AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Radiologist Course क्या है – Radiologist योग्यता, कोर्स, फीस, सैलरी की जानकारी

Radiology course kya hai (Radiology Course details in HIndi) – अगर आप एक रेडियोलाजिस्ट बनना चाहते है या फिर रेडियोलोजी कोर्स के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है , आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें –

हैलो दोस्तों, आज का आर्टिकल radiology course के बारे में है। ये मेडिकल फील्ड से जुड़ा कोर्स है।

मेडिकल सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं। इसलिए अगर आप ये कोर्स करते हैं तो अच्छा करियर बना सकते हैं।

Advertisement

आज के आर्टिकल radiology course kya hai में हम जानेंगे radiology course करने के लिए न्यूनतम योग्यता, radiology course details, रेडियोलॉजी कोर्स की फीस कितनी है, रेडियोलॉजी कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है, career after radiology course, रेडियोलॉजी कोर्स के बाद कितनी सैलरी मिलती है और रेडियोलॉजी कोर्स कहां से करें।

Radiology course kya hai – Radiologist kaise bane ?

रेडियोलॉजी एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से बहुत सी बीमारियों का पता लगाया जा सकता है।

आपने एक्स रे, सोनोग्राफी, एमआरआई का नाम जरूर सुना होगा। इनकी मदद से शरीर की अंदरूनी बीमारियों का पता लगाया जा सकता है। इन सबके लिए जो व्यक्ति काम करता है उसे रेडियोलॉजी का कोर्स करना पड़ता है। ये एक तरह का पैरामेडिकल कोर्स है।

इसमें आप डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकते हैं। एमबीबीएस के बाद भी आगे स्पेशलाइजेशन के तौर पर रेडियोलॉजी की पढ़ाई होती है।

जैसे लोग चाइल्ड स्पेशलिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट बनते हैं। इसी तरह रेडियोलॉजी पढ़ी जाती है। लेकिन वो डॉक्टर होते हैं जिनको रेडियोलॉजिस्ट कहा जाता है। हम यहां सिर्फ पैरामेडिकल कोर्स पर फोकस कर रहे हैं।

Radiology course करने के लिए न्यूनतम योग्यता

  • अगर आप रेडियोलॉजी का कोर्स करने के इच्छुक हैं तो इसकी न्यूनतम योग्यता बारहवीं है।
  • आपको फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों के साथ बारहवीं पास होना चाहिए।
  • बारहवीं में कम से कम 50% नंबर होने चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के लिए 45% नंबर होने चाहिए।
  • रेडियोलॉजी कोर्स करने के लिए न्यूनतम उम्र 17 साल होती है।

Radiology course details in Hindi

इसमें आपके पास दो ऑप्शन होते हैं डिप्लोमा और डिग्री।  इसके बाद आगे पीजी या पीजी डिप्लोमा भी किया जा सकता है।

हालांकि इसमें 6 महीने वाले सर्टिफिकेट कोर्स भी होते हैं। लेकिन इनकी बहुत जयादा वेल्यू नहीं होती। इसके बाद ज्यादा सैलरी भी नहीं मिलती।

ये ऐसे लोगों के लिए ज्यादा काम आते हैं जो पहले से ही मेडिकल सेक्टर में काम कर रहे हैं और अपने प्रोफेशनल एक्सपीरियंस या expertise को बढ़ाने के लिए उनको एक सर्टिफिकेट की जरूरत है ताकि वह आगे और अच्छी जॉब opportunity देख सकें।

इनमें से कुछ कोर्स है सर्टिफिकेट इन रेडियोलॉजी, सर्टिफिकेट इन रेडियोग्राफी, सर्टिफिकेट इन रेडियोलॉजी असिस्टेंट

अगर हम डिप्लोमा की बात करें तो इसमें आपको डिप्लोमा इन रेडियो डायग्नोसिस, डिप्लोमा इन रेडियोग्राफी एंड रेडियोथैरेपी, डिप्लोमा इन रेडियो डायग्नोस्टिक टेक्नोलॉजी जैसे डिप्लोमा कोर्सेज आसानी से मिल जाते हैं।

बैचलर कोर्सेज में बीएससी इन रेडियोग्राफी, बीएससी इन मेडिकल रेडियोथेरेपी टेक्नॉलॉजी जैसे नाम आते हैं।

Diploma courses –

  • इसकी अवधि ढाई साल की होती है।
  • इसमें दो साल की पढ़ाई और छह महीने की इंटर्नशिप होती है।
  • दो सालों को छह महीनों के चार-चार सेमेस्टर में बांटा जाता है।
  • ज्यादातर इंस्टीट्यूट बारहवीं के नंबरों के आधार पर सीधे एडमिशन देते हैं।
  • कुछ इंस्टीट्यूट entrance exam लेते हैं।

Bachelor degree course in radiology-

  • ये एक डिग्री कोर्स है।
  • इसमें तीन साल पढ़ाई करनी होती है।
  • ये तीन साल छह-छह महीने के सेमेस्टर में बांटे जाते हैं।
  • इसके बाद छह महीने की इंटर्नशिप की जाती है।
  • इंटर्नशिप के दौरान स्टाइपेंड मिलती है।
  • इसके बाद आपको ग्रेजुएशन की डिग्री मिलती है।
  • इसमें भी आम तौर पर बारहवीं के नंबरों के आधार पर एडमिशन मिलता है।
  • कुछ इंस्टीट्यूट entrance exam के आधार पर एडमिशन देते हैं।

Master Dergree in radiology-

  • ये पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है।
  • इसके लिए पहले रेडियोलॉजी में बैचलर डिग्री पढ़ना जरूरी है।
  • ये दो साल कोर्स होता है।
  • इसमें बैचलर के नंबरों के आधार पर एडमिशन मिलता है।

आप चाहें तो बैचलर डिग्री के बाद पीजी डिप्लोमा भी कर सकते हैं। जैसे PG Diploma in X-ray Radiography and USG और PG Diploma in Radiotherapy Technology. इनकी duration डेढ़ से दो साल की होती है।

रेडियोलॉजी कोर्स की फीस कितनी है ?

रेडियोलॉजी कोर्स की फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आप कौन सा कोर्स कर रहे हैं और किस कॉलेज से करते हैं।

डिप्लोमा कोर्स 30 से 40,000 से शुरू होते हैं। बीएससी कोर्स की starting लगभग 60,000 रुपए से होती है। एमएससी कोर्स भी लगभग इसी रेंज से शुरू होते हैं।

आपको फीस पता करते समय ये भी ध्यान देना है कि कॉलेज या इंस्टीट्यूट मान्यता प्राप्त हो। वरना आपके पैसे, फीस और समय खराब हो जाएगा।

रेडियोलॉजी कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है ?

रेडियोलॉजी कोर्स में आपको इस तरह के सब्जेक्ट्स पढ़ने पड़ते हैं

  1. एनाटॉमी
  2. फिजियोलॉजी
  3. बायोकिस्ट्री
  4. इंट्रोडक्शन टू रेडियोग्राफी
  5. Computed Tomography
  6. Imaging Techniques
  7. Different Radiographic Techniques
  8. रेडिएशन फिजिक्स
  9. रेडियो डायग्नोसिस
  10. Radiographic Photography
  11. Ultrasound Imaging

Career after radiology course –

रेडियोलॉजी से जुड़े कोर्स करने के बाद आप अस्पतालों से जुड़कर अपना करियर बना सकते हैं।

अब तो गांवों में भी बड़े और सुविधायुक्त अस्पताल खुल रहे हैं। इस वजह से टेक्निशियन की डिमांड भी बढ़ रही है। अब हर बड़े और छोटे अस्पताल में इन टेक्निशियन की जरूरत होती है।  आपको अपने शहर में ही कई बड़े diagnostic centres मिल जाएंगे।

आप रेडियोलॉजी के ऊपर बताए कोर्स करके इनमें से किसी एक पोस्ट पर काम कर सकते हैं-

  • रेडियोलॉजी टेक्निशियन
  • रेडियोलॉजी टेक्नोलॉजिस्ट
  • रेडियोलॉजी असिस्टेंट
  • एमआरआई टेक्निशियन
  • लैब असिस्टेंट/ लैब अटेंडेंट
  • यूएसजी (USG) टेक्निशियन
  • CT Scan Technologist

विदेशों में भी इस तरह के टेक्निशियन की काफी डिमांड होती है। अगर आप एलिजिबल हों तो आपके पास विदेश जाने का मौका भी हाथ लग सकता है।

Radiologist bane - Radiology Course hindi
Radiologist bane – Radiology Course hindi

रेडियोलॉजी कोर्स के बाद कितनी सैलरी मिलती है ?

शुरुआत में आपको 1.5 से 2.5 लाख सालाना तक की सैलरी आराम से मिल जाती है। तीन से पांच सालों के अनुभव के बाद आपकी सैलरी 5 लाख सालाना तक हो जाती है। इसके बाद आगे आप और तरक्की कर सकते हैं।

रेडियोलॉजी कोर्स करने के लिए कुछ इंस्टीट्यूट

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि रेडियोलॉजी कोर्स कहां से करें? हमने कुछ अच्छे इंस्टीट्यूट की जानकारी आपको दी है।

  • AIIMS, नई दिल्ली
  • टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई
  • क्रिश्चियन कॉलेज, मद्रास
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
  • आंध्रा यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम
  • गवर्नमेंट कॉलेज पंजाब

राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस, बैंगलोर

इनके अलावा भी ढेरों इंस्टीट्यूट हैं जो रेडियोलॉजी कोर्स कराते हैं।

Radiology course क्या है कैसे करें?

  • रेडियोलॉजी मेडिकल सेक्टर से जुड़ा हुआ कोर्स है।
  • इसे बारहवीं पास करने के बाद जॉइन किया जा सकता है।
  • रेडियोलॉजी कोर्स पढ़ने के लिए बायोलॉजी ग्रुप यानि PCB विषयों के साथ बारहवीं पास होना चाहिए।
  • अगर आप किसी अच्छे इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेना चाहते हैं तो बारहवीं में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
  • ज्यादातर इंस्टीट्यूट बारहवीं के नंबरों के आधार पर सीधे एडमिशन देते हैं।
  • कुछ इंस्टीट्यूट इसके लिए entrance exam भी लेते हैं।
  • रेडियोलॉजी में आपको सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, बैचलर और पीजी जैसे बहुत से कोर्स मिल जाएंगे।
  • पीजी सिर्फ वही कर सकते हैं जिनके पास रेडियोलॉजी में डिग्री हो।
  • रेडियोलॉजी कोर्स की फीस लगभग 30,000 रुपए से शुरू होती है।
  • रेडियोलॉजी का कोर्स करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों, हेल्थ सेंटर, डायग्नोस्टिक सेंटर जैसी जगहों पर काम कर सकते हैं।
  • विदेशों में भी रेडियोलॉजी कोर्स किए हुए लोगों की बहुत डिमांड है।

निष्कर्ष – Radiology course kya hai ( Radiologist Course details in hindi)

आज के आर्टिकल radiology course kya hai में हमने आपको radiology course करने के लिए न्यूनतम योग्यता, radiology course details, रेडियोलॉजी कोर्स की फीस कितनी है, रेडियोलॉजी कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है, career after radiology course, रेडियोलॉजी कोर्स के बाद कितनी सैलरी मिलती है और रेडियोलॉजी कोर्स कहां से करें जैसी जानकारी दी। इस क्षेत्र में आप एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं।

अगर आपके कोई सवाल, सुझाव या शिकायत भी हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बताइए। हमारे होम पेज पर आपको करियर और bएजुकेशन के दूसरे टॉपिक्स पर ढेर सारे आर्टिकल मिल जाएंगे। एक बार समय निकालकर जरूर पढ़िए।

हमारे youtube चैनल को भी जरुर सब्सक्राइब करें –

हमारा काम पसंद आए तो हमें सब्सक्राइब करें और आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

ज्यादा जानकारी के लिए – होमपेज पर जाएँ

Leave a Comment