AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Police kaise bane 2024 | आसानी से पुलिस कैसे बने | पुलिस में कौन-कौन से पोस्ट होते है ?

Police kaise bane – पुलिस की सभी पोस्ट के बारे में सबकुछ जानें

दोस्तों इस आर्टिकल में आप जानेंगे Police kaise bane ?

पुलिस डिपार्टमेंट पर समाज में कानून और व्यवस्था बनाए रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है।

इसलिए पुलिस में नौकरी करना बहुत सम्मान और रुतबे की बात मानी जाती है। पुलिस की वर्दी पहना हुआ इंसान भीड़ से अलग

नजर आता है।

अगर आप भी इस वर्दी को पहनकर अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं।

जब भी आप ये सोचते होंगे कि Police kaise bane, तो आपके दिमाग में बहुत से सवाल आते होंगे जैसे पुलिस बनने के लिए योग्यता क्या है? police banne ke liye konsa subject le, पुलिस भर्ती के लिए हाइट, पुलिस की तैयारी कैसे करें, पुलिस की सैलरी कितनी होती है?

Advertisement

इस article की मदद से आपकी ये सारी मुश्किल आसान कर देंगे।

इस लेख को पूरा पढ़कर आपको सारे सवालों के जवाब तो मिलेंगे ही साथ ही आपको पुलिस अधिकारी कैसे बनें, सब इंस्पेक्टर कैसे बनें,और पुलिस कॉन्स्टेबल बनने के लिए क्या करें जैसी जानकारी भी मिलेगी।

इस आर्टिकल का एक बोनस पाइंट है जो हमने लास्ट में दिया है, इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

दोस्तों आप यूपीएससी के एक्जाम से आईपीएस बनकर, स्टेट पीएससी के माध्यम से पुलिस अधिकारी बनकर या स्टेट लेवल पर ही एग्जाम देकर पुलिस सब इंस्पेक्टर और पुलिस कॉन्स्टेबल बनकर पुलिस डिपार्टमेंट जॉइन कर सकते हैं।

आइये आपको विस्तार से बताते हैं Police kaise bane information in Hindi.

Police kaise bane – पुलिस बनने के लिए योग्यता

पुलिस बनने के लिए योग्यता इस पर निर्भर करती है कि आप कौन सा एग्जाम देना चाहते हैं और पुलिस डिपार्टमेंट में कौन से लेवल की पोस्ट पर जाना चाहते हैं।

जैसा हमने पहले बताया कि आपको पुलिस में जाने के लिए नेशनल या स्टेट लेवल का एग्जाम देना होता है।

यूपीएससी के माध्यम से पुलिस बनने की क्वालीफिकेशन (आईपीएस बनने के लिए योग्यता) और स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन का एग्जाम देने के लिए आपको ग्रेजुएट होना जरूरी है।

इसके अलावा आप स्टेट लेवल पर होने वाले सब इंस्पेक्टर (Police SI) पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसके लिए भी एक एक्जाम कंडक्ट किया जाता है। सब इंस्पेक्टर बनने के लिए भी मिनिमम क्वालीफिकेशन ग्रेजुएशन रखी गई है। इन सब पोस्ट की जानकारी आगे के सेक्शन्स में दी गई है।

police kaise bane.
police kaise bane.

 12th ke baad police kaise bane – बारहवीं के बाद पुलिस कैसे बनें ?

दोस्तों अभी तक आपने पढ़ा कि पुलिस बनने के लिए योग्यता स्नातक है पर बारहवीं पास करके भी आप पुलिस विभाग में भर्ती हो सकते हैं।

इस तरह से आप कॉन्स्टेबल बन सकते हैं। दोस्तों कॉन्स्टेबल पुलिस डिपार्टमेंट की सबसे पहली पोस्ट होती है।

अब जानते हैं

Police Constable kaise bane – कॉन्स्टेबल बनने के लिए क्या करें।

  • किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं पास करें।
  • कॉन्स्टेबल की भर्ती का विज्ञापन निकलने पर आवेदन करें
  • रिटन एक्जाम क्लीयर करें। यह एक्जाम 90 मिनट का होता है जिसमें 100 प्रश्न होते हैं।
  • गलत जवाब के लिए माइनस मार्किंग होती है।कॉन्स्टेबल बनने के लिए उम्र-सीमा  18-23 वर्ष होती है।
  • फिजिकल फिटनेस टेस्ट दें। सफल होने पर प्रमाणपत्रों की जांच होगी।
  • इसके बाद मेडिकल टेस्ट दें।
  • मेडिकल टेस्ट क्लीयर होने के बाद आपकी ट्रेनिंग होगी।
  • इस तरह आप कॉन्स्टेबल बन सकते हैं।
  • उसके बाद आपकी जोइनिंग हो जाएगी |

आप कॉन्स्टेबल की पोस्ट जॉइन करके 5 साल काम कर लेने पर एक रिटन एग्जाम देकर हेड कॉन्स्टेबल की पोस्ट पर प्रमोट हो जाते हैं।

इसके कुछ सालों बाद आप एएसआई और फिर Police Sub Inspector के पद तक पंहुच सकते हैं।

अगर आपको लगता है कि यह प्रोसेस टाइम टेकिंग है या आप किसी बड़े लेवल की पोस्ट जॉइन करना चाहते  हैं तो हम आपको पुलिस डिपार्टमेंट की अन्य पोस्ट जैसे

  • सब इंस्पेक्टर कैसे बनें?
  • डीएसपी कैसे बनें और
  • आईपीएस कैसे बनें

इसकी जानकारी भी दे रहे हैं।

Police banne ke liye konsa subject le

अब आप सोच रहे होंगे कि पुलिस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लें तो हम आपको बता दें कि इसके लिए हर स्ट्रीम के उम्मीदवार योग्य होते हैं।

यानि चाहे आपने साइंस पढ़ा हो, आर्ट्स या कॉमर्स आप पुलिस बनने के लिए योग्य हैं। और इसके लिए मिनिमम मार्क्स की जरुरत
भी नहीं होती।

हालांकि इस वजह से इस जॉब में कॉम्पिटिशन भी बहुत ज्यादा होता है लेकिन अगर आप पूरी लगन और मेहनत से तैयारी करते हैं तो जरूर Police बन सकते हो |

पुलिस भर्ती के लिए हाइट

पुलिस भर्ती के लिए हाइट का मापदंड पुरुष और महिला उम्मीदवार के लिए इस तरह है

पुरुष

  • सामान्य वर्ग 165 cm
  • आरक्षित वर्ग 160 cm

महिला

  • सामान्य वर्ग 150 cm
  • आरक्षित वर्ग 145 cm

 

ये एक सामान्य स्टैंडर्ड है और हर राज्य के अनुसार इसमें थोड़ा-बहुत अंतर हो सकता है।

जब भी जॉब नोटिफिकेशन आती है, उसमें सारे क्राइटेरियाज दिए होते हैं। उनको अच्छी तरह पढ़कर ही अप्लाई करना चाहिए।

पुलिस में भर्ती होने के लिए शारीरिक योग्यता

Police का काम शारीरिक चुस्ती-फुर्ती से जुड़ा होता है। इसलिए इसमें कुछ physical standards रखे गए हैं।

आइये जानते हैं वह क्या हैं।

  • वजन हाइट के अनुपात में होना चाहिए।
  • घुटने आपस में जुड़ने नहीं चाहिए। इस वजह से दौड़ते समय परेशानी आती है।
  • कोई गंभीर बीमारी नहीं होनी चाहिए।
  • नज़र कमजोर नहीं होनी चाहिए।

पुलिस में भर्ती होने के लिए सीने की माप

(यह स्टैंडर्ड केवल पुरुषों के लिए है।)

  • सामान्य वर्ग 83 cm, फुलाने के बाद 87 cm
  • आरक्षित वर्ग 81 cm, फुलाने के बाद 85 cm

पुलिस भर्ती के लिए दौड़ –

  • पुलिस भर्ती के लिए जब फिजिकल टेस्ट लिया जाता है तब 5 km की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होती है।
  • महिलाओं को 2.5 km की दौड़ 15 मिनट में पूरी करनी होती है।

Police kaise bane selection process

दोस्तों अब तक आपने Police kaise bane,  इस आर्टिकल में पुलिस बनने के लिए योग्यता, बारहवीं के बाद पुलिस कैसे बनें (पुलिस  कॉन्स्टेबल बनने के लिए क्या करें), पुलिस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लें, हाइट, और पुलिस में भर्ती होने के लिए शारीरिक योग्यता पढ़ ली है।

अब  जानते हैं कि पुलिस का सलेक्शन प्रोसेस क्या होता है?

आईपीएस कैसे बनें, डीएसपी कैसे बनें और पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने के लिए क्या करें?

पुलिस का सलेक्शन प्रोसेस इस तरह से होता है–

पहले अखबारों और संबंधित वेबसाइट्स के माध्यम से एग्जाम की नोटिफिकेशन आती है। इसके लिए जो भी फीस तय की जाती है, उसे पे करके एक फार्म जमा करना होता है।

यदि आप एग्जाम क्लीयर कर लेते हैं तो शारीरिक योग्यता की परीक्षा होती है और फिर इसमें सफल हुए उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाए जाते हैं।

जब आप मेडिकल टेस्ट भी पास कर लेते हैं तब पुलिस अकादमी में आपकी ट्रेनिंग होती है।

अब आपको ऊपर मेंशन की हुई पोस्ट की स्पेसिफिक जानकारी देते हैं।

आईपीएस कैसे बनें?

आईपीएस कैसे बने ?

  • किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पूरा करें।
  • आईपीएस के लिए आपकी उम्र-सीमा  21-32 वर्ष होनो चाहिए |
  • यूपीएससी का एग्जाम दें।
  • इसमें प्री और मेन्स ये दो रिटन एक्जाम होते हैं।
  • इनके लिए आपको जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी, एक भारतीय भाषा और एक ऑप्शनल सब्जेक्ट की डीटेल में तैयारी करनी होती है।
  • जब आप प्री और मेन्स एक्जाम क्वालीफाई कर लेते हैं तब आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
  • इंटरव्यू में सफल होने के बाद आपको आईपीएस अकादमी जो हैदराबाद में है, वहां 11 महीने की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है।
  • इसे पूरा करने के बाद आपको पोस्टिंग दी जाती है।

 

एक आईपीएस अधिकारी ASP पोस्ट से अपनी शुरूआत करता है और आगे DG Police पद तक प्रमोट हो सकता है।

यह एग्जाम सबसे मुश्किल एग्जाम में से एक है। आईपीएस के लिए एज लिमिट 21-32 वर्ष होती है जिसमें आरक्षित वर्ग को 3-5 वर्ष की छूट होती है।

डीएसपी बनने के लिए क्या करें ?

दोस्तों यह स्टेट लेवल पर होने वाला एग्जाम है। इसका पैटर्न भी लगभग यूपीएससी की तरह होता है जहां आपको प्री और मेन्स एक्जाम देना होता है।

इनको क्लीयर करके आप इंटरव्यू देते हैं और सफल होने पर ट्रेनिंग के बाद आपकी पोस्टिंग हो जाती है।

इसके लिए भी न्यूनतम योग्यता स्नातक है। एज लिमिट 21-30 वर्ष होती है।

यह हर राज्य में अलग-अलग हो सकती है। आरक्षित वर्ग के लिए इसमें कुछ छूट का भी प्रावधान है।

हमने अपने ब्लॉग में डीएसपी कैसै बनें और आईएएस ऑफिसर कैसै बनें, इस पर आर्टिकल लिखे हैं, जिसकी लिंक इस आर्टिकल में दी है।

आप एक बार उसे जरूर पढ़िएगा जिससे आपको और डीटेल में जानकारी मिलेगी।

इसे भी पढ़े – DSP Kaise Bane ? डीएसपी बनने की पूरी जानकारी –

इसे भी पढ़े – IAS Officer Kaise bane – सब्जेक्ट, सैलरी, एग्जाम,परसेंट सबकुछ जानें

पुलिस सब इंस्पेक्टर कैसे बनें ?

सब इंस्पेक्टर को दरोगा भी कहा जाता है।

पुलिस सब-इंस्पेक्टर कैसे बने ?

  • अगर आप सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले ग्रेजुएशन पूरा करें।
  • जब सब इंस्पेक्टर की वेकेंसी निकले तो फार्म भरें।
  • सब इंस्पेक्टर बनने के लिए एज लिमिट 21-28 वर्ष होती है।
  • रिटन एक्जाम के लिए इंग्लिश, सामान्य विज्ञान, हिन्दी और दसवीं तक के गणित की तैयारी करें।
  • इसके बाद डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होगा।
  • फिजिकल फिटनेस टेस्ट और इंटरव्यू क्लीयर करें।
  • सलेक्शन के बाद ट्रेनिंग होगी।
  • इसके बाद आप एक सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर काम करेंगे।

 

Police ki taiyari kaise kare – 

दोस्तों अब एक बार की पॉइंट्स की मदद से समझ लेते हैं कि

Police ki taiyari kaise kare. – 

  • सबसे पहले किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं पास करें।
  • अगर आप कॉन्स्टेबल बनना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन भरकर एग्जाम दें।
  • सब इंस्पेक्टर या उससे हायर पोस्ट पर जाने के लिए ग्रेजुएशन पूरा करें।
  • अब अच्छी तरह एग्जाम की तैयारी शुरु करें।
  • जॉब नोटिफिकेशन आने पर एक्जाम के लिए फार्म भरें।
  • जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, समकालीन घटनाक्रम की तैयारी करें।
  • यूपीएससी या पीएससी का एक्जाम देने के लिए उनके सिलेबस के अनुसार तैयारी करें।
  • फिजिकल फिटनेस पर ध्यान दें और दौड़, लंबी कूद जैसे फिजिकल टेस्ट की तैयारी करें।
  • पुराने प्रश्न पत्र हल करें।

Police ki Salary kitni hoti hai

हम जानते हैं कि इतनी सब इन्फॉर्मेशन के बाद आप सोच रहे होंगे कि पुलिस की सैलरी कितनी होती है। यह सैलरी भी उनके पद के अनुसार होती है।

हर राज्य में इसमें थोड़ा-बहुत अंतर हो सकता है।

  • कॉन्स्टेबल की सैलरी 5200-20200, ग्रेड पे 2000
  • सब इंस्पेक्टर की सैलरी 9300-34800, ग्रेड पे 4200
  • डीएसपी की सैलरी 9300-34800, ग्रेड पे 5400
  • आईपीएस की सैलरी 56100-225000, ग्रेड पे 6600

 

इस सैलरी के अलावा पुलिस विभाग में आवास और इलाज जैसी बुनियादी सुविधाएं हर पोस्ट के लिए दी जाती हैं।

अधिकारियों को वाहन, ड्राइवर, घरेलू स्टाफ, फोन, बिजली, travel allowance जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

इसके अलावा रिटायरमेंट बेनिफिट जैसे पीएफ, पेंशन और ड्यूटी के दौरान न रहने पर परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति जैसे प्रावधान भी इस नौकरी को आकर्षक बनाते हैं।

दोस्तों जैसा हमने वादा किया था अब इस आर्टिकल का बोनस पाइंट

इसमें हम आपको बता रहे हैं कि एनसीसी या खेल से जुड़े लोगों को पुलिस बनने के लिए क्या फायदे मिलते हैं।

एनसीसी में तीन सर्टिफिकेट मिलते हैं। A, B और C. यदि आपके पास इनमें से एक सर्टिफिकेट है तो आपको आपके अधिकतम नंबर के अनुपात में बोनस नंबर मिल जाते हैं।

  • NCC A certificate 2% बोनस नंबर
  • NCC B certificate 3% बोनस नंबर
  • NCC C certificate 5% बोनस नंबर

 

इसके अलावा यदि आप नेशनल लेवल के पदक विजेता खिलाड़ी रहे हैं तो खेल कोटा के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

कुछ राज्य इसमें सीधी भर्ती भी देते हैं और कुछ राज्यों में आपको बोनस नंबर जैसी सुविधा मिलती है।

एक लाभ यह भी होता है कि एनसीसी कैडेट या खिलाड़ी फिजिकली फिट होते हैं और पुलिस बनने के लिए शारीरिक योग्यता के एक्जाम को आराम से क्वालीफाई कर लेते हैं।

Conclusion – Police kaise bane ?

तो ये था हमारा आज का आर्टिकल Police kaise bane. इसमें आपने जाना पुलिस बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए? बारहवीं के बाद पुलिस कैसे बनें, पुलिस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लें, पुलिस बनने के लिए हाइट, शारीरिक योग्यता, पुलिस कैसे बनें सलेक्शन प्रोसेस,

आईपीएस कैसे बनें, डीएसपी बनने के लिए क्या करें, सब इंस्पेक्टर (SI) कैसे बनते हैं? पुलिस की सैलरी कितनी होती है?

आपने यह भी जाना कि एनसीसी कैडेट और खिलाड़ियों को पुलिस डिपार्टमेंट जॉइन करने के क्या बेनिफिट होते हैं।

दोस्तों हर साल लाखों लोग पुलिस में भर्ती होने का सपना देखते हुए एक्जाम देते हैं पर सही जानकारी या तैयारी न होने के कारण सफल नहीं हो पाते।

इसलिए हमने इस आर्टिकल Police kaise bane information in Hindi में डीटेल में हर जानकारी दी है और उम्मीद करते हैं कि यह आपके बहुत काम आएगी।

पुलिस विभाग की नौकरी मुश्किल भी होती है क्योंकि इसमें 24×7 काम करना पड़ सकता है। शारीरिक और मानसिक थकान भी होती है।

समय-समय पर सरकार पुलिस वेल्फेयर जैसे आयोजन करती है ताकि कर्मचारियों का मनोबल बना रहे।

यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइए। आप और कौन से विषय पर जानकारी चाहते हैं

हमें बताइये ताकि हम अगले आर्टिकल उस पर लिखें। इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ताकि और लोगों तक भी ये जानकारी पंहुचे।

और कमेंट कर के जरुर बताइए कि आप पुलिस में किस पोस्ट पर जॉब पाना चाहते है ?

आपने Police Kaise bane, इस आर्टिकल को पढ़ा इसके लिए आपका धन्यवाद।

 

ARTICLE BY – NIDHI NEER

2 thoughts on “Police kaise bane 2024 | आसानी से पुलिस कैसे बने | पुलिस में कौन-कौन से पोस्ट होते है ?”

Leave a Comment