AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

B Pharma Course kya hai Kaise Kare ?| बी. फार्मा फीस, कोर्स के बाद सैलरी जानें

आज हम आपको बताएंगे B Pharma kya hai. यानि B Pharma से जुड़ी A to Z जानकारी।

बहुत से बच्चे मेडिकल फील्ड में जाने का सपना देखते हैं।

हर कोई तो डॉक्टर नहीं बन पाता, लेकिन ऐसे बहुत से कोर्स हैं जिनके माध्यम से आप चिकित्सा से जुड़ी दूसरी फील्ड में काम करके एक अच्छा करियर बना सकते हैं। B Pharma भी उनमें से एक है।

जिस तरह आज मेडिकल फील्ड में रोज नई खोज और तरक्कियां हो रही हैं यदि आप B Pharma करते हैं तो एक सुनहरा भविष्य बना सकते हैं।

स्टूडेंट्स ने इसका नाम तो सुना होता है पर उनको अच्छी तरह यह पता नहीं होता कि B Pharma कैसे करते हैं और career after B Pharma Course kya hota hai.

Advertisement

इसलिए आज हम आपको विस्तार से बताएंगे कि B Pharma kya hai, eligibility, B Pharma का admission process क्या होता है, syllabus, B Pharma ki fees kitni hoti hai, B Pharma करने के लिए टॉप 10 कॉलेज और B Pharma करके आप किस तरह करियर बना सकते हैं।

यह सब जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए।

B Pharma kya hai ?

B Pharma ka full form hai Bachelor of Pharmacy. इसे हिंदी में बैचलर ऑफ फार्मेसी कहते हैं।

आम बोलचाल में बी फार्मा ही कहा जाता है।

B Pharma Course kya hai Kaise Kare
B Pharma Course kya hai Kaise Kare

इसमें जुड़े फार्मेसी शब्द से आपने ये बिल्कुल सही समझा कि ये दवाइयों से जुड़ी स्टडी है। विस्तार से हम बता देते हैं।

B Pharma एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है। इसकी अवधि चार साल होती है। कुछ कॉलेज इसे सेमेस्टर में बांटते हैं।

इसमें आपको दवाओं के निर्माण, उनकी टेस्टिंग, दवाओं को स्टोर करने का तरीका और सावधानियां, मरीजों को दी जाने वाली सही मात्रा, दवाएं किस तरह असर करती हैं जैसी बातें पढ़ाई जाती हैं।

इस तरह आप B Pharma को एक पैरामेडिकल कोर्स कह सकते हैं।

बी फार्म के लिए योग्यता क्या है ?

B Pharma की योग्यता इस तरह है

  • आपको PCB या PCM विषयों के साथ बारहवीं पास होना चाहिए।
  • अगर आप किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए।
  • B Pharma में एडमिशन के लिए उम्र सीमा 17-20 वर्ष है।
  • कहीं-कहीं अधिकतम उम्र सीमा 22 वर्ष भी होती है।
  • अगर आप D Pharma कर चुके हैं तो आपको B Pharma के सेकंड इयर में डायरेक्ट एडमिशन मिल सकता है।
  • B Pharma में एडमिशन कैसे लें ?

B Pharma में ज्यादातर कॉलेज प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन देते हैं। कुछ कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के बाद ग्रुप डिस्कशन में भी शामिल होना पड़ता है।

कुछ ऐसे कॉलेज भी हैं जो बारहवीं के नंबरों के आधार पर भी एडमिशन देते हैं।

B Pharma का syllabus क्या होता है ?

B Pharma का सिलेबस इस प्रकार है –

  • Human Anatomy and Physiology,
  • Biochemistry,
  • Pathophysiology,
  • Microbiology,
  • Pharmacology,
  • Pharmacognosy,
  • Medical Chemiatry,
  • Drug Technology and
  • Quality Assurance, Experimental Pharmacology जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं।

B. Pharma की फीस कितनी है ?

बी फार्मा की फीस आपके कॉलेज के चयन पर निर्भर करती है।

अगर आप एक सरकारी काॅलेज मेंपढ़ते हैं तो सालाना फीस 12,000 से 30,000 के बीच हो सकती है।

एक प्राइवेट कॉलेज में बी फार्मा की एक साल की फीस लगभग एक लाख सालाना से शुरु होती है।

B Pharma ke liye top 10 colleges

दोस्तों, फार्मेसी के कोर्स की आज बहुत डिमांड है। इसलिए लगभग हर यूनिवर्सिटी यह कोर्स कराती है।

हम आपको भारत के विभिन्न क्षेत्रों के 10 टॉप कॉलेज की लिस्ट दे रहे हैं। जहां से आप B Pharma की पढ़ाई कर सकते हैं।

  1. बॉम्बे कॉलेज ऑफ फार्मेसी
  2. BITS, पिलानी
  3. पूना कॉलेज ऑफ फार्मेसी
  4. मॉडर्न कॉलेज ऑफ फार्मेसी, पुणे
  5. एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
  6. जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  7. कर्नाटक कॉलेज ऑफ फार्मेसी
  8. के एल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
  9. SRM कॉलेज ऑफ फार्मेसी, तमिलनाडु
  10. गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली

अगर आप जानना चाहते हैं कि अपने शहर के आसपास कौन सा कॉलेज B Pharma के लिए बेस्ट है तो कमेंट सेक्शन में बताएं।

Career after B Pharma – बी फार्मा के बाद करियर

B Pharma करने के बाद मेडिकल, हेल्थ केयर, रिसर्च और फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में आपके लिए बहुत से दरवाजे खुल जाते हैं।

B Pharma kya hai puri jankari
B Pharma kya hai puri jankari

आपको यहां फार्मासिस्ट, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर, केमिस्ट, रिसर्च एक्जीक्यूटिव, ड्रग इंस्पेक्टर, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR), मेडिकल राइटर, सेल्स या मार्केटिंग मैनेजर जैसी जॉब मिल सकती है।

भारत का नाम दवाओं के निर्माण में टॉप 3 में आता है। यहां नामी दवा कंपनियां जैसे सन फार्मास्यूटिकल, डाबर, झंडू, डॉ रेड्डी हैं।

इन कंपनियों में B Pharma किए उम्मीदवारों की बहुत डिमांड होती है।

B Pharma के बाद सैलरी कितनी मिलती है ?

शुरुआत में ही आपको 15-25,000 महीने की जॉब आसानी से मिल सकती है। जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता है आप 5-8 लाख सालाना से भी आगे पंहुच सकते हैं।

यदि आप और पढ़ाई करना चाहें तो M Pharma, M Phil या PhD जैसी हायर डिग्री ले सकते हैं। इससे आपको अपने सब्जेक्ट की और ज्यादा जानकारी हो जाती है। इसके बाद आपका करियर और बेहतर बन सकता है।

आप अपना मेडिकल स्टोर खोलकर self employed बन सकते हैं। इस तरह आप दूसरों को जॉब भी दे सकते हैं।

आपके पास बहुत से कॉम्पिटीटिव एग्जाम देने का रास्ता भी खुला होता है।

इसके अंतर्गत UPSC CSE, स्टेट पीएससी, सब इंस्पेक्टर, रेलवे और विभिन्न सरकारी विभागों में आयोजित होने वाले एग्जाम शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़े – आईएएस ऑफिसर कैसे बने ?

इसे भी पढ़े – आसानी से पुलिस कैसे बने ?

इसे भी पढ़े – सरकारी टीचर कैसे बने ?

इसे भी पढ़े – Beautician कोर्स कैसे करें ?

B Pharma kya hai, kaise kare- पूरी जानकारी

  • B Pharma का full form है Bachelor of Pharmacy.
  • यह चार साल का कोर्स होता है।
  • B Pharma के लिए मिनिमम क्वालीफिकेशन PCB/PCM विषयों के साथ बारहवीं है।
  • बारहवीं में कम से कम 50% नंबर होने चाहिए।
  • B Pharma में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है।
  • कुछ कॉलेज बारहवीं के नंबरों के आधार पर भी B Pharma में एडमिशन देते हैं।
  • B Pharma करने के बाद आप मेडिकल, फार्मा (दवा), रिसर्च सेक्टर में अच्छी सैलरी पर काम कर सकते हैं।

Conclusion – B Pharma kya hai

आज आपने जाना B Pharma ki eligibility, admission process, syllabus, B Pharma ki fees kitni hoti hai, B Pharma ke liye टॉप 10 कॉलेज और career after B Pharma.

हम उम्मीद करते हैं कि आपको B Pharma kya hai यह अच्छी तरह समझ आ गया होगा। अगर कोई सवाल या कन्फ्यूजन है तो हमें कमेंट सेक्शन में बताइए।

हमारा काम है कि हम आप तक नए-नए टॉपिक से जुड़ी पूरी जानकारी लाते रहें। अगर आप भी अपडेटेड रहना चाहते हैं तो हमें सब्स्क्राइब कर सकते हैं।

आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने सर्कल में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। आपने यह आर्टिकल पढ़ा इसके लिए आपका धन्यवाद।

हमारे होम पेज पर जाएँ, वहां आपको और भी बहुत से महत्वपूर्ण आर्टिकल मिलेंगे, उन्हें भी जरुर पढिये |

Article by – NIDHI NEER

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें 

1 thought on “B Pharma Course kya hai Kaise Kare ?| बी. फार्मा फीस, कोर्स के बाद सैलरी जानें”

Leave a Comment