AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

उंगलियों के नाम हिंदी में – Fingers name in Hindi

उंगलियों के नाम हिंदी में-

fingers name hindi me
fingers name hindi me

हमारी पांच फिंगर्स महज फिंगर्स नही है बल्कि सभी की अपनी अलग अलग उपयोगिता होती है। ये हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंग

Advertisement
है

उंगली के बगैर हथेली की कोई उपयोगिता नहीं क्योंकि किसी भी चीज को पकड़ने के लिए हथेली के साथ-साथ उंगलियों की भी जरूरत पड़ती है ।

और आपके जेहन में प्रश्न उठ रहा होगा की उंगली तो उंगली होती हैं भला इसकी भी कोई विशेषता होती है तो हम आज आपको इस आर्टिकल के जरिए उंगली यानी फिंगर्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे जैसे कि फिंगर्स को हिंदी में क्या कहते हैं ।

हर एक उंगली के अलग-अलग नाम होते हैं इसलिए उंगलियों के नाम हिंदी में आपको जानना बेहद जरूरी है हिंदी भाषा में प्रत्येक उंगली को किस नाम से जानते है इससे जुड़े सभी टॉपिक को कवर करेगे।

हमारे हथेली से एक अंगूठा और चार उंगलियां जुड़ी होती है। और यह जानकर आपको हैरानी होगी कि हमारे बहुत सारे हेल्थ इश्यू उंगलियों में मसाज किए जाने मात्र से ठीक हो जाता है ।

शारीरिक आम दिक्कतों के लिए एक्यूप्रेशर का सहारा लिया जाता है इसके अंतर्गत उंगलियों की नसों को दबा कर इलाज किया जाता है।

हमारे हाथ के उंगलियों के नाम इस प्रकार है – 

  1. Thumb (अंगूठा)
  2. Index Finger (तर्जनी)
  3. Middle Finger (मध्यमा)
  4. Ring Finger (अनामिका)
  5. Baby Finger (कनिष्ठा)

 

अंगूठा (Thumb) –

अंगूठा का जब कभी भी जिक्र किया जाता है तो सबसे पहले आप इसकी उपयोगिता के विषय में सोचने लग जाते है।

अशिक्षित व्यक्ति के लिए सिग्नेचर के स्थान पर अंगूठा लेने के लिए होती है।

इसके अलावा जब हम किसी चीज को उठाते या पकड़ते हैं तो उस दौरान भी अंगूठा मुख्य रूप से वस्तु को उठाने या पकड़ने में मुख्य रूप से सपोर्ट करता है और आपको यह जानकर काफी दिलचस्प लगेगा कि एक्यूप्रेशर में अंगूठे का संबंध हमारे फेफड़ों से होता है।

किसी को चिढ़ाने के लिए आमतौर पर लोग सामने वाले को अनूठा दिखाते है वही पश्चिमी देशों में इसका ठीक उल्टा होता है यानी की वहा पर अंगूठा दिखाना मतलब सामने वाले को शुभकामना देना होता है।

इसका आकार अन्य उंगलियों की अपेक्षा अलग होता है।

दिल की धड़कन को नॉर्मल करने के लिए आपको अपने अंगूठे की हल्के हाथों से मसाज करना होता है।वैसे तो यह एक घरेलू उपाय है।

अनूठे को किसी व्यक्ति की पर्सनेलिटी का आईना भी कहा जाता है।

बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट आपके अंगूठे को देखने मात्र से आपके विषय में बहुत कुछ बता सकते है।

तर्जनी (Index Finger) –

आमतौर पर लोगों का प्रश्न रहता है कि अपनी सभी उंगलियों में सबसे अधिक किस उंगली का उपयोग हम सबसे अधिक करते हैं तो आपको बता दे कि इंडेक्स फिंगर का इस्तेमाल हम सर्वाधिक करते हैं,

योग की विभिन्न मुद्रा में इस उंगली का विशेष उपयोगिता होती है।

इंडेक्स फिंगर को हिंदी में तर्जनी उंगली के नाम से जाना जाता है । यह मुख्य तौर पर किसी वस्तु या व्यक्ति को दर्शाने के लिए इंडेक्स फिंगर का उपयोग करते है।

इस प्रकार से आप समझ गए होगे कि तर्जनी उंगली की उपयोगिता लिखने के साथ कलम को पकड़ने के लिए होती है ।

यह उंगली वायु तत्व से जुड़ी होती है यदि किसी के पेट में कभी दर्द महसूस हो तो ऐसे में आपको इस फिंगर को हल्के से घिसे जरूर लाभ होगा। ऐसा करने से सामने वाले का दर्द तुरंत ठीक हो जायेगा।

इसी वजह यह को इस उंगली का संबंध हमारे intestinal tract से जुड़ा होना है यानी की इंटेस्टाइनल संबंधी समस्या से निजात पाने के लिए आप इंडेक्स फिंगर की मदद लेनी होगी।

मध्यमा (Middle Finger ) – 

मध्यमा उंगली को अंग्रेजी में मिडिल फिंगर के नाम से जानते है।

हमारे हथेली में यह तर्जनी उंगली के बगल में होती है, इस उंगली को आकाश तत्व का घोतक माना गया है।

आप इस बात तो अवश्य रूप से जानते होगे इस उंगली का प्रयोग किसी हो नीचा यानी हीन दिखाने के लिए भी किया जाता है।

मिडिल उंगली को तर्जनी उंगली की सहायक उंगली माना गया है।उंगलियों में सबसे बड़ी उंगली मिडिल फिंगर होती है।

इसका संबंध हमारी अच्छी सेहत से भी होती है। आपके शरीर के ब्लड सर्कुलेशन के लिए इस उंगली की उपयोगिता सर्वाधिक होती है।

यदि आपको कभी चक्कर आए तो इससे भी राहत मिलती है, आपको यह जानकर थोड़ा हो हैरानी हुई होगी लेकिन यह सत्य है |

अनामिका (Ring Finger)

जैसा की आपको इसके नाम से क्लियर हो गया होगा कि इस उंगली में रिंग पहनी जाती है इसलिए इसे रिंग फिंगर के नाम से भी जानते है।

हथेली में यह बीच की उंगली और सबसे छोटी उंगली के मध्य होती है।

सगाई के दौरान जिस हाथ में अनूठी पहनाई जाती है वह अनामिका यानी रिंग फिंगर ही होती है।

इस उंगली का उपयोग टीका लगने के शुभ माना गया है ।इस उंगली का उपयोग धार्मिक उद्देश्यों के लिए भी किया जाता है

कुछ लोग जरा सी बात पर नाराज हो जाते है यह उनकी मेंटली स्थिति स्टेबल नही रहती है ऐसे लोगो को अपनी रिंग फिंगर में थोड़ा सा मसाज करने के साथ इसको खींचे इससे बेहतर अनुभव करेगे, मूड में परिवर्तन होगा यानी कि रिंग फिंगर लोगो के मूड को बदलने में काफी कारगर होती है

Baby Finger( कनिष्ठा)

हमारी हथेली की सबसे छोटी उंगली कनिष्ठ उंगली होती है।

इसको अंग्रजी में लिटिल फिंगर के नाम से जानते है।

इस उंगली का संबध जल तत्व से होता है, किडनी और सर से यह उंगली जुड़ी होती है।

हमारी हथेली की यह सबसे आखिरी उंगली में गिनी जाती है, इसके अलावा यह अनामिका उंगली की सहायक उंगली मानी जाती है।

आपको इस ब्लॉग के जरिए finger name in hindi के बारे में बहुत कुछ नया जानने का मौका मिला होगा ।

जैसे उंगलियों की उपयोगिता और इनका हमारे स्वास्थ्य से क्या संबध होता है ।ज्योतिष विद्या में भी उंगलियों के जरिए भविष्य का पता लगाया जा सकता है ।

इसे भी पढ़े – सरकारी टीचर कैसे बने ?

इसे भी पढ़े – IPS Officer बनने के लिए कौन सा विषय ले ?

इसे भी पढ़े – पहली बार में फौज में भर्ती निकाले

इसे भी पढ़े – फिल्म एक्टर कैसे बने ?

इसे भी पढ़े – ब्यूटिशियन कोर्स कैसे करें ?

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना “उंगलियों के नाम हिंदी में”, मुझे उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल पसंद आई होगी,

आप इस आर्टिकल को शेयर जरुर करें और हमारे होम पेज पर जाइये , वहां आपको और भी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी |

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें 

 

Leave a Comment