AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

साइंस स्ट्रीम क्या होता है- साइंस स्ट्रीम विषयों की पूरी जानकारी –

साइंस स्ट्रीम क्या होता है  – आपको इस आर्टिकल में साइंस स्ट्रीम के बारे में सुब कुछ जानने को मिलेगा टीस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़िए

साइंस स्ट्रीम एक ऐसी स्ट्रीम होती है जिसमे अपने करियर को बनाने के बहुत विकल्प होते हैं |

Advertisement

इसमें आप अपनी रूचि के अनुसार किसी भी फील्ड में जॉब कर सकते हो, वैसे तो साइंस में ज्यादातर लोग इंजीनियर या टेक्निकल लाइन को ज्यादा पसंद करते हैं

इनमें से सरकारी नौकरी की भी बहुत संभावनाएं होती हैं आज के युवा स्टूडेंट की पहली पसंद साइंस स्ट्रीम है साइंस स्ट्रीम से पढाई कर  विद्यार्थी अपनी पंसद के मुताबिक अपना फ्यूचर बना सकते है।

साइंस स्ट्रीम क्या होता है
साइंस स्ट्रीम क्या होता है

कक्षा 10th में आने के बाद में सभी विद्यार्थियों के मन में एक सवाल आता है कि 11th में कौन सी स्ट्रीम ली जाए। विद्यार्थी के मन का बहुत ही कठिन डिसीजन होता है कि दसवीं क्लास पास करने के बाद में कौन सा विषय चुना जाए ?

11वीं के बाद तीन स्ट्रीम होते हैं साइंस आर्ट्स और कॉमर्स

और संभी विद्यार्थी को यह निर्णय लेना होता है कि वो कौन-सी स्ट्रीम से आगे पढाई करना चाहेगा |

हमने आर्ट्स और कॉमर्स के बारे में पहले ही आपको बता दिया है लेकिन इस आर्टिकल में हम बात करेंगे साइंस स्ट्रीम के बारे –

साइंस स्ट्रीम क्या होता है – (Science Stream in Hindi)

साइंस स्ट्रीम एक ऐसी स्ट्रीम है जिसमे हमे विज्ञानं के बारे में जानने और पढने को मिलता है |

हमारे आस-पास जो कुछ भी है कहीं-न-कहीं विज्ञानं की ही देन है और जिन भी छात्रों की रूचि विज्ञानं की तरफ होती है वो छात्र दशवीं के बाद साइंस स्ट्रीम ही चुनते है |

साइंस में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ?

साइंस स्ट्रीम को भी दो पार्ट में बांटा गया है।

  1. PCM (पीसीएम ग्रुप)
  2. PCB (पीसीबी ग्रुप)

PCM (पीसीएम ग्रुप) – 

पीसीएम ग्रुप वो होता है जिसमे आपको कुल 5 विषय पढने होते है जिसमे से 4 main सब्जेक्ट होते है और 1 ऑप्शनल होता है –

पीसीएम ग्रुप में आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथ्स ये तीन विषय तो सब्कोप्धने ही होते है उसके अलावा आपको इंग्लिश भी पढनी होती है |

जो पाँचवा विषय होता है वो कुछ भी हो सकता है , वो हिंदी भी हो सकती है या दूसरा सब्जेक्ट भी, ये इस बात पर निर्बह्र करता है कि आप किस राज्य से है और आपके स्कूल में कौन से विषय है |

किसी-किसी स्कूल में 5 की जगह 6 विषय पढाये जाते है और जो छठवां विषय होता है उसे additional सब्जेक्ट बोलते है |

पीसीएम ग्रुप को नॉन-मेडिकल भी बोला जाता है|

2. PCB (पीसीबी ग्रुप) –

पीसीबी ग्रुप में भी आपको उपर बताये गये सारे सब्जेक्ट पढने होते है बस फर्क ये होता है मैथ्स की जगह आपको बायोलॉजी पढना होता है |

बाकी सब कुछ सामान ही रहता है जैसा की पीसीएम के लिए बताया गया है |

पीसीबी ग्रुप को मेडिकल सब्जेक्ट भी कहा जाता है |

साइंस स्ट्रीम में 12th के बाद स्कोप

साइंस स्ट्रीम से 12th पास करने के बाद आप के पास बहुत सारे डिग्री और डिप्लोमा करने का आप्शन रहता है |

12th के बाद इंजीनियरिंग में भी आप डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं |

बीटेक भी कर सकते हैं बाद में मास्टर डिग्री के लिए एमटेक भी कर सकते हैं।

12th क्लास साइंस स्ट्रीम से पास करने के बाद स्टूडेंट्स के लिए कोर्सेज और करियर ऑप्शन्स की एक बहुत बड़ी श्रृंखला उपलब्ध होती है।

इसे भी पढ़े – इंजीनियर बनने में कितना खर्च होगा ?

इसे भी पढ़े –  डिप्लोमा की पूरी जानकारी

विज्ञानं वर्ग यानी कि साइंस से बारहवी पास करने का एक और बेनिफिट ये होता है कि आप बारहवी के बाद आर्ट्स और कॉमर्स से भी अपनी स्नातक या ग्रेजुएशन कर सकते है जबकि आर्ट्स और कॉमर्स के छात्र साइंस से ग्रेजुएशन नही कर सकते |

साइंस के विद्यार्ही के लिए बहुत अच्छे करियर आप्शन होते है जिसके बारे में हमने आपको निचे बताया है

अगर आप पॉलिटेक्निक करना चाहते है तो आप निम्लिखित trade में कर सकते है –

  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस
  • डिप्लोमा इन कैमिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के अलावा भी माइनिंग, मरीन, टेक्सटाइल, पावर इंजीनियरिंग में भी आप डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं और डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद आप नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

इन सभी डिप्लोमा को प्राप्त करने के बाद अगर आप भी बीटेक या एमटेक की डिग्री लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक वर्ष की छूट भी दे दी जाएगी।

साइंस स्ट्रीम में करियर कैसे बनाएं ?

बारहवी में अगर अपने साइंस लिया है तो आप साइंस में और आगे भी पढाई कर सकते है यानी की आप बीएससी और एमएससी भी कर सकते है और साइंस विषय के साथ छात्र बीटेक या पॉलिटेक्निक भी कर सकते हैं और इसको करने के बाद वह इंजीनियर बन सकते हैं।

इसे भी पढ़े – बीएससी में कौन से विषय पढने होते है ?

नीचे सांइन्स से सम्बंधित कोर्स के नाम दिए हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार इनमे से कोई भी कोर्स कर सकते है –

  • इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर साइंस
  • इनफॉरमेशन सिस्टम
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिकल इंजीनियरिंग
  • इंडियन आर्मी
  • इंडियन एयर
  • इंडियन नेवी
  • आर्किटेक्चर
  • मर्चेंट नेवी
  • बैचलर डिजाइन एलिकेशन
  • बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • बैचलर इन फैशन टेक्नोलॉजी
  • बैचलर ऑफ साइंस इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
  • स्पेस साइंस
  • वाटर साइकिल
  • एनवायरमेंटल साइंस
  • रोबोटिक साइंस
  • बीएससी होटल मैनेजमेंट
  • बीएससी नॉटिकल साइंस
  • बीएससी एविमेंशन
  • बीएससी एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया, इत्यादि

12th साइंस स्ट्रीम के बाद क्या करें ?

जैसा कि अपने अभी उपर पढ़ा कि 12 साइंस के बाद आपके पास बहुत सारे करियर आप्शन है |

और जितने ज्यादा करियर आप्शन उतने ही ज्यादा स्कोप

बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर बनने की तैयारी भी कर सकते हैं, या फिर गणित विषय के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं|

Science Stream kya hota hai
Science Stream kya hota hai

साइंस स्ट्रीम सुनने वाले बच्चों के पास में भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान यह प्रमुख सब्जेक्ट होते हैं तथा गणित और जीव विज्ञान इनके ऑप्शन में होता है ।

जो साइंस स्ट्रीम वाले विद्यार्थी होते हैं उनके पास 12th में PCM यानी फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ या फिर PCB फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी या फिर पीसीबीएम (PCBM)यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ विषय इन विद्यार्थियों के द्वारा चुने जाते हैं।

साइंस स्ट्रीम PCB के साथ जिन विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ में 12वीं कक्षा को अच्छे नंबरों के साथ पास किया है वह छात्र ट्वेल्थ के बाद मेडिकल जैसे एमबीबीएस, बीडीएस के
एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं ।

इसके अलावा भी छात्रों के पास बहुत विकल्प मौजूद रहते हैं जैसे बी फार्मा, बीएससी नर्सिंग ,पैरामेडिकल बीएएमएस, आदि के कोर्स कर सकते हैं।

साइंस स्ट्रीम PCM के साथ जिन विद्यार्थियों के द्वारा फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ से 12वीं कक्षा को अच्छे अंक से पास करने के बाद वो
सभी विद्यार्थी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं ।

इंजीनियरिंग करने के लिए सबसे पहले आपको आईआईटी जे ई ई, में एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी करनी होगी ।

इसके अलावा आप बीसीए, बीएससी, होटल मैनेजमेंट आदि बहुत से कोर्स है जिनको आप इस स्ट्रीम से कर सकते हैं और इसके उपरांत आप अच्छी नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – IIT से इंजीनियरिंग कैसे करें ?

निष्कर्ष -साइंस स्ट्रीम क्या होता है –

दोस्तों अगर आपने क्लास 11th में साइंस स्ट्रीम लेने की सोची है तोबहुत अच्छी बात है , आपको हमेशा वही सब्जेक्ट लेना चाहिए जिसमे आपकी रूचि हो तभी तो आप उसे अच्छे से पढ़ पाओगे |

हमने इस आर्टिकल में जाना कि साइंस स्ट्रीम क्या है , साइंस में कौन-कौन से विषय या सब्जेक्ट होते है, हमने साइंस स्ट्रीम के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की |

अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट कर के जरुर बताये और अगर आपके मन में कुछ सवाल हो तो भी जरुर पुचेव और इस आर्टिकल को शेयर भी जरुर करे |

ज्यादा जानकारी के लिए – होम पेज पर जाएँ

Leave a Comment