AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Gram Vikas Adhikari की Salary कितनी होती है – ग्राम विकास अधिकारी कैसे बनें

Gram Vikas Adhikari ki salary kitni hoti hai – हैलो दोस्तों, आपका स्वागत है। आज हम आपको एक ऐसी सरकारी नौकरी के बारे में जानकारी देंगे जिसमें आप बिना बहुत ज्यादा मेहनत किए अच्छा भविष्य बना सकते हैं।

Advertisement

आज का टॉपिक है ग्रामीण विकास अधिकारी कैसे बनें साथ में हम ये भी जानेंगे कि ग्राम विकास अधिकारी की सैलरी कितनी होती है। अगर आप भी एक सरकारी नौकरी करके अच्छी तरह सेटल होना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़िए।

इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं-

  • ग्रामीण विकास अधिकारी क्या होता है
  • ग्रामीण विकास अधिकारी बनने के लिए योग्यता
  • ग्रामीण विकास अधिकारी कैसे बनें
  • ग्रामीण विकास अधिकारी की सैलरी कितनी होती है
    (Gram Vikas Adhikari ki salary kitni hoti hai)
  • ग्रामीण विकास अधिकारी क्या काम करता है
  • ग्रामीण विकास अधिकारी बनने के फायदे।

ग्रामीण विकास अधिकारी क्या होता है?

ग्रामीण विकास अधिकारी एक सरकारी पोस्ट होती है जो कि ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत आती है। इस पोस्ट को ग्राम विकास अधिकारी भी कहा जाता है।

इसे VDO यानि Village Development Officer भी कहते हैं। कहीं-कहीं इनको गांव का प्रधान सचिव या पंचायत सचिव भी कहा जाता है।

ग्रामीण विकास अधिकारी बनने के लिए योग्यता


दोस्तों किसी भी पोस्ट की बात हो तो आपके मन में सबसे पहला सवाल यही होता है कि इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। ग्रामीण विकास अधिकारी बनने के लिए योग्यता इस तरह है-

  • आपको कम से कम बारहवीं पास होना चाहिए।
  • आप किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं पास कर सकते हैं लेकिन वो मान्यता प्राप्त बोर्ड होना चाहिए।
  • बारहवीं में कम से कम 45% नंबर होने चाहिए।
  • आपके पास किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से कंप्यूटर में डिप्लोमा होना चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग को मार्क्स और उम्र सीमा में छूट दी जाती है।

नोट– आम तौर पर ग्रामीण विकास अधिकारी किसी एक गांव का काम देखता है पर कई बार उनको एक से ज्यादा गांवों की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है।

लेकिन आपको ये बात ध्यान में रखनी होगी कि आपका ज्यादातर समय गांव में ड्यूटी करते हुए ही बीतेगा। इसलिए आप ये मत सोचिए कि सरकारी नौकरी है तो बस आराम से जिंदगी गुजर जाएगी।

आपको सर्दी, गर्मी, बरसात हर मौसम का सामना करना होगा। हो सकता है किसी ऐसे गांव में पोस्टिंग मिल जाए जहां यातायात, स्वास्थ्य या बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं भी न हों और आपको ही वो सब शुरू करने की जिम्मेदारी मिल जाए। इसलिए सोच समझकर कोई फैसला करें।

ग्रामीण विकास अधिकारी कैसे बनें


ग्रामीण विकास अधिकारी बनने के लिए आपको एक एग्जाम देना पड़ता है। ये एग्जाम राज्यों के लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित किया जाता है।

अब हम आपको ग्रामीण विकास अधिकारी कैसे बनें इसकी स्टेप बाई स्टेप जानकारी देंगे।

सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म भरे


इसके लिए आपको न्यूज पेपर या ऑनलाइन नोटिफिकेशन मिल जाता है। जब आपको एडमिशन कार्ड मिलेगा तो उसमें एग्जाम की जगह, तारीख, समय जैसी पूरी जानकारी लिखी होगी। ये देख लें कि आपका नाम, फोटो जैसी जानकारी पूरी तरह सही हो।

रिटन एग्जाम दें


रिटन एग्जाम का पैटर्न इस तरह होता है-
ये 90 मिनट का पेपर होता है जिसमें आपको 80 सवाल हल करने होते हैं। इनमें जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग और भाषा के सेक्शन होते हैं।

जनरल अवेयरनेस में आपसे पंचायती राज, पर्यावरण, इतिहास, करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इसके अलावा कंप्यूटर और दसवीं तक के मैथ्स के सवाल भी होते हैं।

भाषा के सेक्शन में हिंदी या फिर उस राज्य में बोली जाने वाली भाषा हो सकती है। आपको स्थानीय लोगों के साथ उठ बैठकर काम करना होते है इसलिए उनकी बातचीत समझ आनी जरूरी है। भाषा वाले सेक्शन में आपसे पत्र लेखन, आवेदन, व्याकरण जैसे बेसिक प्रश्न पूछे जाते हैं।

फिजिकल फिटनेस टेस्ट क्लीयर करें


जब आप रिटन एग्जाम पास कर लेते हैं तो फिजिकल फिटनेस टेस्ट देना होता है। इस टेस्ट में लंबी कूद, ऊंची कूद, दौड़, साइकल चलाना, तेज चलना जैसे टेस्ट शामिल हैं।

इंटरव्यू क्लीयर करें


जो लोग फिजिकल फिटनेस टेस्ट क्लीयर कर लेते हैं उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इसमें क्या पूछा जाएगा इसका कोई तय सिलेबस नहीं है पर मुख्य रूप से ग्रामीण जीवन, सरकारी योजनाओं, प्रशासनिक ढांचे, सामान्य ज्ञान और पर्सनालिटी से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।

जॉब पोस्टिंग लें


जो लोग ऊपर बताए तीनों चरण पार कर लेते हैं उनको पोस्टिंग दे दी जाती है। पहले 3-6 महीने आपकी ट्रेनिंग होती है। उसके बाद आपको गांव का प्रभार दे दिया जाता है।

ग्रामीण विकास अधिकारी की सैलरी कितनी होती है


आइये अब हम जानते है कि Gram Vikas Adhikari ki salary kitni hoti hai

ग्रामीण विकास अधिकारी की सैलरी 5,20020,200 और ग्रेड पे 2000 होता है। आपको शायद ये सैलरी कम लगे पर आगे चलकर आप ADO और BDO तक की पोस्ट पर जा सकते हैं।

gram-vikas-adhikari-ki-salary-kitni-hoti-hai
gram-vikas-adhikari-ki-salary-kitni-hoti-hai

ग्रामीण विकास अधिकारी क्या काम करता है


जैसा कि इसका नाम है एक ग्रामीण विकास अधिकारी पर किसी गांव के विकास की जिम्मेदारी होती है। ग्रामीण विकास अधिकारी के काम इस तरह होते हैं-

सरकार की तरफ से चल रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीण लोगों और ग्राम पंचायत को देना
नियमो को सही तरह से लागू करवाना
ग्राम सभा या ग्राम पंचायत जो काम करती है उनमें सहयोग और निगरानी करना
पंचायत का बजट बनाना और उसे पास करवाना
आंगनबाड़ी, बाल विकास, टीकाकरण, शिक्षा जैसी सुविधाएं मुहैया करवाना
गांव के लोगों या गांव की समस्याओं को जिले के संबंधित अधिकारी तक पहुंचाना
पंचायत के साथ मिलकर विकास कार्य करना जैसे सड़क, कुएं, तालाब का निर्माण
गांव की साफ-सफाई का ध्यान रखना
खेती बाड़ी से जुड़ी परेशानियां सुलझाना जैसे खाद, बीज की सही व्यवस्था करना, फसल बीमा, जोत का नाप, सिंचाई की व्यवस्था
खेती की नई तकनीकों की जानकारी किसानों को देना
अगर कोई प्राकृतिक आपदा या महामारी आती है तो राहत कार्य करवाना
पशुधन की देखभाल की व्यवस्था करवाना जैसे चारा, चारागाह और जानवरों को लगने वाली दवाइयां
बर्थ सर्टिफिकेट, डेथ सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट और मैरिज रजिस्ट्रेशन का काम


आप शायद ये सोच रहे होंगे कि ये सारे काम तो ग्राम पंचायत ही कर लेती है। ग्राम सभा या सरपंच और बाकी पंच इसके लिए होते ही हैं तो आखिर एक ग्रामीण विकास अधिकारी क्या करता है या उसकी जरूरत क्यों है?

तो हम बता दें कि ग्राम सभा या ग्राम पंचायत हर पांच साल बाद बदल दी जाती है जबकि ग्रामीण विकास अधिकारी रिटायर होने तक अपना काम करता है। वो सरपंच से ऊपर के लेवल पर आता है।

एक गांव के लिए एक पंचायत होती है पर ग्रामीण विकास अधिकारी एक से ज्यादा गांवों के लिए भी अपाइंट किया जा सकता है। जब ग्रामीण विकास अधिकारी की मंजूरी मिल जाती है तभी कोई फाइल या प्रपोजल जिला स्तर पर जाता है।

इसलिए हम ये कह सकते हैं ग्रामीण विकास अधिकारी किसी गांव का सबसे बड़ा अधिकारी होता है।

ग्रामीण विकास अधिकारी बनने के फायदे


भले ही हम टेक्नॉलॉजी के गुणगान करें पर पेट भरने के लिए अनाज ही काम आता है और इसके लिए गांवों का होना जरूरी है। भारत वैसे भी एक कृषि प्रधान देश है और हमारी आधी से ज्यादा आबादी गांवों में ही रहती है।

इस वजह से ग्रामीण विकास पर सरकार बहुत ध्यान देती है। इसके लिए अलग से एक मंत्रालय भी है। अगर आप ग्रामीण विकास अधिकारी बनते हैं तो आप भी इस तरक्की के भागीदार और वजह बन सकते हैं।

सबसे बड़ा फायदा तो ये है कि बस बारहवीं पास करके और कंप्यूटर का डिप्लोमा लेकर आप सरकारी नौकरी के लिए योग्य बन जाते हैं। आगे चलकर प्रमोशन का भी काफी स्कोप रहता है। आप 40 साल की उम्र तक ये जॉब पाने के लिए एलिजिबल रहते हैं।

इसे भी पढ़े –

ग्रामीण विकास अधिकारी क्या है- ग्रामीण विकास अधिकारी कैसे बनें

  • ग्रामीण विकास अधिकारी को VDO या ग्राम विकास अधिकारी भी कहते हैं।
  • इनके ऊपर किसी एक या एक से ज्यादा गांवों के विकास की जिम्मेदारी होती है।
  • ग्रामीण विकास अधिकारी की सैलरी लगभग 22,000 रुपए होती है।
  • ग्रामीण विकास अधिकारी बनने के लिए उम्र सीमा 18-40 वर्ष है।
  • ग्रामीण विकास अधिकारी बनने के लिए सबसे पहले बारहवीं पास करें।
  • कंप्यूटर में डिप्लोमा लें।
  • रिटन एग्जाम दें।
  • फिजिकल फिटनेस टेस्ट दें।
  • इंटरव्यू क्लीयर करें।
  • ट्रेनिंग पूरी करके जॉइनिंग लें।

Conclusion – Gram vikas adhikari ki salary kitni hoti hai ?


दोस्तों आज हमने आपको बताया ग्रामीण विकास अधिकारी कैसे बनें। उम्मीद है कि आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और आपको वो सारी जानकारी मिल गई होगी और आप ये भी जान गये होंगे कि Gram Vikas Adhikari ki salary kitni hoti hai.

अगर कोई सवाल हो तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। कोई शिकायत या सुझाव हो तो भी आपका स्वागत है।

आप[ हमारे YouTube और टेलीग्राम से भी जुड़ें –

आप हमारे होम पेज पर विजिट करके ऐसे बहुत से आर्टिकल पढ़ सकते हैं। हम बहुत मेहनत और रिसर्च करके आप तक सही जानकारी लेकर आते हैं। हमारा काम अच्छा लगे तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्स्क्राइब करें।

ज्यादा जानकारी के लिए – होम पेज

Leave a Comment