AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

BFA Course Kya Hai Kaise Kare | BFA Course फीस, कॉलेज, जॉब, सैलरी जानें

BFA Course Kya Hai Kaise Kare? पूरी जानकारी –

दोस्तों! यदि आप BFA Course kya hai kaise kare के बारे में नहीं जानते और गूगल पर इसके बारे में सर्च कर रहे हैं तो यूं समझिए
कि अब आपका इंतजार खत्म हुआ,

क्योंकि यहां हम आपको BFA कोर्स के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाने वाले हैं, जिसकी मदद से आप इस कोर्स को करके बेस्ट करियर ऑप्शन प्राप्त कर सकते हैं।

BFA Course full information in hindi
Advertisement
BFA Course full information in hindi

 

इस आर्टिकल में हमने BFA कोर्स से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियाँ उपलब्ध करवाई हैं, जो कि इस प्रकार हैं-

  • BFA कोर्स क्या है? (What is BFA course in Hindi?)
  • BFA का full form क्या है? (What is the full form of BFA course in Hindi?)
  • BFA कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (What should be the qualification to take a BFA course in Hindi?)
  • BFA कोर्स के लिए नामांकन प्रक्रिया क्या है? (What is the admission process of BFA course in Hindi?)
  • BFA course करने की फीस कितनी है? (How much is the BFA course fee?)
  • BFA कोर्स में कौन-कौन से विषय आते हैं? (What are the subjects covered in BFA course?)
  • Top best BFA colleges in India कौन-कौन से हैं? (What are the top best BFA colleges in India in Hindi?)
  • BFA कोर्स करने पर कैसे करियर ऑप्शन मिलते हैं? (How are career options available in the BFA course in Hindi?)
  • BFA course करने पर जॉब में सैलरी कितनी मिलती है? (How much salary is received in a job after taking a BFA course?)
  • BFA course करने के क्या फायदे हैं? (What are the benefits of BFA course in Hindi?)

BFA Course क्या है? (What is BFA course in Hindi?)

आज के विद्यार्थियों को 12th की डिग्री के बाद करियर के विकल्प की चिंता सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में उनके मन में कई तरह के सवाल होते हैं कि कौन सा विकल्प उनके करियर के लिए सही है।

ऐसे में BFA कोर्स उनके करियर के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

सबसे पहले हम आपको BFA course kya hai के बारे में बता दें कि यह एक undergraduated कोर्स है जिसके अंतर्गत हम कला में ही कई सारे विकल्प की पढ़ाई कर सकते हैं और अपना एक बेहतर करियर बना सकते हैं।

BFA के अंतर्गत हम Visual Art और Performing Art के बारे में पढ़ते हैं।

BFA Course – Visual Art :

Visual arts के अंतर्गत मूर्ति Sculpture, Painting, literature, Animation, Photography आदि कई विषयों को पढ़ते हैं। इस कोर्स के अंतर्गत हमें कला विषय के सारे ब्रांच को पढ़ाया जाता है।

BFA Course – Performing Art :

Performing Arts के अंतर्गत हमें Acting, Singing, Dancing, Theatre जैसे कला विषयों को पढ़ाते हैं।

इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को कला संकाय के अलग-अलग विषयों से specialization करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है।

इस कोर्स के तहत हम इन सारे विषयों पर बैचलर की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

इस कोर्स के द्वारा हम अपने हुनर को काफी अच्छे तरीके से प्रदर्शित कर सकते हैं, इसलिए अगर हम इन सारे क्षेत्र में बहुत ज्यादा रुचि रखते हैं तो हमें BFA कोर्स करना चाहिए।

इस कोर्स के तहत हमें theorytical subject को बहुत ही कम पढ़ाया जाता है अपितु इसमें हमारे अंदर के हुनर को तराशा जाता है ताकि हम अपने रुचि रखने वाले कला के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा कलाकार बन सकें।

इस कोर्स के अंतर्गत हम अपने रुचि रखने वाले कला के विषय पर specialization कर सकते हैं और अपने आप को एक प्रतिभाशाली कलाकार के रूप में प्रदर्शित कर सकते हैं।

BFA का full form क्या है? (What is the full form of BFA in Hindi?)

BFA full form kya hai की बात करें तो बता दें कि BFA का full form Bachelors of Fine Arts है। इसे हिंदी में ललित कला स्नातक कहा जाता है।

BFA course करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (What should be the qualification to take a BFA course?)

दोस्तों! यदि आप BFA कोर्स कर अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं और अच्छे करियर ऑप्शन पाना चाहते हैं तो आपके लिए यह बेहद जरूरी है कि आप BFA course ke liye eligibility kya hai? के बारे में जानकारी रखें।

आइए यहां हम आपको इस कोर्स के लिए योग्यता के बारे में बताने वाले हैं जो कुछ इस तरह से है –

  • यदि आप BFA कोर्स करना चाहते हैं तो आप को मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी 12वीं की परीक्षा पास करनी होगी।
  • BFA कोर्स को करने के लिए 12 वीं पास होना अनिवार्य है।
  • BFA कोर्स में 12वीं में 50%-60% अंक से पास होना होगा तभी आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

NOTE- कुछ कॉलेज/यूनिवर्सिटी में मिनिमम परसेंटेज का क्राइटेरिया नही रखा गया है |

BFA कोर्स के लिए कुछ ऐसे स्किल्स हैं जो काफी महत्वपूर्ण एवं आवश्यक हैं।

BFA Course kya hota hai
BFA Course kya hota hai

यह कोर्स वैसे छात्रों के लिए एक बेहतर करियर ऑप्शन है जिनके अंदर किसी तरह का टैलेंट या हुनर है, इस कोर्स में उनके हुनर को तराशा व निखार आ जाता है।

अतः इस कोर्स को वैसे छात्रों को कर लेना चाहिए जिनके अंदर ऐसे निम्नलिखित हुनर पाए जाते हैं जो इस प्रकार हैं-

  1. Visualation Skill
  2. Performing Skill
  3. Sketching Skill
  4. Acting Skill
  5. Communication Skill
  6. Drawing Skill
  7. Writing Skill
  8. Dancing Skill
  9. Singing Skill
  10. Creative & Imaginative Skill
  11. Artistic Skill
  12. Sculpture Skill
  13. Painting Skill
  14. Textile Design
  15. Photography
  16. Graphic Designing
  17. Drama & Theatre

 

अगर आपके अंदर भी ये हुनर हैं या इन सारे हुनरों में से किसी भी प्रकार की जानकारी है तो हमें इस क्षेत्र में जरूर प्रयास करना चाहिए।

अगर हम इसमें पूरे लगन के साथ अपनी मेहनत और प्रतिभा दिखाते हैं तो हम इस कोर्स में बहुत अच्छा कर सकते हैं और आगे चलकर अपना एक अलग मुकाम पा सकते हैं और अपने साथ-साथ अपने परिवार का भी नाम रौशन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – ग्रेजुएशन के बाद क्या करें ?

इसे भी पढ़े – पोस्ट ग्रेजुएशन क्या होता है ?

BFA कोर्स के लिए नामांकन प्रक्रिया क्या है? (What is the admission process of BFA course in Hindi?)

BFA course के बारे में पूरी जानकारी एक अधिकारी यदि आप इसको उसको करना चाहते हैं तो इसकी नामांकन प्रक्रिया भी काफी आसान है।

BFA कोर्स को करने के लिए हमें सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास की डिग्री हासिल करनी होती है जो कि किसी भी विषय पर हो सकता है।

इसके अलावा बहुत सारे BFA कॉलेज में दाखिला लेने के लिए 12वीं पास के अंक निर्धारित होते हैं जिसके तहत उस कॉलेज में नामांकन करवाने के लिए हमें कम से कम 50%-60% अंक से 12वीं पास होना जरूरी है तभी हम उस BFA कॉलेज में नामांकन करवा सकते हैं।

BFA Course करने की फीस कितनी है? (How much is the BFA course fee?)

यदि आप BFA course करना चाहते हैं और BFA course ki fees kitni hai के बारे में जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं तो हम आपको बता दें कि इस कोर्स की फीस कॉलेज पर निर्भर करता है कि वह आप ने छात्रों को किस तरह के प्लेसमेंट प्रोवाइड करती है।

इस कोर्स को पूरा करने के लिए प्रत्येक वर्ष छात्रों को लगभग 10,000 से 2,50000 तक की राशि का शुल्क भुगतान करना पड़ सकता है।

प्राइवेट कॉलेज में BFA Course  कि फीस और ज्यादा भी हो सकती है |

अलग-अलग कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सुविधाएं भी अलग-अलग होती हैं जिसके कारण यह कोर्स शुल्क इंफ्रास्ट्रक्चर और उनके द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर आधारित हो सकती हैं।

BFA Course में कौन-कौन से विषय आते हैं? (What are the subjects covered in BFA course?)

BFA कोर्स किसी भी छात्र के लिए 3 से 4 साल की होती है। किसी-किसी कॉलेज में इस कोर्स को 3 साल में पूरा किया जाता है जबकि किसी-किसी कॉलेज में इस कोर्स को 4 साल में पूरा किया जाता है।

इस कोर्स को 6 या 8 सेमेस्टर में पूरा किया जाता है और प्रत्येक समेस्टर में 6-6 महीने का होते हैं, हर सेमेस्टर की परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को सफलता मिलती है और उनके जॉब पाने की संभावना बढ़ती है।

BFA कार्यक्रम में छात्रों को उनके रुचि एवं करियर के आधार पर विषयों को चुनने का ऑप्शन मिलता है जो इस प्रकार है-

  • Graphic Designing
  • Photography
  • Illustration
  • Sculpture
  • Dance
  • Cartooning
  • Painting
  • Plastic arts
  • Textile Design
  • Applied Arts
  • Dance
    Pottery & Ceramics
  • Digital Arts
  • Music
  • Drama & Theatre
  • Calligraphy
  • Animation

Top Best BFA colleges in India कौन-कौन से हैं? (What are the top best BFA colleges in India in Hindi?)

वैसे तो इस कोर्स को करने के लिए इंडिया में बहुत सारे कॉलेज हैं जिसमें नामांकन करवा कर हम थोड़ी मेहनत और लगन के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने हुनर को निखार सकते हैं

फिर भी इंडिया में कुछ ऐसे BFA के कॉलेज हैं जो इंडिया के बेस्ट BFA कॉलेज की सूची में आते हैं जो इस प्रकार हैं-

  • Chhatrapati Shivaji Maharaj University, Mumbai
  • Patna University, Patna
  • Chandigarh University, Chandigarh
  • Lucknow University, Lucknow
  • Punjab University, Chandigarh
  • Atal Bihari Vajpayee Hindi University, Bhopal
  • Aligarh Muslim University, Aligarh
  • Amity University
  • Banaras Hindu University, Varanasi
  • Delhi University, New Delhi
  • NIMS University, Mumbai
  • Lovely Professional University, Lucknow
  • Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth, Varanasi
  • Jamia Millia Islamia University, New Delhi
  • Dr. Babasaheb Ambedkar Marathwada University, Maharastra
  • Hans Raj Mahila University, Delhi
  • Mewar University, Chittorgarh
  • Manipal University, Jaipur etc.

 

BFA Course में कैसे करियर ऑप्शन मिलते हैं? (How are career options available in the BFA course in Hindi?)

BFA course की बात करें तो यह कैसा कोर्स है जिसमें कई प्रकार के करियर ऑप्शन मिल जाते हैं। सबसे पहले तो हम आपको यह बता दें कि BFA कोर्स 3 सालों का होता है।

BFA एक ऐसा सेक्टर है जहाँ इस कोर्स को करने के बाद हमारे पास जॉब के बहुत सारे वैकेंसी होते हैं और हम आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

BFA Course kya hai kaise kare
BFA Course kya hai kaise kare

आजकल BFA course यानी कि बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स में छात्र-छात्राओं को काफी दिलचस्पी होती है और इसमें रुचि रखते हैं।

बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स के छात्र एडवरटाइजिंग कंपनी (advertising company), आर्ट स्टूडियो (art studio), बाउटिक्स (boutiques) आदि कई जगहों पर जॉब कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – फिल्म एक्टर कैसे बने – पूरा प्रोसेस

इसे भी पढ़े – आसानी से Air Hostess kaise bane ?

BFA कोर्स करने के बाद हमारे पास बहुत सारे करियर ऑप्शन रहते हैं क्योंकि यह कोर्स बीते कुछ वर्षों से भारत में बहुत ही व्यापक रूप से फैल रहा है।

BFA Course करने पर जॉब में सैलरी कितनी मिलती है? (How much salary is received in a job after taking a BFA course?)

चूँकि BFA के कोर्स की छात्रों में दिलचस्पी और रुचि बढ़ती जा रही है, परिणाम स्वरूप इसके अंतर्गत इस कोर्स को करने के बाद जॉब के वैकेंसी और जॉब पाने की संभावनाएं भी बढ़ती जा रही हैं।

बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स के स्नातकों को दिया जाने वाला औसत कोर्स वेतन 1.5 लाख से 5.25 लाख तक हो सकता है जो अलग-अलग विभागों के अलग-अलग पदों पर निर्भर करता है।

इस कोर्स की डिग्री प्राप्त करने के बाद हम अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग पदों पर जॉब पाकर अपना करियर बना सकते हैं-

  • Art Teacher
  • Singer
  • Actor
  • Painter
  • Script Writer
  • Multimedia Master
  • Art Director
  • Graphic Designer
  • Cartoonist
  • Animator
  • Art Conversator
  • Graphic Artist
  • Concept Artist
  • Creative Director
  • Sketching Artist
  • Sketching Artist Associate Professor
  • Advertising Companies
  • Art Studios
  • Educational Institutes
  • Fashion Houses
  • Publishing Houses
  • Tailoring Shops
  • Television Industry
  • Theatres
  • Boutiques

इस कोर्स को करके कई क्षेत्रों में हम अपने करियर को एक सुनहरा अवसर प्रदान कर सकते हैं और इन क्षेत्रों में जॉब पा सकते हैं।

BFA course करने के क्या फायदे हैं? (What are the profits of BFA course in Hindi?)

यदि आप BFA course करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस कोर्स को करने के पहले आपके लिए जानना बेहद जरूरी है कि BFA course ke kya fayde hain?

यहां हम आपको BFA course ke kya fayde hain? इस बारे में जानेंगे, जिसके अंतर्गत आने वाली प्रमुख बातें कुछ इस तरह से हैं –

  • BFA course करने पर बच्चों को एडवरटाइजिंग कम्पनीज के अलावा आर्ट स्टूडियोज, बाउटिकेस आदि क्षेत्रों में काम करने का मौका मिलता है।
  • BFA course करने पर बनाई गई पेंटिंग्स की कीमत लाखों-करोड़ों में होती है और ये पेंटिंग्स करने वाले को उसकी पूरी कीमत भी मिल जाती है।
  • BFA course यानी कि बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स में कई प्रकार के डिप्लोमा कोर्सेज (Diploma Courses) को भी शामिल किया गया है जिसके अंतर्गत painting, designing, drawing, gaming, animation आदि शामिल होते हैं।

 

निष्कर्ष – BFA Course kya hai kaise kare

हम आशा करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी क्योंकि आज हमने BFA course kya hai kaise kare? के अंतर्गत इस कोर्स के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाया है,

जिसमें BFA course kya hai, BFA course karne ke liye fees kitni hai, BFA course ke bad best career option, top best colleges for BFA course in India आदि आते हैं।

इसकी मदद से आप इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर आसानी से यह कोर्स कर सकते हैं और अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन चुन सकते हैं।

यदि आप इस विषय पर किसी भी प्रकार की सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए और भी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा सकें।

हमारे होम पेज पर जाएँ आपको और भी बहुत से महतवपूर्ण आर्टिकल मिलेंगे –

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें 

Leave a Comment