AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

ICAR AIEEA Exam Kya hota hai – कोर्स लिस्ट, सिलेबस योग्यता, मार्क्स की पूरी जानकारी

ICAR AIEEA Exam Kya hota hai – आज कि इस आर्टिकल में आपको ICAR AIEEA Exam की पूरी जानकारी मिलेगी |

इस आर्टिकल में हमने सबकुछ पुर विस्तार से बताया है ताकि आपको कोई और आर्टिकल न पढना पड़े और आपके सवालो का जवाब इसी आर्टिकल में मिल जाये |

इस आर्टिकल में हम जानेंगे  –  ICAR Exam Kya hota hai, इसका Full Form, eligibility criteria, application form भरने का प्रोसेस, एप्लीकेशन फीस, ICAR courses list, best Colleges आदि के बारे में हमने इस आर्टिकल में बताया है।

इसलिए अगर आप भी कृषि से जुड़ी पढ़ाई करना चाहते हैं तो ICAR AIEEA Exam के इस आर्टिकल को अन्त तक जरूर पढ़ें।

Table of Contents

ICAR AIEEA Exam Kya hota hai – What is ICAR AIEEA in Hindi

भारत के कृषि विश्वविद्यालयों में बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री, डॉक्टरल प्रोग्राम (पीएचडी) और allied sciences में एडमिशन के लिए जो प्रवेश परीक्षा ली जाती है उसका नाम ICAR AIEEA Exam है।

यह एक national level की परीक्षा होती है जिसे National Testing Agency (NTA) आयोजित करती है।

ICAR AIEEA Full Form

ICAR AIEEA का full form होता है “Indian Council of Agricultural Research All India Entrance Examination for Admission”

ICAR AIEEA Exam kya hai
ICAR AIEEA Exam kya hai

ICAR AIEEA Eligibility – ICAR AIEEA के लिए योग्यता

ऐसे उम्मीदवार जो ICAR exam देना चाहते हैं उन्हे फॉर्म भरने से पहले आईसीएआर एग्जाम के लिए Eligibility Criteria जान लेना चाहिए।

ऐसे candidates जो ICAR का exam देना चाहते हैं वे नीचे बताए points पर जरूर ध्यान दें।

Age Limit for ICAR AIEEA

अगर उम्मीदवार ICAR Exam के जरिए बैचलर प्रोग्राम (UG) में एडमिशन कराना चाहता है तो उसकी age कम से कम 16 साल होनी चाहिए।

अगर उम्मीदवार ICAR Exam के जरिए मास्टर प्रोग्राम(PG) प्रोग्राम में एडमिशन कराना चाहता है तो उसकी age कम से कम 19 साल होनी चाहिए।

Nationality for ICAR AIEEA

किसी भी कोर्स/ प्रोग्राम में एडमिशन कराने के इच्छुक उम्मीदवारों की राष्ट्रीयता भारतीय होनी चाहिए।

Educational Qualification for ICAR AIEEA

For Undergraduates(UG)

ICAR AIEEA के जरिए बैचलर प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार के 12वीं में कम से कम 50% marks होने चाहिए।

SC, ST, PwD और अन्य gender के उम्मीदवारों के 12 वीं में कम से कम 40% marks होने चाहिए।

12 वीं में उम्मीदवार के फिजिक्स और केमेस्ट्री के साथ बायोलॉजी, गणित, गृह विज्ञान, एग्रीकल्चर में से कोई एक विषय होना चाहिए।

ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने एग्रीकल्चर विषय के साथ 12 वीं किया है और फिजिक्स, केमेस्ट्री की study नहीं की है, वे भी इस exam के लिए eligible हैं।

For Master's program

ICAR AIEEA के जरिए मास्टर प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार के ग्रेजुएशन में कम से कम 60% marks होने चाहिए।

SC, ST, PwD और अन्य gender के उम्मीदवारों के ग्रेजुएशन में कम से कम 50% marks होने चाहिए।

मास्टर प्रोग्राम के अंतर्गत आने वाले M.V.Sc में एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवार का Veterinary Science और Animal Husbandry में बैचलर कोर्स और इंटर्नशिप पूरा होना चाहिए।

Application Form Fees of ICAR Exam

अलग-अलग कोर्स और कैटेगरी के आधार पर ICAR Exam की Application Form की Fees अलग-अलग है।

For Bachelor's Course(UG)

  1. जनरल और अनारक्षित वर्ग के लिए ICAR Exam की Application Form की Fees 770 रुपए है।
  2. Advertisement
  3. OBC (NCL)/ UPS/ EWS वर्ग के लिए ICAR Exam की Application Form की Fees 750 रुपए है।
  4. SC, ST, PwD और ट्रांसजेंडर वर्ग के लिए ICAR Exam की Application Form की Fees 375 रुपए है।

For Master's Course

  1. जनरल और अनारक्षित वर्ग के लिए ICAR Exam की Application Form की Fees 1120 रुपए है।
  2. OBC (NCL)/ UPS/ EWS वर्ग के लिए ICAR Exam की Application Form की Fees 1100 रुपए है।
  3. SC, ST, PwD और ट्रांसजेंडर वर्ग के लिए ICAR Exam की Application Form की Fees 550 रुपए है।

ICAR Exam pattern and marking scheme in Hindi

ऐसे उम्मीदवार जो ICAR Exam देने वाले हैं उन्हें इस exam का pattern समझ लेना चाहिए ताकि एग्जाम देते वक्त उनसे कोई गलती ना हो।

Exam pattern and marking scheme of ICAR (UG)

  • बैचलर कोर्स(UG) के लिए ICAR का जो एग्जाम होता है वह total 600 marks का होता है।
  • ICAR की परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होते हैं।
  • इसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। हर एक प्रश्न के सही उत्तर पर उम्मीदवार को 4 marks मिलेंगे।
  • आईसीएआर की परीक्षा में 1/4 की negetive marking है। यानि एक प्रश्न के गलत होने पर 0.25 अंक कटेगा।

परीक्षा 2 अलग-अलग स्ट्रीम के विद्यार्थियों के हिसाब से होती है।

1st stream – फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी / एग्रीकल्चर

2nd stream – फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित

अपने 12वीं के विषयों के आधार पर विद्यार्थी को ऊपर बताए गए स्ट्रीम में से किसी एक स्ट्रीम को चुनकर ICAR AIEEA Exam देना होता है।

Exam pattern and marking scheme of ICAR (PG)

  • मास्टर कोर्स(PG) के लिए ICAR का जो एग्जाम होता है, वह total 480 marks का होता है।
  • इस एग्जाम में पूछे जाने वाले सभी 120 प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं।
  • प्रत्येक सही उत्तर पर विद्यार्थी को 4 marks मिलेंगे और गलत उत्तर पर 1 अंक कटेंगे यानी इसमें भी 1/4 की negative marking है।
  • उम्मीदवार जिन प्रश्नों के उत्तर नहीं देगा, उसके अंक नहीं काटे जायेंगे।

ICAR exam syllabus

Exam देने से पहले अगर candidate को ये ही नहीं पता होगा की exam में किस subject से या किस topic से प्रश्न पूछा जायेगा तो उसके लिए एग्जाम क्वालीफाई करना नामुमकिन ही है।

इसलिए सभी आईसीएआर एग्जाम देने वाले सभी विद्यार्थियों को अपने स्ट्रीम के अनुसार ICAR exam syllabus को समझ लेना चाहिए।

ICAR AIEEA exam syllabus UG

बैचलर कोर्स(UG) में एडमिशन चाहने वाले उम्मीदवारों के परीक्षा का सिलेबस इस प्रकार से है –

फिजिक्स सिलेबस

  • Laws of Motion
  • Physical World & Measurement
  • Motion of System of Particles and Rigid Body
  • Kinematics
  • Thermodynamics
  • Electrostatics
  • Particles of Bulk Matter
  • Oscillations and Waves
  • Current Electricity
  • Optics
  • Electronic Devices
  • Magnetic Effects of Current & Magnetism
  • Communication systems
  • Atomics and Nuclei
  • Electromagnetic induction & alternating currents

केमेस्ट्री सिलेबस

  • Basic concepts of Chemistry
  • Classification of elements and periodicity in properties
  • Thermodynamics
  • Structure of Atom
  • States of Matter
  • Chemical bonding and molecular structure
  • Redox reactions
  • S-Block elements
  • P-block elements
  • Organic chemistry
  • Equilibrium
  • Electrochemistry
  • Group 14 elements
  • Organic chemistry
  • Group 17 elements
  • Group 18 elements
  • D and F block elements
  • Organic compound containing nitrogen
  • Biomolecules
  • Chemistry in everyday life
  • Ketones and carboxylic acids
  • Phenol and Ethers
  • Alcohol
  • Aldehydes
  • General principles and processes of isolation of elements
  • Environmental chemistry
  • Haloalkanes and Haloarenes

गणित सिलेबस

  • Dynamics
  • Algebra
  • Sets
  • Statics
  • Coordinate geometry
  • Vectors and three dimensional geometry
  • Linear programming
  • Calculus
  • Relations and functions
  • Statistics and probability
  • Trigonometric functions
  • Mathematical reasoning

 

बायोलॉजी सिलेबस

  • Unit of life
  • The living world
  • Diversity of life,
  • Origin and evolution of life
  • Multicellularity
  • Origin and evolution of life
  • Organisms and environment
  • Application of biology

एग्रीकल्चर सिलेबस

  • Crop production
  • Livestock production
  • Genetics and Plant breeding
  • Biochemistry and Biotechnology
  • Agrometeorology
  • Horticulture
What is ICAR Exam in Hindi
What is ICAR Exam in Hindi

ICAR AIEEA Exam Syllabus PG

मास्टर कोर्स(PG) में एडमिशन चाहने वाले उम्मीदवारों के परीक्षा का सिलेबस इस प्रकार से है –

डेयरी टेक्नोलॉजी सिलेबस

  • Dairy engineering
  • Dairy technology

प्लांट साइंस सिलेबस

  • Plant pathology
  • Seed Science & Technology
  • Plant breeding & genetics
  • Agricultural Microbiology
  • Plant genetics resources
  • Microbiology

कीट विज्ञान और सूत्रकृमि सिलेबस

  • Apiculture
  • Horticultural Entomology
  • Nematology
  • Plant protection
  • Sericulture

कृषि विज्ञान(Agronomy) सिलेबस

  • Tea Husbandry & technology
  • Agronomy

फिजिकल साइंस सिलेबस

  • Irrigation & water management
  • Agricultural chemicals
  • Environmental Science
  • Soil conservation & water management
  • Agricultural Physics
  • Agricultural chemicals
  • SWC
  • Soil science & agricultural chemistry

प्लांट बायोटेक्नोलॉजी सिलेबस

  • Basic principle of crop producation
  • Imp. of agriculture in national economy
  • Cultivation of wheat, rice, pigeon-pea, chickpea, sugarcane, mango, tomato & groundnut
  • Importance of Biochemistry in agriculture
  • Crop Physiology
  • Plant Physiology
  • Major soils of India
  • Acid base concepts & buffers
  • Role of NPK and their deficiency symptoms

होट्रीकल्चर सिलेबस

  • Horticulture
  • Pormology
  • Post harvest technology of Horticultural crops
  • Medicinal and aromatic crops
  • Olericulture
  • Vegetable Crops or Science
  • Fruit Science & Horticulture technology
  • Plantation spices
  • Floriculture & landscaping

सोशल साइंस सिलेबस

  • Agriculture extension
  • Agricultural economics
  • Dairy economics
  • Extension education
  • Dairy extension education
  • Communication

सांख्यिकीय विज्ञान( Statistical Sciences) सिलेबस

  • Bioinformatics
  • Agricultural Statistics
  • Computer applications

ICAR AIEEA कोर्सेज लिस्ट

ICAR AIEEA Exam के बाद अगर उम्मीदवार UG या PG कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे पहले यह चुना होगा कि वह कौन से UG या PG कोर्स में एडमिशन लेगा।

इस प्रवेश परीक्षा में अगर विद्यार्थी ज्यादा marks लाता है तो उसे अपने मनचाहे UG या PG कोर्स में एडमिशन मिल जायेगा।

 

ICAR UG Courses List

गणित स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए कोर्सेज की लिस्ट इस प्रकार से है –

  1. Bachelor in Agricultural Marketing & Co-operation
  2. B.Tech in Dairy Technology
  3. B.Sc Hons. Forestry
  4. Bachelor in Food sciences
  5. Bachelor in Biotechnology
  6. Agricultural Engineering

बायोलॉजी/ एग्रीकल्चर/ गृह विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए कोर्सेज की लिस्ट इस प्रकार से है –

  1. B.Sc. Hons. Agriculture
  2. B.Sc. Hons. Sericulture
  3. B.Sc. Hons. Horticulture
  4. Bachelor in fisheries Sciences
  5. Bachelor in Home Science
  6. B.Sc Hons. Forestry
  7. Bachelor in Food science
  8. Bachelor in Biotechnology

ICAR PG Courses List

  1. M.Sc Plant Pathology
  2. M.Sc Food and Nutrition
  3. M.Sc Plant Biochemistry
  4. M.Sc Agronomy
  5. M.Sc Environmental Science
  6. M.Sc Agro-Forestry
  7. M.Sc Animal Genetics & Breeding
  8. M.Sc Animal Biotechnology
  9. M.Sc Animal Nutrition
  10. M.Sc Floriculture & Landscaping Architecture
  11. M.Sc Seed Science and Technology
  12. M.Sc Agricultural Chemicals
  13. M.Sc Agricultural Microbiology
  14. M.Sc Horticultural/ Agricultural Entomology
  15. M.Sc Plant Biotechnology & Molecular Biotechnology
  16. M.Sc Agricultural Economics
ICAR Exam details in Hindi
ICAR Exam details in Hindi

ICAR AIEEA Colleges in India

India में ऐसे 75 Agricultural Universities (AUs) हैं जो ICAR AIEEA के मार्क्स को accept करती हैं यानी ICAR AIEEA exam के जरिए इन Universities में एडमिशन लिया जा सकता है।

इन 75 Universities का नाम, इस आर्टिकल में बताना संभव नहीं है इसलिए हम आपको मुख्य 4 कैटेगरी के बारे में बता रहें जिनके अंदर कुल 75 ICAR Universities आते हैं –

64 राज्य कृषि, पशु चिकित्सा, बागवानी और मत्स्य पालन विश्वविद्यालय(SAUs)

3 केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय(CAU) [RPCAU पूसा बिहार, CAU इंफाल मणिपुर, RLB CAU झांसी]

4 कृषि विभाग वाले केंद्रीय विश्वविद्यालय (BHU, AMU, विश्व भारती यूनिवर्सिटी, नागालैंड यूनिवर्सिटी)

4 ICAR-DUs [भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान(IARI), राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान(NDRI), भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान(IVRI), केंद्रीय मत्स्य शिक्षा संस्थान(CIFE)]

ICAR AIEEA exam FAQs in Hindi

प्रश्न: ICAR Exam online होता है या offline?

उत्तर: ICAR Exam Online mode में होता है।

प्रश्न: ICAR Exam की duration क्या होती है?

उत्तर: ICAR Exam की duration 150 मिनट यानी कुल 2.5 घंटे होती है।

प्रश्न: ICAR Exam कौन से language/ medium में होता है?

उत्तर: ICAR Exam हिंदी और इंग्लिश दोनों language/ medium में होता है।

प्रश्न: ICAR Exam की तैयारी कैसे करें?

उत्तर: सभी exams की तैयारी करने का तरीका लगभग एक जैसा ही होता है इसलिए हम यहां संक्षिप्त बिन्दुओं के रूप में ICAR Exam की तैयारी का तरीका बता रहे हैं।

  • एग्जाम पैटर्न और एग्जाम सिलेबस को अच्छे से समझें।
  • टाइम टेबल के हिसाब से time management करते हुए पढ़ाई करें।
  • नोट्स बनाएं
  • रिवीजन करते रहें
  • पिछले साल के आए हुए प्रश्न पत्रों को हल करें
  • NTA को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर mock test जरूर दें।

प्रश्न: ICAR AIEEA exam के लिए online अप्लाई कैसे करें?

उत्तर: ऑनलाइन ICAR AIEEA exam के एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के स्टेप्स यह हैं –

  1. आईसीएआर की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. एप्लीकेशन फॉर्म भरें
  3. डॉक्यूमेंट अपलोड करें
  4. एप्लीकेशन फॉर्म की फीस जमा करें।
  5. ये चारों स्टेप्स करते ही आईसीएआर एग्जाम की एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होती है।

प्रश्न: ICAR Exam के दिन exam centre पर कौन से documents लेकर जाना अनिवार्य है?

उत्तर: ICAR Exam के दिन exam center पर अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो, एडमिट कार्ड, Indian government द्वारा मान्य पहचान पत्र और यदि PwD कैंडिडेट हैं तो इसका सर्टिफिकेट लेकर जाना अनिवार्य है।

प्रश्न: आईसीएआर के अलावा agricultural University में एडमिशन पाने के लिए अन्य कौन से एग्जाम उपलब्ध हैं?

उत्तर: अगर agricultural University में एडमिशन पाना चाहते हैं तो ICAR AIEEA exam के अलावा दूसरे एग्जाम भी दे सकते हैं।

ICAR AIEEA के alternative exams के नाम निम्न हैं –

  • KCET
  • SAAT
  • TS EAMSET
  • LPU NEST
  • AP EAMSET
  • KEAM
  • BPV CET

प्रश्न: ICAR AIEEA exam की Counselling procedure क्या है?

उत्तर: ICAR AIEEA exam का रिजल्ट निकलने के बाद उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Counselling के लिए रजिस्टर करना होगा।

इसके बाद उम्मीदवार को अपने marks के आधार पर अपना मनचाहा कोर्स और यूनिवर्सिटी का नाम देना होगा। इसके बाद प्रत्येक उम्मीदवार को यूनिवर्सिटी और कोर्स allotment हो जायेगा।

फिर उम्मीदवार को provisional admission letter डाउनलोड करके यूनिवर्सिटी में ले जाकर जमा करना होगा।

अन्त में यूनिवर्सिटी में फीस जमा करने के बाद उम्मीदवार का एडमिशन हो जायेगा।

Conclusion – ICAR AIEEA Exam kya hai

भारत के कृषि विश्विद्यालयों में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा होती है जिसे ICAR AIEEA exam कहते हैं।

ICAR AIEEA exam के जरिए बैचलर, मास्टर, पीएचडी जैसे कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है।

साइंस और एग्रीकल्चर स्ट्रीम का विद्यार्थी ही केवल इस परीक्षा को दे सकता है।

तो दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में ICAR Exam Kya hota hai, इसका full form, eligibility criteria, application fees, course list और exam syllabus आदि के बारे में विस्तार से बताया।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल “ICAR AIEEA Exam Kya hota hai” पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करें।

और अगर ICAR AIEEA Exam से जुड़ा सवाल पूछना चाहते हैं तो comment करें।

ज्यादा जानकारी के लिए – होम पेज पर जाएँ 

Leave a Comment