AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

BSc के बाद बेस्ट करियर आप्शन जानें

BSc के बाद बेस्ट करियर आप्शन – अगर आप भी जानना चाहते है कि बीएससी के बाद बेस्ट करियर आप्शन क्या है तो एकदम सही जगह पर आये है क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है बीएससी के बाद बेस्ट करियर आप्शन और बीएससी के बाद जॉब आप्शन क्या है |

B.Sc करने के बाद आपके पास बहुत सारे करियर ऑप्शन होते है।

Advertisement
BSc के बाद बेस्ट करियर आप्शन
BSc के बाद बेस्ट करियर आप्शन

12th पास करने के बाद आप के पास करियर ऑप्शन बहुत होते है जिसको जिस लाइन मे जाना होता है, उसी हिसाब से सब्जेक्ट का चुनाव करते है,

जिनको डॉक्टर बनना होता है तो वह साइंस लेते है या फिर 12th के बाद बीएससी नर्सिंग, B.Sc CS, B.Sc सिंपल करने के लिए कॉलेजो मे एडमिसन लेते है और अपने करियर बनाने के लिए पढ़ाई मे ध्यान केंद्रित करते है।

B.Sc क्या है (what is B.Sc):-

 B.Sc एक डिग्री कोर्स है, B.Sc करने के लिये आपको 10th क्लास पास करने के बाद ज़ब 11th क्लास आते है, तो आपको अपने सब्जेक्ट का चुनाव करना होता है और B.Sc करने के लिए जरूरी है कि आप क्लास 11th में साइंस स्ट्रीम ही लें|

बीएससी के लिए आपका क्लास 12th पास होना जरूरी है उसके बाद ही आप B.Sc का कोर्स कर सकते है | B.Sc का कोर्स तीन या चार साल का होता है |

What is Bsc full form :-

B.Sc का full form होता है – Bachelor ऑफ़ Science

जैसा कि मैंने बताया B.Sc करने के लिये आपको 12th पास होना चाहिए तभी आप bsc कर सकते है, वरना डायरेक्ट नहीं कर पाएंगे

क्योंकि ज़ब भी आप bsc मे दाखिला करवाने के लिये किसी कॉलेज मे जाते है, तो वहां पर 12th क्लास की पास मार्कशीट जरूर लगती है, क्योंकि 12th के मार्क्स जरूर देखते है वही के दौरान एडमिशन दिया जाता है।

ज्यादातर जो कॉलेज होते है जिसमे एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा लेकिन कुछ ऐसे भी कॉलेज है जहाँ पर डायरेक्ट या फिर मेरिट बेसिस पर एडमिशन होता है |

इसे भी पढ़े – M.Sc क्या होता है ?

बीएससी करने के बाद सबसे अच्छा कोर्स –

B.Sc के बाद बहुत सारे ऐसे कोर्सेज है जिसे कर के आप अपना करियर बहुत अच्छा बना सकते है – आइये जानते है कि B.Sc के बाद कोर्स के बारे में –

1. Master of Science (M.Sc):-

B.Sc के बाद एमएससी एक अच्छा आप्शन हो सकता है , अगर आप हायर स्टडीज के लिए जाना चाहते है तो आपको जरुर एमएससी करना चाहिए | ये कोर्स 2 साल का होता है |

एमएससी के बाद आप चाहे तो पीएचडी भी कर सकते है और कॉलेज में प्रोफेसर भी बन सकते है |

Msc कोर्स की फीस 30,000-40,000₹ लगती है,जो सरकार की तरफ से स्कालरशिप से मिलती है, उसी की सहायता से msc कोर्स कर सकते है।

2. Master of Business Administration (MBA):-

अगर आपको बिज़नस मनाग्मेंट के फील्ड में अपना करियर बनाना है तो एमबीए आज के समय का सबसे ज्यादा डिमांडिंग कोर्स है

MBA करने की फीस 1 लाख रूपये तक होती है कुछ लोगो परिस्थितिया खराब होने के कारण वह MBA मे डायरेक्ट एडमिशन नहीं ले सकते है, क्योंकि mba की फीस अधिक होती है।

MBA मे एडमिशन लेने के लिये स्टूडेंट के लिये हर कॉलेज मे ऑफर रहता है, कुछ प्रतियोगिताये परीक्षाऐ आयोजित की जाती है, जिससे स्टूडेंट प्रतियोगिताये परीक्षाओ को पास करके प्रथम श्रेणी मे आ जाते है, तो कुछ फीस माफ कर दी जाती है, और कुछ फीस स्कालरशिप से मेन्टेन हो जाती है और आपको MBA मे एडमिशन मिल जाता है।

एमबीए करियर के नजरिये से एक बहुत ही बेहतरीन कोर्स में से एक है , अगर आप अच्छे कॉलेज से अच्छी तरह पढाई करेंगे तो एमबीए के बाद आपको जॉब भी आसानी मिल जाएगी |

MBA कोर्स करने से आपको बिज़नेस के फील्ड मे कही भी जॉब आसानी से मिल जाती है, और MBA ऐसे कॉलेज करना चाहिए जिस कॉलेज की मान्यता हो उसी कॉलेज से MBA करके डिग्री प्राप्त करे।

3. Master of Computer Application (MCA):-

Bsc ग्रेजुएशन कम्पलीट होने के बाद MCA करने का ऑप्शन भी अच्छा होता है, क्योंकि आज समय मे कंप्यूटर का हर जगह महत्वपूर्ण योगदान होता है। Bsc ग्रेजुएशन मे 55%-60% मार्क्स होने चाहिए तभी आपको MCA कोर्स कर सकते है।

MCA करने के बाद हर स्टूडेंट कंप्यूटर के फील्ड़ मे किसी भी कंपनी मे  सॉफ्टवेयर प्रोग्राम, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब कर सकता है।

लेकिन MCA करने के बाद अच्छी सैलरी भी मिलती है महीने का 30-35 हज़ार रूपये सैलरी मिलती है।

अगर आपका इंटरेस्ट computer प्रोग्रामिंग या फिर कोडिंग के फील्ड में है तो आप इस क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते है |

4. Bachelor of Education (B.Ed):-   

आज के टाइम में बीएड कोर्स उन लोगो के लिए बहुत जरूरी है जो कि टीचिंग के फील्ड में अपना करियर सवांरना चाहते है |

अगर आप ग्रेजुएशन के बाद बीएड करते है तो आपको यह कोर्स 2 साल का होगा |

B.E.d करने के बाद आपको टीचर रूप में जॉब मिल सकती है, आप प्राइवेट स्कूल में भी पढ़ा सकते है और आपके पास सरकारी स्कूल में टीचर बनने का अवसर भी होगा |

इसे भी पढ़े – बीएड कैसे करें – बीएड की फीस ?

5. Bsc के बाद  LLB कोर्स करे :-

अगर आपका लॉ के फील्ड में अपने आप को स्थापित करना चाहते है तो आपका ये सपना LLB के द्वारा पूरा हो सकता है ,

ग्रेजुएशन के बाद LLB तीन साल का होता है उसके बाद आप एक वकील बन जायेंगे इस बारे में और जानने के लिए ये पढ़े –

वकील कैसे बने – कोर्स, फीस, सैलरी

इसके अलावा आप किसी भी सरकारी नौकरी में  जैसे कि railway, बैंकिंग, पुलिस इत्यादि में जा सकते है अगर आपको bsc के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन के बारे में और जानकारी चाहिये तो आप आगे पढ़ सकते है –   

निष्कर्ष – BSc के बाद बेस्ट करियर आप्शन

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आपको बताया कि आप बीएससी के बाद क्या करियर आप्शन है , अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे शेयर जरुर करें |

Leave a Comment