AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Tally kya hota hai – फीस, Tally के फायदे, सिखने के बाद सैलरी की पूरी जानकारी

 Tally kya hota hai ( What is Tally in Hindi )

नमस्कार दोस्तों, अगर आप जानना चाहते हैं Tally कौन सा कोर्से होता है और टैली सिखने का क्या फायदा है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल को पढ़ रहे हैं क्योंकि यहां हमने टैली कोर्स से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार में दी है।

आज के समय में बड़ी बड़ी कम्पनियांव्यवसायों में अकाउंट से संबंधित कार्य करने के लिए Tally का इस्तेमाल किया जाता है।

अगर आप teenager या बेरोजगार हैं तो आप अपना कीमती समय मौज-मस्ती में न गवांकर समय का सदुपयोग कीजिए और Computer सम्बंधी courses सीखिए।

इन courses में Tally एक बेहतरीन course है। आपके द्वारा आज की हुई मेहनत कल आपको बेरोजगार नहीं रहने देगी।

अगर आप Tally सीखना चाहते हैं तो हमारा आज के आर्टिकल Tally kya hota hai को आगे पढ़ें। इसमें हमने Tally संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी है।

Tally Full Form

Tally का Full Form होता है ‘Transactions Allowed in a Linear Line Yards’

टैली क्या है | Tally kya hoti hai

पहले के समय में लोग बिज़नेस में होने वाले लेन देन के हिसाब को बड़े-बड़े रजिस्ट्रो में हाथों से लिखा करते थे। लेकिन अब पहले वाला समय नहीं रहा।

आज के समय में लोग लेन – देन के हिसाब को रखने के लिए computer

Advertisement
का इस्तेमाल कर रहे हैं और computer में जिस सॉफ्टवेयर की मदद से इस कार्य को किया जाता है वह है, Tally software.

Tally एक Accounting सॉफ्टवेयर है।

Accounting संबंधी कार्यों को करने के लिए लगभग पुरी दुनियां में Tally software का ही इस्तेमाल किया जाता है।

टैली कितने दिन का कोर्स है? (Tally kitne month ka hota hai)

अगर आप टैली करना चाहते हैं तो आपको tally course duration पता होना चाहिए।

सबसे पहले आप ये जान लीजिए कि टैली दो प्रकार की होती है –

  1. बेसिक टैली (Basic Tally)
  2. एड्वान्स टैली (Advance Tally)

अगर आप Tally का Basic course करना चाहते हैं तो आपको इस course में तीन महीने का समय देना होगा।

लेकिन अगर आप Tally का Advance course करना चाहते हैं तो आपको basic course करने के बाद advance course के लिए extra समय देना होगा।

लेकिन आपको कई Institute ऐसे भी मिल जाएंगे जो सिर्फ़ तीन महीने में ही आपको basic to advance तक का पूरा course करवा देते हैं।

टैली कोर्स करने में कितनी फीस लगती है? (tally ki fees kitni hoti hai) | tally course fees in Hindi

Tally course की fees, institute पर निर्भर करती है। प्रत्येक institute अपने-अपने हिसाब से इसकी fees लेते हैं।

जहां कुछ institute इसके लिए 3000 रूपये लेते हैं तो वहीं कुछ ऐसे institute भी होते हैं जो 5000 रूपये लेते हैं।

आप मानकर चलिए, टैली की फीस 3 हजार से 5 हजार रूपए के बीच होती है।

टैली कोर्स कहाँ से करे?, टैली कैसे सीखे? | how to learn tally in Hindi

आप tally course अपनी सुविधानुसार किसी online institute या फिर किसी offline institute से कर सकते हैं।

आप चाहें तो YouTube की मदद से free में भी सीख सकते हैं या फिर आप इसे सीखने के लिए किसी वेबसाइट की मदद भी ले सलते हैं।

हम यहां आपको यही सलाह देंगे कि आप tally course को किसी अच्छे संस्थान से ही करें। ताकि आपको tally की पुरी जानकारी हो सके और आप अपना एक अच्छा करियर बना सकें।

यहां हम आपको कुछ best institute के नाम बताने जा रहे हैं जहां से आप tally course को कर सकते हैं –

  • Ramanujan College (रामानुजन कॉलेज)
  • Mother institute of Electronics Technology Ahmedabad (मदर इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी अहमदाबाद)
  • The Institute of computer accountants Borivali (द इंस्टीट्यूट ऑफकंप्यूटर अकाउंटेंट्स बोरीवली)
  • Sant Gadge Baba Amravati 1 University (सेंट गेज बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी)
  • National institute of Electronics and information technology (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली)

टैली कोर्स करने के क्या फायदे हैं? | Tally course benefits in Hindi

अगर बात tally course के benefits की, की जाए तो यह आपको direct & indirect दोनों benefits देता है।

यहां direct benefits से मतलब है, आप इसकी मदद से अपने business या shop में account को आसानी से maintain कर सकते हैं।

Indirect benefits का मतलब, job करने से है। आप tally course करने के बाद किसी भी बड़ी company में job कर सकते हैं।

आप अपनी सुविधानुसार प्राइवेट सेक्टर में फुल टाइम या फिर पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं।

Tally Job Types –

  1. Self Employed
  2. Administrator
  3. Teacher
  4. Account Maintain
  5. Data entry (bill)
  6. Sales Pos etc.

टैली कोर्स करने के बाद आप कितना कमा सकते है? | After Tally Course income

टैली कोर्स करने के बाद आप बेरोजगार नहीं रहेंगे। यह इस course का सबसे बड़ा benefit है।

अगर आपको Accounting की अच्छी जानकारी है और अपने Tally Course किया है तो आप part time job करके आसानी से महीने का 8000 – 10000 रुपया कमा सकते हैं।

यदि आप full time job करते हैं तो आप शुरुआत में ही आसानी 15,000 – 30,000 रुपया per month कमा सकते हैं।

 Tally kya hota hai tally fees
Tally kya hota hai tally fees

टैली कोर्स का पाठयक्रम | Tally Course Syllabus in Hindi

अगर आप टैली करने जा रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि टैली कोर्स के अंतर्गत किन-किन पाठ्यक्रमों का अध्ययन करना होता है? आइए जानते हैं –

  • Fundamentals of Accounting
  • Inventory Management
  • Receivables and Payables Management
  • Generating MIS Report
  • Maintain in GST compliaints Records Using Tally
  • Accounting of TDS other than salary
  • Banking and Payments
  • Accounting day to day transaction
  • Storage and Classification of Inventory
  • Administration of complete order processing cycle
  • Statuary and taxation GST and TDS
  • Data Management
  • Principle of Accounting
  • Order processing
  • Allocated and tracking of expensive and income
  • Data management and technical aspects
  • Introduction to GST
  • Getting started with GST , goods
  • Getting started with GST , services
  • Recording advance and adjustment entries
  • E – Way Bill
  • Generating GST Report

टैली कोर्स से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी | Other important information for Tally Course

अगर आप टैली कोर्स करने जा रहे हैं तो आपको टैली में प्रयोग होने वाले कुछ शब्दों का भी ज्ञान होना आवश्यक है –

Discount

किसी company का owner अपने product और service को ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा इस्तेमाल कराने के लिए अपने customers को उस product या service की price पर डिस्काउंट के रूप में कुछ रकम वापस देता है।

Discount मुख्यत: 2 प्रकार के होते हैं –

1. Trade Discount – इसमें seller लिस्टेड प्राइस पर अपने कस्टमर को गिफ्ट के रूप डिस्काउंट देते हैं।

2. Cash Discount – इसे जब कस्टमर सही समय पर बिल करने जाता है तो उसे cash के रूप में दिया जाता है।

Capital

जब किसी business के लिए पैसा लगाया जाता है तो उस पैसे को capital या equity बोलते हैं।

Transaction

ट्रांज़ैक्शन लेन देन करने की प्रक्रिया को कहा जाता है। इसमें सेवाओं और उत्पादों का आदान-प्रदान किया जाता है।

Liability

किसी से कर्ज के रूप में लिए जाने वाले सामान को Liability कहा जाता है।

Assets

Assets, business से जुडी चीज़ें को कहा जाता है।

Tally History in Hindi (टैली का संक्षिप्त इतिहास)

बहुत कम लोग जानते हैं कि Tally software का निर्माण Tally Solutions Pvt. Ltd. नाम की एक भारतीय कंपनी ने किया है।

इस कंपनी के फाउंडर श्याम सुंदर गोएंका और भारत गोएंका हैं।

Tally Solutions का नाम पहले Peutronics था। बाद में 1999 में इसका नाम बदलकर Tally Solutions Pvt. Ltd. रखा गया।

इसके बाद 2006 में सबसे पहला टैली सॉफ्टवेयर ‘Tally 8.1’ लॉन्च किया गया।

निष्कर्ष – Tally kya hota hai –

आज के आर्टिकल में हमने आपको Tally kya hota hai के बारे में बताया है।

जिसमें हमने आपको Tally kya hai, टैली कितने दिन का कोर्स है, टैली कैसे सीखे, टैली कोर्स का पाठयक्रम, benefits of tally course, टैली कोर्स करने के बाद आप कितना कमा सकते है? आदि की full details दी है।

यदि हमारी दी हुई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई हो तो आप हमारे आज के article Tally kya hota hai को अपने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद!

ज्यादा जानकारी के लिए हमारे होम पेज पर जाएँ –

और ज्यादा जानने के लिए – होम पेज पर जाएँ 

Leave a Comment