AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

BSc Nursing के लिए Neet में कितने मार्क्स चाहिए | बीएससी नर्सिंग एडमिशन प्रोसेस

B.Sc Nursing ke liye Neet me kitne marks chahiye –

मेडिकल फील्ड बहुत ही संभावनाओं से भरी फील्ड है जो आपको ढेरों शानदार करियर ऑप्शन देती है। अगर आपको भी इस सेक्टर में रुचि है तो ये आर्टिकल जरूर पढ़िए।

इस आर्टिकल में हम नर्सिंग के करियर पर फोकस कर रहे हैं और आपको बता रहे हैं BSc Nursing के लिए NEET में कितने मार्क्स चाहिए?

इस आर्टिकल में आपको बीएससी नर्सिंग से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी। जैसे:-

  • BSc Nursing kya hai,
  • BSc Nursing full form,
  • BSc Nursing Duration,
  • बीएससी नर्सिंग के लिए योग्यता,
  • बीएससी नर्सिंग एडमिशन प्रोसेस,
  • NEET BSc Nursing exam pattern,
  • NEET exam syllabus,
  • B.Sc Nursing ke liye Neet me kitne marks chahiye ?
  • बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी होती है?
  • बीएससी नर्सिंग के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
  • बीएससी नर्सिंग के बाद करियर ऑप्शन
  • बीएससी नर्सिंग के बाद क्या करें?
  • BSc Nursing Syllabus और
  • Top BSc Nursing Colleges in India.

BSc Nursing kya hai ?


BSc Nursing एक डिग्री कोर्स है। इसे पूरा करने के बाद आप किसी भी अस्पताल में एक नर्स की पोस्ट पर काम करने के योग्य हो जाते हैं।

Advertisement

भले ही आपको ज्यादातर अस्पतालों में महिलाएं ही नर्स का काम करते हुए दिखें पर इस प्रोफेशन में पुरुष भी काम कर रहे हैं।

BSc Nursing full form


BSc Nursing का फुल फार्म है Bachelor of Science in Nursing. हिन्दी में इसे बीएससी नर्सिंग ही कहते हैं या फिर नर्सिंग कोर्स भी कह दिया जाता है।

BSc Nursing Duration


इसमें आपको 6 महीनों का एक सेमेस्टर पढ़ना होता है। इस तरह BSc Nursing में कुल 8 सेमेस्टर होते हैं।

 चार साल की पढ़ाई पूरी करने पर इंटर्नशिप करनी होती है जो कि 6 महीने की होती है। इस तरह बीएससी नर्सिंग कुल अवधि 4.5 साल होती है।

इंटर्नशिप के दौरान स्टाइपेंड भी मिलता है। आपको इंटर्नशिप पूरी करने के बाद नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया या फिर स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी करवाना होता है। उसके बाद ही आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बीएससी नर्सिंग के लिए योग्यता


अगर आप बीएससी नर्सिंग का कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको निम्न योग्यता पूरी करनी चाहिए।

 
1. आपको PCB विषयों के साथ बारहवीं पास होना चाहिए।

 
2. बारहवीं में कम से कम 45% नंबर होने चाहिए।


3.ग्यारहवीं और बारहवीं के विषयों में अंग्रेजी भी होनी चाहिए और उसमें भी कम से कम 45% नंबर होना चाहिए।


4.न्यूनतम उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए।


5. उम्र की गणना 31 दिसंबर को आधार मानकर की जाती है।


6.अधिकतम उम्र सीमा का नियम नहीं है।

बीएससी नर्सिंग एडमिशन प्रोसेस


बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए entrance exam देना होता है। इसे NEET कहा जाता है। NEET का फुल फार्म है National Eligibility Entrance Test. ये एक ऑल इंडिया लेवल पर होने वाला एग्जाम है।

इसे NTA कंडक्ट कराती है। इसके अलावा AIIMS जैसे इंस्टीट्यूट अपने लेवल पर भी एग्जाम लेते हैं। लेकिन इनको पास करके आप सिर्फ इन्हीं में पढ़ सकते हैं।

पहले BHU और JIPMER के लिए भी अलग एग्जाम होते थे पर अब इनकी जगह NEET ने ले ली है। कुछ इंस्टीट्यूट मेरिट बेस यानि बारहवीं के नंबरों के आधार पर भी एडमिशन देते हैं।

लेकिन आपको ये ध्यान रखना चाहिए कि जहां भी आप एडमिशन ले रहे हों वो नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त हो।

NEET BSc Nursing exam pattern


दोस्तों ये तो आपने जान लिया कि बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए आपको NEET का एग्जाम देना होता है। अब हम आपको इस एग्जाम का पैटर्न बताते हैं।

इसमें Physics, Chemistry, Botany and Zoology के पेपर होते हैं। हर सेक्शन में 50-50 प्रश्न होते हैं।

इस तरह कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं। आपको 180 प्रश्न ही हल करने होते हैं। इनमें से 20 ऑप्शनल होते हैं। कुल 720 नंबर का पेपर होता है जिसमें हर सही जवाब के लिए 4 नंबर देने और गलत जवाब के लिए 1 नंबर काटने का नियम है।

NEET का एग्जाम ऑफलाइन होता है और इसकी अवधि 200 मिनट यानि 3 घंटा 20 मिनट होती है। NEET exam को अधिकतम बार देने की कोई लिमिट नहीं होती यानि कोई maximum attempt का नियम नहीं है। लेकिन आपको तैयारी ऐसी करनी चाहिए कि आप पहली बार में ही इसे क्लीयर कर लें।

NEET exam syllabus


NEET के एग्जाम के लिए आपको बारहवीं तक के लेवल की PCB की किताबें पढ़नी होती हैं। इसमें आपकी text books और NCERT की किताबों से बहुत मदद मिल जाती है और ज्यादातर syllabus पूरा हो जाता है।

आपने NEET exam के बारे में जान लिया। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि BSc Nursing के लिए NEET में कितने मार्क्स चाहिए? तो आइए हम आपको इसका जवाब देते हैं।

B.Sc Nursing ke liye Neet me kitne marks chahiye –


दोस्तों ये बात ध्यान रखिए कि NEET का एग्जाम सभी तरह की मेडिकल डिग्री जैसे MBBS, BAMS, BUMS, BHMS, BDS और BSc Nursing के लिए होता है। ये सब एग्जाम अलग-अलग नहीं होते बल्कि एक ही एग्जाम देना होता है।

आपको मिले नंबरों के आधार पर आप अपना मनपसंद कोर्स और कॉलेज चुन सकते हैं। जाहिर सी बात है कि जितने अच्छे नंबर आप लाते हैं उतना ही मनपसंद कोर्स या कॉलेज मिलने की संभावना ज्यादा होती है।

जब एडमिशन की बारी आती है तो ज्यादातर बच्चे MBBS, BDS और BAMS चुन लेते हैं। इसके बाद होम्योपैथी या BVSc का नंबर आ जाता है। इसके बाद ही बच्चे अक्सर BSc Nursing का चुनाव करते हैं।

हालांकि कुछ अपवाद हो सकते हैं पर अभी तक का ट्रेंड यही रहा है। ये भी हो सकता है कि मनपसंद कॉलेज न मिलने की वजह से स्टूडेंट्स मेडिसिन का कोर्स छोड़कर नर्सिंग को चुन ले।

BSc Nursing के लिए NEET में कितने मार्क्स चाहिए ये हर कैटेगरी पर भी निर्भर करता है।

जनरल का कट ऑफ ज्यादा होगा जबकि एसटी का थोड़ा कम। साल 2021 में ये क्रमशः 468 और 316 रहा। ये कट ऑफ फिक्स नहीं रहता और कम ज्यादा होता रहता है। फिर भी आपको मन लगाकर तैयारी करनी चाहिए ताकि आप किसी से पीछे न रह जाएं।

बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी होती है?


एक अच्छे कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की फीस लगभग 1 लाख सालाना से शुरू होती है। सरकारी कॉलेजों में फीस प्राइवेट से थोड़ी कम होती है जो कि लगभग 7-10,000 रुपए सालाना हो सकती है।

बीएससी नर्सिंग के बाद कितनी सैलरी मिलती है?


अगर आप बीएससी नर्सिंग के बाद किसी प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करें तो आप लगभग 20,000 रुपए महीना से शुरुआत कर सकते हैं।

बड़े अस्पतालों में लगभग 28,000 रुपए से शुरुआत होती है। आगे चलकर आप लगभग 80,000 रुपए महीना तक कमा सकते हैं।

सरकारी नौकरी में शुरुआत ही लगभग 45,000 रुपए से होती है। हालांकि संविदा नियुक्ति हुई तो आपको लगभग 25,000 रुपए तक मिलते हैं।

बीएससी नर्सिंग के बाद करियर ऑप्शन


बीएससी नर्सिंग के बाद आप इनमें से किसी भी जगह जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं जैसे-

  • सरकारी अस्पताल
  • प्राइवेट अस्पताल
  • पॉली क्लीनिक
  • नर्सिंग होम
  • ओल्ड एज होम
  • बाल आश्रम
  • एनजीओ
  • बड़े स्कूल
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
  • आर्मी, नेवी और एयर फोर्स
    फैक्ट्रियों की तरफ से चलाए जा रहे अस्पताल
  • नर्सिंग कॉलेजों में पढ़ाना

बीएससी नर्सिंग के बाद क्या करें


बीएससी नर्सिंग के बाद आपके पास काफी स्कोप होता है। आप इनमें से कोई भी रास्ता चुन सकते हैं-

1.पोस्ट ग्रेजुएशन या और हायर स्टडीज जैसे एमएससी नर्सिंग और फिर पीएचडी करना
2.कॉम्पिटीटिव एग्जाम जैसे कि PSC, UPSC exam देना
3.जॉब करना
4.टीचिंग
5.विदेश में जाकर पढ़ाई करना
6.हॉस्पिटल मैनेजमेंट का कोर्स करना
7.प्राइवेट तौर पर घरों में जाकर नर्सिंग की सेवा देना
8.एनजीओ या रेडक्रॉस के साथ काम करना

BSc Nursing Syllabus


BSc Nursing का syllabus इस तरह है-

1st year2nd year3rd year4th year
AnatomyPathologyMedical Surgical Nursing part 2Midwifery and Obstetrical Nursing
PhysiologyPharmacologyChild Health NursingCommunity Health Nursing part 2
EnglishSociologyMental Health NursingNursing Research
BiochemistryCommunity Health NursingCommunicational and EducationalManagement of Nursing Service
Nursing FoundationGeneticsTechnology 
PsychologyMicrobiologyNursing Research and Statistics 
NutritionMedical and Surgical Nursing  
Introduction to Computers   

इसमें थोड़ी-बहुत अंतर हो सकता है पर कोर सब्जेक्ट्स वही रहते हैं।

B.Sc-Nursing-ke-liye-Neet-me-kitne-marks-chahiye-
B.Sc-Nursing-ke-liye-Neet-me-kitne-marks-chahiye-

Top BSc Nursing Colleges in India

 1.Sanjay Gandhi PGI of Medical science, Lucknow

2. King George’s Medical University, Lucknow


3. AIIMS


4. AFMC, Pune


5. बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट


6. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी


7. मद्रास मेडिकल कॉलेज


8. जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, दिल्ली


9. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, दिल्ली


10. कालीकट यूनिवर्सिटी, केरल

BSc Nursing क्या है? इसके लिए NEET में कितने मार्क्स चाहिए?


BSc Nursing चार साल का डिग्री कोर्स है।


• इसके लिए आपको PCB और इंग्लिश विषयों के साथ कम से कम 45% मार्क्स लाने चाहिए।


• न्यूनतम उम्र सीमा 17 वर्ष है।


BSc Nursing में एडमिशन के लिए आपको NEET का एग्जाम देना होता है।


BSc Nursing के लिए NEET में कम से कम 450 नंबरों का टार्गेट लेकर चलना चाहिए।


BSc Nursing के बाद आप आगे जॉब, हायर स्टडीज या कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े –

Conclusion – B.Sc Nursing ke liye Neet me kitne marks chahiye –


आज हमने आपको बताया BSc Nursing के लिए NEET में कितने मार्क्स चाहिए। हमने आपको डीटेल में सारी जानकारी दी है।

इन सबसे आप ये तो समझ चुके होंगे कि आपको BSc Nursing के लिए NEET में कम से कम 475 से 450 नंबरों का टार्गेट लेकर चलना चाहिए।

आपको ये आर्टिकल “B.Sc Nursing ke liye Neet me kitne marks chahiye” कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में बताइए। कोई सवाल पूछना चाहें तो भी कमेंट कर सकते हैं।

अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए और हमें सब्स्क्राइब करके हमारे साथ जुड़िए।

ज्यादा जानकारी के लिए – होम पेज

Leave a Comment