AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

नर्स (Nurse) कैसे बनें – योग्यता, मार्क्स, कोर्स, परीक्षा, जॉब व सैलरी की पूरी जानकारी

Nurse Kaise Bane – नर्स कैसे बने :- सम्पूर्ण जानकारी

डॉक्टर के बाद सबसे अधिक कोई महत्पूर्ण होता है तो वह है नर्स।जब भी हम अस्पताल जाते है तो हम देखते है की डॉक्टर के चले जाने के बाद नर्स ही मरीज का पूरा ख्याल नर्स ही रखते है।

Advertisement

आमतौर पर नर्स महिला होती है लेकिन नर्स पुरुष और महिला कोई भी हो सकता है। बीते सालों में इस क्षेत्र में पुरुषो ने भी कदम बढ़ाया है। नर्स का काम काफी चुनौतीपूर्ण और सम्मानपूर्ण को होता है। इस फील्ड में आपको लोगो की सेवा करने का मौका भी मिलता है।

नर्सिंग शुरू से ही महिलाओं का पसंदीदा फील्ड रहा है। यह महिलाओं के लिए एक बेहतरीन करियर ऑप्शन भी है। आज के आर्टिकल में हम नर्स बनने से जुड़े सभी सवालों के जवाब जानेंगे जिससे कि आपको समझ में आ जाएगा कि नर्स कैसे बनें |

क्या आप नर्स बनना चाहते है? अगर हां तो आप बिलकुल सही जगह आए है। आज के इस लेख में हम आपको नर्सिंग से जुड़े हर सवाल का जवाब देंगे। नर्सिंग से जुड़े कोर्सेस, नर्स कैसे बने? नर्स की सैलरी, नर्सिंग का भविष्य और भी बहुत कुछ।

तो आईए सबसे पहले जान लेते है की आखिर नर्स किसे कहते है और इसका क्या कार्य होता है।

नर्स का कार्य (नर्स बनने के बाद हमे क्या करना होता है)

अमूमन हर किसी ने हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ काम करने वाले लोगो के देखा होगा। इनमे से अधिकतर नर्स होते है।डॉक्टर तो मरीज का इलाज करके चले जाते है, लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में नर्स ही उनका ख्याल रखते है।

इसके साथ ही नर्स डॉक्टर के साथ मिलकर मरीज का इलाज करते है। कोई भी अस्पताल नर्स के बिना चलना मुस्किल है। नर्स का कार्य मरीज का देखभाल करना और डॉक्टर का मदद करना होता है।

नर्स का काम अपने आप में जितना चुनौतीपूर्ण है उतना ही मार्मिक भी हैं। यह मानवता की दृष्टि से बहुत नेक काम है। एक नर्स मरीज का गार्जियन समान होता है जो मरीज का पूरा ख्याल रखता है।

नर्सिंग के लिए योग्यता (कैसे बन सकते है नर्स)

कोई भी व्यक्ति जो नर्स बनना चाहता है, उसे कम से कम साइंस स्ट्रीम में बायोलॉजी के साथ 12वी पास करना होता है। हांलाकि कुछ डिप्लोमा कोर्स 10वी पास लोग भी कर सकते हैं।

इसके बाद आपको इसका एंट्रेंस टेस्ट में पास होना होता है। यहा हम आपको दोनो ही तरह के कोर्सेस के बारे में विस्तार से बताएंगे जिससे की आपको अच्छी तरह समझ आ जाये कि नर्स बनने के लिए क्या करना पड़ता है ?

इसके बाद आप अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार सही कोर्स का चयन कर सकेंगे।

नर्सिंग से जुड़े कोर्सेस – Nurse kaise bane

भारत में नर्सिंग से जुड़े मुख्य तीन कोर्स है। इन तीनों में से किसी भी कोर्स को पूरा करके आप नर्स बन सकते हैं।

तीनों ही कोर्स अपने आप में अच्छे हैं। सभी कोर्सेस के अलग-अलग महत्व है, लेकिन आप इनमे से अपने सहूलियत और समझ से कोई एक का चुनाव कर सकते है।

आईए आपको नर्स बनने के लिए जरूरी कोर्सेस के बारे में बताते है।

  1. बी.एस.सी नर्सिंग
  2. जी एन एम ( जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी)
  3. ANM (सहायक नर्स मिडवाइफ)
  4. एम.एस.सी नर्सिंग

1. बी.एस.सी नर्सिंग (B.sc nursing)

बी.एस.सी नर्सिंग का मतलब बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग होता है।

यह नर्सिंग के क्षेत्र में सबसे विश्वसनीय कोर्स माना जाता है। यह एक अंडरग्रैजुएट कोर्स है, जो की 4 साल का होता है।

इस कोर्स के लिए आपको 12वी साइंस से किया हुआ होना चाहिए, इसके अतरिक्त बायोलॉजी और अंग्रेजी आपका विषय होना चाहिए।

इस कोर्स को करने के लिए आपको इसका एंट्रेंस टेस्ट क्वालीफाई करना होता है। इसके बाद आप इस कोर्स में दाखिला ले पाएंगे। इस कोर्स के अंत में आपको अतरिक्त ट्रेनिग भी मिलती है।

इसकी फी गवर्नमेंट कॉलेज में 30 से 50 हजार तक जा सकती है तो वही प्राइवेट कॉलेज में 3 लाख तक हो सकता है या इससे ज्यादा भी हो सकता है |

2. जी. एन. एम ( जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी)- GNM Course

जी.एन.एम यानी जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी।

यह एक तरह का डिप्लोमा पाठ्यक्रम है। लड़के और लड़कियां दोनो ही इस कोर्स को कर सकते हैं। इसके लिए आपको 12वी 50% अंक के साथ पास होना चाहिए और साथ में बायोलॉजी पढ़ा हुआ होना चाहिए।

यह 3 वर्ष का पाठ्यक्रम होता है। इसके अंत में आपको ट्रेनिग भी मिलता है। इसके बाद ही आपको GNM का सर्टिफिकेट मिलता है।

3. ANM (सहायक नर्स मिडवाइफ / सहायक कार्यकर्ता)

यह कोर्स सिर्फ लड़कियों के लिए होता हैं। हम सभी ने अपने आस-पडोस में जरूर ही ‘ANM दीदी‘ इस नाम को सुना होगा।

इस कोर्स को करने के लिए आपको बस 10वी पास करना होता है। अवधि की बात के तो यह कोर्स 2 वर्ष का होता है। कोर्स को पूरा करने के बाद कम से कम आपको 6 महीने की ट्रेनिग दी जाती हैं।

ट्रेनिग पूरा करने के बाद आपको एएनएम का सर्फिकेट (ANM Certificate) दिया जाता हैं।

4. एम.एस.सी नर्सिंग (M.Sc. Nursing)

यह एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है जिसका मतलब मास्टर ऑफ साइंस इन नर्सिंग होता है।

यह दो वर्ष का कोर्स होता है, जिसे आप बी.एस.सी नर्सिंग कोर्स के बाद किया जा सकता है। इसके लिए आपको बी.एस.सी नर्सिंग में कमसे कम 55% से 60% अंक होने चाहिए।

इस कोर्स को करने के बाद आप नर्सिंग में बड़े स्तर का नर्सिंग जॉब पा सकते है। इसके लिए भी कई कॉलेज उपलब्ध है। आप एडमिशन एंट्रेंस या फिर अपने बी.एस.सी नर्सिंग के मार्क्स के अनुसार भी ले सकते है।

ये सभी कोर्स आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज से कर सकते हैं। कई कॉलेजों में सीधे प्रवेश मिल जाता है तो कई कॉलेजों में एंट्रेंस टेस्ट देना होता है। अलग अलग कॉलेजों में अलग अलग एडमिशन से संबंधित नियम हो सकते है।

कोर्स का नाम अवधि न्यूनतम योग्यता
बीएससी नर्सिंग 4 वर्ष12th पास बायोलॉजी विषय होना चाहिए
GNM 3 वर्ष12th पास बायोलॉजी विषय होना चाहिए
ANM2 वर्ष 10th पास
एमएससी नर्सिंग 2 वर्ष बीएससी नर्सिंग

इसे भी पढ़े –


कुछ बेहतरीन नर्सिंग कॉलेज – Nurse kaise bane

पूरे भारत में अलग अलग स्थानों पर कई प्राइवेट और सरकारी कॉलेज उपलब्ध है, जो नर्स बनने की पढ़ाई कराते है।

अलग अलग कॉलेजों में अलग अलग कोर्स उपलब्ध है। आपको हम कुछ कॉलेजों के नाम बताते है जिसे आप अपने रेफरेंस के लिए देख सकते हैं।

  • All india institute of medical science Delhi
  • Manipur academy of higher education
  • Guru Gobind singh indraprastha university.
  • Manipal academy of higher education.
  • Banaras Hindu University, UP

नर्सिंग कोर्स पूरा करने के बाद जॉब करियर

नर्सिंग कोर्स पूरा करने के बाद आपके पास कई करियर उपलब्ध होते हैं।

आप विभिन्न हेल्थ डिपार्टमेंट में जा सकते हैं या फिर आप नीचे दी गई हुई सूची में से किसी भी क्षेत्र में नौकरी पा सकते है।

  • प्राइवेट अस्पताल
  • सरकारी अस्पताल
  • क्लिनिक
  • कम्युनिटी हेल्थ डिपार्टमेंट
  • नेशनल रूरल हेल्थ डिपार्टमेंट
  • नर्सिंग होम
  • हेल्थ डिपार्टमेंट
  • हेल्थ डिपार्टमेंट इन स्कूल एंड कॉलेजेस

नर्स की सैलरी कितनी होती है ?

जब भी हम किसी प्रोफेशन के बारे में बात बात करते है या वह प्रोफेशन अपनाना चाहते है तो सबसे पहले हमे उसके वेतन का ख्याल आता है।

Nursing-me-kitna-kharcha-aata-hai
Nursing-me-kitna-kharcha-aata-hai

तो आईए हम आपको बताते है कि नर्सिंग का कोर्स करने के बाद नर्स बन जाने पर आपको कितना वेतन मिल सकता है।

औसतन नर्स को 15 से 25 हजार तक मिलता है। हालाकि अनुभव के साथ और बारे हॉस्पिटल में आपका वेतन 40 से 50 हजार तक भी जा सकता है।

यह अलग अलग हॉस्पिटल और अलग अलग जगह के अनुसार भी काम या अधिक हो सकता है।

नर्सिंग का भविष्य

कोरोना काल ने हमे स्वास्थ्य का महत्व समझा दिया है। आज हर कोई अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग है। आने वाले समय में भी लोग सेहत पर ध्यान देंगे, इस वजह से नए नए अस्पताल का निर्माण होगा। इनमे डॉक्टर के बाद सबसे अधिक किसी पेशे की आवश्यकता होगी तो वह है नर्स की।

इस हिसाब से नर्स का भविष्य काफी उज्वल दिखाई पड़ता है। हेल्थ सेक्टर हमेशा से ही एक अच्छा पेशा बना रहा है और भविष्य में भी हेल्थ सेक्टर अच्छा रहेगा। इसमें कार्य करने वाले लोगो का भविष्य अच्छा दिखाई पड़ता है।

और अब अंत में आईए जान लेते है, नर्सिंग से जुड़े कुछ सवाल।

1. नर्स बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना पड़ता है?

नर्स बनने के लिए आपको साइंस स्ट्रीम से 12वी में बायोलॉजी लेना पड़ता है।

2. नर्स का क्या काम होता है?

नर्स का मुख्य कार्य डॉक्टर के साथ मिल कर मरीज का सेवा करना होता है।

3. नर्सिंग में कितना खर्च होता है?

इसमें आपको कमसे कम 30 से 40 हजार खर्च करना पर सकता है। हालाकि यह खर्च अधिक होगा अगर आप यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करेंगे तो।

4. नर्सिंग में से सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स B.sc नर्सिंग को माना जाता है। यह कोर्स इसलिए भी अच्छा माना जाता है क्योंकि अन्य डिप्लोमा कोर्स की तुलना यह एक डिग्री कोर्स है।

5. नर्स बनने में हमे कितने साल पढ़ना पड़ता है?

नर्सिंग का कोर्स अमूमन 3 से 4 साल तक का होता है। हालाकि आप इसमें डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है। नर्स बनने के बाद हमे कितना देर काम करना होता है?

निष्कर्ष – Nurse Kaise Bane

दोस्तो, हमने इस लेख की मदद से आपको बताया कि Nurse kaise bane, नर्स बनने के लिए कौन-सा सब्जेक्ट लेना पड़ता है , नर्स बनने के लिए कितने साल का कोर्स होता है, नर्सिंग में कितना खर्चा आता है ?

मुझे उम्मीद है कि आपको सारे सवालो का जवाब मिल गया होगा और आप समझ गये होंगे कि “Nurse kaise bane” फिर भी अगर कोई सवाल आपके मन में हो या कोई सुझाव हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हैं।

आप हमारे youtube चैनल से भी जरुर जुड़ें और ज्यादा जानकारी के लिए होम पेज पर जाएँ

इसके साथ ही और भी ऐसे ही जानकारी भरे लेख पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे। मिलते है अगले लेख के साथ।

ज्यादा जानकारी के लिए – होमपेज पर जाएँ

Leave a Comment