AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

B.Ed Kya Hota hai ? | नये नियम 2024 | B.Ed करने के लिए क्या करना पड़ता है ?

B.Ed Course Kya Hota hai– नमस्कार‍‍ दोस्तों, आप सभी का हमारे पोस्ट पर स्वागत है | आज के इस पोस्ट में आपको बीएड के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी और हाँ अब बीएड कोर्स में बहुत सारे बदलाव हो चुके है और ये पोस्ट नए नियमो के अनुसार है |

अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेते है तो आपके मन में बीएड

Advertisement
को लेकर जितने भी सवाल है , सारे सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा| उसके साथ इस पोस्ट में मैंने बीएड के PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER भी दिए है जिससे आपको काफी मद्दद मिलेगी तो आप वो डाउनलोड भी कर लेना |

सबसे पहले मै आपको बता दूँ की इस पोस्ट में हम क्या-क्या बात करने वाले है –

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि

B.Ed Course Kya Hota hai  – बीएड कोर्स क्या है ?

बीएड कोर्स टीचर बनने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कोर्स है,  B.Ed का फुल फॉर्म होता है “बैचलर इन एजुकेशन ” ( BACHELOR IN EDUCATION ).

दोस्तों, जैसा की आप जानते ही है कि टीचर बनना आज क समय में बहुत ही अच्छा करियर आप्शन हो सकता है|

क्यूंकि टीचर की नौकरी में आपको बहुत सारा मान – सम्मान मिलता है और उसके साथ -साथ आपको अच्छी सैलरी भी मिलती है , वैसे मैंने आपको सैलरी के बारे में भी बताया है की अगर अप बीएड कर लेते है तो आपको कितनी सैलरी मिलेगी | ये सारी बातो को जानने के लिए जरूरी है कि इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढिये |

टीचर बनने का एक और जो सबसे बड़ा फायदा यह है कि नौकरी क बाद भी आपको खुद के लिए बहुत सारा समय मिल जाता है जिसमे आप जो चाहो वो कर सकते हो |

अगर आप एक सरकारी टीचर बनना है या प्राइवेट टीचर बनना है तो आपको बीएड का कोर्स करना ही पड़ेगा क्यूंकि सरकार के नए नियम के अनुसार टीचर बनने के लिए बीएड का कोर्स अनिवार्य है |

B.Ed Course Kya Hota hai  – Video

बीएड कौन कर सकता है ?

वो सभी लोग बीएड कर सकते है जो कि टीचर बनना चाहते है| बीएड बन्ने के लिए आपको कम से कम 12TH पास होना जरुरी है और 12TH में आपके कम -से -कम 50% मार्क्स होना जरुरी है तभी आप बीएड कर सकते हो|

अगर कोई ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है तो वो भी बीएड कर सकता है या फिर अपने पोस्ट ग्रेजुएशन कर लिया है तब भी आप बीएड का कोर्स कर सकते  हो लेकिन सभी में आपको कम-से-कम 50% मार्क्स होना जरुरी है |

किसी-किसी कॉलेज में एडमिशन के लिए 55% मार्क्स होना चाहिए | इन् सभी में थोडा – थोडा फर्क होता है और क्या फर्क  है इस पोस्ट में आगे जानेंगे |

बीएड करने के लिए आपको क्या करना होगा ?

हर साल बीएड की फॉर्म आती है अगर आपको बीएड करना है तो जब भी बीएड की फॉर्म आये तब आपको बीएड फॉर्म का ऑनलाइन अप्लाई करना होगा , यह फॉर्म फरवरी -मार्च के महीने में आती है |

फॉर्म अप्लाई करने क कुछ समय बाद आपका बीएड का एंट्रेंस एग्जाम होगा जो की लगभग हर साल जून-जुलाई के महीने में होता है |

आपको  एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा तब ही जाके आपका बीएड कोर्स के लिए एडमिशन हो पाएगा | किसी-किसी कॉलेज में बिना एंट्रेंस एग्जाम के भी एडमिशन हो जाता है लेकिन आपको एडमिशन लेने से पहले एक बार उस कॉलेज के बारे में अच्छे से पता कर लेना चाहिए |

सारे राज्य अपने -अपने बीएड एग्जाम करते है जैसे की UP बीएड , बिहार बीएड, राजस्थान बीएड. इत्यादि | सरे राज्यों में डी की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया लगभग फ़रवरी -मार्च में शुरू हो ही जाती है ,

हो सकता है की कुछ राज्यों में थोड़ी अलग हो |आपके राज्य में जब भी बीएड की आवेदन प्रक्रिया चालू हो,  आप आवेदन कर सकते है |आप कमेंट कर के बताओ की आप कौन से राज्य से हो मई आपको बता दूंगा की आप के राज्य  की फॉर्म कब आयेगी|

बीएड कोर्स कितने साल का होता है ?

दोस्तों बीएड के कोर्स में अब थोडा बदलाव हो गया है, पहले जहाँ बीएड करने करने के लिए के लिए आपको ग्रेजुएशन करना जरूरी होता था , लेकिन अब ऐसा नहीं है |

ये भी पढ़े –  ग्रेजुएशन में कितने सब्जेक्ट होते है ?

बीएड के बदले हुए नियम के अनुसार , अगर अपने ग्रेजुएशन नही भी किया है तब भी आप बीएड अक कोर्स बहुत आसानी से कर सकते हो |

बीएड का कोर्स अब तीन तरह से किया जा सकता है और तीनो के लिए बीएड कोर्स की अवधि अलग-अलग है |

  • अगर आप 12th के बाद बीएड करना चाहते हो तो आपको बीएड में चार साल का कोर्स करना पड़ेगा
  • अगर आप ग्रेजुएशन  के बाद बीएड करना चाहते हो तो आपको बीएड में  दो साल का कोर्स करना पड़ेगा
  • अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन  के बाद बीएड करना चाहते हो तो आपको बीएड में एक साल का कोर्स करना पड़ेगा |
  • पहले सिर्फ दो साल का  ही बीएड कोर्स करने का आप्शन होता था लेकिन अब ये बदल गया है |

बीएड करने में कितनी फीस लगेगी ?

अब बात करते है सबसे महत्वपूर्ण चीज़ के बारे में जो की है बीएड कोर्स की फीस कितनी होती है ?

आप सब भी जानना चाहते होंगे न की अगर बीएड करना हो तो उसकी फीस कितनी लगती होगी ?

तो देखो भाई आप सब को भी पता होगा की सारे कॉलेज की फीस एक समान नही हो सकती लेकिन फिर भी मै आपको जरुर बताऊंगा की लगभग कितनी फीस होती है जिससे की आपको एक अनुमान लग जाये|

B.ed course Kya hai puri jankari
B.ed course Kya hai puri jankari

अब यहाँ पर दो बातें है – अगर आप सरकारी कॉलेज से बीएड का कोर्स करोगे तो सरकारी कॉलेज में बीएड की फीस करीब 10,000-20,000 रूपये हो सकती है |

जो की आपको साल में एक बार देनी पड़ेगी और अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से बीएड करते हो तो प्राइवेट कॉलेज की बीएड की फीस 60,000 से लेकर 1 लाख रूपये तक हो सकती है |

ये भी पढ़े – बैंक में ऑफिसर कैसे बने- पूरी जानकारी |

ये फीस कम या ज्यादा हो सकती है , ये निर्भर करता है की आप किस राज्य से है और कौन सा कॉलेज है |एक बात आपको और बता दूँ कि पहले साल की फीस थोड़ी ज्यादा होती है और दुसरे साल ये फीस और कम हो जाती है |अगर आप डिस्टेंस से बीएड का कोर्स करते है तो आपकी फीस और कम हो सकती है |

बीएड करने के लिए अच्छा कॉलेज कैसे चुने ?

देखो भाई, आपके पास बीएड करने के तीन तरीके है –

सरकारी कॉलेज ( रेगुलर )

प्राइवेट कॉलेज ( रेगुलर )

डिस्टेंस कोर्स 

B.Ed Kya Hota hai – अगर आपको बीएड करना है तो एक बात बहुत ज्यादा जरुरी है कि आप कौन -से कॉलेज से बीएड कर रहे हो | बहुत बार ऐसा होता है की छात्र को पता नही होता है और वो किसी भी कॉलेज से बीएड करने लगते है ,

अगर आप ऐसा करोगे तो आपका बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है | इसीलिए बीएड कोर्स करने के लिए बीएड कॉलेज का चुनाव बहुत ही सावधानी से करे |

अगर आपको बीएड करने के लिए  एक अच्छा कॉलेज चाहिए तो बहुत ज्यादा जरुरी है कि बीएड की प्रवेश परीक्षा में आपका अच्छी तरीके से परफॉर्म करना क्यूंकि एंट्रेंस एग्जाम के नंबर के आधार पर ही आपकी मेरिट बनेगी और आपको कॉलेज मिलेगा |

अगर आपके एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे नंबर आएंगे तो आपको बहुत अच्छा कॉलेज मिलेगा और उसके दो फायदे है , पहली बात तो आपको अच्छा कॉलेज मिलेगा और दूसरी बात की आपकी फीस भी बहुत कम लगेगी|

B.ed course Kya hota hai
B.ed course Kya hota hai

अगर किसी भी कारण से आपको सरकारी कॉलेज नही मिलता है तो आप प्राइवेट से भी बीएड कर सकते है लेकिन ध्यान रहे कि किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले उस कॉलेज के बारे में अच्छे से पता कर ले फिर जाके ही एडमिशन लें |

और अगर आप चाहो तो आप डिस्टेंस कोर्स भी कर सकते हो लेकिन इसमें भी आपको सावधानी से कॉलेज चुनना होगा क्युकि कभी -कभी डिस्टेंस कोर्स को उतना महत्व नही मिलता जितना की रेगुलर को मिलता है |

B.Ed Kya Hota hai – बीएड में आपको कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए ?

ये सवाल बहुत सारे छात्रों को परेशान करता है और उन्हें समझ नही आता कि बीएड में उन्हें कौन-सा विषय लेना चाहिए | वैसे दोस्तों ये सवाल परेसान करने वाला है भी और उतना ही ज्यादा महत्वपूर्ण भी है |

तो चलिए हम बताते है कि आपको बीएड कोर्स के लिए कौन-सा सब्जेक्ट चुनना चाहिए | सबसे पहले आपको एक बात जननी चाहिए की आप सिर्फ वही विषय ले कर बीएड कर सकते है जिस विषय से अपने अभी तक पढ़ी की है यानी कि जो सब्जेक्ट आपके ग्रेजुएशन में थे ,

उसी सब्जेक्ट से आपको बीएड करना पड़ेगा या फिर अगर आप 12th बाद बीएड कर रहे है तो जो स्ट्रीम 12th में थी उसी में से कोई सब्जेक्ट चुनना पड़ेगा बीएड के लिए | ऐसा नही होगा की अपने 12th में साइंस लेकर पढाई की और बीएड में आर्ट्स मिलेगा |

एक और बात आपको जाननी चाहिए कि बीएड कोर्स में आपको ज्यादा नही पढने होते है , बीएड कोर्स में आपको मुख्यतः टीचिंग करने का तरीका सिखाया  जाता है |

बीएड करने के बाद क्या करियर आप्शन है ?

अगर आप बीएड कर लेते हो तो आप टीचिंग के लिए योग्य हो जाते हो और उसके बाद आप किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ा सकते हो लेकिन अगर आपको सरकारी स्कूल में पढ़ाना है तो आपको बीएड के बाद TET (TEACHER ELIGIBILITY TEST) या  CTET पास करना होगा उसके बाद फिर शिक्षक भर्ती का एग्जाम पास करना होआ तब जाकर आप सरकारी स्कूल में पढ़ा सकोगे |

इसे भी पढ़े – CTET क्या होता है ?

अगर हम सैलरी की बात करे तो जब आप सरकारी टीचर बन जाते हो तब आपकी प्रारंभिक सैलरी करीब 40,000 रुप्प्ये प्रति माह की होती है |

क्या 12वीं के बाद बीएड कर सकते है ?

बहुत सारे छात्रों के मन में ये सवाल जरुर आत है कि बीएड का कोर्स कब कर सकते है , बहुत सारे छात्र सोचते है कि क्या मै 12वीं के बाद बीएड का कोर्स कर सकता हूँ या नही ?

दोस्तों मै आपको बताना चाहूँगा कि आप 12वीं के बाद बीएड का कोर्स कर सकते है |”

बीएड का कोर्स आप तीन तरह से से कर सकते है –

  1. 12वीं के बाद
  2. ग्रेजुएशन के बाद
  3. पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद

जो भी छात्र 12वीं के बाद ही B.Ed का कोर्स करना चाहते है , उन सभी छात्रों को बीएड का चार वर्षीय कोर्स करना होगा , ये एक तरह से बीएड+ग्रेजुएशन इंटीग्रेटेड कोर्स होता है |

ज्यादातर विद्यार्थी ग्रेजुएशन के बाद बीएड का कोर्स करना पसंद करते है उनका मन्ना होता है कि पहले अपनी ग्रेजुएशन अच्छे से पूरी कर ली जाये उसके बाद ही बीएड का कोर्स करें | ग्रेजुएशन के बाद बीएड कोर्स 2 साल का होता है और ज्यादातर विद्यार्थी ग्रेजुएशन के बाद ही बीएड कोर्स करते है |

कुछ ऐसे भी विद्यार्थी होते है जिन्होंने अपनी ग्रेजुएशन तो पूरी कर ही ली और अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन भी पूरी कर ली , फिर उन्हें बीएड कोर्स करना होता है , तो मै आपको बताना चाहूँगा कि अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद बीएड करने की सोच रहे है तो आप बिलकुल कर सकते है |

अगर आपने एमए किया है या फिर एमकॉम या एमएससी भी किया है और उसके बाद अगर आप बीएड का कोउर्सेकरेंगे तो आपको 1 साल वाला बीएड कोर्स करना होगा |

निष्कर्ष – बीएड कोर्स क्या है पूरी जानकारी

इस पोस्ट में हमने जाना कि B.Ed Kya Hota hai ?

हमने इस आर्टिकल में आपको बीएड कोर्स की पूरी जानकारी दी, हमने आपको बताया कि बीएड कोर्स क्या होता है, बीएड कोर्स कौन कर सकता है , हमने ये भी जाना कि 12वीं के बाद बीएड कर सकते है या नही और पोस्ट ग्रेजुएशन यानी कोई स्टूडेंट एमए के बाद बीएड कैसे कर सकता है साथ ही साथ हमने आपको बीएड कोर्स की फीस की भी जानकारी दी |

दोस्तों हमने अपनी तरफ से इस आर्टिकल में बीएड की पूरी जानकारी दी लेकिन अगर अभी भी आपके मन में कुछ सवाल है तो आप कमेंट कर के जरुर पूछिए और कमेंट में ये भी बताइए कि आपको ये आर्टिकल कैसे लगा |

मुझे उम्मीद है की ये आर्टिकल आपको पसंद आई होगी, आप इस आर्टिकल को अपने whatsapp पर जरुर शेयर करें जिससे कि और भी लोगो को बीएड में बारे में पूरी जानकारी मिल सके |

आप सभी ने इस आर्टिकल को पढ़ा , आप सभी का धन्यवाद…

ज्यादा जानकारी के लिए – हमारे होम पेज पर जाएँ 

15 thoughts on “B.Ed Kya Hota hai ? | नये नियम 2024 | B.Ed करने के लिए क्या करना पड़ता है ?”

  1. Mai ARTS ki student hu 11th me …agr mujhe B.Ed me hindi and English ki teacher banna hai to kya ye ho sakta hai

    Reply
  2. Sir .. m from up. District -bijnor mai puchna chatti hu humhre yaha konsa clg best h b.ed ka liye…

    Reply
  3. Thanku so much sir for this information this artical is help me much more thanku again sir and i belong to allhabad so pls tell for entrance exam form

    Reply
  4. Sir mai delhi se hu…. Mayur vihar fase III se… To sir yaha konsa college best rahega

    Reply
  5. Sir l am from Maharashtra hamare yaha konsa college best hai b.ed ke liye

    Reply
  6. Sir mai delhi se hu …humre yha be.d ke liye kon sa college best hoga..

    Reply

Leave a Comment