AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Preposition in Hindi – प्रीपोजीशन कितने प्रकार के होते है – कैसे पहचानें ?

Preposition in Hindi

किसी भी भाषा को शुद्ध शुद्ध लिखने के लिए उस भाषा के अंतर्गत आने वाले Grammatical parts को जानना जरूरी होता है।

अंग्रेजी भाषा को भी ठीक से लिखने और पढ़ने को लिए इसके Grammatical parts को सीखना जरुरी होता है।

आज के इस आर्टकल में हम ऐसे ही एक महत्पूर्ण Grammatical parts के बारे में जानेंगे जिसका नाम Preposition है। Preposition का अपना एक विशेष महत्व हैं। इसके प्रयोग में कई सावधानियां बरतनी परती है।

Preposition in Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में जानेंगे। Preposition क्या है, इसके भेद, इसका प्रयोग कैसे करे और भी बहुत कुछ। इसके साथ में ही हम कुछ महत्पूर्ण Preposition के बारे में भी जानेंगे।

एक वाक्य में विभिन्न स्थितियों में अलग-अलग Preposition का उपयोग किया जाता है। इस उदाहरण को देखे।

  • He died of cancer.
  • He died from a wound.
  • He died by violence
  • He died through neglect.
  • He died in battle.

ऊपर के वाक्यों में आप देख रहे होंगे की कैसे of, from, by through और in का प्रयोग किया गया है।

इस प्रकार से आपको यह सीखना होगा की कैसे अलग अलग शब्द और स्थितियों में कैसे अलग-अलग Preposition का उपयोग होगा। इसके अंतर्गत कुछ चीजों को कुछ रूल्स की मदद से सीखा जा सकता है तो वही कुछ चीजों को सिर्फ निरंतर प्रयास से ही सीखा और जाना जा सकता है।

Advertisement

Preposition का प्रयोग sentence में कहा करे

मुख्यत: Preposition का प्रयोग किसी भी वाक्य में Noun या Pronoun के पहले किया जाता है। आईए इसे कुछ उदाहरण के माध्यम से समझने का प्रयास करते है।

  • He is in the room.
  • She is going to school.
  • I am tired of walking.
  • I am in the room.
  • The cat jumped off the chair.

ऊपर दिए गए वाक्यों में आप बोल्ड किए वाक्यों को देखे ये सभी Preposition है। और ये सभी noun या pronoun के पहले ही आए है।

इस तरह से हम कह सकते हैं कि Preposition का प्रयोग मुख्यत Noun या Pronoun के पहले किया जाता है।

Kinds of Preposition in Hindi

आईए अब हम Preposition के भेदों के बारे में जान लेते है। Preposition के कुल चार भेद होते है, जो की कुछ इस प्रकार से है:-

  1. Simple Preposition
  2. Compound Preposition
  3. Phrase Preposition
  4. Participle Preposition

आईए अब इन सबको एक एक करके देखते है।

Simple Preposition

इसके अंतर्गत हम सामान्य या साधारण Preposition को रखते है। जैसे: in, at, of, to, through, till, up, with etc.

आईए इन सभी Preposition को हम वाक्य में प्रयोग करना सीखते है।

  1. छात्र कक्षा में है।
    The students are in the classroom.
  2. वह दिल्ली के रोहिणी में रहता है।
    He lives at Rohini in Delhi.
  3. ईटो का घर मजबूत होता है।
    The house of bricks is strong.
  4. मैं जंगल से होते हुए आया था।
    I came here through the forest.
  5. वह अपना सारा सामान के साथ पहुंचे।
    He arrived with all his luggage.

Compound Preposition

किसी संज्ञा, क्रिया या विशेषण में उपसर्ग लगाकर बनने वाले Preposition को ही compound Preposition कहा जाता है। जैसे: before, within, without, beside, amongst, along, above, behind, below etc.

आईए इसे कुछ उदाहरण से समझते है।

  1. वह लंच से पहले आएगा। He will come before lunch.
  2. वह एक घंटे के भीतर आ जाएगा। He will come within an hour.
  3. भोजन के बिना कोई नहीं रह सकता। One cannot live without food.
  4. वह मेरे बगल में बैठी थी। She was sitting beside me.
  5. कृपया इस पंक्ति के नीचे न लिखें Please don’t write below this line

Phrase Preposition

ये ऐसे Preposition होते है जो phrase के रूप में होते है। इसके अंतर्गत आने वाले Preposition को आईए कुछ उदाहरण के सहारे समझने का प्रयास करते है।

A. Along with

His grandmother took his grandson along with him.
उनकी दादी अपने पोते को अपने साथ ले गई।

B. In case of

बारिश के मामले में ये छाता ले लो।
Take this umbrella in case of rain.

C. Instead of

हमने राम की जगह मोहन को भेजा।
We sent Mohan Instead of Ram.

Participle Preposition

ऐसे Present participles जो Preposition की तरह काम करते है उसे हम Participle Preposition कहते है। इसके अंतर्गत respecting, concerning, regarding, during इत्यादि आता हैं।

A. Respecting

Respecting my choice, I will tell you on Sunday.
मेरी पसंद का सम्मान करते हुए, मैं आपको रविवार को बताऊंगा।

B. Regarding

क्या आप इस मामले में कुछ जानते है?
Do you know anything regarding this matter?

C. During

तलाशी के दौरान कई लोग पकड़े गए।
Many people were caught during the search.

आईए, अब कुछ अन्य महत्पूर्ण Preposition का प्रयोग वाक्य में देखते है। इससे आप अनुवाद करना और वाक्यों में इसके प्रयोग को सीखेंगे।

इसे भी पढ़े –

Other Preposition

  1. On: पर ( इसका प्रयोग वस्तु या व्यक्ति से सटा हुआ – स्थान का भाव )

They are sitting on the table
He is writing on the paper.

  1. Over (इसका प्रयोग भी on की तरह होता है हालाकि इसमें वस्तु या व्यक्ति सटा हुआ हो भी सकता है और नही भी)

There was a bridge over the river.
Spread a cloth over the box.

preposition-in-hindi-meaning
preposition-in-hindi-meaning
  1. Towards ( की और)

He is coming towards me.
The child came towards the house.

  1. With ( के साथ, एक साथ, साथ साथ)

I can’t do this with you.
She arrived with all his luggage.

  1. Without ( के बिना)

One cannot live without food.
She came without cash.

  1. Within (किसी चीज के दायरे में)

He will come within a day.
This is not within my power.

  1. Of (का, के , की संबद्ध / अधिकार का बोध)

Rahul was the son of Mr Sharma.
I don’t live in the house of my mother.

  1. Off ( कोई चीज अलग होना)

He fell off the horse.
He jumped off the horse.

निष्कर्ष – Preposition in hindi

दोस्तो, इस आर्टिकल में हमने Preposition के बारे में जाना है। Preposition क्या होता है, इसके भेद, इसके उदाहरण और भी बहुत कुछ। उम्मीद है आपको यह लेख उपयोगी लगा होगा।

अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है। इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तो और परिजनों को भेजे। ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल के लिए हमारे पेज से जुड़े रहे।

विडियो देखेंYouTube
GK और Current Affairs आज से ही तैयारी करें
Instagram से जुड़ें Instagram

ज्यादा जानकारी के लिए – होम पेज

Leave a Comment