AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

SSC CGL Kya hota Hai – एसएससी सीजीएल – योग्यता और सैलरी जानें

SSC CGL Kya hota Hai in Hindi (एसएससी सीजीएल क्या है)

नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी SSC CGL की तैयारी कर रहे हैं। अगर हां, तो मैं आपको बता दूं, आप बिल्कुल सही Article को देख रहे हैं।

SSC CGL का exam भारत में सबसे popular exam में से एक है और हर साल लाखों बच्चे इस exam में भाग लेते हैं। जिसमें से कुछ बच्चे pass होते हैं, तो वहीं बहुत से बच्चे fail हो जाते हैं।

यहां “Failure” का सिर्फ एक reason है, SSC CGL के बारे में उनकी अधूरी जानकारी।

किसी भी student के साथ आगे से ऐसा ना हो। वे आसानी से SSC CGL के exam को crack कर सकें। इसलिए अपनी आज की इस Article में मैं आपको SSC CGL से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी देने वाला हूं।

जैसे-

  1. SSC CGL Kya hota Hai ?
  2. इसका exam pattern क्या है?
  3. age limit कितनी है?
  4. exam को crack करने के बाद किन पदों पर नौकरी मिलती है?
  5. sSSC CGL के बाद salary कितनी होती है?

ऐसे तमाम questions हैं, जिनके जवाब अपनी आज की इस Article में मैं देने वाले हूं। Article काफ़ी knowledgeable होने वाली है। इसलिए आप हमारे साथ End तक बने रहें।

SSC CGL Kya hota Hai

दोस्तों, अगर आपका सपना किसी सरकारी संस्थान

Advertisement
में job पाना है। तो समझ लीजिए SSC CGL उस ताले की चाभी है, जो आपको भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में, Grade B और Grade C स्तर के पदों पर नौकरी दिला सकता है।

सीधे शब्दों में कहें, तो SSC CGL… SSC के द्वारा कराया जाने वाला one day exam है, जिसके through Central government के Grade B और Grade C स्तर के खाली पदों पर भर्ती कराई जाती है।

अब यहां जो बच्चें नए होगें, उन्हें शायद SSC के बारे में नहीं पता होगा। तो उन बच्चों को मैं बता दूं, SSC एक government organization है, जिसका काम Central government के विभिन्न विभागों में खाली पदों पर exam के through कर्मचारियों की नियुक्ति करना होता है।

SSC का Full Form, Staff Selection Commission होता है, इसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं। इसकी स्थापना साल 1975 में की गई थी।

तो दोस्तों, यहां हमने SSC और SSC CGL के बारे में थोड़ी सी जानकारी हासिल की। अब चलिए हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं, SSC CGL Kya Hai ओर SSC CGL के लिए क्या Eligibility होनी जरूरी है।

SSC CGL Eligibility

दोस्तों, किसी भी exam में बैठने के लिए जब Eligibility की बात होती है, तो दिमाग में सबसे पहले qualification को लेकर question mark आता है।

और अगर SSC CGL के लिए qualification की बात करूं, तो इसका पता आपको इसके full form से चल जाएगा।

SSC CGL का full form होता है, “Staff Selection Commission – Combined Graduate Level.”

और जैसा कि इसके नाम में Graduate word शामिल है। SSC CGL के form को भरने के लिए भी आपका Graduate होना जरूरी है।

दरअसल, SSC CGL के exam में पास हुए candidate की नियुक्ति Income tax और CBI जैसे departments में होती हैं। और जैसा कि हम सभी जानते हैं, ये departments भारत के उच्च और प्रतिष्ठित विभागों में से एक है। इसीलिए इसके form को भरने के लिए आपका Graduate पास होना compulsory है।

पर यहां खुशी की बात ये है कि इसके form के according, यहां graduation की कोई खास stream नही मांगी गई है। जिसका मतलब है कि आपने चाहे किसी भी stream से अपना graduation complete किया हो। आप इसके form को भरने के लिए eligible हैं।

बस ध्यान देने वाली बात यह है, कि आपने किसी Recognized यानी मान्यता प्राप्त University or College से अपना graduation complete किया हो, तब ही आप इसके form को भर सकते हैं।

दोस्तों अब आइए जानते हैं, eligibility के second stage यानी

SSC CGL Age Limit

अक्सर होता ये है कि ज्यादतर Candidate, Age Limit से ज्यादा qualification पर ध्यान देते हैं, जिस वजह से वह exam की तैयारी तो करते हैं, पर जब वह form को fill करने जाते हैं, तब उन्हें पता चलता है कि उनके पास degree होने के बावजूद भी वह exam देने के लिए eligible नहीं हैं।

दोस्तों, आपके साथ ऐसा ना हो, इसीलिए SSC CGL के लिए Age Limit को जानना आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

इसके form के according अगर आपकी age 18 से 32 साल के बीच है, तो आप SSC CGL का exam दे सकते हैं।

वैसे यह criteria General के लिए है। अगर आप SC, ST या OBC category से आते हैं, तो आपको age limit में कुछ छूट भी देखने को मिल जाती है।

अगर छूट की बात करूं, तो यहां SC, ST candidate को 5 साल की ओर OBC candidate को 3 साल की छूट मिल सकती है

इसके अलावा अगर आप PWE में कार्यरत हैं, तो आपको 10 साल के करीब छूट देखने को मिल सकती है।

दोस्तों अगर आप qualification और age limit दोनों ही eligibility criteria में fit आते हैं, तो फिर आपको last eligibility

SSC CGL Physical Criteria

को भी check कर लेना चाहिए। ताकि आपको ये clear हो जाए, की आप SSC CGL का exam को दे सकते हैं या नहीं।

यहां पुरुष और महिलाओं के लिए physical criteria अलग-अलग होती है।

इसमें पुरुष की height 157.5cm वहीं महिलाओं के लिए 152cm height मांगी जाती है।

लेकिन ध्यान दीजिएगा, यह requirement सिर्फ कुछ special post के लिए होती है।

इसीलिए आप पहले ही ये decide कर लें, कि आप SSC CGL के किस पद पर चयनित होना चाहते हैं।

दोस्तों, अगर आप अब तक बताए गए सारे eligibility criteria में fit आते हैं, तो फिर आप इस exam को दे सकते हैं, मगर उससे पहले आपका SSC CGL के exam pattern को समझना जरूरी है, ताकि आप अपनी तैयारी इस exam के लिए बखूबी कर सकें।

इसे भी पढ़ें –

SSC CGL Ka Exam Pattern

दोस्तों, SSC CGL की परीक्षा कई स्तरों में आयोजित की जाती है, इसे टियर 1, टियर 2 टियर 3 परीक्षा कहते हैं। जब candidate इन exams को qualify कर लेता है, तब उसे document verification के लिए बुलाया जाता है।

दोस्तों, अगर यहां मैं SSC CGL के Tier-1 परीक्षा की बात करूं, तो इसमें 4 Subject Mathematics, Reasoning, English और General Awareness से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। यहां प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए candidate को 2 number दिए जाते हैं।

इस तरह से Tier-1 परीक्षा 200 number की होती है, जिन्हें solve करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है।

इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी होती है।

वहीं अगर SSC CGL की Tier-2 परीक्षा की बात करूं, तो इसमें कुल 3 paper कराए जाते हैं, जिसमें paper 1, paper 2 और paper 3 शामिल है।

पेपर 1 परीक्षा सभी students के लिए compulsory है। इसको तीन सेक्शन में divide किया गया है।

सेक्शन 1 में गणित और रिजनिंग के 30- 30 प्रश्न 90-90 number के पूछे जाते हैं। इनको solve करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है।

वहीं सेक्शन 2 में अंग्रेजी के 45 प्रश्न 135 number के और general awareness के 25 प्रश्न 75 number के पूछे जाते हैं। इनको solve करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है।

जबकि सेक्शन 3 में computer knowledge test से 20 प्रश्न 60 number के और data entry speed test कराया जाता है, जिसके लिए canditate को 15-15 मिनट का समय दिया जाता है।

दोस्तों, अब आइए पेपर 2 की बात करते हैं। पेपर-2 में statics से 100 प्रश्न 200 number के लिए पूछे जाते हैं, जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है। पेपर 2 केवल उन कैंडिडेट्स के लिए होता है, जो संख्यािकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रायल में junior statistical officer JSO के post पर आवेदन करते हैं।

वहीं पेपर-3 में सामान्य अध्ययन से 100 प्रश्न, 200 number के पूछे जाते हैं, जिसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय होता है। ये paper उन canditates के लिए होता है जो Assistant Audit Officer, Assistant Accounts Officer के post के लिए आवेदन करते हैं।

ध्यान दीजिएगा, इन तीनों paper में नेगेटिव मार्किंग होता है।

जहां पेपर-1 में हर एक गलत आंसर के लिए 1 अंक काटा जाता है। वहीं पेपर-2 और पेपर-3 में हर एक गलत आंसर के लिए 0.5 number काट लिए जाते हैं।

दोस्तों, इसके बाद बारी आती है, Tier 3 exam की। ये descriptive type paper होता है। यानी ये लिखित परीक्षा होती है। ये paper 100 number का होता है। इसमें कोई भी माइनस मार्किंग नहीं होता है। यह परीक्षा 1 घंटे का होता है।

दोस्तों, अगर बात Tier 4 exam की करें, तो TIER-4 की परीक्षा खास पदों के लिए कराई जाती है। इसमें canditate को Computer Proficiency Test और Data Entry Speed Test देना होता है। इसमें कोई भी minus marking नहीं होती है।

दोस्तों, इन सभी TIER को पास करने के बाद ही आपका SSC CGL का exam clear माना जाएगा। इसमें merit के according आपको job मिलती है।

तो दोस्तों, ये तो हो गई exam pattern की बात। अब आइए जानते है SSC CGL Kya Hai ओर सैलरी कितनी मिलती है ?

SSC CGL kya hota hai in hindi
SSC CGL kya hota hai in hindi

SSC CGL ke baad Salary kitni milti hai

अक्सर competitive exams की तैयारी कर रहे candidate के दिमाग में ये सवाल जरूर आता है कि उन्हें Salary क्या मिलेगी?

तो हम आपको बता दें, SSC CGL में कोई fixed salary नहीं होती है। इस exam को pass करने वाले candidate को Salary उनके post के according मिलती है। अगर शुरुआती salary की बात करूं, तो यह 35 हजार से 1 लाख रुपए तक हो सकती है, जो धीरे-धीरे experience और समय के साथ बढ़ती जाती है।

निष्कर्ष – SSC CGL Kya hota Hai in Hindi

तो दोस्तों, इस Article में फिलहाल इतना ही। उम्मीद है कि अब आपको समझ आ गया होगा कि SSC CGL Kya hota Hai (एसएससी सीजीएल क्या होता है )

अगर ये Article आपके लिए useful रही हो, तो Article को Share करें और ज्यादा जानकारी के लिए हमारे होम पेज पर जाएँ –

ज्यादा जानने के लिए – होमपेज

Leave a Comment