AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

RRB NTPC Exam kya hai – योग्यता, परीक्षा पैटर्न, चयन, पदों के नाम, सैलरी जानें

NTPC exam kya hota hai – आपने भी बहुत बार RRB NTPC Exam के बारे में सुना होगा लेकिन आपको RRB NTPC के बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो कोई बात नही दोस्तों –

आज कि इस आर्टिकल में आपको आरआरबी एनटीपीसी की पूरी जानकारी मिलेगी (RRB NTPC Full information in Hindi), अगर आप RRB NTPC Exam की पूरी जानकारी चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढिएगा |

आइये जानते है कि इस आर्टिकल में आपको क्या-क्या जानने को मिलेगा –

  • RRB NTPC Full Form
  • RRB NTPC exam kya hai
  • RRB NTPC Information in Hindi
  • RRB NTPC Exam के लिए योग्यता
  • RRB NTPC EXam ke liye Age LImit
  • RRB NTPC Exam ke liye Marks Percentage
  • RRB NTPC Exam ke liye Physical Requirments
  • Application form fees of NTPC exam
  • RRB NTPC Post Names in Hindi
  • RRB NTPC selection process in Hindi
  • RRB NTPC के बाद कितनी सैलरी मिलती है और भी बहुत कुछ

इसीलिए ये सबकुछ जानने के लिए आपको आर्टिकल को पूरा पढना होगा |

RRB NTPC Full Form

RRB NTPC का full form होता है “Railway Recruitment Board Non Technical Popular Categories Exam”.

RRB NTPC exam kya hai – RRB NTPC Information in Hindi

RRB NTPC exam रेलवे में नौकरी पाने का एक बेहतरीन जरिया है। इस एग्जाम को ऐसे उम्मीदवार भी दे सकते हैं जिन्होंने केवल 12वीं पास किया हो।

इसके अलावा ऐसे उम्मीदवार जिनको टेक्निकल चीजों की जानकारी नहीं है, वे भी एनटीपीसी परीक्षा को दे सकते हैं। तो आइए विस्तार से जानते हैं NTPC exam kya hota hai.

रेलवे में non-technical post से जुड़े खाली पदों को भरने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा आयोजित करती है, जिसे RRB NTPC exam कहते हैं।

RRB NTPC Exam kya hai
RRB NTPC Exam kya hai

एनटीपीसी एग्जाम के अंतर्गत स्टेशन मास्टरजूनियर अकाउंट असिस्टेंट + टाइपिस्ट, स्टेशन मास्टर असिस्टेंट, माल रक्षक, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर क्लर्क जैसे कई पद होते हैं।

RRB NTPC exam को ही Railway NTPC exam या NTPC Exam भी कहते हैं।

RRB NTPC Exam eligibility in Hindi – RRB NTPC के लिए योग्यता 
Advertisement

Ntpc exam के लिए eligibility (पात्रता) निम्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर निश्चित की जाती है –

  1. राष्ट्रीयता
  2. आयु सीमा
  3. शैक्षणिक योग्यता
  4. शारीरिक फिटनेस

 

1. राष्ट्रीयता (Nationality)

अगर उम्मीदवार की राष्ट्रीयता निम्न बिंदुओं में से किसी भी एक बिंदु से मेल खाती है तो वह आरआरबी एनटीपीसी का एप्लिकेशन फॉर्म भर सकता है –

  • उम्मीदवार को India का नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को भूटान या नेपाल देश का नागरिक होना चाहिए।
  • तिब्बत का कोई ऐसा शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आकर, यहां का स्थाई नागरिक बन चुका हो।
  • भारतीय मूल का कोई ऐसा व्यक्ति जो बर्मा, वियतनाम, इथियोपिया, पाकिस्तान, ज़ैरे, ज़ाम्बिया, मलावी, युगांडा, केन्या के पूर्वी अफ्रीकी देशों और संयुक्त गणराज्य तंजानिया से भारत में आकर यहां का स्थाई नागरिक बन चुका हो।

 

NOTE- जो उमीदवार तीसरे या चौथे बिंदु से मेल खाते हैं उन्हे फॉर्म भरते वक्त भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पात्रता सर्टिफिकेट दिखाना होगा।

 

2. आयु सीमा (Age Limit)

ऐसे कैंडिडेट जो undergraduate post के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं उनकी आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए।

ऐसे कैंडिडेट जो graduate level post के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं उनकी age 18 से 33 साल के भीतर होनी चाहिए।

उम्मीदवारों को उनके SC, ST, OBC category और अन्य कैटेगरी के आधार पर age limit में कुछ सालों की छूट भी मिली है।

Age limit में कितनी छूट मिलती है, विस्तार से समझने के लिए Railway की official website चेक करें।

 

3. शैक्षणिक योग्यता (RRB NTPC Educational Qualification)

NTPC exam में अलग-अलग रिक्त पदों के आधार पर उम्मीदवार से अलग-अलग Educational Qualification की मांग की गई है।

50% अंकों के साथ 12वीं या उसके समांतर की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार निम्न पदों के लिए फॉर्म भर सकेंगे –

  • Accounts Clerk cum Typist
  • Commercial cum Ticket Clerk
  • Trains Clerk
  • Junior Time Keeper
  • Junior Clerk cum Typist

 

ग्रेजुएशन या उसके समांतर डिग्री वाले उम्मीदवार निम्न पदों के लिए फॉर्म भर सकेंगे – 

  • Station Master
  • Commercial Apprentice
  • Senior Time Keeper
  • Senior Clerk cum Typist
  • Senior Commercial cum Ticket Clerk
  • Junior Account Assistant cum Typist
  • Traffic Assistant
  • Goods Guard

NOTE – Typist, Time keeper और Trains Clerk के पद पर Hindi/ English में कंप्यूटर टाइपिंग आनी अनिवार्य है।

 

4. शारीरिक फिटनेस (NTPC exam Physical Fitness)

उम्मीदवार को कोई बड़ी बीमारी नहीं होनी चाहिए।

इसके अलावा, विभिन्न जॉब पोस्ट के अनुसार railway ntpc selection process के दौरान उम्मीदवार के दृष्टि (vision) की विशेष जांच की जाती है।

Application form fees of NTPC exam  

General और OBC category के लिए NTPC exam की एप्लीकेशन फॉर्म की फीस 500 रूपए है।

जबकि महिलाओं और अन्य आरक्षित कैटेगरी के लिए NTPC exam की एप्लीकेशन फॉर्म की फीस 250 रूपए है।

 RRB NTPC चयन प्रक्रिया  – RRB NTPC selection process in Hindi

RRB NTPC के selection process को 5 चरणों में बांटा गया है –

 

  1. Computer Based Test(CBT) 1 
  2. Computer Based Test(CBT) 2
  3. NTPC Skill Test
  4. Document Verification
  5. Medical examination

 

1. CBT 1 of RRB NTPC exam

उम्मीदवार ने चाहे किसी भी पोस्ट के लिए फॉर्म भरा हो पर सभी उम्मीदवारों के लिए CBT 1 की परीक्षा एक सामान्य होगी यानी same level का पेपर आएगा।

यह एग्जाम मुख्यता उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए होता है।

RRB NTPC CBT 1 में तीन पेपर होते हैं –

  • Mathematics – 30 अंक
  • General Intelligence and Reasoning –  30 अंक
  • General Awareness – 40 अंक

 

यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है जिसमें हर एक प्रश्न के 1 अंक दिए जाते हैं। इसमें 1/3 की नेगेटिव मार्किंग भी होती है।

इस परीक्षा में सभी बहुविकपीय प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवार को 90 मिनट का समय दिया जाता है।

PWD ( दिव्यांग ) उम्मीदवार को इस परीक्षा के लिए 120 मिनट का समय दिया जाता है। 

CBT 1 की इस परीक्षा में marks का normalization भी किया जाता है।

RRB NTPC full information hindi
RRB NTPC full information hindi

2. CBT 2 of RRB NTPC exam

रिक्त पदों से 20 गुना अधिक उम्मीदवारों को RRB NTPC CBT 2 के लिए चुना जाता है। अलग-अलग Job post के आधार पर CBT 2 की परीक्षा में पेपर का लेवल भी अलग-अलग होता है।

यानी Job post के आधार पर किसी उम्मीदवार का पेपर ज्यादा कठिन होगा तो किसी उम्मीदवार का पेपर कम कठिन।

RRB NTPC CBT 2 में भी  तीन पेपर होते हैं –

  • Mathematics – 35 अंक
  • General Intelligence and Reasoning –  35 अंक
  • General Awareness – 50 अंक

 

NTPC CBT 2 की परीक्षा कुल 120 अंकों की होती है जिसमें प्रत्येक प्रश्न के 1 अंक दिए जाते हैं।

इस परीक्षा में भी 1/3 की नेगेटिव मार्किंग होती है।

सामान्य उम्मीदवार को सभी बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया है जबकि दिव्यांग उम्मीदवार के लिए 120 मिनट का समय निश्चित किया गया है।

3. NTPC Skill Test

रिक्त पदों से 8 गुना उम्मीदवारों को NTPC Skill Test के लिए बुलाया जाता है।

RRB NTPC exam में उम्मीदवार के 2 Skill Test लिए जाते हैं –

  1. CBAT (Computer Based Aptitude Test)
  2. TST (Typing Skill Test)

अलग-अलग job post के आधार पर उम्मीदवारों के अलग-अलग Skill Test होते हैं। जैसे –

Traffic Assistant और Station Master के पोस्ट के लिए CBAT होता है।

जबकि Junior Clerk cum Typist, Junior Time Keeper, Accounts Clerk cum Typist, Senior Clerk cum Typist, Senior Time Keeper और Junior Account Assistant cum Typist के पोस्ट के लिए TST (Typing Skill Test) होता है।

CBAT(Computer Based Aptitude Test)

CBAT क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक test batteries में कम से कम 42 अंको का टी-स्कोर लाना होता है।

इस टेस्ट में किसी भी आरक्षित कैटेगरी को कोई छूट नहीं मिलती है अर्थात प्रत्येक उम्मीदवार के लिए CBAT बराबर होता है।

यह test केवल हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में दिया जा सकता है। इस test में किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।

मेरिट लिस्ट बनाते वक्त उम्मीदवार के CBT2 के अंकों का weightage 70% और CBAT के अंकों का weightage 30% रखा जाता है।

TST (Typing Skill Test)

Typing Skill Test में उम्मीदवार को कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइप करने होते हैं।

इस टेस्ट के दौरान उम्मीदवार को कोई भी editing tool या spelling checker tool नहीं मिलता है।

इस test में उम्मीदवार को कोई score नहीं मिलता है। बल्कि इसमें उम्मीदवार को या तो सीधे पास होता या फिर फेल यानि कि सिर्फ qualify करना होता है। 

4. NTPC Document Verification

कुल रिक्त पदों के बराबर ही उम्मीदवारों को Document Verification के लिए बुलाया जाता है।

ऊपर बताए गए Test और परीक्षाओं के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है और मेरिट के अनुसार उम्मीदवारों को Document Verification के लिए बुलाया जाता है।

Document Verification में उम्मीदवार के सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट देखे जाते हैं और उनकी फोटोकॉपी जमा कर ली जाती है।

5. RRB NTPC Medical examination

उम्मीदवारों के उनके job post के आधार पर अलग-अलग तरह के medical examination होते हैं।

कुछ पोस्ट के लिए केवल साधारण स्वास्थ की जांच होती है तो कुछ पोस्ट के लिए आंखों व दृष्टि की विशेष जांच होती है।

सिलेक्शन से पहले ऐसे उम्मीदवारों के दृष्टि के कई टेस्ट किए जाते हैं जैसे –

  • Colour Vision test
  • Binocular Vision Test
  • Field of Vision Test
  • Night Vision Test.

सभी exam और test qualify करने के बाद उम्मीदवार को RRB NTPC में selection हो जाता है। इसके बाद RRB NTPC Selected candidates को उनके job post के अनुसार 45 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है।

 RRB NTPC के बाद कितनी सैलरी मिलती है – RRB NTPC salary

RRB NTPC details in Hindi
RRB NTPC details in Hindi

RRB NTPC exam के जरिए नौकरी पाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सैलरी उसके job post पर निर्भर करती है। जैसे –

  1. Trains Clerk – 19,900 रुपए
  2. Accounts Clerk cum Typist – 19,900 रुपए
  3. Junior Clerk cum Typist – 19,900 रुपए
  4. Junior Time Keeper – 19,900 रुपए
  5. Commercial cum Ticket Clerk – 21,700 रुपए
  6. Traffic Assistant – 25,500 रुपए
  7. Senior Clerk cum Typist – 29,200 रुपए
  8. Senior Time Keeper – 29,200 रुपए
  9. Goods Guard – 29,200 रुपए
  10. Junior Account Assistant cum Typist – 29,200 रुपए
  11. Senior Commercial cum Ticket Clerk – 29,200 रुपए
  12. Station Master – 35,400 रुपए
  13. Commercial Apprentice – 35,400 रुपए

 

आरआरबी एनटीपीसी से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (RRB NTPC FAQs in Hindi)

 

प्रश्न: NTPC exam कौन-कौन से भाषा (language) में दिया जा सकता है?

उत्तर: RRB NTPC का exam अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, गुजराती, असामी, कन्नड़, तमिल, तेलगु, उर्दू, पंजाबी, मराठी, मलयाली, मणिपुरी और कोंकणी (language) में दिया जा सकता है।

अगर प्रश्न में अंग्रेजी और आपकी क्षेत्रीय भाषा में भिन्नता हो तो अंग्रेजी प्रश्न को ही माना जायेगा।

प्रश्न: क्या RRB NTPC के CBT 1 के marks को अंतिम मेरिट लिस्ट में जोड़ा जाएगा या count किया जायेगा?

उत्तर: जी नहीं। CBT 1 की परीक्षा केवल उम्मीदवारों की screening (छटनी) के लिए की जाती है। इसके marks का अंतिम मेरिट लिस्ट से कोई लेना-देना नहीं है।

प्रश्न: क्या RRB NTPC exam में qualifying marks/passing marks होते हैं?

उत्तर: जी हां। भले ही उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर होता है लेकिन फिर भी RRB के द्वारा अनारक्षित और EWS कैटेगरी के लिए 40%, ओबीसी और एससी के लिए 30% और एसटी कैटेगरी के 25% qualifying marks/passing marks निश्चित किया गया है।

Conclusion – RRB NTPC exam kya hai – RRB NTPC in Hindi

RRB NTPC exam रेलवे में non technical रिक्त पदों की भर्ती के लिए होता है।

12वीं पास और ग्रेजुएट दोनों उम्मीदवार NTPC exam के फॉर्म को भर सकते हैं।

RRB NTPC exam मुख्यतः 4 चरणों में बांटा गया है-

  1. CBT-1
  2. CBT-2
  3. CBAT/TST
  4. Document verification and medical examination

NTPC exam में select हो जाने पर candidate की सैलरी की शुरुआत लगभग 20000 रुपए से होती है।

तो दोस्तों हमे उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल “RRB NTPC exam kya hota hai” पसंद आया होगा , हमने अपनी तरफ से आपको पूरी जानकारी देने कि कोशिश की है फिर भी अगर आप RRB NTPC exam से संबंधित सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें।

और इस आर्टिकल को अपने whatsapp पर मित्रो के साथ जरुर साझा करें और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे होम पर जा सकते हैं –

और जानने के लिए – होम पेज पर जाएँ 

Leave a Comment