AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

BA ke baad kya kare ? बीए के बाद कुछ ऐसे करियर जिसमे आसानी से लाखो कमा सकते है |

दोस्तों, आज का टॉपिक है बीए के बाद क्या करें? – BA ke baad kya kare ?

BA ke baad kya kare
BA ke baad kya kare

जैसे-जैसे ग्रेजुएशन पूरा होने का वक्त नजदीक आता जाता है, स्टूडेंट्स की चिंता बढ़ने लगती है। क्योंकि सही मायनों में ये एक ऐसा
मुश्किल समय होता है जिस पर आपका भविष्य निर्भर करता है।

अगर आप आर्ट्स के स्टूडेंट हैं तो यह आर्टिकल आपकी बहुत मदद करेगा। आज हम आपको बताएंगे बीए के बाद क्या करें- Top 10 career option after BA, information in Hindi, बीए करने के फायदे।

Advertisement

दोस्तों BA का फुल फार्म होता है Bachelor of Arts. यह तीन साल का डिग्री कोर्स होता है। BA full form is Bachelor of Arts. हिन्दी में इसे कला स्नातक कहा जाता है।

कई बार स्टूडेंट्स को करियर ऑप्शन पता नहीं होते और कई बार उनको ये समझ नहीं आता कि इतने ढेर सारे ऑप्शन में से कौन सा सही होगा।

अगर आप इस आर्टिकल “BA ke baad kya kare” को पूरा पढ़ लेते हैं तो आपकी ये मुश्किल हल हो जाएगी।

BA ke baad kya kare – Video

1. बीए के बाद टीचिंग है एक अच्छा कैरियर ऑप्शन

बीए के बाद बीएड करें – दोस्तों बीए के बाद क्या करें इसमें सबसे पहला नाम हम लेंगे टीचिंग का। इसके लिए आपको बीएड करना होगा।

इसे टॉप पर रखने की बहुत सी वजह हैं। सरकारी स्कूल हो या प्राइवेट आज हर कोई बीएड किए हुए टीचर्स ही appoint करता है।

बीएड कोर्स लगभग हर यूनिवर्सिटी में मिल जाता है। इसकी सीट भी बहुत सारी होती हैं। बीएड करना बहुत ज्यादा मंहगा भी नहीं है।

Education एक ऐसा sector है जिसमें हमेशा ग्रोथ होगी। इस वजह से टीचर्स की डिमांड हमेशा बनी रहेगी।

इसलिए अगर आप सोच रहे हैं कि बीए करने के बाद क्या करें तो टीचिंग एक अच्छा कैरियर ऑप्शन साबित होगा।

इसे भी पढ़े – सरकारी टीचर कैसे बने ?

2. बीए के बाद कार्पोरेट सेक्टर में बनाएं कैरियर

इसके लिए आप एमबीए कर सकते हैं। अगर आप एमबीए के बारे में ये सोचते हैं कि एमबीए सिर्फ कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए है तो आगे की जानकारी ध्यान से पढ़िए।

MBA किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है। अगर आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट करते हैं तो आपको कार्पोरेट सेक्टर में अच्छे पैकेज वाली जॉब मिल सकती है।

ज्यादातर institute MBA के लिए entrance exam लेते हैं।

3. वकालत में है शानदार भविष्य- बीए के बाद एलएलबी करें

दोस्तों वकालत एक ऐसा काम है जिसमें आपके पास सरकारी और प्राइवेट नौकरी के अलावा अपनी independent practice करने का रास्ता भी खुला होता है।

वकील बनने के लिए आपको एलएलबी करना होता है। जब आप किसी को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ते हैं तो आपको बहुत सुकून और दुआएं मिलती हैं।

इसे भी पढ़े – LLB कैसे करें ? LLB की फीस कितनी है ?

अगर आपमें कानून की पढ़ाई करने का इंट्रेस्ट है तो आपको इस ऑप्शन के बारे में जरूर सोचना चाहिए। आप LLB के बाद Judicial Service Exam देकर जज भी बन सकते हैं।

4. जर्नलिस्ट बनें

अगर आपमें अच्छा लिखने और बोलने का गुण है, कैमरा फेस कर सकते हैं और बिना टाइम की पाबंदी काम करने का जज्बा है तो जर्नलिज्म आपके लिए अच्छा रास्ता है।

इसके लिए आपको बीए के बाद जर्नलिज्म में मास्टर या डिप्लोमा करना होगा।

इसे भी पढ़े – न्यूज़ एंकर कैसे बने – कितना पैसा लगेगा ?

5. बीए के बाद सरकारी नौकरी करें |

दोस्तों ज्यादातर सरकारी नौकरियों में मिनिमम क्वालीफिकेशन ग्रेजुएशन होती है। इसलिए बीए के बाद सरकारी नौकरी का बहुत स्कोप है।

आपके पास दो तरीके होते हैं।

एक तो यूपीएससी, स्टेट पीएससी जैसे एग्जाम देकर आप आईएएस, आईपीएस, डीएसपी, आईआरएस जैसी prestigious jobs पा सकते हैं।

दूसरे आप बहुत से सरकारी विभाग जैसे police, postal, railway और bank की जॉब के लिए समय-समय पर होने वाले एग्जाम क्वालीफाई करके इनमें से एक जॉब पा सकते हैं।

इसे भी पढ़े – आसानी से पुलिस कैसे बने ? पहली बार में सिलेक्शन लें ?

इसे भी पढ़े – बैंक में ऑफिसर कैसे बने ?

बीए के बाद क्या करें आर्टिकल में अब तक आपने ट्रेडिशनल कैरियर ऑप्शन और कोर्स पढ़े हैं।

अगर आप कुछ अलग हटकर करना चाहते हैं तो आगे पढ़िए

BA ke baad kya karna chahiye
BA ke baad kya karna chahiye

6. आर्ट की फील्ड में बनाएं बेहतरीन कैरियर बीए करने के बाद

दोस्तों आर्ट के बहुत से फार्म होते हैं। इसमें dance, music, painting, acting जैसी बहुत सी फील्ड आती हैं। अगर आपको लगता है कि आपमें भी कोई ऐसी स्किल है या रूचि है तो आप आगे डिप्लोमा या डिग्री करके उस स्किल को और निखार सकते हैं।

अगर आप कुछ ऐसा profession बनाते हैं जो आपकी हॉबी हो या जिसमें आपको मजा आता हो तो इससे बढ़िया तो कुछ हो ही नहीं सकता।

इसे भी पढ़े – फिल्म एक्टर कैसे बने ?

7. डिजाइनर बनें बीए के बाद

Fashion designing, jewelry designing, interior designing, show designing जैसे अनेक रास्ते आपके लिए खुले हैं।

इनके लिए आपको डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करने होते हैं।

इनको पूरा करने के बाद आप जॉब कर सकते हैं। इन फील्ड में फ्रीलांसिग का भी अच्छा स्कोप है।

8. एनिमेशन में हैं संभावनाएं बीए करने के बाद

दोस्तों इसके लिए आपको एनीमेशन में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट लेना होता है। इसके बाद प्रेक्टिकल नॉलेज बढ़ाने के लिए आपको इंटर्नशिप करनी होती है।

क्योंकि एनीमेशन थ्योरी से ज्यादा प्रेक्टिकल से सीखा जाता है। अगर आप क्रिएटिव हैं तो आपको एनिमेशन के काम में बहुत मजा आएगा।

आज मीडिया, फिल्म, टीवी इंडस्ट्री, एड एजेंसी हर जगह एनिमेशन की जरूरत होती है।

9. ब्यूटीशियन बनें

दोस्तों एक समय तक इस फील्ड में सिर्फ महिलाएं ही आती थीं। आज पुरुष भी आ रहे हैं। अब आपको मेल हेयर स्टाइलिस्ट ही ज्यादा नजर आते होंगे।

वैसे तो इसके लिए 10वीं या 12वीं करके काम चल जाता है। लेकिन आप बीए के बाद भी कर सकते हैं।

हर कोई अच्छा नजर आना चाहता है। इसलिए कोई पूजा हो, त्योहार हो या शादी-पार्टी हर occasion पर ब्यूटीशियन की जरूरत होती है।

इतना ही नहीं अब लोग एक रूटीन की तरह इनकी सर्विस लेते हैं। सबसे अच्छी बात इसके लिए कोई एज लिमिट नहीं है।

ब्यूटीशियन का बेसिक कोर्स 6 महीने से एक साल तक का होता है। इसके आगे आप एडवांस कोर्स भी कर सकते हैं।

आप किसी ऐसे इंस्टीट्यूट से यह कोर्स करें जिसकी reputation हो और जो आपको कोर्स पूरा होने पर सर्टिफिकेट या डिप्लोमा दे।

जैसे शहनाज हुसैन, VLCC, Kaya, ALPS, Academy of Hair Styling या स्किल इंडिया। आप खुद का ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं।

आप ब्यूटीशियन की जॉब भी कर सकते हैं।

10. अपने टैलेंट और टेक्नॉलॉजी के कांबिनेशन से कमाएं

और अब लास्ट में बीए करने के बाद एक ऐसा करियर ऑप्शन जिसके लिए आपको अलग से कुछ नहीं करना। बस थोड़ी हिम्मत और मेहनत की जरूरत है।

आज शायद ही ऐसा कोई हो जिसका टेक्नॉलॉजी से काम न पड़ता हो। आपको कुछ भी जानना होता है तो आप इंटरनेट की मदद लेते हैं।

इस आर्टिकल को भी तो हमने आपके साथ टेक्नॉलॉजी की मदद से ही शेयर किया। आप भी यूट्यूब चैनल या ब्लॉग की मदद से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको किसी सब्जेक्ट में पीएचडी करने की जरूरत नहीं है।

भगवान ने हर इंसान को कोई न कोई talent दिया है। आपको बस अपने talent के दम पर आगे बढ़ना है।

अगर आप musical instrument बजाना जानते हैं, अच्छा खाना बनाते हैं, रंगोली बनाते हैं, सिलाई-कढ़ाई आती है तो इन पर वीडियो बनाकर या ब्लॉग लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

सबसे मजेदार बात ये है कि आपको इंटरनेट पर ही बहुत से ब्लॉग और वीडियोज मिल जाएंगे जो इस काम को शुरु करने में आपकी मदद करेंगे।

बीए करने के फायदे – 

आपने ये तो जान लिया बीए के बाद क्या करें। अब बीए करने के फायदे भी जान लीजिए।

आज के जमाने में सिर्फ बारहवीं पास को कोई कुछ नहीं समझता। अगर आप बीए करते हैं तो आपको बैचलर डिग्री मिलती है और respect भी।

कैरियर के बेहतर रास्ते खुल जाते हैं।

आप बहुत से काॅम्पिटीटिव एग्जाम देने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।

आगे हायर स्टडीज करना पॉसिबल हो जाता है।

अगर बारहवीं में ली गई स्ट्रीम में आपका मन नहीं लग रहा या आपको मुश्किल आ रही है तो आप बीए करके स्ट्रीम चेंज कर सकते हैं।

Conclusion – बीए के बाद क्या करें – BA ke baad kya kare ?

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि बीए के बाद क्या करें-top 10 career option after BA, information in Hindi आपको पसंद आया होगा।

कई बार स्टूडेंट्स इस बात को लेकर डीमोटिवेट हो जाते हैं कि बीए करके कोई अच्छा कैरियर नहीं बन सकता।

अभी तो आपने top 10 career option after BA पढ़े हैं। एक ही आर्टिकल में इतनी जानकारी देना तो संभव नहीं है।
इसलिए हमने सिर्फ 10 ऑप्शन ही बताए।

वरना बीए के बाद क्या करें इसके जवाब में बहुत कुछ लिखा जा सकता है। उम्मीद है अब इस तरह का डीमोटिवेशन आपको नहीं होगा।

इस आर्टिकल को उन लोगों के साथ जरूर शेयर कीजिए जो ऐसा सोचते हैं।

हमारे ब्लॉग पर आप career, education, competitive exams और हिन्दी व्याकरण के बहुत से आर्टिकल पढ़ सकते हैं। अगर कोई सुझाव या शिकायत है तो हमको जरूर बताएं।

और किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते हों तो भी जरूर बताएं। इस आर्टिकल को शेयर करें ताकि और लोग भी इसका लाभ उठा सकें।

आपको ये आर्टिकल “BA ke baad kya kare” कैसा लगा , कमेंट कर क्र जरुर बताएं |

Article by – NIDHI NEER

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें 

Leave a Comment