AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Mass Communication Course kya hai – मास कम्युनिकेशन कोर्स, फीस, सैलरी, करियर जानें

Mass Communication Course kya hai – हैलो दोस्तों, आज हम आपको Mass Communication course की जानकारी देंगे।

अगर आपको मीडिया या जर्नलिज्म में अपना करियर बनाने की ख्वाहिश है तो ये आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि हम इसमें Mass Communication से जुड़े सभी टॉपिक डीटेल में कवर करेंगे। जैसे कि

  • मास कम्युनिकेशन क्या है?
  • Mass Communication courses,
  • Mass Communication course fees,
  • Mass Communication syllabus,
  • career after Mass Communication,
  • best colleges for Mass Communication और
  • salary after Mass Communication.

यदि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेते हैं तो आपको मास कम्युनिकेशन कोर्स की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

मास कम्युनिकेशन क्या है – Mass Communication Course kya hai ?

यदि हम मास कम्युनिकेशन के मतलब पर जाएं तो इसका मतलब होगा जनसंचार। इसे Mass Media से भी replace किया जाता है।

इस शब्द का इस्तेमाल सूचनाओं और जानकारियों के आदान-प्रदान के संदर्भ में होता है। इसके लिए बहुत से माध्यम होते हैं। जैसे कि अखबार, टीवी, रेडियो और सोशल मीडिया

Advertisement
मुख्य नाम हैं।

हालांकि जनसंचार का दायरा इससे भी कहीं बड़ा है।  Mass Communication के माध्यम से दुनिया एक दूसरे से जुड़ती है। लोग ये भी सोचते हैं कि जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन एक ही है।

असल में ज्यादातर कोर्स भी ऐसे हैं जिनमें आपको जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन एक साथ मिलेगा। पर सच ये है कि जर्नलिज्म, मास कम्युनिकेशन का एक हिस्सा है।

आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हैं तो ये बात आपको अच्छी तरह समझ आ जाएगी।

Mass Communication courses Hindi –

दोस्तों मास कम्युनिकेशन के बहुत से कोर्स हैं। इनके अलग-अलग लेवल हैं। इनमें आप डिप्लोमा से लेकर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और यहां तक कि पीएचडी लेवल तक की पढ़ाई कर सकते हैं।

हम इस आर्टिकल में मुख्य रूप से बैचलर लेवल पर फोकस कर रहे हैं। क्योंकि एक ही आर्टिकल में इतना सब लिख पाना संभव नहीं होता है।

लेकिन आपकी सुविधा के लिए हमने आपको बाकी सभी mass communication courses की बेसिक जानकारी आगे दे दी है।

Bachelor of Mass Communication

ये ग्रेजुएशन लेवल की पढ़ाई है। इसके लिए आपको कम से कम बारहवीं पास होना जरूरी है। बारहवीं चाहे आपने किसी भी स्ट्रीम से की हो आप इस कोर्स के लिए एलिजिबल हैं।

आपको बारहवीं में कम से कम 40% नंबर स्कोर करने होंगे। इसके लिए न्यूनतम उम्र सीमा 17 वर्ष होती है। Bachelor of Mass Communication course की अवधि 3 साल होती है।

इसे आप हिंदी या अंग्रेजी में कर सकते हैं। कुछ इंस्टीट्यूट रीजनल लैंग्वेज का ऑप्शन भी देते हैं।

Mass Communication course fees

किसी अच्छे reputed और recognized इंस्टीट्यूट से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई करने पर सालाना 1-2 लाख रुपए तक फीस लगती है।

कुछ इंस्टीट्यूट स्कॉलरशिप ऑफर करते हैं। सरकारी इंस्टीट्यूट की फीस प्राइवेट से कम होती है।

Mass Communication कोर्स में क्या पढना होता है ?

Mass Communication का syllabus कुछ इस तरह होता है

  • Introduction to Journalism
  • History of Print and Broadcasting in India
  • Theory of Communication
  • Communication Skills
  • Fundamentals of History, Economics and Political scenarios
  • Basics of Camera, Light and Sound
  • Communication Law and Ethics
  • Current affairs
  • Media Writing
  • Editing and Reporting
  • Public Relation
  • Media Research
  • Event Management
  • Media Organization and Management

ये कुछ बेसिक सब्जेक्ट्स हैं। हर यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट के curriculum में थोड़े-बहुत बदलाव हो सकते हैं।

ये तो थी किताबी सिलेबस की बात। लेकिन हमारे हिसाब से आपको ये जानना भी जरूरी है कि इस कोर्स को करने के लिए आपकी पर्सनालिटी किस तरह की होनी चाहिए।

असल में हर जॉब प्रोफाइल का एक attitude होता है। मास कम्युनिकेशन करने के बाद आपको लोगों के बीच जाकर काम करना पड़ सकता है। इंटरव्यू लेने पड़ सकते हैं। सरकारी कामकाज और नीतियों से जुड़ी कवरेज करनी होती है। बड़े अधिकारियों से लेकर एक आम आदमी तक से मिलना होता है।

बातों को अच्छे और प्रभावशाली तरीके से सामने वाले तक रखना, बोलना और लिखना होता होता है। हो सकता है आपको किसी बड़े ओहदे पर बैठे व्यक्ति या किसी बड़ी नामी संस्था की पब्लिसिटी का काम मिले।

ये भी हो सकता है कि एक ऐसे व्यक्ति या स्टार्ट अप की पब्लिसिटी का काम करने को मिले जिसका किसी ने नाम ही न सुना हो। दोनों परिस्थितियों में ये एक बड़ा चैलेंज है।

कभी ये भी हो सकता है कि आपको 24×7 या डबल शिफ्ट में काम करना पड़े। बहुत क्लोज डेडलाइन पूरी करनी पड़े।

अगर हम इसको संक्षेप में समझें तो आपको creative, smart, problem solving, hardworking और अच्छी Communication skills वाला इंसान होना चाहिए।

आपमें लिखने और पढ़ने की ललक होनी चाहिए। अगर आपमें ये गुण नहीं हैं तो आपको इस फील्ड में काम करना मुश्किल हो सकता है।

Career after Mass Communication

मास कम्युनिकेशन में पढ़ाई करने के बाद आप हर तरह के मीडिया यानि कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और ब्रॉडकास्टिंग से जुड़ सकते हैं।

आप PR और विज्ञापन एजेंसीज के साथ भी काम कर सकते हैं। फिल्म और टीवी की मनोरंजक दुनिया से जुड़ सकते हैं। आप अपने लोकल न्यूज चैनल या अखबार के लिए एक संवाददाता या स्क्रिप्ट/ न्यूज राइटर के तौर पर भी काम कर सकते हैं। आप एनजीओ के साथ काम कर सकते हैं।

आजकल लगभग हर न्यूज चैनल अपना एक न्यूज पोर्टल या यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। आप इनमें भी काम कर सकते हैं। आप टीचिंग से जुड़ सकते हैं।

अगर आप चाहें तो खुद का एक न्यूज पोर्टल या यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। इस तरह आप और लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं।

आप इस तरह की पोस्ट पर काम कर सकते हैं

  1. जर्नलिस्ट
  2. रिपोर्टर
  3. Columnist
  4. एंकर
  5. एडिटर
  6. न्यूज प्रोड्यूसर
  7. फोटो जर्नलिस्ट
  8. स्क्रिप्ट राइटर
  9. पीआरओ
  10. मीडिया मैनेजर
  11. सोशल मीडिया हैंडलर/ मैनेजर
  12. फिल्म मेकर

Best colleges for Mass Communication

  1. जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
  2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली
  3. दिल्ली यूनिवर्सिटी
  4. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  5. माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल
  6. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
  7. Symbiosis Institute of Business Management, Pune
  8. हैदराबाद यूनिवर्सिटी

अगर आपके आसपास भी कोई मास कम्युनिकेशन का इंस्टीट्यूट हो तो कमेंट सेक्शन में बताएं।

Salary after Mass Communication

दोस्तों मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई करने के बाद आपकी सैलरी या इनकम इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी स्किल्स कितनी अच्छी हैं।

आप ये तो समझ ही चुके होंगे कि मास कम्युनिकेशन आपके सामने किस तरह की भूमिकाएं ला सकता है। इसलिए जितना आप अपने काम को अच्छी तरह समझेंगे और deliver करेंगे तो उतना ही अच्छा आपको reward मिलेगा।

शुरुआत में हो सकता है आपको 15 से 25,000 तक की सैलरी मिले। पर अगर एक बार आपने इस फील्ड में नाम कमा लिया या फिर कुछ extra ordinary talent दिखा दिया तो आप मुंहमांगी कीमत पर काम कर सकते हैं।

समय और अनुभव के साथ आपकी सैलरी बढती जाती है |

Mass Communication Course kya hai hindi
Mass Communication Course kya hai hindi

Mass Communication के अन्य कोर्स

  • Diploma in Mass Communication
  • Diploma in Journalism and Mass Communication
  • Diploma in Media Studies
  • Diploma in Print Journalism and Mass Communication
  • Bachelor of Mass Media
  • BA in Film Making and Mass Communication
  • Master of Journalism and Mass Communication
  • PG Diploma in Hindi Journalism
  • PG Diploma in Mass Communication
  • PG Diploma in Advertising and Mass Communication
  • PG Diploma in Business Journalism and Corporate Communication
  • PhD in Mass Communication
  • PhD in Media Studies

इनमें से डिप्लोमा कोर्स के लिए आपको बारहवीं पास होना चाहिए। ये एक साल से लेकर दो साल तक के कोर्स होते हैं। बैचलर की जानकारी हमने ऊपर दे ही दी है। पीजी डिप्लोमा या उससे हायर लेवल कोर्स के लिए आपको संबंधित फील्ड में पहले ग्रेजुएशन करना होता है।

पीजी डिप्लोमा एक से डेढ़ साल का होता है। मास्टर डिग्री के लिए आपको दो साल पढ़ाई करनी होती है।

दोस्तों अगर आप इनमें से किसी कोर्स के बारे में डीटेल में जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट सेक्शन में बताएं। हम आपके लिए उस पर डीटेल में एक आर्टिकल तैयार कर देंगे।

ज्यादातर इंस्टीट्यूट इनके लिए entrance exam लेते हैं। कुछ इंस्टीट्यूट डायरेक्ट एडमिशन भी देते हैं।

इसे भी पढ़े –

Mass Communication Course kya hai ?

  • Mass Communication, संचार माध्यमों की मदद से लोगों से जुड़ने का काम है।
  • Mass Communication में आपको डिप्लोमा से लेकर पीएचडी लेवल तक के कोर्स होते हैं।
  • ये कोर्स एक से तीन साल के होते हैं।
  • इसके लिए मिनिमम योग्यता बारहवीं पास है।
  • किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं करने के बाद आप मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर सकते हैं।
  • बारहवीं में कम से कम 40% नंबर होने चाहिए।
  • मास कम्युनिकेशन कोर्स करने के बाद आपको मीडिया हाउस, एड एजेंसी, एनजीओ, न्यूज चैनल, कॉर्पोरेट हाउस में काम कर सकते हैं।
  • आप रिपोर्टर, एंकर, प्रोड्यूसर, एडिटर, राइटर, पीआर मैनेजर जैसे पदों पर काम कर सकते हैं।
  • Mass Communication course करके आप 15-25,000 तक की सैलरी से स्टार्ट कर सकते हैं।
  • आप इंडीपेंडेंट तरीके से भी काम कर सकते हैं।

Conclusion – Mass Communication Course kya hai

आज के आर्टिकल “Mass Communication Course kya hai” में आपने पढ़ा मास कम्युनिकेशन क्या है। इससे जुड़े सभी टॉपिक जैसे Mass Communication courses, Mass Communication course fees, Mass Communication syllabus, career after Mass Communication, best colleges for Mass Communication और salary after Mass Communication हमने आपको बताए।

अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में बताइए।

हमारे ब्लॉग पर आपको करियर, एग्जाम और एजुकेशन के बहुत से विषयों पर आर्टिकल मिलेंगे। अगर आप चाहें तो इनको पढ़ सकते हैं। हमारा काम अच्छा लगे तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें।

ज्यादा जानकारी के लिए – होमपेज पर जाएँ

Leave a Comment