ugc net exam kya hai – UGC NET EXAM क्या है? 2024 में योग्यता, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न जानें।
दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपके लिए UGC NET EXAM 2024 से जुड़ी पूरी जानकारी लेकर आए हैं।
यदि आप एक लेक्चरर या असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं या रिसर्च और पीएचडी करने की इच्छा रखते हैं तो यह जानकारी आपके बहुत काम की है। आइये सबसे पहले समझते हैं कि UGC NET क्या है (UGC NET EXAM kya hai) ?
UGC NET का फुल फार्म (UGC NET FULL FORM)
इस एक्जाम का नाम NTA UGC NET है पर आम बोलचाल की भाषा में इसे UGC NET या NET भी कहते हैं।
- NTA- National Testing Agency
- UGC- University Grants Commission
- NET- National Eligibility Test
UGC NET परीक्षा क्या है- (UGC NET EXAM kya hai)
यह एक ऑल इंडिया लेवल पर होने वाला एक्जाम है जो UGC के बिहाफ पर National Testing Agency (NTA) कराती है। UGC भारत की यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेस को सुपरवाइज़ करने वाली संस्था है। जून 2018 तक इस एक्जाम को CBSE कराती थी।
यह साल में दो बार जून और दिसंबर के महीने में होता है। पेपर तीन घंटे का होता है। इसके लिए 200 से ज्यादा सेंटर बनाए जाते हैं।
दिसंबर 2020 में कोविड 19 की वजह से इस एक्जाम को स्थगित कर दिया गया था जो अब मई 2023 में होगा।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मार्च 2023 है।
UGC NET Exam fees
यूजीसी नेट एग्जाम की फीस सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये, सामान्य श्रेणी के EWS और ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर के लिए 500 रुपये और बाकी उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है।
NET की जानकारी – (NET EXAM KYA HOTA HAI )
दोस्तों आपने इस एग्जाम का बेसिक समझ लिया है। आइये अब NET की जानकारी विस्तार से समझते हैं। आपमें से बहुतों को यह कन्फ्यूजन होगा कि NET और JRF (Junior Research Fellowship) में क्या अंतर है?
दोनों के लिए एक ही फार्म भरना होता है और एक ही एक्जाम देना होता है। फार्म में दो ऑप्शन होते हैं-
- NET
- NET and JRF both
NET के लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं होती है पर JRF में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए अधिकतम उम्र 30 वर्ष होती है। सामान्य श्रेणी की महिला उम्मीदवार और बाकी आरक्षित श्रेणियों के लिए 5 वर्ष तक की छूट रहती है।
दिसंबर 2020 में यह एग्जाम नहीं हो पाया था इसलिए मई में हो रहे एग्जाम में अधिकतम आयु सीमा 31 वर्ष (अनारक्षित) और 36 वर्ष (आरक्षित) श्रेणी में रखी गई है।
इसे भी पढ़े – सरकारी टीचर कैसे बने |
यदि आपकी उम्र JRF के क्राइटेरिया में आती है तो आपको NET and JRF both का ऑप्शन टिक करना चाहिए। अब इसका फायदा समझिए-
मान लीजिए कि आपके नंबर 55% आते हैं। JRF का कट ऑफ 54% है और NET का 53%। यदि आपने दोनों ऑप्शन चुने हैं तो आप JRF के लिए भी क्वालीफाई कर लेते हैं पर अगर आपने सिर्फ NET पर टिक किया है तो आप JRF के कट ऑफ से ज्यादा लाकर भी सिर्फ NET क्लीयर कर पाएंगे।
NET Exam के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (NET ke liye Qualification in Hindi)
NET में आर्ट्स और कॉमर्स से जुड़े 81 विषय लिस्टेड हैं। आपको इनमें से किसी भी एक विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। साइंस के विद्यार्थियों को CSIR NET का एग्जाम देना होता है।
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए कम से कम 55% और आरक्षित श्रेणी के लिए 50% अंक होना जरूरी है।
ध्यान रखिए कि 54.9 या 49.9 तक अंक होने पर भी आप अयोग्य रहते हैं क्योंकि इनको पूर्णांकों में नहीं बदला जाता है। आपके ग्रेजुएशन के मार्क्स मैटर नहीं करते।
नेट एक्जाम eligibility criteria (UGC NET Eligibility Criteria in Hindi)
दोस्तों अभी हमने कहा कि आपको पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए पर ग्रेजुएट लोग भी यह एग्जाम दे सकते हैं। आपको हैरानी हुई ना? आइये समझते हैं।
आप पोस्ट ग्रेजुएशन में एनरोल करके भी NET का एग्जाम दे सकते हैं। शर्त यह है कि NET का सर्टिफिकेट मिलने के दो साल के अंदर आपको पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री मिल जानी चाहिए।
UGC NET EXAM kya hai – UGC NET Exam Pattern
यह एक ऑनलाइन एग्जाम है जिसमें दो पेपर होते हैं। पेपर I और पेपर II. आप अपनी सुविधानुसार कोई भी प्रश्नपत्र पहले हल कर सकते हैं |
पहले पेपर में 50 प्रश्न होते हैं जिसमें अधिकतम 100 नंबर और दूसरे पेपर में 100 प्रश्न होते हैं जिसमें 200 नंबर होते हैं। यह बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं।
अच्छी बात यह है कि इसमें माइनस मार्किंग नहीं होती है और आप यह एक्जाम हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दे सकते हैं।
यदि आपका मुख्य विषय हिंदी है तो आप पेपर II सिर्फ हिंदी में ही दे पाएंगे। यही नियम तब भी लागू होता है जब आपका मुख्य विषय अंग्रेजी हो। दोनों ही कंडीशन में पेपर I किसी भी भाषा में दिया जा सकता है।
इसे भी पढ़े – Lawyer Kaise Bane – Lawyer (वकील) की सैलरी?
UGC NET Syllabus – Net Exam ka syllabus in hindi
पेपर I में दस यूनिट होती हैं। जिसमें टीचिंग एप्टीट्यूड, रिसर्च एप्टीट्यूड, कॉम्प्रीहेंशन, कम्यूनिकेशन, मेथामेटिकल रीज़निंग एंड एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीज़निंग, डेटा इंटरप्रिटेशन, इन्फॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी, पीपुल डेवलपमेंट एंड एनवायरनमेंट और हायर एजुकेशन सिस्टम शामिल हैं।
पेपर II में आपने जो विषय लिया है, उससे संबंधित प्रश्न होते हैं।
यूजीसी नेट कैसे पास करें?(UGC NET Kaise Pass Kare)
दोस्तों हम आपसे कुछ छोटी-छोटी टिप्स शेयर कर रहे हैं जो यूजीसी नेट पास करने में आपके बहुत काम आएंगी।
- एक टाइम टेबल बनाएं और उसका पालन करें। नोट्स बनाकर पढ़ना हमेशा कारगर होता है। मॉक टेस्ट और पिछले प्रश्नपत्र हल करते रहें।
- आपको जो भी यूनिट interesting लगती है आप उससे शुरुआत करें। यदि आप किसी कठिन हिस्से के साथ पढ़ना शुरु करते हैं तो आपको वक्त भी ज्यादा लगेगा और हो सकता है कि बोर होकर आप अच्छी तरह कांसनट्रेट न कर पाएं।
- दूसरे स्टूडेंट्स से प्रभावित होकर न पढ़ें। हो सकता है कि जिन किताबों या वीडियोज के माध्यम से वो
- आसानी से पढ़ पा रहे हैं, वह आपको समझने में मुश्किल लगें। उसी तरह कुछ लोग ग्रुप स्टडी करके अच्छी तरह पढ़ते हैं और कुछ सेल्फ स्टडी करके।
- रिवीजन जरूर करते रहें। ताकि आप जो भी पढ़ते हैं वह अच्छी तरह याद हो जाए। रिवीजन से आपको यह भी समझ आता है कि कौन से टॉपिक में आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत है।
- अपने विषय और सामान्य ज्ञान से संबंधित नई जानकारी लेते रहें।
- स्ट्रेस को खुद पर हावी न होने दें। पढ़ाई के बीच ब्रेक लेते रहें। हल्की एक्सरसाइज, खुली हवा में घूमना और संगीत आपके दिमाग को शांत रखता है।
- हेल्दी भोजन करें। बहुत चीनी, कैफीन या तली चीजें आपकी शारीरिक स्फूर्ति और मस्तिष्क की क्षमता को कम करती हैं।
- अपनी नींद से समझौता न करें। कुछ स्टूडेंट्स एक्जाम पास आने पर रातभर जागने लगते हैं पर इससे concentration पर बुरा असर पड़ता है।
- अगर आप अपनी जनरल knowledge को बेहतर कर लेंगे तो ये आपकी बहुत मदद करेगा।
GK और Current Affairs के लिए हमारा Telegram चैनल जॉइन कर सकते हैं।
NET Exam पास करने के बाद क्या करें? (NET Exam Pass Karne ke Baad Kya Kare )
नेट का एक्जाम क्वालीफाई करने के बाद आप चाहें तो पीएचडी करते हुए आगे पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
इसके अलावा आप असिस्टेंट प्रोफेसर या लेक्चरर के पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि नेट का सर्टिफिकेट मात्र होने काफी नहीं है। आगे पढ़िए कैसे?
मान लीजिए आपने किसी कॉलेज में आवेदन किया और आपके अलावा ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने नेट क्लीयर करके पीएचडी कर रखी है तो आप बताइये कि किसे प्राथमिकता दी जाएगी?
दिल छोटा मत कीजिए। आप किसी प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अप्लाई कर सकते हैं, वहां कॉम्पिटिशन थोड़ा कम होता है। हम आगे और भी जानकारी दे रहे हैं कि आप क्या-क्या कर सकते हैं।
- आप BHEL, ONGC, NTPC जैसे PSU या कार्पोरेट सेक्टर में आकर्षक वेतन पर काम कर सकते हैं।
- आप खुद का कोचिंग सेंटर खोलकर या किसी कोचिंग सेंटर में NET की तैयारी करा सकते हैं। यह काम ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से किया जा सकता है।
- आप नेट की तैयारी या मुख्य विषय से जुड़ी किताबें लिखकर अच्छी आमदनी कर सकते हैं। आप NCERT जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में इन विषयों से जुड़े संपादक मंडल का हिस्सा भी बन सकते हैं।
- आपके पास अकेडमिक राइटिंग का ऑप्शन भी होता है।
NET Exam Clear करने के फायदे – UGC NET Clear Karne ke Fayde
- यूजीसी नेट क्लीयर करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि NET का सर्टिफिकेट लाइफटाइम के लिए वैलिड होता है। JRF की वेलिडिटी तीन साल होती है।
- JRF क्लीयर करके पीएचडी के दौरान फेलोशिप के तौर पर 30-35000 रुपये महीना मिलता है। NET पास करे हुए candidates को यूनिवर्सिटीज लगभग 10-12000 रुपये महीना छात्रवृत्ति देती हैं पर यदि आप IIT जैसी संस्था से पीएचडी कर रहे हैं तो यह राशि JRF के बराबर ही होती है। इस तरह आप आमदनी की चिंता किए बगैर पूरे मन से पढ़ाई पर ध्यान दे सकते हैं।
- यदि आप JRF क्लीयर नहीं भी कर पाए तो NET के बाद यूनिवर्सिटीज में बिना एंट्रेंस एक्जाम दिए पीएचडी कर सकते हैं।
- आप यूजीसी के पोर्टल पर अपनी जानकारी रजिस्टर कर सकते हैं इससे आपके पास बेहतरीन नौकरियों की अपडेट आती रहती है।
इसे भी पढ़े – SSC CGL kya hai – SSC CGL पोस्ट, सैलरी, एग्जाम – पूरी जानकारी
Conclusion
दोस्तों हमने अपनी तरफ से आपको ugc net exam kya hai 2021 से जुड़ी हर जानकारी इस लेख में दी है। यदि आप कोई सवाल पूछना चाहें तो हमें आपकी मदद करके खुशी होगी। आपके सुझावों का स्वागत है।
इस लेख को अधिक से अधिक शेयर कीजिए ताकि और लोग भी इसका लाभ उठा सकें। यदि अन्य किसी विषय पर जानकारी चाहते हैं तो जरूर बताएं।
Article by :- Nidhi Neer
Hello sir/Madam
My date of birth is 9/03/1991 .
Can I eligible for NET JRF ?
Please reply
yes poonam, you are eligible.