AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

NEET में Passing Marks कितने होने चाहिए? पहली बार में सिलेक्शन कैसे लें | NEET Exam की पूरी जानकारी

NEET में Passing Marks कितने होने चाहिए? – अगर आप ये जानना चाहते है कि NEET में Passing Marks कितने होने चाहिए? तो दोस्तों आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं |

इस आर्टिकल NEET में Passing Marks के अलावा आपको ये भी बतायेंगे कि आपको किस तरीके से NEET Exam कि तयारी करनी चाहिए जिससे कि आपका पहली बार में ही सिलेक्शन हो जाएँ

ये सारी महत्वपूर्ण बाते जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढिये |

NEET Passing Marks
NEET Passing Marks

हम सब अपनी स्कूल लाइफ में एक सपना देखते हैं कि बड़े होकर क्या बनेंगे कोई इंजीनियर बनना चाहता है, कोई पुलिस में जाना चाहता है किसी का सपना होता है टीचर बनना और किसी को डॉक्टर बनना होता है

आज का आर्टिकल है NEET में Passing Marks कितने होने चाहिए? इसमें हम आपको NEET exam से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे इस आर्टिकल NEET में Passing Marks कितने होने चाहिए के माध्यम से आप जानेंगे

  • NEET exam क्या होता है?
  • NEET ka full form kya hai?
  • NEET (UG) और NEET (PG) में अंतर
  • NEET exam कौन दे सकता है?
  • NEET exam syllabus
    Advertisement

  • NEET exam pattern
  • NEET में पासिंग मार्क्स कितने होने चाहिए?
  • NEET एग्जाम के बाद कौन से करियर ऑप्शन होते हैं? और
  • NEET एग्जाम की तैयारी कैसे करें

यानि इस एक आर्टिकल “NEET में Passing Marks कितने होने चाहिए” से आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी

आइये सबसे पहले जानते हैं कि

NEET Exam क्या होता है ?

NEET exam क्या होता है? – दोस्तों NEET का एग्जाम डॉक्टर बनने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों को देना होता है इसमें सलेक्शन के बाद ही आपको मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है

यानि NEET एक मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम है इसे NTA (National Testing Agency) कंडक्ट करती है

NEET qualify करके आप MBBS, BDS और BAMS जैसे कई आयुष कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं अब जानते हैं NEET का full form क्या होता है?

इसे भी पढ़े – BAMS डॉक्टर कैसे बने- सैलरी जानें |

NEET ka full form kya hai?


NEET  का full form होता है –  National Eligibility Entrance Test.

NEET full form in Hindi is राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा

NEET Exam Video –

 

NEET (UG) और NEET (PG) में अंतर

दोस्तों मेडिकल की पढ़ाई में बैचलर और मास्टर दोनों डिग्री दी जाती हैं और दोनों के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है

अगर आप बैचलर की पढ़ाई के लिए NEET एग्जाम दे रहे हैं तो आपको NEET (UG) यानि अंडरग्रेजुएट एग्जाम देना होगा इसी तरह पीजी यानि पोस्ट ग्रेजुएशन (जैसे एमडी/एमएस) करने के लिए आपको NEET (PG) एग्जाम देना होता है

NEET exam कौन दे सकता है? Eligibility for NEET exam

नीट परीक्षा के लिए आवश्यक योग्यता – 

  • PCB विषय के साथ बारहवीं पास की है
  • जिनके मिनिमम मार्क्स 50% हैं
  • आरक्षित वर्ग के लिए 40% मिनिमम मार्क्स होने चाहिए
  • उम्र सीमा 17-25 वर्ष है
  • आरक्षित वर्ग को अधिकतम उम्र में 5 वर्ष की छूट दी जाती है
  • उम्मीदवार के पास आधार कार्ड होना जरूरी है

NEET Exam का सिलेबस

अब NEET एग्जाम का सिलेबस जानते हैं

दोस्तों इसमें आपको Physics, Chemistry और Biology (Zoology and Botany) विषयों से जुड़े सवाल आते हैं

नके लिए आपको अच्छे से इन सब्जेक्ट्स की स्टडी करनी होती है इसके लिए आप अपनी टेक्स्ट बुक के अलावा NCERT की किताबें, कॉम्पिटीटिव किताबें और पिछले सालों के प्रश्नपत्र देख सकते हैं

नीट के एग्जाम में ज्यादातर प्रश्न जो होते है वो NCERT के क्लास 11th -12th के फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के सिलेबस ही होते है |

अगर आप NCERT क्लास 11th -12th के फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के सिलेबस को अच्छी तरह पढ़ लेते है   सिलेक्शन आसानी से हो जाएगा | 

इस आर्टिकल में हमने ये भी बताया है कि NEET एग्जाम कि तयारी कैसे करे ,  और नीट की तैयारी के लिए सबसे अच्छे बुक्स के बारे में भी बताया है, जानने के लिए आर्टिकल को अच्छे से पढिये |

NEET Exam Pattern

आइये अब जानते जानते है NEET Exam Pattern के बारे में

  • नीट ऑफलाइन एग्जाम होता है
  • इसमें 180 प्रश्न होते हैं
  • एग्जाम हिंदी, अंग्रेजी और 9 क्षेत्रीय भाषाओं में दिया जा सकता है
  • आप किसी क्षेत्रीय भाषा का चुनाव तभी कर सकते हैं जब आप संबंधित स्टेट से एग्जाम दे रहे हों यानि तमिल भाषा से एग्जाम देने के लिए आपको तमिलनाडु का कोई सेंटर लेना होगा
  • एग्जाम के लिए तीन घंटे का समय दिया जाता है
  • सही जवाब के लिए 4 अंक मिलते हैं
  • गलत जवाब के लिए 1 अंक काटा जाता है
  • ऊपर बताए चारों सब्जेक्ट्स के 45-45 प्रश्न होते हैं

NEET में Passing Marks कितने होने चाहिए?

 

अब सबसे महत्वपूर्ण बात कि NEET में Passing Marks कितने होने चाहिए, इस बारे में जानेंगे 

ये सबसे अहम सवाल है जो सबको बेचैन करता है कि आखिर कितने नंबर लाने होंगे कि NEET एग्जाम क्वालीफाई कर सकें

NEET में Passing Marks कितने होने चाहिए-

  • अगर आप जनरल केटेगरी से आते है तो आपको 720 में से कम-से-कम 550-600 मार्क्स लेन होंगे , अगर आप इतने मार्क्स लाते हो तब आपको एक बहुत अच्छा सरकारी मेडिकल कॉलेज मिल जायेगा |
  • अगर आप OBC केटेगरी से आते हो तब आपको लगभग 500-600 मार्क्स लेन होंगे एक अच्छा कॉलेज पाने के लिए |
  • अगर आप SC/ST केटेगरी से आते है तो आपको 450 से ज्यादा मार्क्स लाने होंगे जिससे कि आपका एडमिशन एक अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेज में हो जाये

 

दोस्तों NEET क्वालीफाई करने के लिए परसेंटाइल सिस्टम रखा गया है यह इस प्रकार है

  • सामान्य वर्ग 50 परसेंटाइल
  • सामान्य वर्ग पीडब्ल्यूडी 45 परसेंटाइल
  • आरक्षित वर्ग 40 परसेंटाइल (इसमें एससी/एसटी/ओबीसी और इन्हीं वर्गों के पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स शामिल हैं)

ऐसे सारे स्टूडेंट्स जो इतने या ज्यादा परसेंटाइल स्कोर करते हैं, एडमिशन के लिए एलिजिबल होते हैं

नोट – दोस्तों COMPETITION इतना बढ़ गया है कि सिर्फ क्वालीफाई करने करने से आपका एडमिशन नही होगा , अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको अच्छे मार्क्स भी लेन होंगे |

NEET के बाद कौन से कैरियर ऑप्शन होते हैं?

NEET एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद काउंसिलिंग आयोजित की जाती है

NEET में Passing Marks कितने होने चाहिए ?
NEET में Passing Marks कितने होने चाहिए ?

अगर आप NEET क्वालीफाई करते हैं तो मेरिट के आधार पर आपके पास कॉलेज और कोर्स चुनने का ऑप्शन होता है

आप NEET एग्जाम देकर MBBS, BDS, BAMS, BHMS, BUMS, BVSc and AH जैसा कोई कोर्स कर सकते हैं ध्यान रखिए कि AIIMS और JIPMER पांडिचेरी में एडमिशन के लिए भी अब NEET एग्जाम देना होगा

 

इसे भी पढ़े – बायोलॉजी से पढने वाले छात्रों के लिए कुछ बेहतरीन करियर आप्शन !

NEET Exam की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स –

बहुत सारे छात्रों का ये सवाल होता है कि अगर किसी को पहली बार में ही नीट में अच्छी रैंक लानी है तो कौन-सी बुक्स सबसे अच्छी रहेगी जिससे कि वो अपनी तैयारी कर सकें !

तो दोस्तों हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन बुक्स के बारे में बताने वाले है जिसे अगर अआप अच्छी तरह पढ़ लेते हो तो पूरी उम्मीद है कि आपकी नीट में बहुत अच्छी रैंक आयेगी, तो चलिए अब जानते है कि कौन-सी बुक आपका सपना सच कर सकती है |

 Biology Books for NEET Preparation –

अगर हम बायोलॉजी की बात करें बायोलॉजी की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको अपनी NCERT को बहुत अची तरह से पढना होगा |

NCERT में जितने भी लाइन्स है, जितने भी पॉइंट्स है सबको पूरी तरह पढ़ डालिए , एक बार में ऐसा नही होगा लेकिन अगर आप बार- बार रिपीट करेंगे तो ये संभव है और ये बहुत जरुरी भी है |

दोस्तों NCERT बायोलॉजी के लिए काफी है लेकिन अब बात आती है Question Practice की , तो हाँ Question Practice और detailed थ्योरी के लिए आपको दुसरे बुक्स की जरुरत पड़ेगी –

अगर आपको प्रैक्टिस के लिए एक बहुत अच्छी बुक चाहिए तो आप Universal की Errorless के साथ जा सकते है , इस बुक में बहुत सारे क्वेश्चन है जिससे आपकी प्रैक्टिस बहुत अच्छी हो जाएगी , और तो और आपका previous year question paper भी solve हो जाएगा |

इस बुक में अगर आपको कोई प्रश्न समझ नही आता तो आपको उसे पूरी तरह से Explain कर के बताया गया है जिससे कि आपका Concept भी क्लियर हो जाएगा |

Errorless में न सिर्फ आपको प्रैक्टिस के लिए बहुत सारे question मिलेंगे बल्कि आप को थ्योरी भी बहुत detailed में मिलेगी, यानी कि एक बुक से ही आपका दोनों काम हो जाएगा |

Universal Errorless  Amazon से ख़रीदे – BUY NOW

जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि नीट की तैयारी के लिए NCERT बहुत महत्वपूर्ण है इसीलिए दोस्तों NCERT के सारे कांसेप्ट को पूरी तरह समझने के लिए NCERT FINGERTIPS बहुत अच्छी हो सकती है आपके लिए |

अगर आप ये बुक्स को अच्छे से पढ़ लेते है तो यकीं मानिए आप बहुत अच्छी परफॉरमेंस देंगे –

NCERT FINGERTIPS Amazon से ख़रीदे – BUY NOW

 Chemistry Books for NEET Preparation –

अगर आपको वाकई में बहुत अच्छी रैंक लानी है तो दोस्तों सिर्फ एक या दो सब्जेक्ट को पढ़ के काम नही चलेगा , आपको फिजिक्स को भी बहुत अच्छी तरह से तैयार करना होगा |

फिजिक्स के लिए भी आप पहले NCERT-Xi & NCERT-XII को अच्छे से पढ़े और अगर आपको थ्योरी को और अच्छे से समझना है तो आप फिजिक्स के लिए HC Verma की फिजिक्स आपके लिए बहुत अच्छी हो सकती है |

और अगर question प्रैक्टिस के लिए बुक की बात करें तो दक Pandey आपके बहुत मदद करेगी और आप चाहे तो Universal Errorless भी ले सकते है |

Physics HC Verma – BUY NOW

Physics Universal Errorless – BUY NOW

Physics DC Pandey – BUY NOW

 Chemistry Books for NEET Preparation –

हमने बायोलॉजी और फिजिक्स के बारे में बात कर ली अब जानते है कि नीट की तैयारी में केमिस्ट्री के लिए कौन-सी बुक सबसे अच्छी हो सकती है |

देखो दोस्तो, आपको तो पता ही होगा कि केमिस्ट्री में तीन पार्ट होते है – Inorganic, Organic & Physical Chemistry.

अगर हम Inorganic Chemistry की बात करे तो इसमें आपको NCERT के अलावा और कहीं देखने की जरुरत भी नहीं है |

Inorganic Chemistry के लिए ncert ही सब कुछ है, उससे बाहर से कुछ नही आना है, आप ncert inorganic को जितनी बार पढ़िए , आपके लिए उतना ही अच्छा होगा |

अगर हम Organic Chemistry की बात करें तो इसमें भी आपको डायरेक्ट ncert से ही reactions के बारे में पूछा जाता है फिर भी अगर आप ncert-11 & ncert-12  के अलावा एक और बुक लेने की सोच रहे है तो आप Organic Chemistry – M.S. Chauhan आपके लिए अच्छा हो सकता है |

आप अगर फिजिकल केमिस्ट्री की तैयारी बहुत तरह करना चाहते है तो आप N. Awasthi की बुक ले सकते है ये बुक आपको बहुत हेल्प करेगी |

आप केमिस्ट्री के लिए भी Universal Errorless ले सकते है |

Organic Chemistry  MS Chauhan – BUY NOW

Physical Chemistry N Awasthi – BUY NOW

Universal Errorless Chemistry – BUY NOW

नोट – दोस्तों सबसे जरुरी है अच्छे से पढाई करना , आप 4 बुक खरीद लो लेकिन उसे पढो न तो कोई फायदा नही होगा उससे अच्छा है कि आप एक ही बुक लीजिये और उसी को चार बार पढिये तो आपको ज्यादा फायदा मिलेगा |

मैंने उपर जो भी बुक्स बताये है वो सभी बहुत अच्छे है और आप उसे पढ़ के सफलता पा सकते है , सभी बुक्स का लिंक दिया गया है आप उसे खरीद सकते है और सभी बुक सपर आपको डिस्काउंट भी मिलेगा  और आज से ही तैयारी शुरू कर दीजिये नही तो एक-एक दिन कर के आपका समय बर्बाद होता जाएगा |

NEET एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों यह सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव होता है लाखों स्टूडेंट्स जिस एग्जाम के लिए मेहनत करते हैं उसमें आप ऐसा क्या अलग कर सकते हैं जो आपको सफलता दिलाए? 

कुछ टिप्स जो आपको NEET exam की तैयारी कैसे करें इसमें मदद करेंगे

  • सबसे पहले नीट एग्जाम का सिलेबस देखे और नोट कर ले
  • सिलेबस के अनुसार पढ़ी शुरू करे
  • एक अच्छा सा टाइम-टेबल बनायें
  • सबसे सरल टॉपिक से शुरुआत करें
  • पढ़ने के वक्त मोबाइल, टीवी में अपना मन न भटकाएं
  • मॉक टेस्ट और पिछले प्रश्नपत्र हल करते रहें
  • अगर कोई टॉपिक याद न होता हो तो उसका चार्ट बनाकर अपने कमरे में लगा लें और रोज दो बार पढ़ लें इससे आपको याद करने में आसानी होगी
  • NTA की app या फिर उपर में जो भी बुक्स बताई गयी है, उस से आपको बहुत मदद मिल सकती है
  • समय-समय पर यह देखते रहें कि आप कितना सिलेबस कवर कर चुके हैं ताकि एग्जाम से पहले आपके पास रिवाइज करने का मौका रहे
  • जो भी पढ़ चुके है उसको revision भी करते रहें
  • कुछ बच्चे सिर्फ पढ़ाई ही करते रह जाते हैं और अपनी नींद, भोजन, हॉबी को इग्नोर कर देते हैं इससे तैयारी और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है आप हर चीज के महत्व को समझें
  • यदि कोचिंग ले रहे हैं तो पहले उसकी पूरी जानकारी इकट्ठी कर लें

Conclusion – NEET में Passing Marks कितने होने चाहिए?

दोस्तों यह था आर्टिकल NEET में Passing Marks कितने होने चाहिए?

इसमें आपने जाना NEET exam क्या होता है? NEET ka full form kya hai? NEET (UG) और NEET (PG) में अंतर, NEET exam कौन दे सकता है? exam syllabus, NEET exam pattern, NEET में पासिंग मार्क्स कितने होने चाहिए? NEET एग्जाम के बाद कौन से कैरियर ऑप्शन होते हैं, NEET एग्जाम की तैयारी कैसे करें

हम उम्मीद करते हैं कि आप तक पूरी जानकारी पंहुची है यदि कोई और सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए

आप किसी भी बोर्ड से पढाई कर के नीट का एग्जाम दे सकते है , दोस्तों अगर आपको ये आर्टिकल थोड़ी भी अच्छी लगी तो आप एक कम करिए , अप कमेंट बॉक्स में लिख के बताये कि आप किस बोर्ड के छात्र है |

हमारे होम पेज पर जाकर आप और भी कई ज्ञानवर्धक लेख पढ़ सकते हैं अगर आपको नए विषयों पर पढ़ना अच्छा लगता है तो हमारे साथ जुड़े रहिए क्योंकि यहां आपको बहुत सी जानकारी मिलती रहेगी इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें

Article by – NIDHI NEER

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें

2 thoughts on “NEET में Passing Marks कितने होने चाहिए? पहली बार में सिलेक्शन कैसे लें | NEET Exam की पूरी जानकारी”

Leave a Comment