Bank Manager kaise Bane – आज की आर्टिकल में हम जानेंगे कि बैंक मेनेजर कैसे बने और बैंक मेनेजर बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है ? आपको इस आर्टिकल में बैंक मेनेजर से सम्बन्धित पूरी जानकारी मिलेगी |
क्या आप एक बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं और आपके मन में बैंक मैनेजर बनने को लेकर एक साथ कई सारे प्रश्न हैं तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे –
- Bank Manager kaise Bane,
- सरकारी बैंक में मैनेजर कैसे बने?,
- Bank Manager बनने के लिए Education Qualification,
- Bank Manager की सैलरी कितनी होती है?
- बैंक मैनेजर बनने की तैयारी कैसे करें ?
- बैंक मैनेजर बनने में कितना समय लगता है ?
- बैंक मैनेजर को क्या-क्या सुविधाएँ मिलती है ?
- इंग्लिश में कमजोर छात्र बैंक मैनेजर कैसे बने ? आदि से सम्बन्धित जानकारी देंगे।
Bank Manager कैसे बने ?
Bank Manager बनने के लिए सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप Government Bank व Private Bank में से किस Bank में Manager बनना चाहते हैं। उसी हिसाब से आपको अपनी आगे की तैयारी करनी होगी|
आपको बता दें, किसी भी Government Bank में Manager बनना, किसी Private Bank में Manager बनने से ज्यादा बेहतर होता है। Government Bank में Manager की सैलरी Private Bank Manager से काफी ज्यादा होती है।
किसी भी Government Bank में Manager बनने के लिए आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन अगर आप सफल हो जाते हैं तो आपका भविष्य उज्ज्वल हो जाता है।
Private Bank में Bank Manager kaise Bane ?
Private Bank में Bank Manager बनने के लिए आपको PO (Probationary Officer) की परीक्षा को qualify करना होगा।
आपको बता दें, प्रत्येक Private Bank, अपने यहां मैनेजर की पोस्ट के लिए PO (Probationary Officer) की परीक्षा organize कराते हैं। इस परीक्षा के लिए अलग अलग bank अपने-अपने अलग Exams को आयोजित करवाते हैं।
इन Exams को qualify करके आप Private Bank में Manager बन सकते हैं।
आप इन बैंकों के official website पर जाकर इन परीक्षाओं की सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा कई प्राइवेट बैंक, बिना किसी परीक्षा के direct भर्ती (campus placement) भी करते हैं, इसके लिए आपका MBA होना जरूरी है। किसी भी reputed और प्रसिद्ध college से MBA होने के बाद आप किसी भी अच्छे प्राइवेट बैंक में इंटरव्यू देकर मैनेजर की पोस्ट पा सकते हैं।
आज के आर्टिकल में हम आपको किसी भी सरकारी बैंक में मैनेजर कैसे बने के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।
प्राइवेट बैंक में मैनेजर बनने से सम्बन्धित अन्य विस्तृत जानकारी हम आपको किसी और आर्टिकल में देंगे।
चलिए अब जानते हैं, सरकारी बैंक में मैनेजर कैसे बने?
Bank Manager बनने के लिए Education Qualification
आमतौर जब भी कोई छात्र किसी government job के लिए preparation करने की सोचता है तो उसके मन में सबसे पहला प्रश्न यह उठता है कि उसे उस जॉब के लिए कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए।
अगर आपके मन में भी Bank Manager बनने के लिए यह प्रश्न उठ रहा है कि आपको कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए।
तो आपको हम बात दें, Bank Manager बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम (जैसे – BA, B.Com, BSc, B.Tech) में Graduation होना चाहिए।
सरल शब्दों में कहा जाए तो Bank Manager बनने के लिए आप किसी भी विषय से स्नातक की पढ़ाई कर सकते हैं| ग्रेजुएट होने के बाद ही आप किसी भी बैंक में मैनेजर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – ग्रेजुएशन क्या है पूरी जानकारी ?
सरकारी बैंक मैनेजर कैसे बने ?
1. Graduation करें
जैसा कि हम आप आपको ऊपर बता चुके हैं Bank Manager बनने के लिए आपका graduation किया हुआ होना बहुत जरूरी है।
आपको बता दें, चाहे Private Bank हो या फिर Govt. Bank दोनों ही स्थिति में कभी भी सीधे Bank Manager नहीं बना जा सकता है।
आपको सबसे पहले Bank PO Exam को उत्तीर्ण करना होगा।
Bank PO Exam के लिए apply, आप Graduate होने के बाद ही कर सकते हैं। इसलिए सबसे पहले आपका Graduation complete होना चाहिए।
Step 2: Bank PO Exam qualify करें
चाहे Private Bank हो या फिर Govt. Bank, बैंक मैनेजर बनने के लिए आपका Probationary Officer होना जरूरी है और Probationary Officer आप तभी बन सकते हैं जब आप Bank PO Exam को qualify कर लें। इसलिए पूरी लगन से तैयारी करके आपको Bank PO Exam qualify करना होगा।
Bank PO Exam, IBPS PO द्वारा कराया जाता है, इस एग्जाम को पास करने के बाद आप SBI छोड़कर बाकी किसी भी बैंक के मैनेजर बन सकते हैं।
SBI PO के लिए एक अलग एग्जाम कराया जाता है, जो SBI ही करवाता है।
दोनों ही एग्जाम की timing अलग-अलग होती है, इसीलिए आप दोनों एग्जाम के फॉर्म को भर सकते हैं।
IBPS PO Exam
IBPS PO का exam तीन चरणों में होता है-
- Pre
- Mains
- Interview
इन तीनों चरण को पास करने के बाद एक मेरिट लिस्ट निकाली जाती है, इस मैरिट लिस्ट से पता चलता है, कौन सी बैंक में किस उम्मीदवार का selection हुआ है।
SBI PO Exam
SBI PO Exam, अगर आप SBI में मैनेजर बनना चाहते हैं तो उसके लिए देना होता है।
आपको बता दें, SBI PO एग्जाम को बैंक का सबसे मुश्किल Exam कहा जाता है।
SBI मैनेजर को काफी सुविधाएं मिलती हैं जो की अन्य बैंक मैनेजर से काफी ज्यादा होती है। इसीलिए SBI PO Exam में दूसरे बैंक की अपेक्षा ज्यादा लोग Apply करते हैं। इस परीक्षा में कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा होता है।
SBI PO में भी तीन चरण में परीक्षा तीन चरणों में होता है –
- Pre
- Mains
- Interview
Step 3: Bank PO Training
Bank PO Exam को उत्तीर्ण करने के बाद आपको लगभग 2 साल के लिए training पर भेजा दिया जाएगा।
Step 4: Assistant Manager / Deputy Manager
Probationary Officer के रूप में अपनी Training को complete करने के बाद आपको 3-5 वर्ष के लिए Assistant Manager के रूप में काम करना होगा।
Step 5: Bank Manager
3-5 वर्ष Assistant Manager रहने के बाद आपको promote करके Branch के Bank Manager के पद पर नियुक्त कर दिया जाएगा।
Bank Manager बनने की तैयारी कैसे करें?
Bank Manager बनने की तैयारी थोड़ी कठिन होती है लेकिन अगर मन में दृढ़ संकल्प हो तो ऐसा कोई काम नहीं जिसे आप नहीं कर सकते।
जिस प्रकार दूसरे अन्य exams की preparation की जाती है ठीक उसी प्रकार बैंक मैनेजर की preparation भी की जाती है।
Bank Manager बनने की तैयारी में आप सबसे पहले अपने पिछले साल के पेपर को Solve करें।
पिछले साल के पेपर को Solve करने से आपको बहुत सारी चीजों का ज्ञान होगा।
जैसे पिछले साल के पेपर को देखने से आपको यह ज्ञान हो जाएगा कि Bank PO exam किस प्रकार होती है और इसमें किस तरह के questions आते हैं।
Syllabus में जितने subjects हैं उन्हें आप पहले एक Notepad में लिख लीजिए। साथ में आप यह भी note करें कि किस विषय में आप strong हैं और किसमें Weak.
जो subjects आपके weak हैं उन्हें आप अधिक समय दें और एक बात का खास ख्याल रखें कि जब भी आप bank exam की preparation करें तो साथ में अन्य किसी भी exam की preparation ना करें।
ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक एग्जाम के Syllabus और other exams के Syllabus में काफी अंतर होता है जिससे आप अपना पूरा focus बैंक exam की तैयारी में नहीं लगा पाएंगे।
आज डिजिटल युग है ऐसे में आप बैंक एग्जाम की तैयारी करते समय ऑनलाइन यूट्यूब चैनल और वेबसाइट का सहारा भी ले सकते हैं।
अगर आपका English subject बहुत Weak है, तो आप नीतू सिंह की English Book खरीद सकते हैं। यह book उन students के लिए काफी beneficial होती है जो इंग्लिश में काफी Weak होते हैं।
इसे भी पढ़े – बैंक में PO बनने का आसान तरीका जानें
Bank Manager Salary कितनी होती है?
जब आपकी नियुक्ति किसी भी govt. Bank में PO अधिकारी के तौर पर हो जाती है तब उसको starting basic monthly salary 23,700rs दी जाती है।
वहीं जब आप Bank Manager बन जाते हैं तो आपकी monthly salary 45,000 रु / – से लेकर 86,000 रु /- तक के आस पास हो सकती है।
Bank Manager की Salary बैंक to बैंक और पोस्टिंग के स्थान पर भी निर्भर होती है।
बैंक मैनेजर बनने में कितना समय लगता है?
अगर आपने Bank PO एग्जाम पास कर लिया है, तो फिर आपको कम से कम पांच साल लग सकते हैं।
क्योंकि starting में तो Probationary Officer पोस्ट मिलती है फिर Assistant Manager की, उसके बाद ही प्रमोट करके बैंक मैनेजर बनाया जाता है।
बैंक मैनेजर को सुविधाएं क्या-क्या मिलती है?
बैंक मैनेजर को रहने के लिए एक फ्लैट, फ्री बिजली बिल, एक नौकर, Health Insurance, क्रेडिट कार्ड, फ्री न्यूज़पेपर और भी काफी कुछ दिया जाता है।
वैसे अलग-अलग बैंक में अलग-अलग प्रकार की सुविधाएं और सैलरी बैंक मैनेजर को दी जाती है।
मेरी इंग्लिश Weak है, क्या मैं बैंक मैनेजर बन सकता हूँ?
देखिए, हम आपको बताना चाहेंगे, इस संसार में ऐसा कोई काम नहीं है जिसे हम ठान लें और ना कर पाएं। अगर आपके अंदर लगन है तो आप कुछ भी सीख सकते हैं फिर चाहे वो English ही क्यों ना हो।
अगर आप English में Weak हैं तो फिर आप उसे अन्य subjects की तुलना में अधिक समय दीजिए। आप इंग्लिश किताबें पढ़िए, न्यूज़पेपर पढ़िए, अपनी ग्रामंर पर ध्यान दीजिये। अगर आप इसपर पूरी मेहनत करेंगे, तो फिर हमें पुरी उम्मीद है कि आपको इसमें कोई पीछे नहीं कर सकता।
इसे भी पढ़े – JE कैसे बने – सैलरी जानें ?
इसे भी पढ़े – स्टेशन मास्टर कैसे बने ?
इसे भी पढ़े – सरकारी टीचर कैसे बने ?
निष्कर्ष – Bank Manager kaise Bane ?
आज के आर्टिकल में हमने आपको बैंक मैनेजर कैसे बने, बैंक की तैयारी कैसे करें, जैसे सभी टॉपिक के बारे में जानकारी दी है।
अंत में हमने आपके कुछ सामान्य पूछे जाने वाले सवालों के उत्तर भी दिए हैं लेकिन अगर फिर भी अगर आपके मन में आज के आर्टिकल से सम्बन्धित कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं, हम आपके सवालों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।
अगर आपको हमारा आर्टिकल Bank Manager kaise Bane उपयोगी लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
हमारे होम पेज पर जाएँ वहां आपको और भी बहुत से महत्वपूर्ण आर्टिकल मिलेंगे , उन्हें भी जरुर पढ़े –
होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें
4 thoughts on “Bank Manager कैसे बने – बैंक मैनेजर सैलरी, कैसे तैयारी करें, योग्यता जानें”