आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि CAT Exam kya hai , CAT Exam Information in Hindi,
तो दोस्टागर आप CAT Exam के बारे में पूरी जानकारी (What is CAT Exam Full Information in Hindi) चाह्ते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढिएगा |
आइये हम जानते है कि इस आर्टिकल में आप क्या-क्या जानेंगे –
- CAT Exam क्या है –
- CAT Exam के लिए योग्यता
- CAT Exam के लिए आवेदन कैसे करें ?
- CAT Exam Syllabus
- CAT Exam Paper Pattern
- CAT Exam कि तैयारी कैसे करें ?
- CAT Exam पास करने के फायदे इत्यादि
CAT Exam क्या है :-
कैट एग्जाम वो छात्र देते है जो कि एमबीए करना चाहते है , अगर आप कैट का एग्जाम पास कर लेते है तो आपको देश के सबसे अच्छे इंस्टिट्यूट से एमबीए कोर्स करने का मौका मिलता है |
जो भी छात्र एमबीए करना चाहते है उनका सपना होता है कि वो आईआईएम (IIM) जैसे इंस्टिट्यूट से ही अपनी एमबीए कि पढाई पूरी करें , और आईआईएम से एमबीए करने के लिए कैट का एग्जाम अच्छे रैंक से पास करना जरूरी है |
कैट का एग्जाम आईआईएम ही आयोजित कराती है |
बहुत से लोग बोलते है कि कैट एग्जाम सबसे ज्यादा कठिन होता है इसे पास करना आसान नही होता ,
तो मई आपसे कहना चाहूँगा कि सभी टॉप लेवल के एग्जाम थोड़े कठिन ही होते है चे वो UPSC हो या IIT या फिर AIIMS या और भी कोई एग्जाम , लेकिन बहुत सारे छात्र उसे अच्छा करते है न , तो आप भी जरुर कर सकते हो |
बस आप अपनी तैयरी अच्छे से करिए ,. आपका सिलेक्शन जरुर होगा , हमने इस आर्टिकल में ये भी बताया है कि कैट एग्जाम कि तैयारी कैसे करें, इसीलिए आप आर्टिकल पूरा जरुर पढिये |
CAT Full Form –
CAT का Full Form होता है – Common Admission test
CAT Exam kya hai – Video
Cat exam के लिए योग्यता –
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि कैट का एग्जाम एमबीए में एडमिशन के लिए होता है |
एमबीए एक मास्टर डिग्री कोर्स है और उसके लिए आपका ग्रेजुएशन कम्पलीट होना जरुरी है या फिर आप ग्रेजुएशन के लास्ट इयर में है तब भी आप कैट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है |
CAT Exam के लिए मार्क्स –
अगर आप CAT एग्जाम देना चाहते है तो आपका ग्रेजुएशन में कम-से-कम 50% मार्क्स होना चाहिए |
- इसे भी पढ़े – पोस्ट ग्रेजुएशन क्या होता है ?
- इसे भी पढ़े – पीएचडी क्या है -फायदे
- इसे भी पढ़े – एयर होस्टेस कैसे बने – सैलरी, जानें
CAT Exam के लिए आवेदन कैसे करें ?
अगर आप कैट एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे है तो जब भी फॉर्म आये तो आपको इसे अप्लाई करना पड़ेगा |
कैट का फॉर्म ऑनलाइन ही अप्लाई होता है |
आप आईआईएम की official वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |
कैट का फॉर्म अगस्त-सितम्बर के महीने में आता है जबकि कैट कि परीक्षा नवम्बर के महीने में करायी जाती है और कैट का रिजल्ट जनवरी में आता है |
CAT Exam की फीस :-
आइये अब जानते है कि कैट परीक्षा के लिए अप्लाई करने में कितनी फीस लगती है –
अगर आप जनरल केटेगरी से है आपको 2200 रूपये आवेदन फीस लगेगी जबकि रिज़र्व केटेगरी के लिए 1000 रूपये फीस लगेगी |
CAT एग्ज़ाम पैटर्न
- कैट एग्जाम ऑनलाइन मोड में होता है
- इसमें MCQ और Non-MCQ दोनों तरह के प्रश्न होते है
- इसमें तीन सेक्शन होते है और प्र्श्नोकिम कुल संख्या 76 होती है
- आपको कुल ३ घंटे का समय मिलता है (प्रत्येक के लिए 40 मिनट )
- सही उत्तर होने पर +3 और गलत उत्तर होने पर -1 मिलते है
CAT Exam में तीन सेक्शन होते है जो इस प्रकार है –
- Quantitative Aptitude – 26 Q.
- Verbal Ability & Reading Comprehension – 24 Q.
- Logical Reasoning & Data Interpretation – 26 Q.
कैट एग्जाम की तैयारी कैसे करें ?
जैसा कि आपको पता ही होगा कि कैट का एग्जाम देश के सबसे मुश्किल परीक्षाओ में शामिल होता है ,हालाँकि ऐसा न्हीहाई कि आप इसे क्वालीफाई नही कर सकते |
अगर आप अपनी तैयारी अच्छी तरह से करेंगे तो आपको जरुर सफलता मिलेगी |
कैट एग्जाम कि तैयरी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप कैट एग्जाम के एग्जाम पैटर्न को समझे इसके लिए आप आप previous year papers कि मदद ले सकते है |
इससे आपको ये भी समझ आयेगा कि कैट एग्जाम में कैसे प्रश्न पूछे जाते है , प्रश्नों का क्या लेवल होता है , प्रश्न आसान होते है या कठिन , ये साड़ी बाते आपको previous year papers से समझ आ जएगी |
आप जितनी ज्यादा question प्रैक्टिस करेंगे उतना ही ज्यादा अच्छा होगा , और धीरे-धीरे आपका आत्मविश्वास भी बढने लगेगा |
आप एक अच्छा सा टाइम टेबल बना लीजिये उस अनुसार आप पढाई करेंगे तो आपके सफल होने चांस ज्यादा रहेंगे |
आप अगर सही दिशा में पुरे मन से पढ़ी करेंगे तो आप जरुर सफल होंगे |
CAT Exam पास करने के फायदे –
CAT एग्जाम एक नेशनल लेवल का एग्जाम होता ही जसी अगर आप क्वालीफाई कर जाए है तो आप IIM जैसे सर्वश्रेष्ठ इनसतितुए से एमबीए करने का मौका मील सकता है |
MBA के अलावा और भी कुछ कोर्सेज होते है जो कि आपकर सकते है |
जब आपकी MBA पूरी हो जाती हैतो उसके बाद आपको बेहतरीन जॉब मील सकते है जिसकी सैलरी काफी अच्छी होती है |
- इसे भी पढ़े – MBA क्या है – सैलरी जानें
कैट एग्जाम क्वालीफाई के बाद जब आप MBA कर लेते है तो आप विदेश में भी जाकर जॉब कर सकते है |
- इसे भी पढ़े – कॉलेज में प्रोफेसर कैसे बनें ?
- इसे भी पढ़े – बैंक मैनेजर कैसे बनें ?
- इसे भी पढ़े – आईएस ऑफिसर कैसे बनें ?
निष्कर्ष – CAT Exam kya hai ?
तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल (CAT Exam kya hota hai in HIndi) में हमने आपको कैट परिस्खा के बारे में बताने कि कोशिश की है , अगर आपको और भी कुछ जानना है टी कमेंट कर के जरुर पूछे |
हमारी आर्टिकल पसंद आई तो इसे whatsapp पर्शारे भी जरुर करें
ज्यादा जानकारी के लिए – होम पेज पर जाएँ