AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

M.Com क्या है कैसे करें ?M.Com की फीस, योग्यता, जॉब की पूरी जानकारी

M.Com kya hai kaise kare ? पूरी जानकारी – M.Com की फीस, योग्यता, जॉब, सैलरी सबकुछ जानें

दोस्तों! यदि आप भी सभी लोगों की तरह M. Com के जरिए अपना बेस्ट करियर ऑप्शन चुनना चाहते हैं और इसकी मदद से आप भी अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यूं समझिए कि M. Com कोर्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए अब आपको कहीं और जाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने M. Com कोर्स के बारे में कई महत्वपूर्ण बातों जैसे M.Com kya hai, M.Com kaise karen, M.Com eligibility, M.Com के बाद बेस्ट करियर आप्शन आर सैलरी से जुड़ी पूरी जानकारी दिया है।

M.Com kaise karen in Hindi 
M.Com kaise karen in Hindi

M.Com एक बहुत ही पॉपुलर कोर्स होता है जिसे करने पर आप एकाउंटिंग के लाइन में जॉब पा सकते हैं।

इसे करने पर वैसे आप कई तरह की चीजों में एक्सपर्ट हो सकते हैं।

M.Com के बारे में जो भी डिटेल में बताया गया है इसके लिए आपके पास योग्यता

Advertisement
का होना आवश्यक है इसका मतलब आप इसके
लिए एलिजिबल होने चाहिए तभी आप इस कोर्स को पूरा कर पाएंगे तो चलिए हम लोग यह जानते हैं कि M. Com क्या होता है?

उसके बाद हम क्या अभी जानेंगे कि यह कितने साल का होता है तथा इसे कैसे किया जाए?

1. M. Com kya hai?
2. M.com ke liye eligibility kya hai?
3. M.com karne ke fayde kya hai?
4. M. Com ke subject kon se hai?
5. M. Com main course kon kon se hote hai?
6. M. Com karne ke bad job kaise len?
7. M. Com course kaise karen in Hindi?

M.Com course kya hai ? (एम.कॉम कोर्स क्या है ?)

M.Com का full form –

M.Com का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ कॉमर्स (Master of Commerce) होता है।

यह कोर्स 2 साल का कोर्स होता है |

यह पोस्टग्रेजुएट डिग्री होता है जिसमें स्टूडेंट को एकाउंटिंग से रिलेटेड कामों के लिए एक्सपर्ट बनाने की कोशिश की जाती है।

इस पढ़ाई को करके आप सभी एकाउंटिंग बिजनेस बैंकिंग आदि में जॉब पा सकते हैं |

M.COM कोर्स को पूरा करने के लिए विद्यार्थी B.COM (Bachelor of Commerce) की पढ़ाई करते हैं तथा वही लोग M. Com
जैसे कोर्स को पूरा करते हैं |

यह पोस्ट ग्रेजुएशन का एक डिग्री होता है। जिसे पूरा करने पर आप पोस्ट ग्रेजुएट कहलाते हैं ।

हमारे देश में M.Com कोर्स बहुत ही अधिक पॉपुलर हैं क्योंकि इसमें हम बिजनेस अकाउंटिंग, एकाउंटिंग तथा और भी कई तरह की पढ़ाई को बिल्कुल क्लियर करते हैं जैसे कि बैंक में पैसों के लेनदेन का पूरा हिसाब रखना यह सभी M. Com कोर्स के अंतर्गत ही आते हैं।

इसे भी पढ़े – बैंक में जॉब कैसे पायें – योग्यता, सैलरी, परीक्षा, जानें

चलिए हम यह जानते हैं M. Com करने के लिए कौन-कौन सी योग्यता होनी चाहिए।

M.Com ke liye eligibility kya hai? (एम.कॉम के लिए योग्यता )

  1. अच्छे मार्क्स से अपनी 12th की पढ़ाई पूरी करें।
  2. 12th के बाद आप M. Com कोर्स पूरा नहीं कर सकते हैं।
  3. 12th के बाद आपको बी.कॉम करना होगा
  4. B. Com पास करने के लिए कम से कम 45% से 55% मार्क्स लाना जरूरी है
  5. बी.कॉम के बाद एम.कॉम में एडमिशन ले सकते है |

M.Com की फीस कितनी होती है ?

दोस्तों अगर हम एम.कॉम कोर्स की फीस की बात करें तो इस कोर्स की ज्यादा नही होती |

अगर आप एक सरकारी कॉलेज से M.Com का कोर्स कर रहे तो आपकी पूरे कोर्स की फीस मात्र 10,000 से 20,000 रूपये होगी, कुछ सरकारी कॉलेज में तो इससे भी कम फीस होगी ,

प्राइवेट कॉलेज से M.Com का कोर्स करने पर दोनों साल की फीस लगभग 40,000 से 1,50,000 रूपये तक हो सकती है |

M.Com kya hai kaise kare
M.Com kya hai kaise kare

सभी कॉलेज की फीस अलग-अलग होती है, किसी भी कॉलेज की फीस उस कॉलेज की फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी करती है, क्यूंकि जिस कॉलेज में जितनी ज्यादा सुविधा होगी, फीस भी उतनी ही ज्यादा होगी |

इसे भी पढ़े –  सीआईडी ऑफिसर बने – सैलरी, योग्यता जानें

इसे भी पढ़े –  पोस्ट ग्रेजुएशन फीस , योग्यता, करियर आप्शन

इसे भी पढ़े – टीवी में न्यूज़ एंकर कैसे बने ?

M.Com ke subject kon se hai?( एम.कॉम के सब्जेक्ट )

M.Com कोर्स में आप तो केवल वही सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं जो कमर्शियल में प्रयोग किया जाता है तथा इसमें भी बहुत अधिक डीप नॉलेज दी जाती है तो चलिए हम जानते हैं कि M. Com ke subject kon se hai?

  • मार्केटिंग
  • जनरल मैनेजमेंट
  • फाइनेंसियल सर्विसेज
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
  • बिज़नेस कंसल्टिंग
  • एकाउंटिंग

इसके अलावा और भी बहुत सारे सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है ।

M.Com main course kon kon se hote hai?

  • मास्टर डिग्री इन फाइनेंस
  • मास्टर डिग्री इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन
  • मास्टर ऑफ़ कॉमर्स इन इंटरनेशनल बिज़नेस ऑपरेशन
  • मास्टर डिग्री इन इकोनॉमिक्स
  • मास्टर डिग्री इन एकाउंटिंग
  • मास्टर डिग्री इन मार्केटिंग
  • मास्टर डिग्री इन स्टेटिस्टिक्स

 

M.Com karne ke bad job kaise len? (एम.कॉम के बाद जॉब और करियर )

M.Com को पूरा करने के बाद आपके पास कई सारे ऑप्शन होते हैं। पर फिर भी हम आपको इन सब से संबंधित कुछ बेहतरीन जॉब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा।

M. Com karne ke bad job आप इस रूप में कर सकते हैं –

  • बुक कीपर्स
  • ऑडिटर्स
  • बजट अनलिस्ट्स
  • बिज़नेस कंसल्टेंट्स
  • चीफ फाइनेंसियल अफसर
  • चार्टर्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर
  • फाइनेंसियल एनालिस्ट
  • इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट
  • फाइनेंस मैनेजर्स
  • टीचर/लेक्चर
  • स्टॉक ब्रॉकर्स
  • मार्केटिंग मैनेजर

 

M.Com karne ke fayde kya hai?(एम.कॉम करने के फायदे )

एम.कॉम कोर्स को करने के बाद कई सारे फायदे होते हैं पर हम आपको कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको यह अंदाजा लग सके की M.Com kya hai kaise kare तथा आपको इसे करने में मजा भी लगे।

M.Com course kya hai
M.Com course kya hai

कोई भी कोर्स खराब नहीं होता है बस आपको कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है तो चलिए अब हम यह जानते हैं कि M. Com कोर्स के फायदे क्या है-

  1. M.Com कोर्स को पूरा करने के बाद आप एक अच्छे जानकार एवं एक्सपर्ट बन जाते हैं।
  2. M.Com करने पर आप पोस्ट ग्रेजुएट भी कहलाते हैं।
  3. M.Com एक पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री होती है जिसे करने पर आपके पास हर चीज का नॉलेज होता है इसके बाद आप किसी बड़ी कंपनी में मास्टर के रूप में जॉब पा सकते हैं।
  4. M.Com कोर्स करने पर आप किसी भी कमर्शियल कंपनी में जॉब पा सकते हैं।
  5. इस कोर्स को करने पर आप बैंकिंग या एकाउंटिंग जैसे किसी भी तरह के लाइन में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
  6. M.Com को करने के बाद आप CA जैसे किसी बड़े प्रोफेशन में भी जा सकते हैं।
  7. M.Com करने के बाद विदेश में आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
  8. M.Com करने पर आप किसी कॉमर्स स्टूडेंट को भी पढ़ा सकते हैं या फिर आप कॉर्पोरेट सेक्टर या रिसर्च में जॉब भी कर सकते हैं।
  9. इसके अलावा आप किसी भी सरकारी नौकरी जैसे कि बैंक, रेलवे, पुलिस, आईएएस, आईपीएस, एसएससी में जा सकते है |
  10. आप uspc की तयारी भी कर सकते है |

 

इसे भी पढ़े – SSC से सरकारी नौकरी पायें |

इसे भी पढ़े – आसानी से पुलिस कैसे बने ?

इसे भी पढ़े – आईएएस कैसे बने पूरी जानकारी

M.Com kaise karen in Hindi?

यदि आप जाना चाहते हैं कि M.Com kaise karen in Hindi तो हम आपको यहां जो तरीके बता रहे हैं इससे आप आसानी से एमकॉम कर सकते हैं –

1. M. Com कोर्स के लिए 12वीं पास करना

यदि आपको भी एक सीए बनने की चाहो तो या फिर एकाउंटिंग से रिलेटेड मास्टर बनना हो तो इसके लिए आपको सबसे पहले कॉमर्स सब्जेक्ट से 12वीं पास करना आवश्यक है। 12वीं पास करने के बाद बीकॉम करना होता है।

2. M.Com में ऐडमिशन लेने के लिए बीकॉम की पढ़ाई पूरी करना

किसी बीकॉम कॉलेज में एडमिशन लेनी हो तो आपको बीकॉम कोर्स की पढ़ाई पूरी करनी होगी लगभग 3 साल का कोर्स होता है। आपको अच्छे से ध्यान लगाकर पढ़ना होगा तभी आपको एंट्रेंस एग्जाम मैं बैठने की इजाजत दी जाएगी परंतु एमकॉम मैं एडमिशन लेने के लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है।

यदि आपको अपने देश के सबसे टॉप कॉलेज से एमकॉम करनी हो तो सबसे पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है और अगर किसी भी कॉलेज से आप एमकॉम करना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं।

वैसे ऐसे कई सारे कॉलेज होते हैं जो केवल आपके मार्क्स को देखकर एडमिशन देते हैं परंतु किसी टॉप कॉलेज के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरूरी है।

3. एमकॉम के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना

बीकॉम पूरा करने के बाद एमकॉम के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा जैसा ही आप यह एंट्रेंस एग्जाम देंगे उसके बाद आपको आपके मार्क्स के आधार पर ही कॉलेज चुनने के लिए दिया जाता है।

इसके बाद आप अपने लिए सही कॉलेज का चयन कर सकते हैं।

4. M.COM की पढ़ाई को पूरा करना

एम.कॉम मैं जैसे ही आपका एडमिशन हो जाता है आपको पूरे लगन से ध्यान लगाकर पढ़ना होता है और हर सेमेस्टर आपको अच्छे से पास करना होगा लेकिन एक बात हमेशा याद रखें कि आपको पूरे मन से पढ़ाई करनी है।

अच्छे नंबर लाने के बाद ही आपको अच्छी सैलरी के जॉब मिल पाएंगे इसलिए आपको अपनी एमकॉम की पढ़ाई पूरे मन लगाकर करनी चाहिए।

निस्कर्ष (Conclusion) – M.Com kaise karen in Hindi

इस आर्टिकल”M.Com kya hai kaise kare” में हमारी तरफ से सारी जानकारी जैसे M.Com course kya hai, M.com Course ke liye qualification ,M.com Course karne ke fayde, M. Com ke subject, M. Com ke course, M. Com karne ke bad job, M. Com course kaise kare यह सब जानकारी एकत्रित करने की कोशिश की गई है, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।

हमें पूरी उम्मीद है की आप इस आर्टिकल के माध्यम से M.Com को पूरी तरह से जान सकते हैं। साथ ही आप इसके सभी क्राइटेरिया और अपनी क्षमता को भी पहचान पाएंगे।

यदि आप M.Com के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर चुके हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इससे अपने बेस्ट करियर ऑप्शन चुन सकें।

इस आर्टिकल”M.Com kya hai kaise kare” के अंतर्गत यदि आप किसी भी प्रकार के सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।

हमारे होम पेज पर जाएँ, वहां आपको और भी बहुत से महत्वपूर्ण आर्टिकल मिलेंगे उसे भी जरुर पढिएगा |

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें 

1 thought on “M.Com क्या है कैसे करें ?M.Com की फीस, योग्यता, जॉब की पूरी जानकारी”

Leave a Comment