AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

GNM Course details in Hindi | जीएनएम कोर्स फीस, एडमिशन, सैलरी – सब जानें

GNM course details in Hindi – हैलो दोस्तों, हमारे blog पर आपका स्वागत है। आज हम आपको बता रहे हैं जीएनएम कोर्से क्या है और कैसे कर सकते है –

जब हम पढ़ाई कर रहे होते हैं तो तरह-तरह के सवाल मन में होते हैं। कौन सा करियर चुनें जो सफलता की ओर ले जाए या फिर कोई करियर चुन भी लिया तो उसकी तैयारी कैसे करनी है ये सब सवाल परेशान कर देते हैं। पर अब निश्चिंत हो जाइए।

हम आज आपको GNM course details in Hindi के माध्यम से पूरी और सही जानकारी देंगे ताकि कम से कम आपके मन में इससे जुड़े कोई सवाल बाकी न रहें। आज हम जिन टॉपिक्स पर बात करेंगे वो इस तरह हैं-

Advertisement
  • GNM Course kya hai,
  • GNM full form,
  • GNM course कितने साल का होता है ?,
  • GNM करने के लिए योग्यता ,
  • GNM की फीस कितनी होती है,
  • GNM admission process,
  • GNM exam pattern,
  • GNM syllabus,
  • GNM का क्या स्कोप है
  • GNM के बाद कितनी सैलरी मिलती है ?
  • GNM कहां से करें
  • GNM और BSc Nursing में क्या अंतर है
  • GNM course और BSc Nursing में क्या बेहतर है।

GNM Course kya hai


GNM मेडिकल फील्ड से जुड़ा एक कोर्स है। इसे करके आप नर्सिंग में अपना करियर बना सकते हैं। वैसे तो हम ज्यादातर बीएससी नर्सिंग के बारे में सुनते हैं पर जीएनएम भी इसी तरह का एक कोर्स है जो आपको नर्स की जॉब दिलाता है।

इसे महिला और पुरुष दोनों ही कर सकते हैं। इसके बाद आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की जॉब मिल सकती है। सरकारी और प्राइवेट के अलावा भी अस्पताल कई तरह के हो सकते हैं।

जैसे कि रेलवे का अस्पताल, चैरिटी हॉस्पिटल, आर्मी और कंपनियों द्वारा चलाए जा रहे अस्पताल। इसके अलावा बहुत सी संस्थाएं भी समय-समय पर हेल्थ चेकअप और कैंप ऑर्गनाइज करती हैं। आप वहां भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

GNM full form


GNM का फुल फार्म है General Nursing and Midwifery. GNM full form is General Nursing and Midwifery.

GNM kitne साल का होता है ?


GNM का कोर्स 3 साल का होता है। तीन साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद 6 महीने की इंटर्नशिप भी करनी होती है। तो कुल मिलाकर GNM course duration साढ़े तीन साल होती है।

GNM करने के लिए योग्यता क्या है ?


अब हम आपको बताते हैं GNM course के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाइए।

  1.  आपको PCB विषयों के साथ बारहवीं पास होना चाहिए।
  2. बारहवीं में अंग्रेजी होना भी जरूरी है।
  3. कम से कम 40% नंबर होने चाहिए।
  4.  न्यूनतम उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए।
  5. अधिकतम उम्र 35 वर्ष होती है।

GNM की फीस कितनी होती है


GNM की फीस कितनी होती है ये कॉलेज पर निर्भर करता है। किसी सरकारी कॉलेज में लगभग 10-12,000 सालाना फीस होती है। किसी अच्छे प्राइवेट कॉलेज में फीस 80 हजार से 1 लाख सालाना के लगभग होती है।

आप बस इस बात का ध्यान रखिए कि जहां भी आप एडमिशन लेने वाले हैं वो मान्यताप्राप्त कॉलेज हो और वहां सारी सुविधाएं हों।

GNM में आपको प्रेक्टिकल बेस्ड सब्जेक्ट्स भी पढ़ने होते हैं इसलिए अच्छी लैब, लाइब्रेरी वगैरह होना जरूरी है। कुछ इंस्टीट्यूट कैम्पस प्लेसमेंट जैसी बड़ी-बड़ी बातें तो कह देते हैं पर सच कुछ और ही निकलता है। इसलिए आप जांच-पड़ताल करके ही आगे बढ़ें।

GNM कोर्से में एडमिशन कैसे होगा ?


GNM में admission entrance exam और मेरिट बेस पर डायरेक्ट एडमिशन दोनों तरह से होता है।

सरकारी कॉलेजों में एग्जाम से ही एडमिशन मिलता है पर कुछ प्राइवेट इंस्टीट्यूट बारहवीं के नंबरों के आधार पर भी एडमिशन देते हैं।

GNM entrance exam हर स्टेट अपने लेवल पर लेता है। जैसे Bihar GNM, Kerala GNM, Tamil Nadu GNM.

GNM Exam Pattern क्या है ?


ये एक ऑफलाइन एग्जाम होता है। इसके लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाता है। इसमें आपसे फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, अंग्रेजी और जनरल अवेयरनेस के प्रश्न पूछे जाते हैं। कुल 100 प्रश्न होते हैं। हर सही जवाब के लिए 1 नंबर और गलत जवाब के लिए -0.25 नंबर मिलते हैं।

GNM का सिलेबस क्या है ?

1st year2nd year3rd year
AnatomyMedical-Surgical NursingMidwifery and Gynaecological Nursing
PhysiologyMental Health and Psychiatric NursingCommunity Health Nursing
MicrobiologyChild Health NursingNursing Administration and Ward
Nursing FoundationBasics of Research and StatisticsManagement
First AidEnvironmental SanitationClinical Areas in General Nursing and Midwifery
Community NursingBioscienceNutrition
Health Education and Communication  
Skill  
English and Computer  

GNM करने के क्या फायदे है ?


GNM करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के अस्पतालों में जॉब कर सकते हैं। अगर आप ये सोच रहे हैं कि GNM का क्या स्कोप है तो परेशान मत होइए।

मेडिकल फील्ड में अच्छी और ट्रेंड नर्सों की बहुत डिमांड रहती है। अब वो दिन नहीं हैं जब गांवों में अस्पताल नहीं होते थे। अब हर गांव और कस्बे में सुविधाजनक अस्पताल होते हैं। इस वजह से अगर आप GNM कोर्स कर लें तो जॉब मिलने में कोई मुश्किल नहीं होती।

What-is-GNM-course-in-Hindi
What-is-GNM-course-in-Hindi

जीएनएम के बाद कितनी सैलरी मिलती है ?


GNM के बाद किसी प्राइवेट अस्पताल में शुरुआत में आपको 15-17,000 रुपए तक की जॉब मिल जाती है। आगे चलकर जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता है तो आप 35 हजार या उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं।

GNM कहां से करें

GNM के लिए कुछ टॉप के इंस्टीट्यूट इस तरह हैं-

  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
  • IIMT University, Meerut
  • Biyani Group of Colleges, Jaipur
  • Bharati Vidyapeeth, Pune
  • Sadhu Vasvani College of Nursing

GNM और BSc Nursing में क्या अंतर है ?

वैसे तो दोनों कोर्स नर्सिंग के अंतर्गत ही आते हैं। पर इनमें कुछ अंतर है। बीएससी नर्सिंग एक बैचलर डिग्री कोर्स है जबकि GNM को डिप्लोमा की मान्यता है।

बीएससी नर्सिंग की फीस लगभग 6 लाख रुपए तक हो सकती है। इसे करने में साढ़े चार साल का समय लगता है और इसके लिए आपको एक entrance exam देना होता है जिसे NEET कहा जाता है।

जब आप GNM के बाद जॉब करते हैं तो सैलरी थोड़ी कम होती है पर BSc Nursing के बाद आपका पे सकेल थोड़ा ज्यादा रहता है।

इसे भी पढ़े –

GNM course और BSc Nursing में क्या बेहतर है ?


दोस्तों आपने ये तो समझ लिया कि GNM और BSc Nursing में क्या अंतर है। हो सकता है अब आपके सामने ये कन्फ्यूजन हो कि जब दोनों ही नर्सिंग के कोर्स हैं तो कौन सा बेहतर रहेगा?

इसका जवाब दो-तीन बातों पर निर्भर करेगा। पहला कि आप कितनी फीस भर सकते हैं। क्योंकि बीएससी नर्सिंग में GNM से लगभग दुगुना खर्च आता है।

दूसरी बात आप कितना टाइम पढ़ाई को दे सकते हैं क्योंकि बीएससी नर्सिंग में एक साल ज्यादा लगता है। तीसरी बात होगी कि क्या आप NEET का एग्जाम देने के लिए तैयार हैं। क्योंकि GNM के लिए ये एग्जाम जरूरी नहीं है पर BSc Nursing करने के लिए आपको ये एग्जाम अच्छे नंबरों से पास करना जरूरी है।

हम सिर्फ आपको जानकारी दे सकते हैं। अपने भविष्य का फैसला आपके हाथ में है।

What is GNM course in Hindi

  1. GNM का फुल फार्म है General Nursing and Midwifery
  2. जीएनएम कोर्स तीन साल का होता है।
  3. तीन साल के बाद आपको 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होती है।
  4. GNM करने के लिए आपको PCB विषयों के साथ बारहवीं पास होना चाहिए।
  5. GNM के लिए entrance exam और डायरेक्ट एडमिशन दोनों ही प्रोसीजर होते हैं।
  6. GNM के बाद आप अस्पतालों में नर्स के तौर पर काम कर सकते हैं।

ConclusionGNM course details in Hindi


आज हमने आपको बताया GNM course details in Hindi (जीएनएम कोर्से क्या होता है) ये आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में बताइए और इसे शेयर भी जरुर करें

अगर और किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते हों तो भी बताएं। अगर हमारा काम आपको अच्छा लगे तो आप हमें सब्स्क्राइब कर सकते हैं ताकि आपके पास नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आता रहे। आप हमारे साथ यूट्यूब और टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते हैं।

ज्यादा जानकारी के लिए – होम पेज

Leave a Comment