AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Class 11th Science Subject- | Class 11th विज्ञानं में कौन-कौन-से सब्जेक्ट होते है ? | Class 11 Subjects

Class 11th Science Subject  -Class 11th विज्ञानं में कौन-कौन-से सब्जेक्ट होते है ?

आज की पोस्ट में हम जानेंगे की क्लास 11th साइंस में कौन-कौन-से सब्जेक्ट होते है |आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और आपको पता चल जाएगा कि कौन-से विषय होते है क्लास 11th की साइंस स्ट्रीम में |

जब कोई भी छात्र 10th पास करता है तो उसे एक बात की बहुत टेंशन होती है कि अब उसे क्लास 11th में कौन-सा सब्जेक्ट लेना चाहिए , क्यूंकि दोस्तों आपको तो पता ही है कि हमारी असली पढाई क्लास 11th से ही शुरू होती है |

Advertisement

क्लास 11th में जो सब्जेक्ट चुनते है उसी से कहीं-न-कहीं यह निश्चित होता है कि हम भविष्य में आगे जाकर क्या करने वाले है।

Class 11th Science Subject – Video

 

इसीलिए क्लास 11th में कोई भी सब्जेक्ट चुनने से पहले आपको एकदम अच्छे से सोच के ही कोई भी फैसला लेना चाहिए। तो चलिए अब हम जान लेते है कि साइंस स्ट्रीम क्लास 11th में कौन से सब्जेक्ट होते है |

ये भी पढ़े –  Commerce class 11 में कौन-कौन-से सब्जेक्ट होते है

Class 11th Science Subject

देखो दोस्तों जब आप क्लास 11th में जाओगे तो आपको साइंस में दो ग्रुप मिलेंगे –

  • पहला ग्रुप होता है – मैथ्स ग्रुप
  • दूसरा ग्रुप होता है – बायोलॉजी ग्रुप

कुछ छात्र क्लास 11 साइंस में मैथ्स ग्रुप लेते है तो कुछ छात्र साइंस में बायोलॉजी ग्रुप लेते है |

तो चलिए हम सबसे पहले मैथ्स ग्रुप के बारे में बात करते है उसके बाद हम बायोलॉजी ग्रुप के बारे में जानेंगे।

Class 11th Science Subject
Class 11th Science Subject

क्लास 11th Science मैथ्स ग्रुप –

दोस्तों, मैथ्स ग्रुप को PCM ग्रुप भी कहा जाता है। अब आपका मन में ये सवाल जरूर आया होगा की PCM का अर्थ क्या होगा या इसका फुल फॉर्म क्या होगा?

इसे भी पढ़े – 12th साइंस के बाद क्या करें 2021 | ऐसे करियर जिसमे सैलरी बहुत ज्यादा है |

तो दोस्तों यहाँ

  • P का अर्थ है- ‘Physics’,
  • C का अर्थ है- ‘Chemistry’,
  • M का अर्थ है- ‘Maths या Mathematics’.

जो भी छात्र 11th में इस ग्रुप को चुनते है उनको इसके अतिरिक्त और भी विषय पढ़ने होते हैं। तो चलिए दोस्तों अब हम जान लेते है कि PCM ग्रुप के छात्रों को कितने और कौन-कौन से विषय पढ़ने होंगे।

अगर आप क्लास 11वीं में मैथ्स ग्रुप में जाते हो तो आपको कुल 5 सब्जेक्ट पढने होंगे –

  • भोतिकी (Physics)
  • रसायनशास्त्र (Chemistry)
  • गणित (Maths)
  • अंग्रेजी (English)
  • हिंदी (Hindi)

आइये इन सबके बारे में थोडा जन लेते है की कौनसे सब्जेक्ट में क्या पढना होता है |

भौतिकी (Physics) –

इस विषय को भौतिकी या भौतिक विज्ञान भी कहा जाता है। इसके अंतर्गत हमारे चारों तरफ मौजूद भौतिक पदार्थो, तत्वों के बारे में, उनमें होने वाले परिवर्तन अथवा अवस्था के बारे में अध्ययन किया जाता है।

रसायनशास्त्र (Chemistry) –

इसे रसायन विज्ञान भी कहते है। इस विषय में हमारे आसपास होने वाले तत्वों, पदार्थो में जो रासायनिक परिवर्तन होते है उनके बारे में अध्ययन किया जाता है। जैसे – अणुओं, परमाणुओं, तत्व, मिश्रण, केमिकल बॉन्डिंग, पीरियोडिक चार्ट इत्यादि।

गणित (Maths) –

गणित तो हम बचपन से ही पढ़ते है और गणित तो प्रत्येक क्षेत्र के लिए अनिवार्य विषय है। चूँकि इस पुरे ग्रुप का नाम ही मैथ्स ग्रुप है तो ऐसा क्यों?

तो दोस्तों ऐसा इसलिए क्योंकि यहाँ से मैथ्स (गणित) विषय में स्पेशलाइजेशन ( विशेषज्ञता) शुरू हो जाती है।

अब तक आपने बहुत सारे गणित के प्रश्नों को उनके फ़ॉर्मूला पर सॉल्व किया होगा, पर 11वीं में आपको उन सारे फार्मूलों को सॉल्व (solve) करना एवं फॉर्मूले कैसे बनाये जाते है इसका भी अध्ययन कराया जायेगा।

अंग्रेजी (English) –

11वीं में अंग्रेजी विषय में prose, poetry और grammer का अध्ययन कराये जाते है। भाषा ज्ञान कराये जाते है जिससे आप इंग्लिश भाषा को इम्प्रूव कर सकें।

हिंदी (Hindi)- 

जैसा कि आप सभी यह जानते है कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है और हिन्दी का ज्ञान सभी विद्यार्थियों में रहे इस उद्देश्य के लिए हिंदी को शामिल किया जाता है। इस विषय में भी गद्य, पद्य, व्याकरण इत्यादि पढ़ाये जाते है।

Note –  सामान्यत: सभी स्कूलोंमें क्लास 11th में 5 सब्जेक्ट्स ही होते है लेकिन कुछ स्कूल ऐसे भी है जहाँ 5 सब्जेक्ट की जगह कुल 6 सब्जेक्ट्स पढाये जाते है | जो छठवां सब्जेक्ट होता है वो ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में होता है।

हमने ये जान लिया कि क्लास 11 साइंस के मैथ्स ग्रुप में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है , अब हम बात करेंगे क्लास 11 साइंस बायोलॉजी ग्रुप के सब्जेक्ट के बारे में |

इसे भी पढ़े – आईपीएस बनने के लिए कौनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए ?

इसे भी पढ़े – आईएएस ऑफिसर कैसे बने ?

क्लास 11th Science बायोलॉजी ग्रुप –

दोस्तों, बायोलॉजी ग्रुप को PCB ग्रुप या बायो ग्रुप भी कहा जाता है। PCB का फुल फॉर्म – Physics Chemistry Biology होता है।

दोस्तों जैसा कि इसके फुल फॉर्म से समझ आ रहा है कि इस ग्रुप के छात्रों को फिजिक्स ( भौतिक), केमिस्ट्री (रसायन), बायोलॉजी (जीव विज्ञान) पढ़ने होते है किंतु दोस्तों PCB ग्रुप के छात्रों को इसके अतिरिक्त भी विषयों को पढ़ना होता है।

तो चलिए देर ना करते हुए हम इसके सारे विषयों के बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते है।

दोस्तों, अगर आप क्लास 11th में बायोलॉजी ग्रुप में जाते हो तो भी आपको कुल 5 सब्जेक्ट पढने होंगे –

भौतिकी (Physics)-

दोस्तों उपरोक्त तो आपने भौतिक विज्ञान के बारे में जो जाना, PCB ग्रुप के भौतिक विज्ञान में भी वही सारी बातों का अध्ययन कराया जाता है।

रसायनशास्त्र (Chemistry) –

इस विषय के बारे में भी हमने उपर PCM ग्रुप में बताया है , रसायन विज्ञान का जो सिलेबस 11वीं के PCM ग्रुप के छात्रो का होता है वही सिलेबस PCB ग्रुप का भी होता है।

जीव-विज्ञानं (Biology)-

जीव विज्ञान, इसके नाम से ही समझ सकते है आप कि इस विषय में जीवों से जुडी बातों का अध्ययन किया जाता है। जैसे- जीवों (जीव-जन्तुओ, फूलों, मानव इत्यादि) की रचना, संरचना कार्य, विकास, परिवर्तन इत्यादि बातों का अध्ययन कराया जाता है।

अंग्रेजी (English) –

English में अंग्रेजी व्याकरण, prose, poetry इत्यादि का अध्ययन होता है।

हिंदी (Hindi)- 

हिंदी में भी हिंदी व्याकरण , गद्य, पद्य रचनाकारों की जीवनियों इत्यादि का अध्ययन किया जाता है।

अब तो आपको समझ में आ ही गया होगा कि क्लास 11th साइंस मैथ्स ग्रुप और साइंस बायो ग्रुप में सिर्फ एक ही सब्जेक्ट का फर्क है और वो सब्जेक्ट है मैथ्स |

Class 11th Science Subject
Class 11th Science Subject

अगर मैथ्स ग्रुप लोगे तो मैथ्स पढना होगा और अगर बायो ग्रुप लोगे तो मैथ्स की जगह बायो | बाकि के सब्जेक्ट्स बिल्कुल एक ही रहेंगे |

तो दोस्तों आप को जिस सब्जेक्ट में ज्यादा रूचि है आपको वही सब्जेक्ट लेना चाहिए क्यूंकि पढाई तो आपको ही करनी है न| अगर आपको मैथ्स में रूचि है तो साइंस मैथ्स ग्रुप ले लो और अगर बायोलॉजी में ज्यादा रूचि है साइंस बायो ग्रुप ले लो.

ये भी पढ़े – Class 11 Arts me कौन-कौन से subject होते है ?

इसे भी पढ़े – सरकारी टीचर कैसे बने ?

अगर आपको आगे जाके इंजीनियरिंग करना है तो काल्स 11th में साइंस स्ट्रीम लेना मैथ्स ग्रुप से और अगर मेडिकल के फील्ड में जाना है है तो क्लास 11th में साइंस लेना बायो ग्रुप से |

हमारा एक YouTube चैनल भी जहाँ आप जाके ये साड़ी विडियो देख सकते है –

Class 11th Science Subject  – Class 11th विज्ञानं में कौन-कौन-से सब्जेक्ट होते है ?

 

 

एक और बात आपको ध्यान रखनी चाहिए कि बहुत सारे राज्यों में हिंदी सब्जेक्ट की जगह वहां की रीजनल भाषा होती है जैसे की अगर आप गुजरात से है तो गुजराती, महाराष्ट्र से है तो हिंदी की जगह मराठी हो सकती है | तो इस अनुसार अलग अलग राज्यों में थोडा बदलाव हो सकता है |

इसे भी पढ़े – Pilot Kaise bane 2021 – कितना खर्च होगा ,- पायलट बनने का पूरा प्रोसेस जानें

CONCLUSION

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आपको पता चल गे हो गया कि क्लास 11th साइंस स्ट्रीम में कौन-कौन-से सब्जेक्ट होते है , आप जो भी सब्जेक्ट लेना सोच-समझकर ही लें ,  इसी पे आपका भविष्य निर्भर करता है ।

इसे भी पढ़े – इंजिनियर बनने के लिए क्या करें, ,कितना पैसा लगेगा ?

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करे और कमेंट कर के बताये की अपने कौन सा सब्जेक्ट लिया है और भी बहुत सारे पोस्ट है जो आपके काम के है उन सभी को भी जरुर पढ़े |

आप सभी ने इस पोस्ट को अंत तक पढ़ा आप सभी का धन्यवाद |||||

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करे

 

 

 

4 thoughts on “Class 11th Science Subject- | Class 11th विज्ञानं में कौन-कौन-से सब्जेक्ट होते है ? | Class 11 Subjects”

Leave a Comment