12th आर्ट्स के बाद क्या करे – आपने अक्सर विद्यार्थी को 12वी के बाद कन्फ्यूज होते पाया होगा, उनकी कन्फ्यूजन यह रहती है कि 12वी के बाद वह क्या करे, कौन सी पढ़ाई करे जिससे वह अपने लक्ष्य को पा ले ।
12वी के बाद सभी स्टूडेंट सोचने लग जाते है की उन्हे क्या करना चाहिए.
खैर पहले की अपेक्षा वर्तमान समय में स्टूडेंट के पास सैकड़ो विकल्प मौजूद है जिसको अपनाकर वह अपना करियर बना सकता है।
आज कि आर्टिकल में हम जानेंगे कि 12th आर्ट्स के बाद क्या करे ?
हमने इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ ऐसे भी करियर के बारे मे बताया है जो कि थोड़ा अलग है और आज के इस डिजिटल युग मे बहुत ज्यादा डिमांडिंग है।
लोगों को लगता है कि आर्ट्स से पढ़ने वाले छात्रों के पास बेहतर करियर के ऑप्शन नहीं होते लेकिन मेरे दोस्तों मैं आपको बताना चाहूँगा कि आर्ट्स ही एक ऐसी स्ट्रीम है जिसमें आपके पास बहुत सारे करियर ऑप्शन होते है जिसके बारे मे हमने इस आर्टिकल में बात भी की है।
तो चलिए जानकारी हासिल करते हैं.12वी आर्ट्स के बाद क्या करें.
1. Bachelor of Arts
12वीं आर्ट्स के बाद बीए एक ऐसा कोर्स है जो कि सबसे ज्यादा किया जाता है और ये अच्छा भी है।
बीए के द्वारा आप अपनी Graduation पूरी कर सकते है, बीए का कोर्स तीन साल का होता है ।
एक बार जब आप अपनी Graduation पूरी कर लेंगे तो आपके पास सरकारी नौकरी के बहुत सारे रास्ते खुल जाएंगे।
इसे भी पढ़े – BA में कौन-कौन विषय होते हैं ?
12th आर्ट्स के बाद क्या करे – Video
2. Bachelor of Fine Arts
जिन छात्रों के अंदर क्रिएटिविटी होती है उनके लिए BFA का कोर्स बहुत बेहतरीन हो सकता है।
BFA का फुल फॉर्म Bachelor of Fine Arts है और यह बीए की तरह 3 वर्ष का ग्रैजुएट कोर्स होता है ।
जैसा कि आप सब को पता ही है कि आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के अंदर रचनात्मकता कूट-कूट कर भरी होती है उनके लिए यह एक बेहतर ऑप्शन साबित होता है ।
अगर आप भी थोड़े creative है तो आपको इस ओर एक बार जरूर सोचना चाहिए।
इस कोर्स को पूरा करते ही आपको नौकरी के विभिन्न अवसर भी मिलते हैं इस कोर्स को करने के लिए आप सरकारी और प्राइवेट दोनों में से कहीं से भी कर सकते हैं।
3. Journalism & Mass Communication कोर्स से मिलेगी नई पहचान
पत्रकारिता कोर्स की डिमांड आजकल बहुत अधिक बढ़ गई है ।
इस कोर्स को चुने जाने के पीछे कई कारण है जिसमें से एक कारण यह भी है कि एक इस कोर्स को कर लेने के बाद आपके पास जॉब के कई ऑप्शन ओपन हो जाते हैं. ।
यदि आप की अभिरुचि mass communication में है तो ऐसे में आप मीडिया रिपोर्टर के तौर पर किसी चैनल पर कार्य कर सकते हैं और वर्तमान समय में ऑनलाइन मीडिया ओपन हो गए हैं जहां पर जाकर आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
मीडिया सेक्टर का जिक्र करें तो पहले की तुलना में आज के समय में कहीं अधिक मुकाबला बढ़ गया है यही वजह है इस कोर्स को काफी लोग चुन रहे है ।
मास कम्युनिकेशन के तहत स्टूडेंट तीन प्रकार कोर्स के लिए खुद को इनरोल कर सकता है जिसमे डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स को शामिल किया गया है ।
डिग्री पाने के लिए आपको 3 वर्षीय कोर्स करना होता है, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स 1 से 2 साल वर्ष के अंदर ही कंप्लीट हो जाता है।
4. Hotel Management अच्छी कम्युनिकेशन वालो के लिए बेहतर विकल्प
जिन छात्रों के अंदर मैनेजमेंट करने की स्किल होती है और वह अच्छी कम्युनिकेशन करने में कुशल होते हैं ऐसे छात्रों के लिए ये बेहतर विकल्प है ।
होटल मैनेजमेंट प्रोफेशन में आपको अच्छी सैलरी के साथ और भी तरह की फैसिलिटी के साथ नवाजा जाता है ।
Hotel management के कोर्स के अंतर्गत दो प्रकार के कोर्स संचालित किए जाते हैं जिसमें डिग्री और डिप्लोमा शामिल है
डिग्री के लिए आपको 3 वर्ष की पढ़ाई करनी पड़ती है वही डिप्लोमा पानी के लिए आपको एक से दो वर्ष की पढ़ाई करनी होती है
5. Fashion Designing एक बेहतर विकल्प
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि आज के समय में लोग अपने को फैशन के मुताबिक पहनना पसंद करते हैं. ऐसे में फैशन डिजाइनर की मांग बढना जायज है ।
जो विद्यार्थी Fashion designing कोर्स करते हैं उन्हें फैशन की अच्छी नॉलेज होती है और वह अपनी नॉलेज का इस्तेमाल करके पैसा कमाते हैं ।
इस कोर्स को वही लोग करते है जिनके अंदर कुछ क्रिएटिव करने का जुनून होता है ।
इस क्षेत्र में कुछ वर्षों से लोगों का रुझान अधिक बड़ा है, इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं की परीक्षा पास करनी होती है ।
फैशन डिजाइनिंग कोर्स के तहत आपको theoretical के साथ practical की भी डीप नॉलेज दी जाती है ।
इस कोर्स को कंप्लीट करने में आपको 1-3 वर्ष का तक की पढ़ाई करनी पड़ती है
6. Graphic Design क्रिएक्टिविटी के जरिए करियर को दे ऊँची उड़ान
ग्राफिक डिजाइनिंग fashion designing से थोड़ा अलग है लेकिन इसमें भी स्टूडेंट का क्रिएटिव होना जरूरी होता है उसे स्केचिंग और विजुअल आर्ट का शौकीन होना जरूरी होता है ।
ग्राफिक डिजाइनिंग का मतलब visual presentation से होता है
इसमें स्टूडेंट किसी object का आकार, रंग ,इमेज और font की सहायता से डिजिटली तैयार कर सकते हैं , यह काफी अच्छा प्रोफेशनल कोर्स क्रिएटिव स्टूडेंट के लिए होता है ।
इस कोर्स को आप 12वीं के बाद अप्लाई कर सकते हैं , ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स कंप्लीट लेने के बाद आपको Logos, magazines, books, print advertisement, sign boards, posters के अलावा billboards graphic designing logo की नौकरी मिल सकती है ।
जैसा कि आपको भी पता है कि आज का ज़माना डिजिटल हो गया है और हर व्यवसाय को किसी न किसी तरह के डिजाइन की जरूरत होती ही है इसलिए ग्राफिक डिजाइनर की मांग लगातर बढ़ रही है।
इस कोर्स को करने के लिए आपको तीन से चार वर्ष की पढ़ाई करनी होती है तब जाकर आपको बैचलर की डिग्री मिलती है डिप्लोमा कोर्स करने के लिए 1 से 2 वर्ष की अवधि होती है.
7. Event Management एक उभरता करियर
आज के समय में लोगों को उत्सव मनाने से लेकर छोटी मोटी पार्टी को मनाने के लिए इवेंट मैनेजमेंट करने की जरूरत पड़ती है ।
इवेंट मैनेजमेंट एक प्रकार का ऐसा कोर्स है जिससे आप किसी भी पार्टी में चार चांद लगा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको 3 वर्ष तक पढ़ाई करनी होती है ।
इवेंट मैनेजमेंट का डिग्री कोर्स होता है जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो गया है कि इवेंट मैनेजमेंट के अंतर्गत आपको तरह-तरह के इवेंट को बेहद ही आसानी से ऑर्गेनाइज करने की जिम्मा इवेंट मैनेजर की होती है फिर वह चाहे म्यूजिक कंसर्ट हो, डांस सोंग कल्चरल या स्पोर्ट्स इवेंट सभी में इवेंट मैनेजर की जरूरत पड़ती है ।
इवेंट मैनेजर का कार्य होता है कि वह किसी भी इवेंट को होस्ट करने के लिए उससे संबंधित चीजों को पहले से ही प्लान करके सभी सामान को एकत्रित कर लेता है. जैसे कि इवेंट के लिए कोई अच्छा स्थान ढूंढना कितना खर्च आएगा. इसका बजट बनाना,
यहां तक की इवेंट को पोस्ट करने के लिए लीगल परमिशन लेने की तैयारी भी उसी के हाथों से की जाती है.
8. Integrated Law Course: लीगल प्रैक्टिस करके बनाये अपना करियर
BA LLB कोर्स एक एक लिहाज से काफी पॉपुलर कोर्स है ।
इसके लिए आपको ट्वेल्थ पास करनी होती है उसके बाद 5 वर्षीय BA LLB कोर्स होता है ।
इसका करियर स्कोप का जिक्र करें तो वह भी काफी अच्छा माना गया है। BA LLB करने के बाद आप ना केवल वकील बन सकते हैं बल्कि आप एक लीगल एडवाइजर के तौर पर भी कार्य कर सकते हैं ।
किसी law firm में भी जॉब आपको मिलने के आसार रहते है यदि आप चाहे तो MNCs (Multi National Companies) में भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है क्योंकि उन्हें भी समय समय पर बिजनेस को चलाने और आगे बढ़ाने के लिए लीगल टीम की आवश्यकता होती रहती है ।
9. Teacher Training Course:
टीचर की जॉब आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़े लिखे लोगो के लिए एक बेहतर विकल्पों में से एक है ।
इस प्रोफेशन में आपको बच्चो को बढ़ाने का अवसर मिलता है, यही बच्चे आगे चल कर देश को उन्नत करने में अपना योगदान देगे ।
टीचर की जॉब करना किसी देश की सेवा करने से कम नहीं है , टीचर बगैर किसी भेदभाव के सबको शिक्षित करने का कार्य करता है ।
शिक्षक बनने के लिए आपको कुछ डिग्री लेने की आवश्यकता होती है.इसके अंतर्गत स्टूडेंट चाहे तो 12वीं के बाद B.Ed course को कर सकता है ।
इसके अलावा B.P.Ed. (Bachelor of Physical Education) या B.El.Ed (Bachelor of Elementary Education) और D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) का कोर्स करके शिक्षक बन सकता है.।
भारत में टीचिंग कारण के लिए आप नर्सरी ट्रेनिंग कोर्स करके भी शिक्षित करने का कार्य कर सकते है.
इसे भी पढ़े – बीएड क्या है , बीएड की फीस ?
10. 12th आर्ट्स के बाद सरकारी नौकरी
बहुत सारे छात्रों की हमेशा से ये इच्छा होती है कि उन्हें तो सरकारी नौकरी ही करना है,
कोई बात नहीं मेरे दोस्त आपके लिए भी हमने कुछ बेहतरीन सरकारी नौकरी की लिस्ट बना रखी है जो कि निम्नलिखित है
- बैंक
- पुलिस
- वकील
- फौज
- आईएएस
- आईपीएस
- बिज़ली विभाग
- इंकम टैक्स विभाग
- SSC
- रेलवे
- टीचर
- प्रोफेसर
- LIC में ऑफिसर
इसके अलावा और भी बहुत सारे ऑप्शन है जहां से आप सरकारी नौकरी कर सकते है।
आप किस दिशा मे अपना करियर बनाना चाहते हैं नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखे ।
निष्कर्ष – 12th आर्ट्स के बाद क्या करे
दोस्तो हमने आज कि इस आर्टिकल में जाना कि 12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें,
हमने आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है फिर भी अगर कुछ रह गया हो तो कमेन्ट कर के जरूर बताए और ये भी बताइये कि आपको ये आर्टिकल कैसा लगा।
ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे होम पेज पर जा सकते हैं।
और जानने के लिए- होम पेज पर जाएं