बीए के बाद क्या करें?
बीए के बाद क्या करें? यह सवाल हर उस विद्यार्थी के मन में आता जिसने तुरंत ही BA (Bachelor of Arts) पास किया हो या जो B.A final year में हो।
पर अब आपको यह सोचने कि ज़रूरत नहीं है कि बीए के बाद क्या करना चाहिए क्योंकि हमने आपका यह काम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से कर दिया है।
हमने आपको कुछ ऐसे करियर आप्शन के बाद में बताया है जो सायद आपको पता भी न हो |
बीए के बाद कौन सा कोर्स करें, बीए पास करने के बाद करियर के कौन से रास्ते हैं, BA pass करने के बाद तुरंत नौकरी कैसे पाएं आदि जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
बीए के बाद क्या करें in Hindi
बीए के बाद अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो आगे करने के लिए आपके पास मुख्यतया 3 चीजें हैं –
- Short-Term या Long-Term Courses
- Government Job या Competitive exam की तैयारी
- Private Job
बीए के बाद कौन सा Course करें?
अगर आप भी यह सोचते हैं कि आखिर बीए के बाद कौन सा कोर्स करें जिससे आपका भविष्य सुरक्षित हो जाए तो भारत में आपके लिए courses की भरमार है।
यहां हमने Short-Term और Long-Term दोनों में ही किए जा सकने वाले कोर्स के बारे में बताया है।
आप अपने interest और योग्यता के आधार पर इनमें से किसी भी एक कोर्स को करके BA के बाद करियर बना सकते हैं।
Short-Term Professional Courses After Bachelor in Arts (BA)
बीए के बाद करने के लिए बहुत से Short-Term Professional Career Courses उपलब्ध हैं जिनमें से हमने कुछ top Courses के बारे में बताया है –
1. Business Accounting and Taxation (BAT)
BAT में business accounting और taxation से जुड़ी चीजों को पढ़ाया जाता है।
यह कोर्स 6 महीने का होता है। इसे करने के बाद आप Tax Policy Analyst, Internal Auditors, Financial Analyst आदि की job पा सकते हैं।
2. Post Graduate Diploma in Management (PGDM)
यह कोर्स कुछ – कुछ MBA की तरह है। इसमें Operations Management, International Business, Business Analytics, Finance, eBusiness, Business Entrepreneurship, Biotechnology, Retail Management के बारे में बताया जाता है।
PGDM का कोर्स 1 से 2 साल का होता है जिसे करने के बाद आप Business, Administration, Finance, Banking से लेकर HR तक फील्ड में नौकरी पा सकते हैं।
3. Foreign Language diploma Courses
इसमें आपको अन्य भाषा सिखाई जाती है। यह कोर्स कम से कम 6 महीने का होता है।
इस कोर्स को करने के बाद आप tourism, MNCs, entertainment, public relations, publishing, interpretation और translation वगैरह में अपना करियर बना सकते हैं।
4. Digital marketing (Diploma level)
Digital marketing में market research के बारे में सिखाया जाता है।
इसमें मार्केट के ट्रेंड को समझना, brand management और मार्केट को analyze करना बताया जाता है।
डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए 8 से 10 हफ्ते लगते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री से जुड़ कर 25 हजार से 35 हजार रुपए प्रति महीने कमाए जा सकते हैं।
5. Diploma in Interior Designing
Interior Designing का डिप्लोमा कोर्स 1 साल का होता है। इसमें आपको Interior Designing की बेसिक जानकारी दी जायेगी।
इस कोर्स को करने के बाद आप बड़ी-बड़ी रीयल एस्टेट की कंपनियों के साथ जुड़ कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
6. Hotel management Diploma course
टॉप कोर्स की लिस्ट में से एक है Hotel management, क्योंकि आज के समय में इसकी बहुत डिमांड है।
यह कोर्स 2 से 3 साल का होता है। इसे करने के बाद आप Hotel Manager, Maintenance Manager, Restaurant Manager, Front Office Manager, Hotel Assistant आदि की जॉब कर सकते हैं।
7. Diploma in Event Management
Event Management का डिप्लोमा कोर्स 1 साल का होता है।
इसमें Event Marketing and Advertising, Basic Event Accounting, Event Leadership & Communication आदि से जुड़ी चीजें सिखाई जाती है।
ये कोर्स करने के बाद आप किसी बड़ी कंपनी से जुड़ कर अपना करियर बना सकते हैं।
इसे भी पढ़े – बीए के बाद न्यूज़ एंकर कैसे बने ?
बीए के बाद कंप्यूटर कोर्स – बीए के बाद क्या करें –
बीए पास करने के बाद आप कई सारे ऐसे Computer Course कर सकते हैं जिसकी मदद से आपको Job मिल जायेगी।
Note – कम्प्यूटर का कोई भी कोर्स करने से पहले आप Basics of Computer का कोर्स जरूर करें। इसमें आपको कंप्यूटर के बारे बेसिक जानकारी दी जाती है। बिना बेसिक जानकारी के आप कंप्यूटर नहीं चला पायेंगे।
B.A के बाद किए जा सकने वाले Computer Courses के नाम इस प्रकार से हैं –
- Diploma in Visual Effects and Animation
- Diploma in Graphic Designing
- Diploma in Web Designing
- Diploma in Digital Film Making
- Diploma in 3D Animation
- Diploma in Multimedia
- Diploma in Digital Marketing
अगर आपको ये कोर्स मुश्किल लगते हैं तो आप साधारण Computer Typing course भी सीख सकते हैं।
Computer Typing course – हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कंप्यूटर में typing सीख कर आप किसी भी कंपनी, कोचिंग इंस्टीट्यूट या मेडिकल शॉप में typing की job कर सकते हैं।
ऊपर बताए गए सभी short term कोर्स के अलावा भी नीचे बताए गए इन फील्ड में आप बीए पास करने के बाद अपना करियर बना सकते हैं-
- फैशन डिजाइनिंग
- ज्वैलरी डिजाइनिंग
- ब्यूटीशियन
- Dancing
- म्यूजिक
- एक्टिंग
- पेंटिंग
- फोटोग्राफी
- कंटेंट राइटिंग
Long-Term courses / Higher studies after Bachelor in Arts (BA) – बीए के बाद क्या करें –
अगर आप पढ़ने में अच्छे हैं और BA के बाद Higher studies करके अपना career बनाना चाहते हैं तो नीचे बताए गए कोर्स में से किसी भी एक कोर्स को कर सकते हैं-
1. Master of Arts (M.A. or MA)
B.A के बाद ज्यादातर विद्यार्थी M.A. करते हैं। यह पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री 2 साल की होती है।
अगर आप आगे रिसर्च के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो बीए के बाद आपको सबसे पहले MA ही करना चाहिए।
2. Bachelor of Education (B.Ed.)
अगर आप स्कूल में शिक्षक बन कर बच्चों को पढ़ाने में अपनी रुचि रखते हैं तो B.A पास करने के बाद B.Ed.
करना चाहिए।
B.Ed. भी 2 साल की पढ़ाई होती है। इसमें बच्चों को पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है।
एक B.Ed. पास शिक्षक कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों को पढ़ाने के योग्य माना जाता है।
3. Basic Training Certificate (BTC)
अगर आप प्राइमरी टीचर बन कर अपना करियर सुरक्षित करना चाहते हैं तो इसके लिए BTC का कोर्स करें।
बीटीसी 2 साल की पढ़ाई होती है जिसमें छोटे बच्चों को पढ़ाने की बेसिक शिक्षा दी जाती है।
4. Bachelor of Law (LLB)
अगर आप वकील या Lawyer बनना चाहते हैं तो एलएलबी कोर्स कर सकते हैं।
B.A पास विद्यार्थियों के लिए 3 साल वाला एलएलबी कोर्स होता है, जिसमें कानून और उससे जुड़े विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है।
5. Master of Business Administration (MBA)
अगर आपकी रुचि बिजनेस में है तो निश्चित तौर पर आपको एमबीए का कोर्स करना चाहिए।
MBA में बिजनेस और उससे जुड़े सभी विषयों को अच्छी तरह से पढ़ाया जाता है।
MBA की पढ़ाई 2 साल की होती है जिसे पूरा करने के बाद बड़ी-बड़ी कंपनियों में आसानी से नौकरी मिल जाती है।
BA के बाद Government Job (competitive exam) की तैयारी करें
अगर आप B.A के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Competitive exam की तैयारी करनी होगी।
अपनी पसंद के अनुसार नीचे बताए गए किसी भी एक government job की तैयारी करें और सरकारी नौकरी पाएं।
1. Civil Services Job
बात अगर Civil Services की हो तो यह किसी भी अन्य government job की तुलना में ज्यादा respected है।
सिविल सर्विस में आपको Indian Administrative Service (IAS), Indian Police Service (IPS) और Indian Foreign Service (IFS) का पद देखने को मिलेगा।
सिविल सर्विस के क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए UPSC का एग्जाम पास करना होगा।
UPSC की तैयारी के लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह paid classes मिल जायेंगी।
2. State Public Service Commission
State Public Service Commission कुछ-कुछ सिविल सर्विस की तरह ही होता है लेकिन यह राज्य स्तर पर होता है।
इसके अंदर विशेषकर PCS का पद आता है। इसके अलावा इसमें अन्य पद जैसे – RTO, MRO आदि भी होते हैं।
बीए (BA) करने के बाद PCS बनने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग से तैयारी कर सकते हैं।
3. Defence Services – Army, Navy, Coast guard
Army, Navy or Coast guard सेना में नौकरी पाने के लिए NDA की तैयारी की जाती है।
बीए करने के बाद आप NDA की तैयारी किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट से कर सकते हैं।
Army, Navy या Coast guard की नौकरी मिलने पर अच्छी सैलेरी होने के साथ ही फ्री में सरकारी घर, मेडिकल सुविधाएं भी मिलती हैं।
4. Government Lecturer या University Professor
अगर आप Professor बनना चाहते हैं तो बीए के बाद MA की पढ़ाई पूरी करें और उसके बाद UGC NET की तैयारी करें।
UGC NET का एग्जाम साल में दो बार जून और दिसंबर के महीने में होता है।
5. Railway exam
भारत में जब भी रेलवे के किसी पद पर कोई वेकेंसी आती है तो उसमें लाखों लोग फॉर्म भरते हैं लेकिन उनमें से बहुत कम ही ऐसे लोग होते हैं जो इसकी तैयारी अच्छे से करते हैं।
अगर आप सच में Railway में नौकरी पाना चाहते हैं तो B.A के बाद अपने पूरे मन से रेलवे की परीक्षा की तैयारी
में लग जाएं।
रेलवे में कई सारे पदों पर वैकेंसी आती है इसलिये तैयारी करने पर आप एक साथ कई पदों के लिए फॉर्म डाल सकेंगे।
6. Bank Jobs
बीए के बाद आप Bank Jobs की भी तैयारी कर सकते हैं।
रेलवे के तरह ही बैंक में कई पदों के लिए वैकेंसी आती है। जैसे – Bank PO, Bank clerk आदि।
चूंकि भारत में कई सारे बैंक हैं इसलिए अलग-अलग सरकारी बैंकों के लिए अलग-अलग वेकेंसी आती रहती है।
इसलिए अगर आप B.A pass करने के बाद सिर्फ एक सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं तो बैंकिंग की तैयारी जरुर करें।
7. Insurance Sector Jobs
Life Insurance Corporation (LIC) और General Insurance Corporation(GIC) जैसी सरकारी कंपनी हर साल AAO, ADO, SO जैसे पदों पर वैकेंसी लाती रहती हैं।
कोई भी बीए पास विद्यार्थी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकता है। इसलिए अगर आप भी एक बीए पास विद्यार्थी हैं तो इन पदों के लिए होने वाले competitive exam की तैयारी करें और एग्जाम दें।
ये कंपनियां अपने यहां काम करने वाले employees को अच्छी तनख्वाह देती हैं।
इसे भी पढ़े – बीए के बाद बैंक मैनेजर कैसे बने ?
B.A के बाद Private Job करें
अगर आप BA pass करने के बाद कोई पढ़ाई या सरकारी नौकरी की तैयारी नहीं करना चाहते और Private Job करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए फील्ड में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Tele caller, सेल्स, सिक्योरिटी, पैकेजिंग, डिलीवरी और मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर में ही अधिकतर प्राइवेट जॉब मिलती है।
एक अच्छी Private Job सिर्फ educational qualification पर नहीं बल्कि आपके skills को ध्यान में रखते हुए ही मिलती है।
अगर आप बीए करने के बाद अपने लिए कोई Private Job ढूंढ रहे हैं तो इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों का सहारा लें।
Online Private Job ढूंढने के लिए आप YouTube का सहारा लें और YouTube पर latest Private jobs for B.A graduate सर्च करें।
Online YouTube पर आपको ढेरों ऐसी विडियो मिल जायेंगी जिसमें आपको वर्तमान में प्राइवेट कंपनी में निकली हुई भर्तियों के बारे में बताया जाएगा।
अगर आप ऑफलाइन जॉब ढूंढना चाहते हैं तो अपने शहर की जॉब एजेंसी में, अपना रिज्यूम लेकर जाएं।
जॉब एजेंसी में आपको कई सारी jobs का पता चलेगा। जॉब दिलाने के बदले एजेंसी वाले आपसे कुछ पैसे लेंगे लेकिन आपको जॉब मिल जायेगी।
नोट – बिना जॉब मिले, कभी भी किसी को एडवांस में पैसे ना दें।
निष्कर्ष – बीए के बाद क्या करें –
B.A के बाद आप अपनी इच्छा अनुसार कोई Course या government Job की तैयारी या प्राइवेट जॉब कर सकते हैं।
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में बीए के बाद क्या क्या कर सकते है , इस बारे में सब कुछ बताने की कोशिश की है , हमने आपको ये बीए के बाद करियर आप्शन और बीए के बाद जॉब आप्शन की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है
हमें आशा है कि अब आप अच्छे से समझ गए होंगे कि बीए के बाद क्या करें? लेकिन फिर भी आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हो तो कमेंट में पूछें। और कमेंट कर के जरुर बताये कि आपको ये आर्टिकल कैसा लगा |
अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ whatsapp पर जरुर शेयर करें
ज्यादा जानकारी के लिए – होम पेज पर जाएँ