MSc ke baad kya kare –
MSc के बाद क्या करें – Job या study या Competitive exam की तैयारी ?
अगर ऐसे ही कई सवाल आपके मन में भी आ रहे तो आपकी इस दुविधा का समाधान हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से कर दिया है।
यहां हमने आपको MSc ke baad job option, MSC के बाद कौन सा कोर्स करें, एमएससी के बाद career opportunities और
competitive exams आदि के बारे में जानकारी दी है।
इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत से आर्टिकल देखने को मिल जायेंगे जहां आपको MSC ke baad jobs के बारे के बताया गया है लेकिन उन सभी आर्टिकल में आपको किसी भी ऐसी जॉब के बारे में नहीं बताया गया जो M.Sc के तुरंत बाद मिल जाए।
यहां हमने आपकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसे ही नौकरियों के बारे में बताया है जो सिर्फ MSc qualified candidates को भी मिल सकती हैं।
MSc ke baad kya kare – job option
वास्तव में सिर्फ एमएससी करने के बाद आपके पास बहुत सारे job option उपलब्ध नहीं हैं लेकिन फिर भी MSc के बाद आपके पास जो भी job option उपलब्ध हैं उनके जरिए आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
नीचे बताए गए job options को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर खोज सकते हैं और अपने लिए एक अच्छी नौकरी सुरक्षित कर सकते हैं।
1. Teaching
MSc के बाद आपको बहुत ही आराम से किसी भी सम्मानित स्कूल में teacher की job मिल जायेगी।
स्कूल में आप 10th class तक के बच्चों को पढ़ाने को मिलेगा और कम से कम एक महीने की सैलरी 15,000 रुपए होगी।
इसके अलावा, आप चाहे तो अपना खुद का कोचिंग सेंटर भी खोल सकते हैं जहां स्कूल और ग्रेजुएशन के बच्चों को पढ़ा सकते हैं या फिर किसी बड़े कोचिंग संस्थान से जुड़ कर भी बच्चों को teach कर सकते हैं।
कोचिंग पढ़ा कर आप लगभग एक महीने के 50,000 रुपए कमा सकते हैं।
2. Subject matter expert or content developer
Subject matter expert वही इंसान बन सकता है जिसे अपने subject की अच्छी जानकारी हो।
सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की job में आपको study material तैयार करना और जांचना होता है। जैसे – टेस्ट पेपर / क्वेश्चन पेपर तैयार करना या किसी अन्य के द्वारा तैयार किए गए किसी किताब या study material की जांच करना।
जांच के दौरान आपको यह देखना होता है कि उस study material में बताए गए सभी तथ्य पूरी तरह से सही है या नहीं।
Subject matter expert की job पाने के लिए आप बड़े-बड़े academic institutions से संपर्क कर सकते हैं।
भारत में एक Subject matter expert की सैलरी लगभग 20,000 रुपए per month होती है।
3. Admissions Advisor
Admissions Advisor की जॉब अक्सर ऑनलाइन कोर्स करवा रहे institutions में मिलती है।
जाहिर सी बात है, किसी भी ऑनलाइन कोर्स को ज्वॉइन करने से पहले किसी भी विद्यार्थी के मन में कई तरह के सवाल उठते हैं।
एडमिशन एडवाइजर की जॉब में आपको बच्चों के मन में एडमिशन से जुड़ी आ रही शंकाओं का समाधान करते हुए उन्हे आपके इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए सहमत करना होता है।
इसके अलावा, सभी बड़े कोचिंग संस्थान में जहां competitive exams की तैयारी कराई जाती है वहां भी Admissions Advisor के पद पर नौकरी मिलती है।
एडमिशन एडवाइजर बनने के लिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए।
4. Typist
अगर आपको टाइपिंग नहीं आती तो घबराइए नहीं। मात्र 15 से 30 दिन के भीतर आप किसी भी साइबर कैफे से टाइपिंग सीख सकते हैं।
अगर आपको टाइपिंग आती है तो आपको बड़े आराम से किसी भी बड़े कोचिंग संस्थान में या मेडिकल स्टोर पर टाइपिंग की जॉब मिल जायेगी।
कोचिंग संस्थान में टाइपिंग की जॉब में आपको बच्चों के लिए क्वेश्चन पेपर और स्टडी मैटेरियल टाइप करना होगा।
जबकि मेडिकल स्टोर में आपको दवाओं के नाम के साथ बिल टाइप करना होगा।
एमएससी के बाद 8 घंटे की टाइपिंग की जॉब करके आप कम से कम 10,000 से 15,000 रुपए एक महीने के कमा सकेंगे।
5. Dietician
अगर आपने food and nutrition सब्जेक्ट से msc किया है, तो आप डायटिशियन की job कर सकते हैं। Dietician की जॉब में क्लाइंट के फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उनके लिए डायट प्लान बनाना रहता है।
किसी भी क्लिनिक में डायटिशियन की जॉब करके आप एक महीने में लगभग 15,000 से 25,000 रुपए तक कमा सकते हैं।
MSc ke baad kya kare – Courses & career opportunities
MSc के बाद नीचे बताए गए courses करने से आप भविष्य में काफी अच्छी नौकरी पा सकते हैं और ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
1. PhD (Doctor of Philosophy)
PhD की पढ़ाई में विद्यार्थी को मुख्यतया रिसर्च करना होता है।
Msc करने के बाद आप पीएचडी करके असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं और कॉलेज में बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
पीएचडी की पढ़ाई 3 से 6 साल की होती है जिसे करने के लिए लगभग 15,000 से 20,000 रुपए सालाना फीस लगती है।
पीएचडी की पढ़ाई के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी करके आप लगभग 40,000 रुपए प्रतिमाह कमा सकते हैं।
2. B.Ed. (Bachelor of Education)
B.Ed. की पढ़ाई 2 साल की होती है जिसमें बच्चों को सही तरीके से पढ़ाने के तरीके के बारे में सिखाया जाता है।
सरकारी कॉलेज में B.Ed. की फीस 5000 रुपए सालाना होती है और विद्यार्थी को स्क्लोरशिप भी मिलता है।
M.Sc. के बाद B.Ed. करने से आपकी पीजीटी complete हो जाती है। जिसके बाद आप स्कूल में 10th से 12th तक के बच्चों को साइंस पढ़ाने के योग्य बन जाते हैं।
3. NET JRF
एमएससी के बाद अगर आप NET JRF exam क्वालीफाई कर लेते हैं तो आप researcher बन सकते हैं।
NET JRF exam साल में 2 बार होता है। जिसके एप्लीकेशन फॉर्म की फीस अलग-अलग caste के हिसाब से 250 रुपए से 1000 रुपए तक है।
NET JRF एग्जाम के बाद भारत में बहुत से लैब में आपको Reasercher post पर नौकरी मिल जायेगी।
Lab में NET JRF qualified उम्मीदवार के लिए जो भी नौकरियां उपलब्ध होती हैं उनकी सैलरी लगभग 15,000 रुपए से 40,000 रुपए के बीच होती है।
4. MBA
अगर आप किसी कार्पोरेशन में नौकरी करना चाहते हैं तो एमएससी के बाद MBA कर सकते हैं।
MBA दो साल की पढ़ाई होती है जिसमें बिजनेस के बारे में पढ़ाया जाता है। इसकी फीस 2 लाख – 20 लाख रुपए होती है।
एमबीए के बाद एक अच्छी समान्नित कंपनी में नौकरी करके लगभग 60 हजार रुपए महीने कमा सकते हैं।
5. PGDM
PGDM का कोर्स 1 से 2 साल का होता है। इसमें मैनेजमेंट के बारे में पढ़ाया जाता है।
भारत में PGDM कोर्स की फीस लगभग 1,00,000 से 20,00,000 है।
पीजीडीएम कोर्स के बाद आपको किसी भी बड़ी कम्पनी में मैनेजर की नौकरी मिल जायेगी।
एमएससी के बाद PGDM कोर्स करके आप एक महीने के 30,000 से 60,000 रुपए earn कर सकते हैं।
- इसे भी पढ़े – पीएचडी क्या है कैसे करें ?
- इसे भी पढ़े – कॉलेज प्रोफेसर कैसे बने – सैलरी ?
- इसे भी पढ़े – एमबीए कोर्स क्या है – MBA के बाद सैलरी ?
- इसे भी पढ़े – UGC NET Exam क्या है?
Other courses after MSc
MSc के बाद कुछ अन्य short term courses भी हैं जिन्हें करने के बाद आपके पास हुनर आ जायेगा और उस हुनर के दम पर आपको अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिलेगी।
Short term courses after M.Sc.
- English Speaking Course
- Personality development course
- Computer Basic course
- Data entry course
- Typing course
ये सभी कोर्स की duration 1 se 3 महीने है। यकीन मानिए ये courses करने के बाद आप जिस भी फील्ड में नौकरी के लिए जायेंगे वहां निश्चित रूप से आपको नौकरी मिल जायेगी।
इन courses को करने के बाद आप अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनी में data operator, costumer care executive आदि पदों पर भी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
MSc ke baad kya kare – competitive exams
सरकारी नौकरी चाहने वाले उम्मीदवार M.Sc के बाद competitive exams की तैयारी कर सकते हैं।
भारत के कुछ प्रमुख competitive exams हैं
- Railway
- UPSC civil services
- SSC
- Bank PO and Clerk
- NDA
इन एग्जाम की तैयारी के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन कोचिंग का सहारा जरूर लें ताकि आप अपनी शंकाओं का समाधान शिक्षक के माध्यम से कर सकें और पहले ही प्रयास में exam crack कर लें।
निष्कर्ष – MSc ke baad kya kare
M.Sc. के बाद आप अपनी सुविधा और आर्थिक स्थिति के अनुसार कोई course, competitive exams की तैयारी या कोई Job कर सकते हैं।
हमें आशा है कि आपका ये आर्टिकल “MSc के बाद क्या करें” जानकारी से भरा लगा होगा। अगर इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप कमेंट कर सकते हैं।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरुर करें और कमेंट में बताये कि क्या ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी था ,
अगर आप अपनी Gk और करंट अफेयर्स को अच्छा करना चाहते है तो हमे टेलीग्राम पर जरुर ज्वाइन करें –
ज्यादा जानकारी के लिए होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें