AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

BPT course kya hai – फीस, योग्यता, बेस्ट कॉलेज, सैलरी, जॉब & करियर जानें

BPT course kya hai, BPT का फुल फॉर्म क्या है, बीपीटी कोर्स करने के फायदे क्या हैं, बीपीटी कोर्स के बाद कौन सी जॉब लगती है और क्या सैलरी होती है, BPT course में एडमिशन कैसे लें आदि से जुड़ी BPT course ki puri jankari हमने हमारे इस आर्टिकल में दी है।

इसलिए अगर आप एक ऐसे विद्यार्थी हैं जो मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं और अच्छे पैसे कमा कर अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

तो आइये जानते है कि BPT course kya hai – ( BPT Course details in HIndi)

BPT Course details in Hindi

BPT full form

बीपीटी (BPT) का full form Bachelor of Physiotherapy है।

बीपीटी कोर्स को हिंदी में ‘बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी’ या ‘भौतिक चिकित्सा स्नातक’ या ‘शारीरिक चिकित्सा स्नातक’ भी कह सकते हैं।

BPT course kya hota hai in Hindi

जैसा कि नाम से पता चल रहा, BPT course एक स्नातक स्तर का पाठ्यक्रम है जिसमें फिजियोथेरेपी को विस्तार से सिखाया और पढ़ाया जाता है।

फिजियोथेरेपी को Physical therapy भी कहते हैं। फिजियोथेरेपी मानव शरीर की गति (movement) से जुड़ा विज्ञान होता है।

BPT course में इस प्रकार का गति (movement) से जुड़ा विज्ञान पढ़ाया जाता है, जिसे सीखकर गति से जुड़ी बीमारियों को ठीक किया जा सके।

गति से जुड़ी बीमारियों का मतलब है, ऐसी बीमारियां जिनसे व्यक्ति को चलने-फिरने या हिलने-डुलने में परेशानी आए।

Advertisement

Bachelor of Physiotherapy में ऐसी टेक्निक सिखाई जाती है जिसके माध्यम बिना दवाइयों के ही मरीज के अंगों को व्यायाम आदि के माध्यम से ठीक किया जा सके।

बीपीटी कोर्स करने के बाद व्यक्ति फिजियोथैरेपिस्ट की डिग्री मिलती है।

बीपीटी कोर्स कितने साल का है ?

BPT course पूरे चार साल का होता है। चार साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद विद्यार्थी को 6 महीने की इंटर्नशिप करनी अनिवार्य होती है।

चार सालों का Bachelor of Physiotherapy का पाठयक्रम कुल 8 सेमेस्टर में बटा होता है। प्रत्येक सेमेस्टर के अन्त में एग्जाम होता है जिसे पास करके अगले सेमेस्टर में एडमिशन मिलता है।

इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थी को किसी अन्य बड़े फिजियोथैरेपिस्ट के नीचे काम करना होता है। इससे विद्यार्थी को प्रैक्टिकल नॉलेज मिलता है।

बीपीटी कोर्स कितने साल का है ?

बीपीटी (BPT) कोर्स करने के बहुत से फायदे (benefits) हैं। जैसे –

आज के समय में फिजियोथैरेपिस्ट की बहुत ज्यादा मांग है अर्थात् एक बार बीपीटी कोर्स करने के बाद व्यक्ति के लिए बहुत सारी jobs के रास्ते खुल जाते हैं।

Bachelor of Physiotherapy की डिग्री मिलने के बाद उम्मीदवार की जो भी job लगेगी उसमें निश्चित रूप से उसे अच्छी सैलरी मिलेगी।

इसके अलावा, MBBS कोर्स की तुलना में बीपीटी कोर्स की अवधि (Duration) और फीस भी कम होती है।

अन्य डॉक्टरों की तरह ही एक फिजियोथैरेपिस्ट की नौकरी भी मेडिकल फील्ड में बहुत सम्मानित नौकरी है।

BPT Course के लिए योग्यता ?

अगर आप बीपीटी कोर्स में एडमिशन लेने की सोच रहें हैं तो आपको सबसे पहले यह जान लेना चाहिए कि क्या आप बीपीटी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए योग्य (eligible) हैं या नहीं।

BPT में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार का कम से कम 50% marks के साथ 12th pass होना चाहिए।

आरक्षित वर्ग के लिए 45% marks हों, तब भी चलेगा।

12th में विद्यार्थी का रसायन विज्ञान (Chemestry), जीव विज्ञान (Biology) और भौतिक विज्ञान (Physics) विषयों का होना अनिवार्य है।

इसके अलावा, उम्मीदवार का 12th में अंग्रेजी विषय में भी पास होना जरूरी है।

कुछ कॉलेजों में bpt course में एडमिशन के लिए विद्यार्थी का कम से कम (minimum) 17 साल age होना अनिवार्य होता है।

बात अगर upper age limit या maximum age limit की हो तो BPT में एडमिशन के लिए इसका निर्धारण नहीं किया गया है।

BPT course Admission process in Hindi

किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में Bachelor of Physiotherapy में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले प्रवेश परीक्षा (entrance exam) देनी होगी।

BPT Entrance exam देने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले मन पसंद कॉलेज या यूनिवर्सिटी का या राज्य स्तर का एंट्रेंस एग्जाम का एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

अलग-अलग टॉप की यूनिवर्सिटी और राज्यों के द्वारा लिए जाने वाले BPT entrance exams के नाम इस प्रकार हैं –

  • इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी – IPU CET प्रवेश परीक्षा
  • VELS यूनिवर्सिटी – VEE प्रवेश परीक्षा
  • बिहार – BCECE प्रवेश परीक्षा

ऊपर बताई गई सभी प्रवेश परीक्षाएं सम्मिलित प्रवेश परीक्षाएं हैं। मतलब इन परीक्षाओं के जरिए बीपीटी के अलावा अन्य मेडिकल पाठ्यक्रमों में भी एडमिशन लिया जा सकता है।

अर्थात् बीपीटी कोर्स के लिए कोई अलग से विशेष परीक्षा नहीं होती है।

प्रवेश परीक्षा के बाद BPT course की cut off list निकलती है। अगर उम्मीदवार के cut off जितने marks आए होते हैं तो वह बीपीटी कोर्स में एडमिशन ले सकता है।

अगर उम्मीदवार राज्य स्तर की प्रवेश परीक्षा को पास करता है तो उसे सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मौका मिलेगा।

हमारी सलाह में, बीपीटी कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को राज्य स्तर और प्राइवेट यूनिवर्सिटी दोनों में ही प्रवेश परीक्षा देनी चाहिए।

प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, document verification की प्रक्रिया होती है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट को कॉलेज में दिखाना होता है।

जिसके बाद उम्मीदवार को बीपीटी कोर्स में एडमिशन मिल जाता है।

कुछ कॉलेजों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से पहले ग्रुप डिस्कशन और विद्यार्थी का इंटरव्यू भी होता है।

BPT course fees – BPT कोर्से की फीस कितनी है ?

सरकारी कॉलेजों में BPT course की fees 50,000 से 1,00,000 रुपए होती है जबकि प्राइवेट कॉलेजों में BPT course की fees 1,00,000 से 5,00,000 रुपए होती है।

नोट – कुछ सरकारी कॉलेज में फीस और भी ज्यादा कम होती है |

Bachelor of Physiotherapy Syllabus – BPT सब्जेक्ट/सिलेबस

यहां हमने Year के अनुसार BPT physiotherapy का Syllabus बताया है क्योंकि ऐसा संभव है कि जो सब्जेक्ट आपके कॉलेज में 1st semester में पढ़ाया जाए वह किसी अन्य कॉलेज में 2nd semester में पढ़ाया है।

प्रत्येक कॉलेज के बीपीटी फिजियोथैरेपी के सिलेबस में थोड़ा-बहुत अंतर देखने को मिल सकता है।

1st year Bachelor of Physiotherapy subject details

  • Anatomy
  • Biochemistry
  • Sociology
  • Physiology
  • Electrotherapy_1
  • Exercise Therepy_1
  • English

2nd year Bachelor of Physiotherapy subject details

  • Microbiology
  • Pathology
  • Pharmacology
  • Psychology
  • Biomechanics
  • Electrotherapy_2
  • Exercise Therepy_2

3rd year Bachelor of Physiotherapy subject details

Orthopaedics

  • PT in medical condition_1
  • PT in ortho condition
  • General Medicine
  • Research Methodology
  • Environmental Science
  • Yoga & Naturopathy

BPT 4th year subject details

  • Neurology
  • General Surgery
  • Paediatrics & Geriatrics
  • PT in surgical conditions
  • PT in medical condition_2
  • Principles of Rehabilitation
  • Computer Applications
BPT course kya hai full information
BPT course kya hai full information

BPT course के बाद क्या करें ?

BPT course की 4 साल की पढ़ाई और 6 महीने का इंटर्नशिप पूरा करने के बाद आप आप किसी Specialization course में एडमिशन ले सकते हैं या Job भी कर सकते हैं।

After BPT courses

अगर आप After BPT और आगे पढ़ना चाहते हैं तो इनमें से कोई भी एक course चुन सकते हैं –

  1. MPT – Master of Physiotherapy
  2. Post Graduate Diploma in Physiotherapy & Nutrition
  3. M.S.P.T – Masters Programme In Sports Physiotherapy
  4. MBA in Healthcare Management
  5. MBA in Hospital Administration

BPT course Job opportunities

एक बीपीटी ग्रेजुएट के पास jobs की कोई कमी नहीं होती है।

BPT ग्रेजुएट को फिजियोथेरेपी कॉलेज, हेल्थ और फिटनेस क्लीनिक, रिसर्च सेंटर, ओल्ड एज होम, Rehabilitation centers जैसे जगहों पर आसानी से job मिल सकती है।

इसके अलावा, स्पोर्ट्स फील्ड में भी players के इलाज और देखभाल के लिए फिजियोथेरेपिस्ट की बहुत ज्यादा jobs रहती है।

अलग-अलग फील्ड या जगहों पर एक बीपीटी ग्रेजुएट को अलग-अलग job profile पर नौकरी मिलती है। जैसे –

  • फिजियोथेरेपिस्ट
  • थेरेपी मैनेजर
  • लेक्चरर
  • जूनियर रिसर्चर
  • स्पोर्ट्स फिजियो रिहैबिलेटर
  • होम केयर फिजियोथेरेपिस्ट
  • मेडिकल कोडिंग एनालिस्ट

इन सबके अलावा, एक बीपीटी ग्रेजुएट अपना खुद का क्लीनिक या हॉस्पिटल खोल कर भी अच्छी कमाई कर सकता है।

After BPT Course Salary per month – BPT करने के बाद सैलरी

BPT course करने के बाद उम्मीदवार की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि वह किस job profile पर काम कर रहा है।

Job profile के अनुसार BPT ग्रेजुएट की per month salary इस प्रकार है –

  1. फिजियोथेरेपिस्ट – 20,000 से 60,000 रुपए per month
  2. लेक्चरर – 20,000 से 60,000 रुपए per month
  3. रिसर्चर – 25,000 से 60,000 रुपए per month
  4. स्पोर्ट्स फिजियो रिहैबिलेटर – 35,000 से 60,000 रुपए per month
  5. होम केयर फिजियोथेरेपिस्ट – 20,000 से 35,000 रुपए per month
  6. मेडिकल कोडिंग एनालिस्ट – 25,000 से 70,000 रुपए per month

Note – यहां हमने केवल अनुमानित सैलरी बताई है। वास्तविक सैलरी इससे कम या अधिक भी हो सकती है।

BPT Government jobs – BPT के बाद सरकारी नौकरी

BPT की पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार को इन जगहों या संस्थाओं में सरकारी नौकरी मिल सकती है –

  • AIIMS
  • National Ayush Mission
  • Sports Authority of India (SAI)
  • NIEPMD
  • SGPGIMS Lucknow
  • BPT Jobs in Indian army
  • Indian army में भी सैनिकों के इलाज में सहायता के लिए BPT ग्रेजुएट व्यक्ति के लिए नौकरी उपलब्ध होती है।
  • CRPF, ITBP, CHMO और Indian air force में BPT ग्रेजुएट व्यक्ति नौकरी पा सकते हैं।

BPT Best colleges in India

यहां हमने India के BPT course के best private और government दोनों तरह के कॉलेजों के बारे में बताया है।

  1. Christian Medical College, वेल्लोर
  2. Jamia Hamdard University, नई दिल्ली
  3. Kasturba Medical College, मैंगलोर
  4. Dr DY Patil Vidyapeeth, पुणे
  5. LNCT BPL, इंदौर
  6. Christian Medical College, लुधियाना
  7. SRMIST, चेन्नई
  8. IPGMER, कोलकाता
  9. Amity University, नोएडा
  10. Chandigarh University, चडीगढ़

बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी के लिए required Skills

किसी भी कोर्स या जॉब को करने के लिए व्यक्ति के अंदर उस कोर्स या जॉब से जुड़ी skills का होना जरूरी है।

यहां हम जिन skills की बात कर रहे हैं उनके बिना आप बीपीटी में एडमिशन तो ले लेंगे लेकिन बीपीटी की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाएंगे।

आइए जानते हैं कि बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी के लिए required Skills क्या-क्या हैं –

बीपीटी की पढ़ाई के लिए विद्यार्थी को अंग्रेजी भाषा की अच्छी समझ होनी चाहिए और उसे अंग्रेजी बोलने भी आना चाहिए, अगर आपको अंग्रेजी बोलने में दिक्कत है तो भी कोई बात नही आप इसे बाद में भी सिख सकते है |

विद्यार्थी के अंदर कॉन्फिडेंस का होना बहुत जरूरी है। बिना कॉन्फिडेंस के कुछ भी सीखना बिल्कुल नामुंकिन है।

एक फिजियोथैरेपिस्ट में मरीज के प्रति सहानभूति, दया और काम के प्रति जुनून होना चाहिए।

जैसे जिम ट्रेनर ट्रेनिंग देते वक्त मोटिवेशनल अंदाज में बोलते हैं कुछ उसी प्रकार से फिजियोथेरेपिस्ट के बोलने का तरीका भी मोटिवेशनल होना चाहिए।

विद्यार्थी का दिमाग बिल्कुल तेज होना चाहिए ताकि वह मशीनों को चलाना सीख सके क्योंकि बीपीटी कोर्स के दौरान कई मशीनों को चलाने के बारे में भी सिखाया जाता है जिसकी मदद से मरीज की बीमारी को ठीक किया जाता है।

उम्मीदवार की कम्युनिकेशन स्किल्स काफी अच्छी होनी चाहिए ताकि वो मरीज की बात को समझ सके और अपनी बात को अच्छे से समझा सके।

इसके अलावा, उम्मीदवार आश्वस्त और प्रेरक स्वभाव का होना चाहिए ताकि वह आगे चलकर मरीज को भरोसा दिला सके और प्रेरित कर सके कि वह एक्सरसाइज के माध्यम ठीक हो सकता है।

निष्कर्ष – BPT course kya hai ?

BPT कोर्स का पूरा नाम Bachelor of Physiotherapy है। इस कोर्स में फिजियोथेरेपी के बारे में detail में पढ़ाया जाता है।

BPT कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार का 12th में biology stream और minimum 50% marks होने अनिवार्य हैं।

4 साल की पढ़ाई और 6 महीने के इंटर्नशिप वाले इस BPT course को पूरा करने के बाद उम्मीदवार फिजियोथेरेपिस्ट बन जाता है।

तो दोस्तों हमे उम्मीद है कि अब आप अच्छे से समझ गए होंगे कि BPT course kya hai और इसे कैसे करें।

फिर भी अगर आप हमसे Bachelor of Physiotherapy (BPT) course से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछें।

और ज्यादा जानने  के लिए होम पेज पर जाएँ

ज्यादा जानकारी के लिए – होमपेज पर जाएँ 

Leave a Comment