AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

11वीं में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं – 11th me kon sa subject le ?

11वीं में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? – 11 me kon sa subject le ?

दोस्तों अगर आप ये जानना चाहते हैं कि 11वीं में कौन -कौन से सब्जेक्ट होते हैं या आपको कौन सा विषय लेना चाहिए तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं।

11वीं में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं – 11th me kon sa subject le
11वीं में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं – 11th me kon sa subject le

आप इस आर्टिकल में वे सारी बातें जानेंगे कि आपको 11th में कौन से सब्जेक्ट लेने चाहिए और क्यों लेने चाहिए, इसके अलावा आपके मन में जितने भी सवाल है उन सबके जबाब आपको मिलेंगे, बस आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

जब आप 10वीं (बोर्ड) की परीक्षा देकर 11 वीं में एडमिशन लेते हैं तो आपके सामने सबसे बड़ा सवाल यही रहता है कि किस स्ट्रीम में एडमिशन लिया जाये।

Advertisement

ये सवाल बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण भी है क्योंकि यहाँ से आपके करियर लक्ष्य का निर्धारण होना शुरू हो जाता है।

कक्षा 10 तक आपको सारे विषय पढ़ने होते है लेकिन 10वीं के बाद आपको विषयों में चुनना होता है और जो विषय आप चुनते है आपको वही पढ़ना भी होता है।

तो चलिए दोस्तों सबसे पहले जान लेते हैं कि 11वीं में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं –

11वीं में विषयों को मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा गया है, वे तीनों विषय निम्नलिखित हैं-

  1. Arts Stream (कला स्ट्रीम)
  2. Commerce Stream ( कॉमर्स स्ट्रीम)
  3. Science Stream (साइंस स्ट्रीम)

अब हम इन तीनों स्ट्रीमों के बारे में विस्तार से जानेंगे । ये भी जानेंगे कि इनके अंतर्गत कौन- कौन से विषय आते है –

Arts Stream kya hota hai – आर्ट्स स्ट्रीम क्या होता है?

आर्ट्स को हिन्दी में कला भी कहते हैं इसमें कई प्रमुख विषयों को रखा गया है जो मुख्य रूप से सामाजिक, राजनितिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, मनोरंजन, साहित्यिक इत्यादि ज्ञान को बढ़ाने एवं उसी क्षेत्र में करियर को बनाने का अवसर प्रदान करते हैं।

10वीं के बाद आर्ट्स क्यों लें – Why Arts after 10th?

दोस्तों बहुत सारे छात्रों के मन में ये शंका रहती हैं कि आर्ट्स स्ट्रीम वहीं छात्र चुनते हैं जिनके 10वीं में मार्क्स किसी वज़ह से कम आये है मतलब अगर उनके मार्क्स किसी भी वज़ह से कम आ गए तो उन्हें आगे आर्ट्स से पढ़ाई करनी चाहिए।

जबकि दोस्तों मैं आपको यह बता दूं ऐसा कुछ नही है, आर्ट्स सब्जेक्ट भी अपने आप में एक बहुत अच्छा सब्जेक्ट है और इस सब्जेक्ट को उन्हीं छात्रों को चुनना चाहिए जिनका इन विषयों में इंटरेस्ट हो।

अगर आप बिना इंटरेस्ट के ये विषय चुन लेते है तो बहुत ज्यादा संभावना हो जाती है आपके मार्क्स कम आने की अथवा फेल हो जाने की।

इसलिए दोस्तों आप वही विषय चुने जिसमे आपको इंटरेस्ट हो या जो पढ़ना अच्छा लगता हो।

इसे भी पढ़े – Graduation kya hai Kaise Kare – Graduation (ग्रेजुएशन ) की फीस जानें |

Arts Stream me kaun kaun se subject hote hai – आर्ट्स स्ट्रीम में कौन- कौन से विषय होते हैं?

आर्ट्स के अंतर्गत कई विषयों को रखा गया है जो निम्नलिखित हैं-

  • हिन्दी (Hindi)

  • इंग्लिश (English)

  • हिस्ट्री (History)

  • जियोग्राफी (Geography)

  • साइकोलॉजी (Psychology)

  • इकोनॉमिक्स (Economics)

  • पोलिटिकल साइंस (Political Science)

  • संस्कृत (Sanskrit)

  • सोशियोलॉजी (Sociology)

  • फिलोसोफी (Philosophy)

उपरोक्त सारे सब्जेक्ट आर्ट्स स्ट्रीम के अंतर्गत आते हैं। अब हम एक एक कर के सारे विषयों के बारे में जान लेते हैं।

हिन्दी (Hindi) – जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हिंदी हमारी मातृभाषा है परंतु यह भाषा के साथ साथ एक विषय भी है।

हिन्दी एक ऐसा विषय है जो सबको आती है लेकिन हिंदी में महारत हासिल करना आसान नही है। अगर आप हिन्दी को पढ़ने में इच्छा रखते हैं तो आपको यह विषय जरूर लेना चाहिए।

इंग्लिश (English) – इंग्लिश भी एक भाषा ही है इसमें इंग्लिश व्याकरण और इंग्लिश लिटरेचर से सम्बंधित पढ़ाई होती है।

हिस्ट्री (History) – हिस्ट्री जिसका हिन्दी अर्थ इतिहास । इस विषय में प्राचीन काल के सभ्यता संस्कृति के बारे में पढ़ना होता है।

जियोग्राफी (Geography) – इसे भूगोल भी कहा जाता है। इस विषय में मुख्य रूप से विश्व या पृथ्वी के बारे में अध्ययन किया जाता है।

साइकोलॉजी (Psychology) – इसे मनोविज्ञान भी कहते हैं। इसके अंतर्गत मानव व्यवहार का अध्ययन किया जाता है।

इकोनॉमिक्स (Economics) – इकोनॉमिक्स का हिन्दी अर्थ अर्थशास्त्र है। इस विषय में अर्थव्यवस्था से सम्बंधित विषयों के बारे में अध्ययन होता है।

पोलिटिकल साइंस (Political Science) – इसे राजनितिक शास्त्र कहते हैं। इसमें देश – विदेश के राजनितिक व्यवस्थाओं के बारे में पढ़ाया जाता है।

संस्कृत (Sanskrit) – संस्कृत एक ऐसा विषय है जिसमें कई धार्मिक ग्रंथो को लिखा गया है। इस विषय को पढ़ने से आपको संस्कृत भाषा की शिक्षा मिलेगी।

सोशियोलॉजी (Sociology) – इसे हिन्दी में समाजशास्त्र कहते हैं। इसके अंतर्गत सामाजिक परिवेश , स्थितियां इत्यादि के बारे में अध्ययन करना होता है।

फिलोसोफी (Philosophy) – इसे दर्शनशास्त्र भी कहते है। इसके अंतर्गत मनुष्य एवं उसमे निहित शक्तियों के बारे में बताया जाता है।

Note :- इसमें हिन्दी या इंग्लिश लेना अनिवार्य होता है।

इसे भी पढ़े –Class 11 Arts me कौन-कौन से subject ऑप्शनल होते है ?

इसे भी पढ़े – 12 आर्ट्स के बाद क्या करें | Best Career Option for Arts Students 2021

Commerce Stream kya hota hai – कॉमर्स स्ट्रीम क्या होता है?

कॉमर्स को वाणिज्य भी कहते हैं, ये स्ट्रीम प्रॉफेशनल टाइप के कैरियर का अवसर प्रदान करता है।

किंतु ये विषय भी सबको समझ नही आती । अगर आप इसके अंतर्गत आने वाले सभी विषयों में रूचि रखते हैं तभी आप 11वीं में कॉमर्स ले।

Commerce Stream me kaun kaun se subject hote hai – कॉमर्स स्ट्रीम में कौन- कौन से विषय होते हैं?

कॉमर्स स्ट्रीम के अंतर्गत निम्नलिखित विषय आते हैं-

  • एकाउंटेंसी (Accountancy)
  • बिज़नस स्टडीज (Business Studies)
  • मैथमैटिक्स (Mathematics) 
  • इकोनॉमिक्स (Economics)
  • इंग्लिश (English)
  • फिजिकल एजुकेशन (Physical Education)

चलिये दोस्तों अब हम कॉमर्स के सभी विषयों के बारे में जान लेते हैं-

एकाउंटेंसी (Accountancy) – इस विषय में आपको खाता (account) से सम्बंधित (जैसे – हिसाब-किताब, खाता खोलने, खाता के प्रकार, खाता को मैनेज करने इत्यादि) बातों का अध्ययन किया जाता है।

बिज़नस स्टडीज (Business Studies) –  इस विषय में आपको बिज़नस से सम्बंधित ( जैसे – एक अच्छे बिज़नस मैन की क्वालिटी, बिज़नस कैसे की जाती है, बिज़नस क्यों किया जाता है, उसके लाभ हानि, विशेषताएं इत्यादि) ज्ञान प्राप्त होते हैं।

मैथमैटिक्स (Mathematics) –  इसमें आपको गणित का भी ज्ञान दिया जाता है जो कॉमर्स के सभी विषयों में सहायता पहुँचाते है।

इकोनॉमिक्स (Economics) – इस विषय में आपको मनी, पूँजी एवं आर्थिक स्थिति, विकास एवं आर्थिक स्थिति के सुधार इत्यादि ज्ञान दिए जाते हैं।

इंग्लिश (English) – इसमें आपको अंग्रेजी भाषा सिखाई जाती है जिससे आप अपने इंग्लिश स्किल को इम्प्रूव कर सकते हैं।

फिजिकल एजुकेशन (Physical Education) – यह एक ऑप्शनल सब्जेक्ट होता है जो आपको आपके शारीरिक क्षमता को बढ़ाने अथवा स्वस्थ रहने का ज्ञान प्रदान करता है।

Note :- इसमें भी हिन्दी या इंग्लिश लेना अनिवार्य होता है।

इसे भी पढ़े – कॉमर्स के स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद क्या करें? | Best Option

Science Stream kya hota hai – साइंस स्ट्रीम क्या होता है?

यह वैज्ञानिक क्षेत्र से जुड़े विषय है जिसमें आसपास के वस्तुओ का अध्ययन किया जाता है तथा उसके सत्य होने का प्रयोगशाला में प्रयोग भी कराया जाता है।

11वीं में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं – 11th me kon sa subject len
11वीं में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं – 11th me kon sa subject len

इसमें करियर अवसर बहुत अच्छे होते है किंतु जितना ज्यादा अच्छा करियर अवसर उतना ज्यादा मेहनत भी है इसमें, अगर आप साइंस के क्षेत्र में ही जाना चाहते हैं तभी आप इसे अपने कोर्स में पढ़े।

Science Stream me kaun kaun se subject hote hai – साइंस स्ट्रीम में कौन- कौन से विषय होते हैं?

साइंस के अंतर्गत आने वाले विषय निम्नलिखित है-

  • फिजिक्स (Physics)
  • केमिस्ट्री (Chemistry)
  • बायोलॉजी (Biology)
  • मैथमेटिक्स (Mathemitics)

अब साइंस के इन विषयों के बारे में जान लेते हैं-

फिजिक्स (Physics) – इसे भौतिकी भी कहते हैं। इसमें पदार्थ, तत्व, भौतिक परिवर्तन, लाइट इत्यादि का अध्ययन होता है।

केमिस्ट्री (Chemistry) – इसमें विभिन्न प्रकार के रासायनिक क्रियाओं , हमारे आसपास के रासायनिक तथ्यों के बारे में अध्ययन होता है।

बायोलॉजी (Biology) – इसमें मानव शरीर एवं उसकी रचना, आंतरिक क्रियाएं इत्यादि के बारे में पढ़ाया जाता है।

मैथमेटिक्स (Mathemitics) – मैथमेटिक्स का ज्ञान तो प्रत्येक क्षेत्र में जरूरी है। इसमें भी मैथमेटिक्स का बहुत उपयोग होता है अतः इसे भी साइंस में शामिल किया गया है।

दोस्तों उपरोक्त हमने तीनों स्ट्रीमों के विषयों के बारे में जान चुके हैं। अब हम इन तीनों स्ट्रीमों में करियर से जुडी संभावनाएं एवं उसके लक्ष्य को जानेंगे।

Arts Career Option – आर्ट्स में करियर विकल्प क्या होते है?

दोस्तों अगर आप आर्ट्स में अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं तो आपके पास करियर के बहुत सुनहरें अवसर मौजूद हैं।

इस क्षेत्र में Lawyer , IPS Officer, Lecturer, Teacher, Economist, Court judge, professor, politics इत्यादि बन सकते हैं।

Commerce Career Option – कॉमर्स में करियर विकल्प क्या होते है?

दोस्तों अगर आपने कॉमर्स लेकर अपनी पढ़ाई की है तो आपको इस क्षेत्र में कई अवसर मौजूद है जिसे प्राप्त कर के आप एक अच्छी जिंदगी व्यतीत कर सकते हैं।

इस स्ट्रीम के छात्रों के लिए C.A, Accountant, Business, Bainking sector, Management इत्यादि क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं।

इसे भी पढ़े – बैंक में ऑफिसर किसे बने ?

Science Career Option – साइंस में करियर विकल्प क्या होते है?

दोस्तों अगर आपने साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई की है तो इस क्षेत्र में भी बहुत सारे विकल्प मौजूद है।

आप इसमें गहन अध्ययन कर के Doctor, Pharmacist, Engineer, Civil Engineer, Computer Engineer इत्यादि कई प्रकार के डॉक्टर बनने के एवं कई प्रकार के इंजीनियर बनने का अवसर मिलता है।

Conclusion

दोस्तों उपरोक्त आर्टिकल में हमने जाना कि 11वीं में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं – 11 me kon sa subject le ? हमने  आपको 11वीं से जुड़े सारे विषयों एवं उनमें करियर विकल्प इत्यादि सबकुछ बताया है।

अगर आप cbse के छात्र है तो ज्यादा जानकारी के लिए cbse की वेबसाइट पर जा सकते है – यहाँ क्लिक करे |

जैसा हमने बार बार बताया है, कोई भी विषय दबाब में आकर न चुने और जो भी स्ट्रीम चुनिए उसे अपने करियर लक्ष्य एवं अपनी रूचि के अनुसार ही चुने। आप इस बात का ध्यान रखें।

उम्मीद है ये आर्टिकल पढ़कर आपके मन की सारी दुविधायें खत्म हो गयी होगी , परंतु फिर भी आपके पास कोई प्रश्न शेष है तो आप हमसे पूछे।

कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के अपने सवाल पूछ सकते है, यथासंभव हम आपके सवालों का जबाब जरूर देंगे। आप कमेंट बॉक्स में यह भी हमे बताये की आपको ये आर्टिकल कैसा लगा, और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों से भी शेयर करें….. धन्यवाद!

10 thoughts on “11वीं में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं – 11th me kon sa subject le ?”

  1. Science mai hindi & english nhi hota hai kya 😅

    Reply
  2. Thank you, apke diye huye information se mera doubt clear hogaya hai

    Reply

Leave a Comment