BAMS course fees – (BAMS ki fees kitni hai)
दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे BAMS course fees के बारे में ,
आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए आपको पता चल जाएगा की BAMS ki fees kitni hai. और आपको BAMS Course के बारे में पूरी जानकारी भी मिलेगी |
बहुत से स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वो डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करें।
इस वजह से हर साल लाखों बच्चे मेडिकल के लिए Entrance exam (NEET) देते हैं। लेकिन सारे स्टूडेंट्स तो सलेक्ट हो नहीं सकते।
पर अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आज आपको बीएएमएस (BAMS Course) से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं जिससे डॉक्टर बनकर अपना सपना साकार कर सकते हैं।
आज आप जानेंगे
- BAMS Course fees kitni hai
- BAMS Full Form ,
- BAMS Course details in Hindi,
- BAMS course kaise kare,
- BAMS Course me selection kaise le,
- BAMS Course Karne ke Fayde,
- BAMS karne ke baad kya kare और
- BAMS Doctor ki salary kitni hoti hai ?
इसके अलावा हम आपको बीएएमएस करने के लिए अच्छे इंस्टीट्यूट की जानकारी भी देंगे इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।
दोस्तों आयुर्वेदिक चिकित्सा भारत में पुराने समय से प्रचलित रही है और ऐसे बहुत से ग्रंथ हैं जिनमें इसके चमत्कारों के बारे में लिखा हुआ है।
आयुर्वेदिक उपचार कराने वाले लोगों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है और इस फील्ड में बहुत रिसर्च हो रही है।
BAMS Course Fees भी कम है। यही सब वजह हैं कि बीएएमएस कोर्स करना आज एक बहुत पॉप्युलर कैरियर ऑप्शन बनता जा रहा है।
आइये बीएएमएस की फीस कितनी है(BAMS Course Fees ), इस आर्टिकल को शुरु करते हैं।
BAMS full form (BAMS full form in hindi)
बीएएमएस का फुल फार्म (BAMS full form) होता है – Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery.
यह कोर्स सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन नामक संस्था से मान्यता प्राप्त है। यह संस्था आयुष मंत्रालय के अंडर आती है और
भारतीय चिकित्सा पद्धति से जुड़े मामलों को सुपरवाइज करती है।
BAMS Course करने के बाद आप भारत में कहीं भी आयुर्वेदिक डॉक्टर के तौर पर प्रेक्टिस या जॉब कर सकते हैं। आप अपना
अस्पताल भी खोल सकते हैं।
BAMS Course Fees – (BAMS की Fees कितनी होती है)
अब BAMS Course Fees के बारे में जानते हैं।
अगर आप सरकारी कॉलेज से BAMS का कोर्स करते है तो आपकी एक साल की BAMS Course Fees 10,000 रूपये होगी ,
चूँकि ये कोर्स साढ़े चार साल का होता है , उस हिसाब से BAMS Course की कुल fees 50,000 रूपये होगी |
जब आप साढ़े चार साल का bams कोर्स पूरा कर लेंगे तो आपको 1 साल की इंटर्नशिप भी होगी , और जब आप इंटर्नशिप करोगे तो आपको सरकार की तरफ से सैलरी भी मिलेगी |
अगर आप सैलरी के बारे में जानना चाहते है तो कमेंट कर के जरुर बताये |
अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से BAMS Course करते है तो आपकी एक वर्ष की BAMS Course Fees लगभग 80,000 से 1 लाख रूपये तक हो सकती है |
और पुरे BAMS Course Fees लगभग 4-5 लाख तक जा सकती है |ये फीस किसी कॉलेज में थोड़ी कम या ज्यादा भी सकती है |
BAMS Course Fees –
- सरकारी कॉलेज में – 10,000 एक वर्ष के लिए
- प्राइवेट कॉलेज में लगभग 80,000 प्रति वर्ष
- विस्तार से जानने के लिए पूरा पढ़े –
BAMS course kya hai (BAMS course details in hindi)
अब जानते हैं कि BAMS Course kya hai ? BAMS course details in Hindi.
बीएएमएस एक ग्रेजुएशन कोर्स होता है जिसमें आप आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति और उससे जुड़े विषयों की पढ़ाई करते हैं।
इसकी अवधि साढ़े चार साल होती है। इसको पूरा करने के बाद आपको एक साल की इंटर्नशिप करनी होती है।
यह सब पूरा करने के बाद आपको मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इसके बाद आप एक आयुर्वेदिक डॉक्टर के रुप में अपने कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं।
यदि हम BAMS KE Subjects की बात करें तो इसमें आपको
- एनाटॉमी,
- फिजियोलॉजी,
- फार्मेकोलॉजी,
- ophthalmology,
- principles of surgery,
- ENT,
- चरक संहिता,
- शिशु रोग,
- स्त्री व प्रसूती रोग,
- पंचकर्म,
- कायचिकित्सा जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं।
ये सारे subjects 5 साल में पढने होते है |
इसे भी पढ़े – B.Sc Nursing क्या होता है – फीस,जॉब,सैलरी ?
BAMS Course kaise kare – BAMS me admission kaise le
अब आपने BAMS Full Form, bams course fees kitni hai और BAMS Course details in Hindi समझ लिया है।
अब जानते हैं बीएएमएस कोर्स कैसे करें।
- सबसे पहले आपको बायोलॉजी, कैमिस्ट्री और फिजिक्स विषय लेकर बारहवीं करनी होती है।
- इसके बाद आपको एक NEET entrance exam देना होता है।
- इसके लिए 12th में आपके कम से कम 50% नंबर होने चाहिए।
- एग्जाम में फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं जो बारहवीं तक के लेवल के होते हैं।
- जो उम्मीदवार एग्जाम पास करते हैं उनको इंस्टीट्यूट की तरफ से काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाता है।
- मेरिट लिस्ट और आरक्षण के नियमों के आधार पर एडमिशन दिया जाता है।
- बीएएमएस एग्जाम के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष है।
- आपको एग्जाम की सूचना अखबार और इंटरनेट के माध्यम से मिल जाती है।
BAMS me selection kaise le ?
दोस्तों एक बार और समझ लेते हैं कि बीएएमएस में एडमिशन कैसे लें।
- बायोलॉजी, फिजिक्स और कैमिस्ट्री विषयों से बारहवीं पास करें।
- बीएएमएस करने के लिए कम से कम 50% नंबर होने चाहिए।
- सलेक्शन होने पर आप बीएएमएस में एडमिशन ले सकते हैं।
- यह साढ़े चार साल की पढ़ाई होती है जिसके बाद एक साल की इंटर्नशिप की जाती है।
- इंटर्नशिप के बाद मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन जरूरी है।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एक बीएएमएस डॉक्टर के तौर पर आप जॉब या प्रेक्टिस कर सकते हैं।
- आप हायर स्टडीज जैसे एमडी, एमएस कर सकते हैं।
- बीएएमएस के बाद आप सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं।
BAMS karne ke fayde –
बीएएमएस करने के बहुत से फायदे हैं क्योंकि आपको अधिकतर MBBS के equivalent consider किया जाता है। इसमें बहुत सारे कैरियर ऑप्शन भी होते हैं।
- आप बारहवीं के बाद तुरंत बीएएमएस कर सकते हैं। इस तरह आपका समय बचता है।
- आप प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह की नौकरी कर सकते हैं।
- फार्मा कंपनी में आपको मैनेजर जैसी पोस्ट मिल सकती है।
- बीएएमएस के प्राइवेट इंस्टीट्यूट की फीस एमबीबीएस की तुलना में बहुत कम होती है तो आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी डॉक्टर बनकर अपना सपना सच कर सकते हैं।
- आजकल आयुर्वेद की डिमांड पब्लिक में बढ़ती जा रही है इसलिए अगर आप क्लीनिक खोलते हैं तो आपकी प्रेक्टिस अच्छी चल सकती है।
- आप कॉम्पिटीटिव एग्जाम देकर आईएएस, आईपीएस, सीएमओ जैसी बड़ी पोस्ट पर पंहुच सकते हैं।
- आप अपना अस्पताल खोल कर दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं।
- आपके पास टीचिंग का स्कोप भी होता है।
- आप टीवी पर मेडिकल प्रोग्राम में एक पैनलिस्ट के तौर पर जाकर, मैगजीन में मेडिकल टॉपिक पर लिखकर या अपने यूट्यूब चैनल के जरिए कमाई कर सकते हैं।
- रिसर्च की फील्ड में जा सकते हैं।
- TPA कंसल्टेंसी के लिए काम कर सकते हैं।
इन सबके अलावा डॉक्टरी एक ऐसा कैरियर है जो आपको समाज में बहुत सम्मान और आत्मसंतुष्टि देता है कि आप लोगों का इलाज करके उनकी तकलीफ दूर करते हैं।
दोस्तों, आपने देखा कि बीएएमएस कोर्स करने के कितने सारे फायदे हैं।
BAMS karne ke baad kya kare
बीएएमएस करने के बाद आपके पास बहुत से विकल्प होते हैं।
- आप चाहें तो हायर स्टडी कर सकते हैं जिसमें आपको एमडी या एमएस की डिग्री मिलती है।
- इस तरह आप अपनी knowledge को भी enhance करते हैं। यदि आप चाहें तो अपना क्लीनिक या हास्पिटल खोल सकते हैं।
- इसके अलावा आपके पास एक डॉक्टर के तौर पर सरकारी या प्राइवेट नौकरी करने का ऑप्शन भी होता है।
- प्राइवेट फार्मास्यूटिकल कंपनियों को मैनेजमेंट और सेल्स की फील्ड में भी डॉक्टरों की जरूरत होती है क्योंकि वो विशेषज्ञ होते हैं।
- अगर आपकी रुचि है तो आप रिसर्च की फील्ड में जा सकते हैं। आपके पास टीचिंग करने का रास्ता होता है।
- इन सबके अलावा आप हर वह नेशनल और स्टेट लेवल का एग्जाम दे सकते हैं जिसके लिए क्वालीफाई करते हों।
तो ये थी जानकारी बीएएमएस करने के बाद क्या करें। अब आगे बढ़ते हैं।
इसे भी पढ़े – बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ?
Salary of BAMS doctor – BAMS Doctor kisalary kitni hoti hai ?
दोस्तों हम जानते हैं कि अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि बीएएमएस डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है?
तो हम आपको बता दें कि किसी प्राइवेट संस्थान में शुरुआत में एक बीएएमएस डॉक्टर की सैलरी 12000 रुपए से 20000 रुपए हो सकती है।
जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है, सैलरी भी बढ़ती जाती है और आप 2-5 लाख रुपए महीना तक भी पा सकते हैं।
अगर आपको सरकारी नौकरी मिल जाती है तो आप 30,000 से एक लाख रुपए महीना कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़े – News Anchor Kaise bane | TV Anchor Kaise Bane ?
से भी पढ़े – IAS Officer Kaise bane -2021 में सब्जेक्ट, सैलरी, एग्जाम,परसेंट सबकुछ जानें
इसे भी पढ़े – सरकारी टीचर कैसे बने ?
BAMS Course करने के लिए कुछ टॉप के इन्स्टीट्यूट
- आयुर्वेदिक एंड यूनानी तिबिया कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
- राजकीय गुरुकुल कांगड़ी आयुर्वेदिक महाविद्यालय, हरिद्वार
- श्री लाल बहादुरशास्त्री मेमोरियल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, इलाहाबाद
- अलीगढ़ आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय
- राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, तिरुअनंतपुरम
- बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट
- गुजरात आयुर्वेद महाविद्यालय, जामनगर
- केरला यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस
BAMS Course Fees – Conclusion
तो आज के आर्टिकल BAMS Course ki fees kitni hai, में आपने जाना
- BAMS full form,
- BAMS Course fees,
- BAMS Course details in Hindi,
- BAMS Course kaise kare,
- बीएएमएस में सलेक्शन कैसे लें,
- बीएएमएस करने के फायदे,
- बीएएमएस करने के बाद क्या करें,
- बीएएमएस डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है और
- बीएएमएस करने के लिए कुछ टॉप के इन्स्टीट्यूट।
आयुर्वेदिक इलाज का महत्व आज विदेशों में भी समझा जा रहा है। इस वजह से आने वाले समय में आयुर्वेदिक डॉक्टरों की बहुत डिमांड होगी।
हर बड़े सरकारी अस्पताल में आयुर्वेद विभाग है जहां आयुर्वेदिक डॉक्टर काम कर रहे हैं।
इसलिए अगर आप बीएएमएस करते हैं तो आपका भविष्य सिक्योर रहेगा।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा। यदि कोई सुझाव या शिकायत है तो आपका स्वागत है।
इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ताकि और लोगों का भी लाभ हो।
हमारी कोशिश रहती है कि आप तक सही और पूरी जानकारी पंहुचाई जाए। ऐसा ही एक और आर्टिकल लेकर हम जल्द आपसे मिलेंगे।
Article by – NIDHI NEER
होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करे
1 thought on “BAMS Course fees 2024 | BAMS डॉक्टर सैलरी जानें | BAMS Course की पूरी जानकारी”