AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

NCB Officer kaise bane – NCB का क्या काम होता है – सैलरी, योग्यता जानें ?

NCB Officer kaise bane – आज की इस आर्टिकल में आपको हम बतायेंगे कि NCB में जॉब कैसे पायें या फिर NCB ऑफिसर बनने के लिए क्या करना पड़ता है ?

NCB Officer kaise bane जानने से पहले आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि आखिर NCB क्या होता है, NCB Officer का काम क्या होता है, ये कितने types के होते हैं,  NCB ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है , इनका काम कितना जोखिम भरा होता है और भी बहुत सी जरुरी जानकारी ताकि आप यह निश्चित कर सकें कि आप NCB Officer के जिंदगी में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं या नहीं।

NCB और NCB Officer क्या होता है

NCB का full form होता है Narcotics Control Bureau. यह भारतीय केंद्रीय कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसी है जो गृह मंत्रालय के नीचे काम करती है।

एनसीबी में काम करने वाले वे सभी अधिकारी जो ऑफिसर रैंक पर काम करते हैं उन्हें सामान्य भाषा में NCB Officer कहते हैं।

NCB officer का क्या काम(work) होता है

एक NCB officer का मुख्य काम नशीले पदार्थों का अवैध इस्तेमाल और तस्करी को रोकना होता है।

Advertisement

एनसीबी ऑफिसर को खुफिया एजेंट की तरह काम करते हुए नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले मास्टर माइंड को पकड़ना होता है।

वैसे सभी NCB officers का काम जोखिम भरा नहीं होता है। कुछ ऑफिसर केवल साधारण पुलिस ऑफिसर की तरह भी NCB में काम करते हैं केवल office work करते हैं।

NCB me job kaise payen , NCB ka kaam
NCB me job kaise payen , NCB ka kaam

NCB officer Types

Narcotics Control Bureau में कई तरह के ऑफिसर काम करते हैं। यहां हमने मुख्य 2 तरह के NCB officer के बारे में जानकारी दी है।

  1. Narcotics Inspector
  2. Junior Intelligence Officer

1. Narcotics Inspector

एक Narcotics Inspector का काम नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध उपयोग करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करना होता है।

ये सामान्य पुलिस ऑफिसर की तरह काम करते हैं मतलब ये लोग खुफिया एजेंट की तरह काम नहीं करते।

2. Junior Intelligence Officer

एक Intelligence Officer का काम नशीले दवाओं का अवैध कारोबार करने वाले या नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के बारे जानकारी इकट्ठा करना होता है।

Intelligence Officer को अपने बुद्धि और सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए अपराधी के खिलाफ पक्के सबूत इकट्ठे होते हैं। ये लोग गुप्त रूप से अपनी पहचान छिपाते हुए खुफिया एजेंट की तरह काम करते हैं।

एनसीबी ऑफिसर को किस तरह के माहौल में काम करना पड़ता है – NCB officer Work environment/ work place

एक NCB officer को उसके रैंक के हिसाब से फील्ड या ऑफिस में काम करने को मिल सकता है।

बात अगर फील्ड ड्यूटी की करें तो, मुजरिमों को रंगे हाथों पकड़ना, छोटे-मोटे अपराधियों को अपने तरफ करके उनसे जानकारी निकलवाना आदि जोखिम भरे काम एनसीबी ऑफिसर को करने होते हैं।

वहीं ऑफिस वर्क में, NCB officer का मुजरिमों के ऊपर रिसर्च करना और रिसर्च के दौरान मिली जानकारी को क्रमबद्ध तरीके से रखना, अपराधियों को ट्रैक करना(सर्विलांस) और कागजी कार्यवाही जैसे काम होते हैं।

NCB Officer kaise bane

अगर आप भारत की Narcotics Control Bureau में काम करना चाहते हैं और Narcotics Officer बनना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके eligibility criteria को जान लें।

NCB officer eligibility criteria

  • NCB officer बनने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार  12वीं कम से कम 50% marks के साथ पास होना चाहिए।
  • इसके बाद, उम्मीदवार का किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
  • अगर उम्मीदवार में criminology या criminal justice में ग्रेजुएशन किया हो तो ज्यादा बेहतर होगा।
  • NCB officer के लिए अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार की age कम से कम 20 साल होनी चाहिए।
  • इसके अलावा, उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से फिट होना चाहिए।

अगर ऊपर बताए गए qualification और eligibility criteria पर आप खरे उतरते हैं तो NCB Officer के लिए होने वाले exam के लिए अप्लाई करें।

एनसीबी ऑफिसर बनने के लिए जरूरी skills

एनसीबी ऑफिसर बनने के लिए आपके पास नीचे बताई गईं skills जरूर होनी चाहिए, तभी आप एक अच्छे एनसीबी ऑफिसर बन पाएंगे।

1. Mentally strong

एक एनसीबी ऑफिसर का काम अधिकतर चुनौतियों भरा होता है और ऐसे काम में मानसिक तनाव भी काफी होता है इसलिए NCB Officer बनने के लिए उम्मीदवार का मानसिक रूप से मजबूत होना बहुत जरूरी है।

2. Good communication skills

अपराधियों से जुड़ी गुप्त जानकारी निकलवाने के लिए एनसीबी ऑफिसर को बाहर के लोगों से अच्छा तालमेल बना के रखना पड़ता है, इसलिए एक NCB Officer की communication skills अच्छी होनी चाहिए।

3. Fearless

एक नारकोटिक्स ऑफिसर का काम जोखिम से भरा होता है। ऐसे में कोई डरपोक इंसान इसे नहीं कर सकता। इसलिए NCB Officer का fearless होना बहुत जरूरी है।

4. Dedicated to work

NCB officer की full time duty होती है। ऐसे में कोई ऐसा व्यक्ति जो अपने काम के लिए समर्पित हो, सिर्फ वही 24 घंटे काम के लिए तैयार हो सकता है।

5. NCB officer exam and tests

NCB officer बनने के लिए उम्मीदवार को UPSC या SSC CGL exam क्वालीफाई करना होगा।

ऐसे उम्मीदवार जो पहले से law enforcement से जुड़े राज्य सेवा में काम कर रहे और उन्हें 5 साल या उससे अधिक का work experience है वे NCB recruitment exam के जरिए एनसीबी ऑफिसर बन सकते हैं।

 

UPSC या SSC CGL exam या NCB recruitment exam क्वालीफाई करने के बाद उम्मीदवार के अन्य tests भी लिए जाते हैं, जिसे क्वालीफाई करना भी आवश्यक है। जैसे –

  1. पॉलीग्राफ टेस्ट
  2. ड्रग टेस्ट
  3. शारीरिक और साइकोलॉजिकल टेस्ट(मानसिक टेस्ट)

Training of NCB Officer

एग्जाम और सारे टेस्ट क्वालीफाई करने के बाद उम्मीदवार का NCB Officer के रूप के सिलेक्शन हो जाता है और इसके बाद उसे ट्रेनिंग दी जाती है।

  • NCB ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवार को यूनिफोर्म पहन के जाना होता है।
  • एनसीबी ट्रेनिंग में उम्मीदवार को प्रैक्टिकल नॉलेज, केस स्टडी आदि करने को दिया जाता है।
  • यह ट्रेनिंग साधारण पुलिस ऑफिसर की ट्रेनिंग से विशेष होती है।
  • ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उम्मीदवार पूरी तरह से NCB Officer बन जाता है।

NCB officer का काम/duty कितने घंटे का होता है – NCB officer working hours

NCB officer की duty (काम) full time होती है। यानी 24 घंटे में कभी भी एनसीबी ऑफिसर को काम के लिए बुलाया जा सकता है।

ऐसे समझिए, अगर रात के 2 बजे भी NCB officer को उसके केस से जुड़ी कोई अहम जानकारी या अपराधी के बारे में पता चलता है तो उसे तुरंत काम के लिए जाना पड़ेगा।

NCB Officer kaise bane
NCB Officer kaise bane

NCB officer ranks

Narcotics Control Bureau में कई विभाग होते हैं जहां काम करने वाले व्यक्तियों की अलग-अलग रैंक होती है।

Narcotics Control Bureau के विभिन्न ranks –

  1. Deputy Director General
  2. Narcotics commissioner
  3. Asstt. Narcotics Commissioner
  4. Inspector
  5. Sub-Inspector
  6. Administrative Officer
  7. Office Superintendent
  8. Stenographer
  9. Clerk
  10. Supervisor

इनके अलावा भी अन्य पदों पर NCB में लोग काम करते हैं।

NCB officer salary – NCB ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है ?

एक Junior Intelligence Officer की शुरुआती salary 45,000 रुपए per month होती है। कुछ सालों बाद work experience या promotion होने पर अधिकतम salary 75,000 रुपए per month हो जाती है।

एक Narcotics Inspector की शुरुआती salary 30,000 रुपए per month होती है. Work experience या promotion होने पर अधिकतम salary 45,000 रुपए per month हो जाती है।

Note : यहां हमने NCB officer की अनुमानित सैलरी बताई है। वास्तव में सैलरी इससे कम या ज्यादा भी हो सकती है।

Narcotics officer बनने के फायदे

लोगों की सुरक्षा का दायित्व होने की वजह से इस नौकरी को बहुत से सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।

सरकारी नौकरी होने के वजह से एक बार NCB ज्वॉइन कर लेने के बाद पूरे 60 साल की उम्र तक आपकी नौकरी सुरक्षित है।

ऐसे लोग जिन्हें चुनौतियों का सामना करना अच्छा लगता है, उन्हें NCB Officer के रूप में काम करके मजा आएगा।

इसमें आपको अच्छी सैलरी तो मिलती ही है साथ में आपको सर्कार की तरफ से बहुत सी सुविधाएँ भी मिलती है |

NCB Officer kaise bane FAQs in Hindi

प्रश्न: क्या NCB Officer बनने के महिलाएं(females) अप्लाई कर सकती हैं?

उत्तर: जी हां। NCB Officer बनने के महिलाएं(females) भी अप्लाई कर सकती हैं।

प्रश्न: NCB Officer की uniform/ dress कैसी होती है?

उत्तर: NCB Officer की uniform/ dress सामान्य पुलिस ऑफिसर के तरह ही खाकी रंग की होती है।

प्रश्न: एनसीबी ऑफिसर की जॉब कहां लगती है?

उत्तर: एनसीबी ऑफिसर की जॉब Narcotics Control Bureau या Central Bureau of Narcotics में लगती है।

प्रश्न: NCB Officer बनने के लिए कौन से एग्जाम की तैयारी करें?

उत्तर: NCB Officer बनने के लिए आप UPSC civil services या SSC CGL में से किसी एक competitive exam की तैयारी करें। इसके लिए आप कोचिंग का सहारा ले सकते हैं।

प्रश्न: NCB की official website का नाम क्या है?

NCB की official website का नाम Narcotics Control Bureau है।

प्रश्न: NCB का motto क्या है?

उत्तर: NCB का motto क्या है Intelligence, Enforcement, Coordination

निष्कर्ष – NCB Officer kaise bane

NCB officer का काम अवैध ड्रग के कारोबार और नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकना होता है। NCB officer बनने के लिए उम्मीदवार को UPSC या SSC CGL exam क्वालीफाई करना होगा।

अलग अलग जॉब पोस्ट के अनुसार, NCB Officer की एक month की salary लगभग 45,000 रुपए से लेकर 90,000 रुपए होती है।

तो दोस्तों हमे आशा है कि अब आप अच्छे से समझ गए होंगे कि “NCB Officer kaise bane”.

अगर अब भी Narcotics Officer या NCB Officer से जुड़ा कोई सवाल हो तो कमेंट जरुर करें।

आप को ये आर्टिकल कैसा लगा , कमेंट कर के जरुर बताइए और इसे अपने whatsapp पर भी शेयर करें

आप और ज्यादा जानना चाहते है तो हमारे होम पेज पर जरुर जाएँ-

ज्यादा जानकारी के लिए – होम पेज पर जाएँ 

Leave a Comment