AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Paramedical Course after 10th Hindi | पैरामेडिकल कोर्स क्या है कैसे करें पूरी जानकारी

Paramedical course after 10th in Hindi

नमस्कार दोस्तों ! हम अपने इस नए आर्टिकल में आपका स्वागत करते हैं |

अगर आप भी डिप्लोमा करके सीधा मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो हम आपको दसवीं के बाद पैरामेडिकल कोर्सेज के बारे में बताएंगे |

एक अच्छी खासी जॉब जो आप कर सकते हैं अगर आप भी किसी ऐसे ही जॉब की तलाश कर रहे हैं तो यूं समझिए आज आपकी तलाश खत्म हो गई है

हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पैरामेडिकल कोर्सेज से संबंधित सभी पहलुओं से अवगत कराएंगे तो चलिए हम आपको बताते हैं 10th के बाद पैरामेडिकल से जुड़ी सभी जानकारियां के बारे में:-

Advertisement

इस आर्टिकल में हम निम्नलिखित बातें जानेंगे –

  • Paramedical course kya hai?
  • Paramedical course ke liye eligibility kya hai?
  • Paramedical course karne ke fayde kya hai?
  • Paramedical course ke subject kon se hai?
  • Paramedical course main course kon kon se hote hai?
  • Paramedical course karne ke bad job kaise len?
  • Paramedical course kaise karen in Hindi?
  • Paramedical course main career kaise banaye?

 

पैरामेडिकल (Paramedical) कोर्स क्या है ?

एक विज्ञान जो पूर्व-अस्पताल के emergency सेवाओं से संबंधित है, उसे पैरामेडिकल साइंस कहा जाता है और इस क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति को सहायक चिकित्सक कहा जाता है, क्योंकि ये एक तरह से चिकित्सक की तरह ही काम करते हैं।

Paramedical course kya hai kaise kare
Paramedical course kya hai kaise kare

पैरामेडिकल के क्षेत्र में प्रमुख कामों में रीढ़ की हड्डी में चोट प्रबंधन, फ्रैक्चर प्रबंधन, प्रसूति, जलने और मूल्यांकन के प्रबंधन और सामान्य दुर्घटना का मूल्यांकन करना सिखाया जाता है।

इन दिनों कुशल परामर्श विशेषज्ञों की बढ़ती मांग ने युवाओं के लिए करियर के बहुत सारे ऑप्शन और अवसर दे दिए हैं।

पैरामेडिकल एक बहुत ही अच्छा और लोकप्रिय कोर्स है इसे 10th या 12th के बाद ही कर सकते हैं।

10वीं पास करने के बाद अगर आप भी पैरामेडिकल की लाइन में जाने की सोच रहे हैं तो ऐसे कई सरकारी और निजी संस्थान हैं जहां से
पैरामेडिसिन की पढ़ाई की जा सकती है।

ज्यादातर छात्रों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि 10वीं पास करने के बाद पैरामेडिकल के क्षेत्र में वो कौन कौन-कौन सा कोर्स कर सकते हैं, जो उनकी रूचि और योग्यता के अनुरूप हो। तो इससे सम्बंधित सभी जानकारियां हम आपको देने जा रहे हैं जो आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?

कई सारे ऐसे पैरामेडिकल कोर्सेज होते हैं जिन्हें आप दसवीं कक्षा को पास करने के बाद आराम से कर सकते हैं तथा कुछ ऐसे पोस्ट भी है जिसे केवल 12वीं कक्षा पास किए हुए बायोलॉजी के स्टूडेंट ही कर सकते हैं।

पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए तथा कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कुछ प्रवेश परीक्षाएं कराई जाती हैं तथा कुछ ऐसे भी कॉलेज होते हैं जिसमें आपको मेरिट बेस पर पैरामेडिकल कोर्स करवाया जाता है।

पैरामेडिकल कोर्स के लिए निम्न  योग्यताएं होना आवश्यक है –

  1. पैरामेडिकल कोर्स के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम 12वीं कक्षा को पास करना अनिवार्य है एवं 12वीं कक्षा में उसे कम से कम 50% अंक लाना अनिवार्य हैं।
  2. जो भी कैंडीडेट्स इस कोर्स की तैयारी करेगा उसे इस बात का ध्यान रखना होगा कि उसने कक्षा 12वीं में बायोलॉजी की पढ़ाई की हो।
  3. यदि आप पैरामेडिकल कोर्स 10वीं कक्षा के बाद ही करना चाहते हो तो इसके लिए आपको दसवीं कक्षा विज्ञान विषय के साथ पास करना अनिवार्य होता है।

Paramedical Course के subject कौन-से है ?

जो कैंडिडेट पैरामेडिकल में अपना करियर बनाना चाहते वह 10th या 12th की पढ़ाई पूरी के बाद ही वह direct पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं।

Paramedical Course में 6 महीने से लेकर 3 साल तक के syllabus होते हैं। जिसमें बहुत अधिक गहराई से हर एक विषय की जानकारी दी जाती है तो चलिए हम जानते हैं कि Paramedical ke subject kon se hai.

  • भौतिक चिकित्सा (Physiotherapy)
  • व्यावसायिक चिकित्सा (Occupational Therapy)
  • रेडियोग्राफी
  • मेडिकल लैबोरेटरी
  • ऑप्टोमेट्री
  • फार्मासिस्ट

पैरामेडिकल कोर्स में कौन-कौन से कोर्स होते है ?

यदि आप भी पैरामेडिकल कोर्स करना चाहते हैं तो हम आपको  बता दें कि इसमें कई सारे कोर्स होते हैं जिसे आप अपनी योग्यता की आधार पर कर सकते हैं। जैसे –

बैचलर डिग्री पैरामेडिकल कोर्स कई तरह के प्रसिद्ध पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में शामिल होते हैं –

  • एक्स रे टेक्नोलॉजी में बीएससी
  • ऑपरेशन थियेटर प्रौद्योगिकी में बीएससी
  • डायलिसिस प्रौद्योगिकी में बीएससी
  • रेडियोग्राफी और मेडिकल इमेजिंग में बीएससी
  • मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी में बीएससी
  • चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में बीएससी
  • बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरैपी
  • ऑप्थाल्मिक टेक्नोलॉजी में बीएससी
  • बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी
  • एनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी में बीएससी
  • ऑडियोलॉजी और स्पीच थेरेपी में बीएससी
  • बीएएसएलपी कोर्स
  • ऑप्टोमेट्री में बीएससी
  • ऑडियोलॉजी में बीएससी
  • डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स

 

कुछ प्रसिद्ध पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में डिप्लोमा शामिल होते हैं जैसे–

  • एक्स रे टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
  • रेडियोग्राफी और मेडिकल इमेजिंग में डिप्लोमा
  • ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी (डीओटीटी) में डिप्लोमा
  • डायलिसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
  • मेडिकल प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा
  • मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (डीएमएलटी)
  • ईसीजी प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा
  • ऑप्थाल्मिक टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
  • नर्सिंग केयर असिस्टेंट में डिप्लोमा
  • एनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
  • स्वच्छता निरीक्षक में डिप्लोमा
  • भौतिक चिकित्सा में डिप्लोमा
  • चिकित्सकीय स्वच्छता में डिप्लोमा
  • ऑडीओमेट्री तकनीशियन में डिप्लोमा
  • सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स
  • ऑडियोलॉजी और स्पीच थेरेपी में डिप्लोमा

पेरामेडिकल सर्टिफिकेट के पाठ्यक्रम कुछ प्रवेश स्तर के पाठ्यक्रम होते हैं। यह पाठ्यक्रम डिप्लोमा तथा डिग्री की तुलना में कम महत्त्व रखते है |

पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में शामिल होते हैं –

  • चिकित्सा प्रयोगशाला सहायक
  • नर्सिंग केयर सहायक (सर्टिफिकेट)
  • एक्स-रे / रेडियोलॉजी सहायक (या तकनीशियन)
  • ऑपरेशन थिएटर सहायक
  • नेत्र सहायक
  • ईसीजी सहायक
  • सीटी स्कैन तकनीशियन
  • दंत चिकित्सा सहायक
  • एमआरआई तकनीशियन
  • डायलिसिस तकनीशियन

यदि औरों की तरह आप भी एक अच्छी पैरामेडिकल कोर्स को पूरा करना चाहते हैं तो ऊपर की सूचियां आपके लिए काफी ज्यादा मददगार होंगी।

पैरामेडिकल कोर्स (Paramedical Course)  कैसे करें ?

Paramedical course after 10th Hindi –

पैरामेडिकल कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा पास करनी होगी।

उसके बाद आपको एक एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा और जो भी इस परीक्षा को पास कर लेता है वह इस कोर्स को करने के योग्य बन जाता है। अलग-अलग तरह के विद्यालय में इस कोर्स को करने के लिए अलग-अलग नियम बनाए गए हैं।

पैरामेडिकल कोर्स (Paramedical Course Fees)  फीस

आप पैरामेडिकल कोर्स गवर्नमेंट तथा प्राइवेट किसी भी कॉलेज से आसानी से कर सकते हैं। कई सारे प्राइवेट कॉलेजों में डायरेक्ट एडमिशन भी लिया जाता है।

Paramedical Course after 10th Hindi
Paramedical Course after 10th Hindi

परंतु इन कॉलेजों में कोर्स के अनुसार आपको 40,000 से ₹100000 तक सालाना फीस देना पड़ सकता है ।

ठीक उसी प्रकार सरकारी कॉलेज में आपको कम फीस जैसे 5000 से 30,000 सालाना देने पर आप आसानी से यह पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

अपने टेलेंट के जरिए आप आसानी से किसी भी प्रकार के कोर्स में एडमिशन करवा सकते हैं और यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है।

Paramedical Course के बाद करियर और जॉब

पैरामेडिकल कोर्स में बहुत से जॉब ओरिएंटेड कोर्स के जरिए होते हैं। इसमें आप एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

हम आपको कुछ ऐसे पोस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आने वाले समय में बहुत ही अधिक रिमांड की शुरुआत होने वाली है।

डायलिसिस (Dialysis)

डायलिसिस उन सभी पेशेंट का होता है जिन पेशेंट की किडनी सही रूप से काम नहीं कर पाती है।

डायलिसिस में मशीन के द्वारा शरीर में मौजूद वेस्ट मैटेरियल्स जैसे वाटर केमिकल सॉल्ट आदि को शरीर से बाहर निकालने का कार्य किया जाता है।

इसमें आपको एक तरह की प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाती है जिसके जरिए आप डायलिसिस मशीन को सही तरीके से या अच्छे ढंग से मैनेज कर पाए तथा जिन मरीजों का डायलिसिस किया जाता है उनका भी आप सही रूप से ध्यान रख पाए।

डायलिसिस का कोर्स करने के लिए आपको कम से कम 12वीं कक्षा आर्ट्स या कॉमर्स  या साइंस से पास करना आवश्यक है।

वे स्टूडेंट्स जो की PCB/PCM  से पास होते हैं वे डायलिसिस की डिग्री आसानी से प्रोग्राम कर सकते हैं।

यह कोर्स कम से कम 4 इयर्स का होता है एवं जो भी स्टूडेंट्स कॉमर्स से 12वीं कक्षा पास करते हैं वह इसका डिप्लोमा प्रोग्राम प्राप्त कर सकते हैं। इसका डिप्लोमा लगभग 2 वर्ष का होता है एवं इसमें अच्छी खासी सैलरी पैकेज भी दी जाती है।

इसमें आपको शुरुआत में 15 से 20000 तक सैलरी दी जाती है परंतु आप जैसे जैसे एक्सपीरियंस होते जाते हैं आपकी सैलरी भी 45 से
50 हजार तक हो जाती है।

बैचलर ऑफ आपरेशन थियेटर (B.Sc. in Operation Theatre)

इस कोर्स में आपको ऑपरेशन थिएटर के बाहर एवं अंदर सही तरीके से सब कुछ मेंटेन करने की प्रोफेशनल ट्रेंनिंग दी जाती है।

वह स्टूडेंट्स जो 12 वी कक्षा पास है वो ये कोर्स कर सकते है |

इस कोर्स को करने में लगभग 4 साल का समय लगता है परंतु जो स्टूडेंट्स कॉमर्स तथा कला से 12वीं कक्षा पास होते हैं और वो 4 साल का कोर्स नही कर सकते तो वह इसका डिप्लोमा भी से प्रोग्राम कर सकते हैं

डिप्लोमा 2 वर्ष का होता है। इसमें शुरुआती सैलरी पैकेज 15 से ₹20000 तथा एक्सपीरियंस जैन होने के बाद 50 से ₹55000 तक दिया जाता है।

बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (B.Sc.in Physiotherapy)

इसमें मरीज को योगा करने के बारे में बताने का कार्य किया जाता है। किसी मरीज को एक्सरसाइज कैसे करवाना है उसके बारे में आपको सिखाना होता है।

जैसे यदि किसी व्यक्ति की ज्वाइंट सर्जरी हुई होती है तो उसे किस तरह से योगा करवाना चाहिए इस कोर्स मैं वह सभी तरह की जानकारी होती है।

इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं कक्षा पास करनी होगी। इस कोर्स में आप डिप्लोमा और डिग्री  दोनों प्रोग्राम कर सकते हैं। इसमें डिग्री कोर्स के लिए 4 वर्ष तथा डिप्लोमा के लिए 2 वर्ष लगते हैं।

इसमें आपकी सैलरी पैकेज 20000 से 25000 मिलती है तथा एक्सपीरियंस होने के साथ-साथ सैलरी भी बढ़ती जाती है।

इसके अलावा इसमें और भी कई तरह के कोर्स शामिल होते हैं जैसे–

  • बैचलर ऑफ नर्सिंग (B.Sc. in Nursing)
  • मेडिकल लैब टेक्निशियन MLT (Medical Lab Technician)
  • कार्डियक केयर टेक्नोलॉजी (Cardiac Care Technology)
  • बैचलर ऑफ मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी (B.Sc. Medical Imaging Technology)

Paramedical Course करने के बाद जॉब कैसे लें ?

10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स को पूरा करने के बाद आपके पास कई सारे job ऑप्शन हो जाते हैं। फिर भी हम आपको इन सब से संबंधित कुछ बेहतरीन जॉब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा।

  1. अस्पताल
  2. क्लीनिक
  3. सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र
  4. चिकित्सा प्रयोगशालाओं में
  5. लैब टेक्नीशियन या सहायक होते हैं

पैरामेडिकल कोर्स करने के फायदे क्या है ?

Paramedical course के फायदे निम्नलिखित हैं –

  1. पैरामेडिकल कोर्स में कई तरह के भिन्न-भिन्न कोर्स करवाए जाते हैं जिससे आपको कई तरह के क्षेत्रों में बेहतरीन रोजगार प्राप्त करने में सुविधा होती है।
  2. पैरामेडिकल कोर्स को पूरा करने के बाद आप प्राइवेट तथा सरकारी दोनों सेक्टर में जॉब की प्राप्ति कर सकते हैं।
  3. पैरामेडिकल कोर्स को करने के बाद ऐसे कई तरह के क्षेत्र होते हैं जिसमें आप अपना खुद का क्लीनिक खोल सकते हैं जैसे- MLT (Medical Lab Technician)।
  4. सभी छोटे बड़े अस्पताल को पैरामेडिकल स्टाफ की आवश्यकता पड़ती है। इन स्टाफ के बिना कोई भी प्राइवेट सेक्टर कंपनी या अस्पताल कार्य नहीं कर सकते हैं इसीलिए आपको जॉब भी आसानी से मिल सकती है |
  5. यह कोर्स इस तरह का प्रोफेशनल कोर्स होता है जिसे करने पर आपको एक प्रोफेशनल जॉब की प्राप्ति होती है जैसे क्लीनिक, सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र, अस्पताल, चिकित्सा प्रयोगशालाओं में सहायक तथा तकनीशियन के रूप में कार्य कर सकते हैं।
  6. जिस प्रकार कोई मेडिकल फील्ड आगे बढ़ रही है ठीक उसी प्रकार पैरा मेडिकल फील्ड भी काफी तेजी से शुरू हो रहा है एवं आने वाले समय में पैरामेडिकल की डिमांड काफी अधिक मात्रा में बढ़ने वाली है।

निष्कर्ष – Paramedical course after 10th Hindi

दोस्तों हम आशा करते हैं कि पैरामेडिकल कोर्स (Paramedical course after 10th Hindi) से संबंधित जानकारी आपके लिए बेहद फायदेमंद रही होगी। यह जानकारी आपको कैसी लगी उसे नीचे हमारे कमेंट बॉक्स में लिखें।

हमारे होम पेज पर जाएँ , वहां आपको और भी बहुत से अच्छी जानकारी मिलेगी –

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें 

Leave a Comment