IPS banne ke liye konsa subject lena chahiye –
आज इस पोस्ट में हम इसी बारे में जानेंगे कि एक आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए किस क्लास में कौन-कौन सा सब्जेक्ट पढना होता है |
अगर आपको एक IPS Officer बनना है और आपको नही समझ आ रहा है कि आपको कौन-सा सब्जेक्ट लेना चाहिए तो आप इस पोस्ट को अंत तक अच्छे से पढ़े ,
आपकी सारी Confusion दूर हो जाएगी और आपको समझ आ जाएगा कि IPS banne ke liye konsa subject lena chahiye|
इन सारे सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेगा तो पोस्ट पूरा जरुर पढ़िए |
इसे भी पढ़े – Income Tax Officer Kaise Bane – पूरी जानकारी पायें |
इस पोस्ट में जानेंगे कि –
-
IPS banne ke liye 11th me konsa subject lena chahiye ?
दोस्तों अगर आपने अभी-अभी 10th पास किया है और आपका सपना है पढाई-लिखाई कर के एक आईपीएस ऑफिसर बनने का ,
लेकिन आप समझ नही पा रहे है कि आप के लिए बेस्ट सब्जेक्ट कौन-सा होगा ?
तो आपके सारे सवालों का जवाब इस आर्टिकल में मिलेगा |
जब कोई भी छात्र 10th पास करता है तो उसे 10th के बाद एक स्ट्रीम चुननी होती है और स्ट्रीम का सही चयन करना सभी छात्रों के लिए बहुत महतवपूर्ण होता है ,
कोई छात्र आर्ट्स स्ट्रीम लेता है , तो कोई साइंस स्ट्रीम या फिर कॉमर्स स्ट्रीम |
अब बात आती है कि अगर आईपीएस ऑफिसर बनना हो तब कौन-सा स्ट्रीम या सब्जेक्ट लेना चाहिए , तो चलो मै आपको एक अच्छी बात बताता हु ,
अगर आपको आईपीएस ऑफिसर बनना है तो आप आप किसी भी स्ट्रीम से पढाई कर के एक आईपीएस बन सकते है यानि कि अगर कोई छात्र आर्ट्स सब्जेक्ट लिया है , वो भी आईपीएस बन सकता है और किसी किसी ने साइंस या फिर कॉमर्स लिया है तो वो ब्व्ही आईपीएस ऑफिसर बन सकता है |
इसे भी पढ़े – Class 11 Arts me कौन-कौन से subject होते है ?
इसे भी पढ़े – Class 11th Science में कौन-कौन-से सब्जेक्ट होते है ?
स्ट्रीम या सब्जेक्ट का चयन आपको सिर्फ अपनी रूचि के अनुसार ही करना चाहिए, जिस सब्जेक्ट को पढने में आपका मन लगता है , आपको वही सब्जेक्ट लेना चाहिए |
-
IPS banne ke liye 12th bad konsa subject lena chahiye ?
क्लास 11th में आप जो भी सब्जेक्ट लोगे उसी से आपको क्लास 12th का बोर्ड एग्जाम देना होता है , अगर आप चाहो तो 12th के बाद अपने सब्जेक्ट बदल सकते है |
12th के बाद जो पढाई होती है उसे ग्रेजुएशन बोलते है , जरुरी नही है कि आप 12th वाला सब्जेक्ट ही ग्रेजुएशन में भी पढो अगर आप चाहो तो सब्जेक्ट बदल सकते है |
अगर कोई छात्र 12th में साइंस लिया था तो वो ग्रेजुएशन में आर्ट्स , कॉमर्स या साइंस तीनो में से कोई भी स्ट्रीम लेकर पढाई कर सकता है |
अगर कोई छात्र 12th में कॉमर्स लिया था तो वो ग्रेजुएशन में आर्ट्स या कॉमर्स दोनों में से कोई भी स्ट्रीम लेकर पढाई कर सकता है |
अगर कोई छात्र 12th में आर्ट्स लिया था तो वो ग्रेजुएशन में आर्ट्स स्ट्रीम लेकर पढाई कर सकता है |
-
IPS banne ke liye kitni padhai karni hoti hai ?
बहुत सारे मेरे दोस्तों को नही पता होता है कि एक IPS बनने के लिए कितनी पढाई करनी पड़ती है , किसी को लगता है कि 12th पास करने के बाद आईपीएस बाना जा सकता है |
लेकिन ऐसा नही है , अगर आपको आईपीएस ऑफिसर बन के देश की सेवा करनी है तो आपको कम-से-कम अपनी ग्रेजुएशन पूरी करनी ही होगी |
इसे भी पढ़े – Graduation क्या होता है पूरी जानकारी |
दोस्तों मैं आपको ये बता दूँ कि आईपीएस के लिए ग्रेजुएशन जरूरी है लेकिन किसी विशेष क्षेत्र (Stream) की जरूरत नहीं है मतलब यह की अगर आपका ग्रेजुएशन में आर्ट्स (Arts) विषय है या आपने साइंस ( Science) से ग्रेजुएशन किया है या आप कॉमर्स (commerce) के छात्र हैं तो भी आप आईपीएस बनने के लिए elligible (योग्य) हैं |
इसे भी पढ़े – IAS ऑफिसर कैसे बने – पूरी जानकारी
IPS banne ke liye kya jaruri hai ?
आईपीएस, जितना बड़ा नाम उतनी ही कड़ी मेहनत| इस परीक्षा की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत, फोकस और उतना ही ज्यादा समय लगता है|
आप भले ही इस परीक्षा के लिए ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष (3rd year) में हो लेकिन अगर आपको इसे qualify करना है तो इसकी तैयारी आपको क्लास 10 (10th) या क्लास 11 (11th) से ही शुरू कर देनी चाहिए|
अगर आप सोचोगे कि जब आप ग्रेजुएशन पास कर लोगे फिर जाके आईपीएस की तैयारी शुरू करेंगे , तो हो सकता है की आप को बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़े और आपका समय भी ज्यादा लगे |
इसीलिए दोस्तों, आप जिस भी क्लास में है , जो भी सब्जेक्ट पढ़ी करते है , उसे अच्छी तरह से पढ़े , प्रतिदिन अख़बार पढ़े ,जिससे आपका करंट अफेयर्स अच्छा होगा और आपकी गेनरल नॉलेज भी बढ़ेगी |
अंत में आपसे एक ही बात काहना चाहूँगा कि आईपीएस बनना आसान नही है परन्तु असंभव भी नहीं है अगर आप लगन से सही दिशा में मेहनत करोगेर तो आपका इस बनने का सपना जरुर पूरा होगा |
UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ – यहाँ क्लिक करे
IPS ki taiyari kaise kare आईपीएस की तैयारी कैसे करें ?
दोस्तों अगर आपको आईपीएस ऑफिसर बन कर खुद का और अपने परिवार का नाम रोशन करना है तो उसके लिए आपको जी-तोड़ मेहनत करनी पड़ेगी |
हर साल लाखो बच्चे आईपीएस बनने का सपना देखते है लेकिन सफल्क वही हो पता है जिसने लगन से पढाई की हो और सही तरह से पढाई की हो |
आईपीएस बनना इतना आसन भी नही है लेकिन आपने ठान लिया है की आपको आईपीएस बनना ही है तो दोस्तों आपको आपके अलावा और कोई आईपीएस बनने से रोक भी नही सकता |
इसे भी पढ़े – DSP Kaise Bane ? डीएसपी बनने की पूरी जानकारी –
इसे भी पढ़े – Graduation ke baad kya kare ? बेस्ट करियर आप्शन
इसे भी पढ़े – Pilot Kaise bane 2021 – कितना खर्च होगा ?
आईपीएस की तैयारी के लिए ये जरुरी है कि आप जो भी कुछ पढ़े , उसे अच्छी तरह से पढ़े |
पिछले सालों के प्रश्न आपको जरुर सोल्वे करने चाहिए जिससे कि आपको पता चलेगा की आईपीएस के एग्जाम में किस तरह से प्रश्न पूछे जाते है , फिर आप उसी तरह से अपनी तैयारी करेंगे |
जब भी आप प्रश्नों को सोल्वे करे तो आप समय का ख्याल जरुर रखें , क्यूंकि दोस्तों आपको एग्जाम में कम समय में ज्यादा प्रश्न सोवले करने होंगे |
जब आप प्रक्टिस शुरू करोगे तो आपको बहुत सी परेशानी आयेगी , हो सकता है की आप प्रश्नों को सोल्वे भी न कर पाओ , लेकिन मेरे दोस्त आप घबराना नहीं, ऐसा सिर्फ आपके साथ नही हो रहा है ऐसा सभी के साथ होता है |
बस जो लोग हार मान जाते वो असफल हो जाते लेकिन जो हिम्मत नही हारते वो जरुर सफल होते है |
IPS banne ke liye konsa exam dena hota hai – आईपीएस बनने के लिए कौन-सा एग्जाम देना होता है ?
आईपीएस बनने के लिए आपको upsc द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज का एग्जाम देना होता है अगर अआप इस एग्जाम को अच्छी तरह और अच्छी रैंक से पास कर लेते हो तब ही आप आईपीएस बन सकते हो |
इस एग्जाम में तीन चरण होते है –
- प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
- मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
- इंटरव्यू (Interview)
अगर आप प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेते हो तब आपको मैन्स एग्जाम देना होगा , अगर मैन्स भी क्लियर हो गया तो आपका इंटरव्यू होगा |
अगर अपने इंटरव्यू भी अच्छी तरह से पास कर ;लिया तो आपका मेडिकल टेस्ट होगा उसके बाद डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा , सब कुछ सही रहा तो आपको ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा |
कुछ समय आप ट्रेनिंग पूरा करोगे उसके बाद आपका सपना पूरा हो जाएगा और आप एक आईपीएस ऑफिसर बन जाओगे |
आईपीएस कैसे बनें ?
- किसी भी विषय से क्लास 12th पास करें
- उसके बाद अपनी ग्रेजुएशन पूरी करें (किसी भी स्ट्रीम )
- जब UPSC का फॉर्म आये तो ऑनलाइन अप्लाई करें
- पहले प्री परीक्षा पास करें
- प्री के बाद मेन्स एग्जाम क्लियर करें
- उसके बाद इंटरव्यू पास करें
- उसके बाद अगर फाइनल मेरिट में आपका नाम आया तो आप एक आईपीएस ऑफिसर बन जाते हो
- उसके बाद आपको ट्रिंग पर भेज दिया जाता है
निष्कर्ष – आईपीएस कैसे बने ?
तो दोस्तों , इस पोस्ट में हमने बात की कि एक आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए कौन-सा सब्जेक्ट पढना होता है , मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट जरुइर पसंद आई होगी , आप इस पोस्ट को शेयर जरुर से करे |
हमारा एक youtube चैनल भी है Ayush Arena नाम से, आप उसे भी जरुर चेक करे , आपको वहां बहुत-सी अच्छी-अच्छी विडियो मिल जाएगी |
आप सभी ने इस पोस्ट को पढ़ा आप सबका धन्यवाद ……
आईपीएस बनने के लिए भुत जरुरी है कि आपका GK और करंट अफेयर्स भुत अच्छा होना चाहिए , इसीलिए अगर आप फ्री में अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते है तो अभी हमारे टेलीग्राम चैनल को जोईन कर लें –
GK और करंट अफेयर्स बढ़ाएं – टेलीग्राम से जुड़ें
Neet ki puri tarah hai
Neet ke bare me puri jankari sir
ok bhut jald article aa jaegi bhai