पटवारी कैसे बनें पूरी जानकारी –
दोस्तों ऐसा कौन है जो सरकारी नौकरी नहीं करना चाहता?
लेकिन सरकारी नौकरी के नाम पर हमें ज्यादातर IAS
पर इतने सारे सरकारी विभाग हैं जहां ढेरों नौकरियां हैं, सैलरी भी अच्छी है और तरक्की के चांस भी हैं। पटवारी ऐसी ही एक जॉब है।
इसलिए हम इस आर्टिकल में पटवारी कैसे बनें इसकी जानकारी देने वाले हैं। इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे पटवारी क्या होता है, पटवारी बनने के लिए न्यूनतम योग्यता, पटवारी बनने के लिए क्या करना पड़ता है, पटवारी एग्जाम पैटर्न, पटवारी एग्जाम सिलेबस, पटवारी की सैलरी कितनी होती है, पटवारी के क्या कार्य होते हैं और पटवारी बनने के लिए तैयारी कैसे करें
पटवारी क्या होता है – पटवारी कैसे बनें ?
पटवारी एक सरकारी कर्मचारी होता है। ये राजस्व विभाग के अंतर्गत काम करता है।
ग्रामीण क्षेत्र में जमीन से जुड़े काम मुख्य तौर पर पटवारी ही देखता है। इसे कहीं कहीं ग्राम लेखपाल, पटेल, तलाटी या पटनायक जैसे नामों से भी जाना जाता है। पटवारी ग्रुप सी के अंतर्गत आने वाली पोस्ट है।
पटवारी के क्या कार्य होते हैं ?
एक पटवारी को कई साड़ी जिम्मेदारी होती है जो कि निम्नलिखित है –
- पटवारी के पास एक या उससे ज्यादा गांवों की जिम्मेदारी हो सकती है।
- पटवारी गांव की जमीन का हिसाब रखता है।
- गांव में जमीन की जो भी खरीदी और बिक्री होती है उसका रिकॉर्ड पटवारी रखता है।
- पटवारी जमीन के नक्शों का रिकॉर्ड रखता है।
- पटवारी भूमि का हस्तांतरण (transfer) करता है।
- भूमि का बंटवारा भी पटवारी के माध्यम से होता है।
- आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र जैसे सर्टिफिकेट पर भी पटवारी के हस्ताक्षर होते हैं।
- फसल बीमा से जुड़े दावों में पटवारी ही सर्वे करके रिपोर्ट बनाकर देता है।
- अगर गांव में कोई प्राकृतिक आपदा आए तो पटवारी को मुख्य भूमिका में रखते हुए ही बचाव और राहत कार्य संपादित किए जाते हैं।
- इन आपदाओं से जुड़े नुकसान की रिपोर्ट भी पटवारी बनाता है। इस आधार पर सरकार की तरफ से मुआवजे की राशि या भरपाई तय होती है।
- ये सब काम पटवारी पंचायत के सहयोग से करता है।
पटवारी बनने के लिए न्यूनतम योग्यता –
- पटवारी बनने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन है।
- उम्र सीमा 21 से 40 साल होती है।
- सरकारी नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है।
- आपके पास एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा होना जरूरी है।
- आप जिस राज्य के पटवारी के लिए आवेदन कर रहे हैं आपको वहां का मूल निवासी होना चाहिए (अन्यथा आपको आरक्षण का लाभ नही मील पाएगा )
ये पटवारी बनने के लिए न्यूनतम योग्यता है। हर राज्य के नियमानुसार इसमें थोड़े-बहुत अंतर हो सकते हैं।
पटवारी बनने के लिए क्या करना पड़ता है ?
1. सबसे पहले बारहवीं पास करें
दसवीं के बाद आप कोई सा भी सब्जेक्ट लेकर 12वीं पास कर सकते हैं। इसमें यह नियम नहीं है कि आपको आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस ही पढ़ना होगा। किसी भी स्ट्रीम से 12वीं करने के बाद आप पटवारी बनने के लिए एलिजिबल है।
2. अब ग्रेजुएशन करें
अब आपको ग्रेजुएशन पूरा करना होगा क्योंकि पटवारी बनने के लिए कम से कम ग्रेजुएशन जरूरी है।
पटवारी बनने के लिए आमतौर पर मिनिमम मार्क्स का भी कोई क्राइटेरिया नहीं होता है फिर भी आप कोशिश करें कि आप 50% या उससे अधिक नंबर ले आएं।
3. कंप्यूटर में डिप्लोमा करें
पटवारी बनने के लिए अगला चरण है कि अब आपके पास एक कंप्यूटर का डिप्लोमा होना चाहिए।
अगर आपने BCA, BE in कंप्यूटर साइंस जैसे डिग्री कोर्स किए हुए हैं तो कंप्यूटर का डिप्लोमा होना आपके लिए जरूरी नहीं है। क्योंकि आपके पास पहले से ही कंप्यूटर के स्पेशलाइजेशन में डिग्री है।
लेकिन अगर ऐसा नहीं है और आपने किसी दूसरी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया है तो आपके पास कंप्यूटर में एक डिप्लोमा होना जरूरी है। आप किसी ऐसे इंस्टीट्यूट का चुनाव करें जिससे आपके राज्य की सरकार मान्यता देती हो वरना यह कंप्यूटर का डिप्लोमा आपके किसी काम नहीं आएगा।
4. पटवारी भर्ती के लिए एग्जाम दें
राज्य सरकारों की तरफ से पटवारी की भर्ती के लिए आवेदन निकाले जाने पर मुख्य समाचार पत्रों में नोटिफिकेशन दिए जाते हैं। आप संबंधित विभाग की वेबसाइट पर जाकर भी इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं।
जब एग्जाम का नोटिफिकेशन आ जाता है तब इसकी एलिजिबिलिटी अच्छी तरह से चेक कर लें। यह सुनिश्चित कर लें कि आप इस नौकरी के लिए पूरी तरह से योग्य हैं। इसके बाद वहां बताए गए तरीके से फॉर्म भरें। एग्जाम की फीस जमा करें और निर्धारित तिथि पर जाकर
पटवारी चयन के लिए एग्जाम दें।
एग्जाम क्वालीफाई कर लेने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और उसके बाद आखिरी चरण होता है आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का।
जब आपके सारे चरण सफलतापूर्वक पार कर लेते हैं तो आपके हाथ में जॉइनिंग लेटर आ जाता है यानी कि बधाई हो अब आप पटवारी
बन चुके हैं। इसके बाद आपको बस कार्यभार संभालना होता है।
पटवारी एग्जाम पैटर्न –
इसमें एक 100 नंबर का पेपर होता है। ये बहुविकल्पीय प्रश्न यानि MCQ टाइप क्वेश्चन होते हैं।
इसमें भाषा (हिंदी या उस राज्य की भाषा), मैथ्स एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, पंचायती राज और कंप्यूटर जैसे 5 सेक्शन होते हैं। हर सेक्शन से 20-20 सवाल पूछे जाते हैं। इसके लिए उम्मदीवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है।
अधिकतर राज्यों में पटवारी एग्जाम के लिए कोई माइनस मार्किंग नहीं होती। फिर भी आपको अपने स्टेट के नियम अच्छी तरह पता कर लेने चाहिए।
पटवारी एग्जाम सिलेबस क्या होता है ?
1. हिंदी–
व्याकरण से संबंधित प्रश्न जैसे संधि, समास, वाक्यों को शुद्ध रूप से लिखना, मुहावरे, शब्दार्थ और साहित्यिक घटनाक्रम। हिंदी की जगह आपके राज्य में जो भाषा आधिकारिक रूप से चलन में है उससे जुड़े प्रश्न आते हैं।
पटवारी लोगों के बीच रहकर काम करता है इसलिए स्थानीय भाषा का ज्ञान तो जरूरी है।
2. मैथ्स एंड रीजनिंग–
पटवारी के कार्यों में जमीन की नापजोख भी शामिल है। इसलिए उसे गणित की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए। इस सेक्शन में प्रतिशत, दशमलव प्रणाली, क्षेत्रफल, क्षेत्रमिति, लाभ- हानि, अनुपात जैसे सवाल होते हैं।
3. जनरल अवेयरनेस-
इस सेक्शन में इतिहास, सरकारी योजनाएं, समसामयिक घटनाक्रम, खेलकूद, पुरस्कार जैसे विषयों के प्रश्न होते हैं।
संबंधित राज्य की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और भौगोलिक जानकारी से जुड़े प्रश्न खास तौर पर तैयार करने चाहिए।
4. पंचायती राज-
पटवारी को ग्रामीण क्षेत्र में ही काम करना होता है। इस वजह से पंचायती राज की सही जानकारी रखना जरूरी है।
इस सेक्शन में पंचायती राज सिस्टम, पंचायतों के कार्य और अधिकार, ग्रामीण समाज, ग्राम विकास कार्यक्रम, ग्राम स्वास्थ्य योजनाओं पर प्रश्न होते हैं।
5. कंप्यूटर-
इसमें कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान, सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे सवाल होते हैं। पटवारी की सैलरी कितनी होती है
पटवारी की सैलरी कितनी होती है ?
पटवारी की सैलरी 5200- 20,200 रूपए प्रति माह होती है। इसके अलावा कुछ भत्ते भी दिए जाते हैं।
सबकुछ मिलाकर आपकी एक महीने की सैलरी 30,000-35,000 रूपये तक हो जाती है |
सभी राज्यों में पटवारी की सैलरी अलग-अलग होती है |
पटवारी बनने के लिए तैयारी कैसे करें ?
दोस्तों अगर आपने तय किया है कि आपको पटवारी बनना है तो कुछ बातों का ध्यान रखिए
- सबसे पहले अपना ग्रेजुएशन पूरा कीजिए।
- अब अपने स्टेट में पटवारी एग्जाम का सिलेबस पता कीजिए।
- एग्जाम की तैयारी शुरू कीजिए।
- आप सेल्फ स्टडी या कोचिंग दोनों तरह से तैयारी कर सकते हैं।
- पढ़ाई के लिए इंटरनेट की मदद ले सकते हैं।
- जो भी पढ़ते हैं उसका रिवीजन जरूर करें।
- अगर कोई लेसन आपको मुश्किल लगता है तो उस पर ज्यादा मेहनत करें।
- पुराने प्रश्नपत्र जरूर सॉल्व करें।
- मॉक टेस्ट दें। इससे आपको समझ आएगा कि आप तय समय में पेपर पूरा कर पाते हैं या नहीं।
- अपनी नींद और सेहत का भी ध्यान रखिए।
पटवारी क्या होता है – पटवारी कैसे बनें ?
- पटवारी एक सरकारी कर्मचारी होता है।
- पटवारी की जॉब राजस्व विभाग के अंतर्गत आता है।
- पटवारी गांव की जमीन का रिकॉर्ड, खरीदी-बिक्री का हिसाब रखता है।
- गांव में किसी आपदा राहत या फसल बीमा के कार्य पटवारी की निगरानी में होते हैं।
- पटवारी बनने के लिए आपको ग्रेजुएट होना चाहिए।
- पटवारी बनने के लिए उम्र सीमा 21-40 वर्ष है।
- हर स्टेट के लिए उम्र सीमा अलग हो सकती है।
- पटवारी को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
- पटवारी बनने के लिए लिखित एग्जाम देना होता है।
- एग्जाम में भाषा, गणित, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, पंचायती राज और कंप्यूटर से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।
निष्कर्ष – पटवारी कैसे बनें
दोस्तों आज हमने आपको बताया पटवारी क्या होता है, पटवारी बनने के लिए न्यूनतम योग्यता, पटवारी बनने के लिए क्या करना पड़ता है, पटवारी एग्जाम पैटर्न, पटवारी एग्जाम सिलेबस, पटवारी की सैलरी कितनी होती है, पटवारी के क्या कार्य होते हैं और पटवारी बनने के लिए तैयारी कैसे करें।
- इसे भी पढ़े – बैंक मैनेजर कैसे बने ?
- इसे भी पढ़े – लोको पायलट कैसे बने ?
- इसे भी पढ़े – दरोगा कैसे बने – सैलरी ?
- इसे भी पढ़े – 12th के बाद क्या करे ?
- इसे भी पढ़े – सरकारी टीचर कैसे बने ?
उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा। अगर कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।
अगर आप स्टूडेंट हैं और कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं या फिर अच्छे करियर ऑप्शन के बारे में जानना चाहते
हैं तो हमारे ब्लॉग पर आपको बहुत सारे महत्वपूर्ण आर्टिकल मिल जाएंगे।
आप हमें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं। आप हमारे टेलीग्राम चैनल से भी जुड़िए , वहां पर हम रोजाना आपके लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न लाते रहते है जिससे आपको GK और करंट अफेयर्स काफी अच्छी हो जाएगी |
अगर आपको हमारा काम पसंद आए तो हमें सब्सक्राइब करें और आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।