AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

IBPS Exam क्या है – योग्यता, चयन, सैलरी, परीक्षा पैटर्न, तैयारी कैसे करें ?

अगर आप जानना चाहते है कि IBPS Exam kya hai तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेने के बाद आपके सारे सवालो के जवाब मील जाएँगे क्यूंकि हमने इस आर्टिकल में बताया है कि आईबीपीएस परीक्षा की पूरी जानकारी दी है |

आपमें से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो बैंकिंग सेक्टर में अपना भविष्य बनाना चाहते होंगे। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो ये आर्टिकल आप जरूर पढ़िए।

इससे आपको डीटेल में सारी जानकारी मिल जाएगी।

आज के आर्टिकल में हम जो टॉपिक कवर करेंगे वो इस तरह हैं-

  • IBPS क्या है – IBPS Exam kya hai ?
  • IBPS full form in Hindi,
  • IBPS के लिए योग्यता,
  • IBPS आवेदन की प्रक्रिया,
  • IBPS के अंतर्गत आने वाली परीक्षाएं,
  • IBPS exam पैटर्न,
  • IBPS banks list
  • IBPS exam की तैयारी कैसे करें।
  • IBPS के बाद करियर ऑप्शन,

IBPS Exam kya hai ?

IBPS एक संस्था है जो हर साल पब्लिक सेक्टर के बैंकों में भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है।

इसमें अलग-अलग लेवल के एग्जाम होते हैं। हमने सबकी जानकारी आगे डीटेल में दी है।

इसमें ऑफिसर और क्लेरिकल दोनों तरह के एग्जाम शामिल हैं।

यहां हम एक बात क्लीयर कर देते हैं। हो सकता है clerical शब्द सुनकर आप इसे कोई छोटी पोस्ट समझ लें। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।

आप जब भी बैंक में जाते हैं वहां आपको ज्यादातर स्टाफ क्लेरिकल ही मिलता है। जो लोग आपसे डॉक्युमेंट का लेन-देन, चेक, टोकन बांटना, अकाउंट खुलवाने जैसे काम में मदद करते हैं वो सब क्लेरिकल लेवल के ही अंतर्गत आते हैं।

इस जाॅब को बहुत सम्मान के साथ देखा जाता है। इसमें सैलरी भी अच्छी मिलती है।

IBPS full form in Hindi

IBPS को Institute of Banking Personnel Selection यानि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन कहते है। अगर हम इसका हिंदी नाम बताएं तो वो होगा बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान। इसकी स्थापना 1975 में हुई थी।

IBPS के लिए योग्यता

अगर आप IBPS exam देना चाहते हैं तो निम्न योग्यताओं को पूरा करना होगा

  • उम्मीदवार को मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • आपने चाहे आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई की हो आप एलिजिबल होते हैं।
  • IBPS clerk एग्जाम देने के लिए कंप्यूटर की डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
  • अगर आपने दसवीं या बारहवीं के लेवल पर कंप्यूटर एक विषय की तरह पढ़ा है तो भी आप एलिजिबल हैं।
  • ग्रेजुएशन में कम से कम 50% नंबर होना चाहिए।
  • हालांकि इसके बैंकों के अलग नियम होते हैं। इसलिए एग्जाम की नोटिफिकेशन अच्छी तरह पढ़ना जरूरी है।
  • आयु सीमा 20-30 वर्ष होती है।
  • क्लेरिकल पोस्ट के लिए अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष है।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 3-10 साल तक की छूट मिलती है।
  • आप जिस स्टेट में नियुक्ति की प्राथमिकता से एग्जाम दे रहे हैं वहां की राजभाषा लिखने, पढ़ने और बोलने में समर्थ होना चाहिए।

IBPS SO exam के लिए योग्यता हमने आगे बताई है।

IBPS आवेदन की प्रक्रिया

IBPS की तरफ से एग्जाम के बारे में नोटीफिकेशन दिया जाता है। ये आप ऑनलाइन, कॉम्पिटीटिव मैग्जीन, न्यूज पेपर और IBPS की वेबसाइट जैसे बहुत से सोर्स से पता कर सकते हैं।

आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है। IBPS की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।

फॉर्म और जो भी जानकारी मांगी जाती है उसे भरकर सबमिट करें। फोटो, सिग्नेचर और डॉक्यूमेंट अपलोड करें। फीस भरें। इस तरह
आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

जब आप फार्म भरते हैं तो पूरी सावधानी रखें और सबमिट करने से पहले चेक जरूर कर लें। एक बार सेंटर चुन लेने के बाद आप उसे बदल नहीं सकते।

फीस भरने के लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग जैसे सुविधाजनक तरीके अपना सकते हैं।

IBPS के अंतर्गत आने वाली परीक्षाएं

दोस्तों IBPS की तरफ से Bank PO, clerical, RRB और SO लेवल के एग्जाम आयोजित किए जाते हैं। आप अपनी योग्यता के अनुसार कोई भी एग्जाम दे सकते हैं। इसके लिए अलग फार्म भरने होंगे और फीस भी अलग रहेगी।

IBPS (PO) exam pattern

इस एग्जाम में तीन चरण होते हैं।

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary exam)
  2. मुख्य परीक्षा (Main exam)
  3. साक्षात्कार (Interview)

अब देखते हैं इसका पैटर्न

प्रारंभिक परीक्षा

  • ये ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होता है।
  • ये पेपर 100 नंबर का होता है और इसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • English से 30, quantitative aptitude और रीजनिंग से 35-35 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • एग्जाम पूरा करने के लिए 1 hour दिए जाते हैं।
  • अगर कोई गलत जवाब दे दिया जाता है तो 0.25 मार्क्स काटने का प्रोविजन है।
  • हर सेक्शन में मिनिमम कट ऑफ लाने वाले उम्मीदवार ही अगले राउंड में जाते हैं।

मुख्य परीक्षा

  • इसमें 157 (155 objective और दो लेखन से जुड़े) प्रश्न होते हैं।
  • कुल 225 नंबर होते हैं।
  • इस एग्जाम के लिए साढ़े तीन घंटे दिए आते हैं
  • अगर कोई जवाब गलत हो तो उसके 0.25 नंबर काटे जाते हैं।
  • रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड के सेक्शन में 45 प्रश्न होते हैं। ये सेक्शन 60 नंबर का होता है और इसमें 60 मिनट का ही टाइम दिया जाता है।
  • अंग्रेजी और data analysis के सेक्शन में 35-35 प्रश्न होते हैं। इसके लिए क्रमशः 40 और 60 नंबर होते हैं और 40 और 45 मिनट का समय दिया जाता है।
  • अगला सेक्शन होता है जनरल इकोनॉमी और बैंकिंग का। इसके लिए 40 प्रश्न, 40 नंबर और 35 मिनट का समय रखा गया है।
  • इसके बाद अंग्रेजी का ही सेक्शन होता है पर इसमें एक निबंध और पत्र लिखना होता है। ये सेक्शन 25 नंबर का होता है और इसके लिए 30 मिनट दिए जाते हैं।

इंटरव्यू

मुख्य परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू देना होता है। ये 100 नंबर का होता है और इसमें सामान्य वर्ग को 40% और अन्य को 35% नंबर लाना जरूरी है।

हालांकि इसमें पूछे जाने वाले सवालों का कोई फिक्स पैटर्न नहीं है। फिर भी इसमें आपकी पर्सनालिटी, बिहेवियर, जनरल नॉलेज, बैंकिंग के बारे में ज्ञान, बातचीत का तरीका जैसी बातें देखी ही जाती हैं।

इसलिए जरूरी है कि आप संयम, धैर्य और नम्रता के साथ जवाब दें। अगर कोई जवाब आपको न पता हो तो गलत या आधी अधूरी बात न करें। इससे अच्छा होता है कि आप कह दें कि क्षमा कीजिए मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है।

आप इंटरव्यू हिंदी या अंग्रेजी में दे सकते हैं। एग्जाम और इंटरव्यू के नंबरों से 80:20 के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाती है।

फीस

  • जनरल कैटेगरी 850
  • अन्य उम्मीदवार 175

IBPS clerk exam pattern

ये भी ऑनलाइन एग्जाम ही है पर इसमें सिर्फ पहले दो चरण होते हैं। इंटरव्यू नहीं लिया जाता।

प्रारंभिक परीक्षा

ये परीक्षा PO की तरह होती है। इस सेक्शन में भी हर गलत जवाब के लिए 0.25 नंबर की माइनस मार्किंग होती है।

मुख्य परीक्षा

ये भी ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होता है। इसमें कुल 190 प्रश्न पूछे जाते हैं।

परीक्षा में आपको कुल 160 मिनट का टाइम मिलता है हर गलत जवाब के लिए 0.25 अंक काट दिए जाते हैं।

पहला सेक्शन है जनरल फाइनेंशियल अवेयरनेस। इसमें 50 प्रश्न होते हैं। ये सेक्शन 50 नंबर का होता है और इसके लिए 35  मिनट दिए जाते हैं।

अगला सेक्शन इंग्लिश का होता है। इसमें 40 प्रश्न, 40 नंबर और 35 मिनट का समय मिलता है।

इसके बाद होता है रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड का सेक्शन। इसमें 50 सवाल होते हैं। ये सेक्शन 60 नंबर का होता है और इसके लिए 45 मिनट का समय रखा गया है।

चौथा सेक्शन है quantitative aptitude का। इसमें भी 50 प्रश्न होते हैं। कुल 50 नंबर होते हैं और 45 मिनट का समय दिया जाता है।

दोनों एग्जाम के रिजल्ट के बाद एक फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।

फीस

  • जनरल कैटेगरी 600 रुपए
  • अन्य उम्मीदवार 100 रुपए

IBPS RRB exam

IBPS RRB exam ka full form होता है IBPS Regional Rural Banks Exam.

इस एग्जाम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में भर्ती की जाती है। इसमें भी ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर दोनों तरह की पोस्ट के लिए चयन होता है।

यदि आप असिस्टेंट ग्रेड के लिए आवेदन करते हैं तो आपको प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा से गुजरना होता है। ऑफिसर स्केल I के लिए इन दोनों राउंड के बाद इंटरव्यू क्लीयर करना होता है। जबकि ऑफिसर स्केल II और III के लिए सिंगल लेवल एग्जाम और इंटरव्यू होता है।

RRB एग्जाम में हर पोस्ट के लिए एज लिमिट अलग होती है।

  • क्लेरिकल (ऑफिस असिस्टेंट)- 18-28 साल
  • ऑफिसर स्केल I- 18-30 साल
  • ऑफिसर स्केल II- 21-32 साल
  • ऑफिसर स्केल III- 21-40 साल

इसमें भी सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलती है।

IBPS Exam kya hai puri jankari-
IBPS Exam kya hai puri jankari-

Exam pattern

प्रारंभिक परीक्षा

इसमें रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी के 40-40 प्रश्न होते हैं। ये 80 नंबर का पेपर होता है। इसके लिए 45 मिनट का समय दिया जाता है।

मुख्य परीक्षा

इसमें रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, भाषा, कंप्यूटर और जनरल अवेयरनेस के 40-40 प्रश्न होते हैं। भाषा में आप हिंदी या इंग्लिश का विकल्प चुन सकते हैं। ये पेपर 200 नंबर का होता है। इसके लिए 2 hour का टाइम मिलता है।

फीस

  • जनरल कैटेगरी- 800
  • अन्य उम्मीदवार- 175

IBPS SO exam

SO का फुल फार्म है special officer. इस एग्जाम से आईटी ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी, लॉ ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर जैसे पदों पर भर्ती की जाती है। इन सबके लिए अलग योग्यता होती है।

जैसे लॉ ऑफिसर के लिए एलएलबी, राजभाषा अधिकारी के लिए हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएशन। एग्जाम पैटर्न भी थोड़ा अलग होता है।  आप इसके बारे में डीटेल में जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट सेक्शन में बताइएगा।

इस एग्जाम के लिए उम्र सीमा 20-30 वर्ष है। इसमें भी नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।

फीस

  • जनरल कैटेगरी- 800 रुपए
  • अन्य उम्मीदवार- 175 रुपए

IBPS banks list

जिन बैंकों में IBPS एग्जाम के माध्यम से भर्ती की जाती है उनमें से कुछ हैं

  1. आंध्रा बैंक
  2. इलाहाबाद बैंक
  3. बैंक ऑफ बड़ौदा
  4. बैंक ऑफ इंडिया
  5. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  6. केनरा बैंक
  7. कॉर्पोरेशन बैंक
  8. देना बैंक
  9. आईडीबीआई बैंक
  10. इंडियन बैंक
  11. इंडियन ओवरसीज बैंक
  12. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  13. पंजाब नेशनल बैंक
  14. पंजाब एंड सिंध बैंक
  15. सिंडिकेट बैंक
  16. यूको बैंक

ग्रामीण बैंकों में

  1. कर्नाटक ग्रामीण बैंक
  2. बड़ौदा यूपी बैंक
  3. आर्यावर्त बैंक
  4. केरल ग्रामीण बैंक
  5. एमपी ग्रामीण बैंक
  6. पंजाब ग्रामीण बैंक जैसे नाम हैं |

 

इसे भी पढ़े – DSP कैसे बने ?

इसे भी पढ़े – ग्रेजुएशन के बाद सबसे अच्छे करियर जानें –

इसे भी पढ़े – UGC NET Exam क्या है ?

इसे भी पढ़े – कॉलेज में प्रोफेसर कैसे बनें ?

इसे भी पढ़े – RTO ऑफिसर कैसे बनें – सैलरी ?

IBPS exam की तैयारी कैसे करें ?

  • सबसे पहले जो एग्जाम आप देना चाहते हैं उसके सिलेबस और योग्यता के बारे में अच्छे से चेक कर लें।
  • अब एक ऐसा टाइम टेबल बनाएं जो आप फॉलो कर सकें।
  • हर सब्जेक्ट की तैयारी पर समय दें।
  • अच्छी तैयारी के लिए रेगुलर revison बहुत जरुरी है
  • मॉक टेस्ट और पिछले प्रश्नपत्र जरूर हल करें।
  • अपनी नींद पूरी करें। ऐसा न हो कि ज्यादा पढ़ने के चक्कर में तबीयत ही बिगड़ जाए।
  • कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी के लिए बहुत सी किताबें आती हैं। आप उनकी मदद ले सकते हैं।
  • अगर आप कोचिंग ले रहे हैं तो पहले उनकी फीस, टीचिंग फैकल्टी और पिछले रिजल्ट जरूर चेक कर लें।
  • कुछ कोचिंग सेंटर अच्छे स्टूडेंट्स को डिस्काउंट भी देते हैं। इसकी जानकारी जरूर लें।

IBPS exam के बाद करियर ऑप्शन ?

दोस्तों जैसा आपने ऊपर पढ़ा कि IBPS exam बैंकिंग भर्ती के लिए कुछ एग्जाम आयोजित करती है। आप इनको क्लीयर करके इनमें से कोई एक पद पा सकते हैं।

जैसे क्लर्क, पीओ, स्पेशल ऑफिसर, ग्रामीण बैंक क्लर्क, ग्रामीण बैंक पीओ, ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल I, ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल II, लॉ ऑफिसर, एग्रीकल्चर ऑफिसर।

निष्कर्ष – IBPS Exam kya hai  ?

आज के आर्टिकल में आपने पढ़ा IBPS Exam kya hai , हमने आपको IBPS एग्जाम की पूरी जानकारी देने कि कोशिश की है ।

फिर भी अगर आपको कोई सवाल या जानकारी चाहिए तो कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। आप हमारे होम पेज पर विजिट करके इस तरह के और भी इन्फार्मेटिव आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

कोई सुझाव या शिकायत हो तो बताएं ताकि हम अपने काम को और बेहतर बना सकें। आपको ये आर्टिकल “IBPS Exam kya hai”पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें।

ज्यादा जानकारी के लिए – होम पेज पर जाएँ 

Leave a Comment