AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

MCA Course kya hai – एमसीए कोर्स फीस, जॉब, सैलरी, योग्यता, समय की जानकारी

MCA Course kya hai kaise kare  – MCA Course kya hai in hindi

आज कि इस आर्टिकल में आपको MCA Course की पूरी जानकारी मिलेगी , अगर आपके मन में MCA से रिलेटेड कुछ प्रश्न है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लीजिये, आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा |

MCA Course kya hai kaise kare, MCA full form, MCA kitne saal ka course hai,, एमसीए कोर्स की fees कितनी है, एम सी ए कोर्स के बाद कौन सी job मिलती है, कितनी salary होती है और क्या बिना मैथ के एमसीए कोर्स किया जा सकता है आदि से जुड़ा सबकुछ इस आर्टिकल में जानने को मिलेगा |

MCA Course क्या होता है – MCA Course kya hai in hindi

MCA एक मास्टर डिग्री है जिसे कि ग्रेजुएशन के बाद किया जाता है |

जैसा की नाम से ही पता चल रहा, Master of Computer Application(MCA) कम्प्यूटर एप्लीकेशन की पढ़ाई होती है जिसमें विद्यार्थी को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदद से Computer Application का development सिखाया जाता है।

Full form of MCA

MCA Course का Full Form होता है “Master of Computer Application”.

MCA Course full form in hindi – “कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर”।

एमसीए कोर्स कितने साल का है? ( MCA kitne saal ka hai )

MCA Course की duration पूरे 3 साल होती है जिसमें, प्रत्येक वर्ष में 2 सेमेस्टर यानी तीन साल में कुल मिलाकर 6 सेमेस्टर होते हैं।

लेकिन हाल ही में इसमें कुछ बदलाव किये गये है जिसकी वज़ह से बहुत से जगहों पर mca का कोर्से 2 साल का कर दिया गया है |

MCA course details in Hindi
MCA course details in Hindi

MCA Course eligibility in Hindi (MCA के लिए योग्यता )

अलग-अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एमसीए कोर्स में एडमिशन के लिए eligibility criteria थोड़ा-बहुत अलग होता ही है।

फिर भी इंडिया के अधिकतर जगहों पर जिस eligibility criteria के आधार पर एडमिशन होता है वे इस प्रकार से हैं –

एम सी ए कोर्स में एडमिशन पाने के लिए विद्यार्थी को 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।

आरक्षित जातियों के लिए 5% अंकों की छूट है।

Advertisement

विद्यार्थी के 12वीं या ग्रेजुएशन में गणित विषय का होना अनिवार्य है।

ग्रेजुएशन में BCA/ B.Sc /BA / B.Com या इनके जैसा कोई भी अन्य स्ट्रीम हो तो चलेगा लेकिन कुछ कॉलेजों में एडमिशन के वक्त BCA ग्रेजुएट को अधिक महत्ता दी जा सकती है।

MCA Course kaise kare?

अगर आप एमसीए कोर्स करना चाहते हैं तो सबसे पहले यह जान लें कि आप इसके लिए eligible(योग्य) हैं या नहीं।

अगर आप एम सी ए कोर्स के लिए eligible हैं तो AICTE और UGC से मान्यता प्राप्त MCA College या University में एडमिशन लें।

बिना मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज में पढ़ाई करने के बाद आपको कहीं भी अच्छी नौकरी नहीं मिलेगी और पढ़ाई बर्बाद हो जाएगी।

इसीलिए बहुत जरुरी है कि आप कहीं भी एडमिशन लेने से पहले उस इंस्टिट्यूट के बारे में अच्छी तरह जानकारी प्राप्त कर लें |

एमसीए कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद पढ़ाई पूरी करें और प्रोजेक्ट वर्क, इंटर्नशिप जरूर करें। ये दोनों चीजें आगे चलकर आपको अच्छी नौकरी दिलाने में बहुत मदद करेंगी।

 

MCA Course admission process in Hindi

इंडिया में एमसीए कोर्स में एडमिशन पाने के दो विकल्प मौजूद हैं –

  1. Entrance exam
  2. Without Entrance exam (Direct Admission)

MCA Entrance Exam

एम सी ए कोर्स में एडमिशन के लिए अलग-अलग राज्य और यूनिवर्सिटी अपने स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम करवाती है।

जैसे – MAH MCA CET की परीक्षा देने पर उम्मीदवार महाराष्ट्र के कई सारे यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के eligible हो जायेगा।

जबकि VIT MEE नामक प्रवेश परीक्षा केवल वेल्लोर यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए मान्य है।

Entrance Exam qualify करने के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवार का एडमिशन होता है।

  • Document Verification

मेरिट लिस्ट में नाम आ जाने के बाद विद्यार्थी को Document Verification के लिए जाना पड़ता है।

इसमें विद्यार्थी को अपने सारे ओरिजिनल डॉक्यूमेंट कॉलेज में दिखाने पड़ते हैं और उनकी फोटोकॉपी जमा करनी पड़ती है।

Document Verification की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विद्यार्थी का सफलतापूर्वक MCA Course में एडमिशन हो जाता है।

MCA Without entrance exam

बहुत से colleges में बिना किसी entrance exam के एमसीए कोर्स में admission मिल जाता है।

ऐसे कॉलेज मैनेजमेंट कोटा के नाम पर विद्यार्थियों का डायरेक्ट एडमिशन लेते हैं।

बिना entrance exam वाले उम्मीदवार को entrance exam qualify करने वाले उम्मीदवार की तुलना में अधिक फीस देनी पड़ती है।

एमसीए (MCA Course) की फीस कितनी है – MCA ki fees kitni hai ?

आइये अब जानते है कि MCA की फीस कितनी होती है –

गवर्नमेंट कॉलेज में एमसीए कोर्स की फीस लगभग 10,000 से 50,000 रुपए तक हो सकती है।

जबकि प्राइवेट कॉलेज में एमसीए कोर्स की फीस लगभग 30,000 से 2,40,000 रुपए तक हो सकती है।

MCA Course Syllabus

जैसा कि हमने पहले ही बताया, एमसीए की पढ़ाई 6 सेमेस्टर में होती है। इसलिए हर एक सेमेस्टर का सिलेबस अलग होता है।

अलग-अलग सेमेस्टर के हिसाब से एम सी ए का सिलेबस इस प्रकार है –

MCA semester 1 syllabus

  • Micro Programming & Architecture Lab
  • Business presentation & language lab
  • Programming lab
  • Discrete Mathematical Structure
  • Business Systems & Applications
  • Computer Organisation and Architecture
  • Business English & Communication
  • Computer Programming with C

Semester 2 syllabus of MCA

  • Information Systems Analysis and Design
  • Data Structures with C
  • Data Communication and Computer Networks
  • Object oriented programming with C++
  • Object-Oriented Programming lab (C++)
  • Database lab
  • Data structure lab

MCA semester 3 syllabus

  • Unix & Shell Programming
  • Management Accounting
  • Operating Systems & Systems Software
  • Business Management
  • Statistics & Numerical Techniques
  • Intelligent Systems
  • Accounting Systems lab
  • Statistics & Numerical Analysis lab
  • Unix lab

Syllabus of MCA 4 th semester

  • Database Management System II
  • Software Engineering and TQM
  • Environment and Ecology
  • Graphics and Multimedia
  • Operation Research and Optimisation Techniques
  • Advanced Database lab
  • Graphics and Multimedia Lab

Syllabus of 5th semester MCA

5 th सेमेस्टर में विद्यार्थी को अभी तक पढ़ाए गए विषयों में केवल कुछ विषयों को चुनना होता है।

इसी field specialization की वजह से विद्यार्थी किसी एक क्षेत्र में अधिक ज्ञान अर्जित कर पायेगा और इसी में अपना करियर बना सकेगा।

5 th सेमेस्टर में विद्यार्थी द्वारा चुने गए विषयों को Elective Subjects कहते हैं।

Elective Subject 1.

Parallel Programming, Image Processing और Distributed database management में से कोई विषय।

Elective Subject 2.

Windows Programming With VB और System Administration and Linux में से कोई एक विषय।

Elective Subject 3.

Object Oriented Programming With Java और Advanced Unix programming में से कोई एक विषय।

Elective Subject 4.

E-Commerce और Compiler Design में से कोई एक विषय।

इसके अलावा Elective Subject 2 में चुने गए विषय से जुड़ा Lab practical.

Semester 6 of MCA Course

एमसीए के 6th सेमेस्टर में केवल प्रोजेक्ट वर्क और सेमिनार होता है।

नोट – जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि अब mca का कोर्स 2 साल का भी होने लगा है तो उस वज़ह से सिलेबस में भी थोडा बदलाव हो सकता है-

MCA Course kya hai in hindi 
MCA Course kya hai in hindi

MCA Course job opportunities

विद्यार्थी ने एमसीए पढ़ाई के दौरान तीसरे वर्ष में किस विषय में specialization किया है, इसके अनुसार ही उसे अलग-अलग पोस्ट जॉब मिलती है।

एमसीए कोर्स के बाद उम्मीदवार को ज्यादातर इन पदों पर नौकरी मिलती है –

  1. वेब डिजाइनर
  2. प्रोग्राम मैनेजर
  3. डेटाबेस मैनेजर
  4. सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  5. सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन आर्किटेक
  6. इंटरनेट एक्सपर्ट
  7. इंटरनेट स्कॉलर
  8. सिस्टम एनालिस्ट
  9. ट्रबलशूटर
  10. हार्डवेयर इंजीनियर

इन सब के अलावा, एक एमसीए पास विद्यार्थी के लिए IT industry, बैंकिंग, क्लाउड कम्प्यूटिंग, क्लॉउड नेटवर्किंग, डिजिटल मार्केटिंग, सर्विलांस कंपनी, स्टॉक एक्सचेंज आदि क्षेत्रों में नौकरी के लिए अनेक रास्ते खुले हैं।

यदि आप चाहे तो MCA कोर्से के बाद सरकारी नौकरी के लिए भी जा सकते है|

MCA ke baad salary – Salary after MCA

एमसीए की पढ़ाई पूरी कर चुके कैंडिडेट को ज्यादातर बड़ी कंपनियों जैसे – अमेजन, फ्लिपकार्ट, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, इंफोसिस आईबीएम आदि में जॉब मिलती है। बड़ी कम्पनी में जॉब करने का साफ मतलब है कि सैलरी भी अच्छी ही मिलेगी।

इसके अलावा, MCA pass उम्मीदवार की सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है कि वो फ्रेशर है या उसके पास काम का कोई एक्सपीरियंस है।

MCA pass fresher candidate की salary लगभग 18,000 से 30,000 रुपए(inr) प्रति महीने होती है।

जबकि अगर कैंडिडेट के पास 1 से 3 साल का काम का एक्सपीरियंस हो तो उसे monthly 25,000 से 42,000 INR तक salary मिल सकती है।

वहीं अगर 5 साल या उससे अधिक का एक्सपीरियंस हो तो प्रति महीने 50,000 से 1,30,000 रुपए salary मिल सकती है।

MCA Course top colleges in India

इंडिया में एमसीए कोर्स के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के कॉलेज माजूद हैं।

दोनों में बस फीस का फर्क है। सरकारी कॉलेज की फीस प्राइवेट कॉलेज से काफी कम होती है।

भारत के कुछ Top government और प्राइवेट कॉलेजों की लिस्ट नीचे दी गई। जिसमें से आप अपनी सुविधा अनुसार किसी एक कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन करा सकते हैं।

MCA Course government Colleges and University

  1. Jawaharlal Nehru University(JNU), दिल्ली
  2. Government MCA College, अहमदाबाद
  3. GGSIPU, दिल्ली
  4. Hyderabad Central University, हैदराबाद
  5. Patna Women’s College, पटना
  6. Jamia Millia Islamia, नई दिल्ली
  7. MNNIT, इलाहाबाद
  8. Presidency College, चेन्नई
  9. College of Engineering, त्रिवेंद्रम
  10. NIT Trichy, तिरुचिरापल्ली

MCA Course private Colleges and University

  1. RVCE, बैंगलोर
  2. Jain University, बैंगलोर
  3. VIT, वेल्लोर
  4. Christ University, बैंगलोर
  5. MIT, मणिपाल
  6. JSS Science & Technology University, मैसूर
  7. BIT, बैंगलोर
  8. DSCE, बैंगलोर
  9. GITAM University, विशाखापट्टनम
  10. PSG Tech, कोयंबटूर

Open University for MCA Course

अगर आप रोज कॉलेज नहीं जाना चाहते तो इसके लिए आप distance learning का सहारा ले सकते हैं और open university में एडमिशन करा सकते हैं।

एमसीए कोर्स के लिए कुछ Open Universities के नामों की list इस प्रकार से हैं –

  1. Sikkim Manipal University
  2. Amity University
  3. SGVU, राजस्थान
  4. Annamalai University
  5. Lovely Professional University
  6. IGNOU
  7. Jaipur National University
  8. University of Mumbai

एमसीए कोर्स करने के फायदे

MCA की पढ़ाई में कंप्यूटर से जुड़े विषयों जैसे – प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, कम्प्यूटर नेटवर्क, कंप्यूटर आर्किटेक्चर आदि की गहन जानकारी दी जाती है।

एमसीए कोर्स में theory के साथ-साथ प्रैक्टिकल ज्ञान भी दिया जाता है जिससे विद्यार्थी आगे चलकर खुद सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कर सके।

कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री देने वाला यह कोर्स विद्यार्थी के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की नौकरी के कई रास्ते खोल देता है। यानी इस कोर्स के बाद विद्यार्थी के लिए कई job options उपलब्ध होते हैं।

 

MCA kya hai in hindi – MCA FAQ

प्रश्न: क्या without BCA एमसीए की पढ़ाई की जा सकती है?

उत्तर: जी हां। किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट विद्यार्थी MCA Course कर सकते हैं। बस शर्त ये है कि उनके ग्रेजुएशन में एक विषय गणित होना चाहिए।

प्रश्न: BCA के बाद MCA Course की duration क्या होती है?

उत्तर: BCA के बाद MCA Course ki duration 2 साल होती है।

प्रश्न: क्या MCA Course को Online किया जा सकता है?

उत्तर: जी हां। अगर आप ऑनलाइन कोर्स करना चाहते हैं तो यह संभव है। कई सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी online MCA Course कराते हैं। जैसे – IGNOU, Manipal Jaipur University, Jain University आदि।

प्रश्न: Online MCA Course की duration क्या होती है?

उत्तर: Online MCA Course की duration 24 machine होती है जिसमें प्रत्येक हफ्ते में विद्यार्थी को 15 से 20 घंटे की class करनी होती है।

ये classes ऑनलाइन भी होती हैं और recorded भी। ताकि विद्यार्थी की पढ़ाई में कोई बाधा ना आ सके।

प्रश्न: ऐसी कौन सी कंपनियां हैं जो MCA graduates की hiring करती हैं?

उत्तर: MCA graduates की hiring करने वाली Top companies के नाम इस प्रकार से हैं –

  • Honda
  • Mahindra
  • Wipro Systems
  • Infosys
  • SAP
  • Google
  • BHELL
  • Samsung
  • Cognizant
  • NTPC
  • IBM
  • Accenture
  • GAIL
  • ORACLE
  • TCS
  • Microsoft
  • Amazon
  • HCL Technologies

प्रश्न: क्या MCA Course without maths किया जा सकता है?

उत्तर: बिना maths के कोई भी कॉलेज MCA की पढ़ाई उपलब्ध नहीं करता है लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे भी है जहाँ पर बिना मैथ्स के MCA कोर्स किया जा सकता है |

प्रश्न: Integrated MCA क्या होता है?

उत्तर: जब BCA और MCA की पढ़ाई एक साथ की जाती है तो उसे Integrated MCA कहते हैं।

Integrated MCA की पढ़ाई पूरे 5 साल की होती है। यानी 5 साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही विद्यार्थी को डिग्री मिलती है।

प्रश्न: क्या MCA की पढ़ाई हिंदी में होती है?

उत्तर: जी नहीं। MCA की पढ़ाई अंग्रेजी भाषा में होती है।

प्रश्न: एमसीए (MCA) की पढ़ाई के लिए जरूरी skills कौन सी हैं?

उत्तर: जिस तरह से किसी भी जॉब को करने के लिए skills की जरूरत होती है ठीक वैसे ही किसी भी high level की पढ़ाई के लिए भी skills की जरूरत होती है।

अगर आपमें आपके कोर्स से जुड़े skills नहीं हैं तो आप अपनी पढ़ाई को अच्छे से नहीं कर पाएंगे और एक अच्छे प्रोग्रामर बनने के लिए काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

आइए जानते हैं कि एमसीए (MCA) की पढ़ाई के लिए जरूरी skills कौन सी हैं?

  1. विद्यार्थी की कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए।
  2. English language की अच्छी जानकारी/समझ होनी चाहिए।
  3. टेक्निकल ज्ञान की अच्छी समझ होनी चाहिए।
  4. प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे – C, C++, जावा, नेट आदि की जानकारी हो तो अच्छा होगा।
  5. विद्यार्थी में प्रोग्रामिंग स्किल्स हो तो बेहतर होगा।

Conclusion – MCA Course kya hai in hindi

हम,ने इस आर्टिकल में बात कि  “MCA Course kya hai in hindi” जिसमे हमने जाना कि –

Master of Computer Application(MCA) दो-तीन साल की पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई होती है, जिसमें कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में पढ़ाया जाता है।

गणित से ग्रेजुएट कोई भी विद्यार्थी एमसीए की पढ़ाई को कर सकता है।

एमसीए कोर्स की औसत फीस 10 हजार रुपए से 2 लाख रुपए तक है।

MCA Course के बाद प्राइवेट और सरकारी दोनों क्षेत्रों में अच्छी नौकरी मिलती है।

हम आशा करते हैं कि MCA Course से जुड़ी यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।

अगर हमारे इस आर्टिकल “MCA Course kya hai kaise kare – MCA Course kya hai in hindi” से संबंधित सवाल पूछना चाहते हैं तो comment करें।

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरुर करें और कमेंट कर के भी बताये कि आपको ये आर्टिकल कैसा लगा और आप हमे Instagram, YouTube और Telegram पर भी जुड़ सकते है हम वहां रोज gk के प्रश्न पूछते है उसे आपको मदद मिलेगी –

Leave a Comment