AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

IAS Officer banne ke liye kya karna padta hai ?| IAS बनने की पूरी जानकारी

IAS Officer banne ke liye kya karna padta hai – आज कि ये पोस्ट उन सभी छात्रो के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है जो आगे जाकर आईएएस ऑफिसर बनना चाहते है |

आपको पता होना चाहिए कि आईएएस बनने के लिए क्या जरुरी है ? आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और आपको समझ में आ जाएगा कि एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

IAS Officer banne ke liye kya karna padta hai ?| आईएएस ऑफिसर बनने के लिए क्या करना पड़ता है |
Advertisement

 

आईएएस ऑफिसर बनने का सपना बहुत सारे लोग देखते है लेकिन सपना उसी का सच होता है जो अपने सपने के लिए रात-दिन एक कर देते है , जी-तोड़ मेहनत करते है क्यूंकि दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि आईएएस बनना कोई बच्चो का खेल तो है नही , इसके लिए बहुत सारी पढाई करनी पड़ती है |

ias officer banne ke liye kya karna padta hai
ias officer banne ke liye kya karna padta hai

लेकिन ऐसा भी नही है कि आप का आईएएस ऑफिसर बनने का सपना पूरा नही हो सकता , अगर आप मेहनत करने को तैयार है तो आपको आईएएस बनने से कोई रोक भी नहीं सकता !

IAS Officer बनने के लिए कितनी पढाई करनी पड़ती है | IAS Officer banne ke liye kitni padhai karni padti hai .

 

बहुत सारे छात्रों के मन में एक सवाल होता है कि आईएएस बनने के लिए कितनी पढाई करनी पड़ती है ? कुछ तो सोचते है कि 10th पास करने के बाद आईएएस ऑफिसर बना जा सकता है तो किसी को लगता है कि आईएएस ऑफिसर बनने के लिए 12th पास होना जरुरी है | लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है ,

ias banne ke liye padhai
ias banne ke liye padhai

अगर आपको एक आईएएस ऑफिसर बनना है तो सबसे पहले आपको 10th तो पास करना ही होगा उसके बाद आपको 12th भी पास करना  होगा |

इतना ही नहीं 12th के बाद भी आपको आगे पढाई करनी पड़ेगी अगर आपको एक आईएएस ऑफिसर बनना है और अपना सपना पूरा करना है |

12th के बाद आपको ग्रेजुएशन की पढाई करनी होगी , ग्रेजुएशन सामान्यत: तीन साल का कोर्स होता है लेकिन अगर आप प्रोफेशनल कोर्स करोगे तो यह चार साल या पांच साल का भी हो सकता है |

ये भी पढ़े – Graduation kya hai Kaise Kare – Graduation की फीस जानें |

IAS Officer banne ke liye koun sa subject padhna hota hai ?आईएएस ऑफिसर बनने के लिए कौनसा सब्जेक्ट पढना होता है ?

 

ये सवाल लगभग हर छात्र के मन में होता है कि अगर उसे एक आईएएस ऑफिसर बनना है तो उसे कौन सा सब्जेक्ट पढना होगा ? उसे 10th में क्या पढना होगा,

10th के बाद क्या पढना होगा, 12th के बाद क्या पढना होगा ….? इस तरह के बहुत सारे सवाल उसके मन में होते है , लेकिन मेरे प्यारे दोस्तों आप बिल्कुल भी परेसान मत हो , आपके इस सवाल का भी जवाब इस पोस्ट में मिलेगा!

देखो, 10th तक तो लगभग सब कोई सारे सब्जेक्ट पढता ही है लेकिन बात आती है कि 10th के बाद क्लास 11th में कौनसा सब्जेक्ट पढना होता है ? क्या आर्ट्स पढना होगा? या फिर साइंस पढना होगा या फिर कॉमर्स ?

ias banne ke liye konsa subject padhna hota hai
ias banne ke liye konsa subject padhna hota hai

जब हम क्लास 11th में जाते है तो हमे एक स्ट्रीम चुननी पड़ती है और फिर उसी में आगे हमे पढाई करती है तो छात्रों के मन में बहुत दुविधा होती है कि क्या सुब्जेक्ट उन्हें लेना चाहिए अगर उन्हें आईएएस ऑफिसर बनना है |

ये भी पढ़े – Income Tax Officer Kaise Bane – पूरी जानकारी पायें |

दोस्तों, मै आपको यहाँ पे बताना चाहूँगा कि आईएएस ऑफिसर बनने के लिए आपको सब्जेक्ट की कोई भी टेंशन लेने की जरुरत नहीं है |

मेरे कहने का मतलब है कि अगर अपने आर्ट्स से पढाई की है या फिर साइंस से पढाई की है या फिर कॉमर्स सब्जेक्ट से | आप किसी भी सब्जेक्ट से पढाई कर के एक आईएएस ऑफिसर बन सकते है  |

आईएएस बनने के अपने में आपको सब्जेक्ट की वज़ह से कोई भी प्रॉब्लम नही होगी |

IAS Officer banne ke liye kitne marks chahiye | आईएएस ऑफिसर बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए ?

 

आपको ये तो पता चल ही गया कि आईएएस बनने के लिए कौनसा सब्जेक्ट पढना होता है , अब हम जान लेते है कि आईएएस बनने के लिए क्लास 12th में और ग्रेजुएशन में कितने मार्क्स होने चाहिए क्यूंकि बहुत सारे छात्रों को ये बाते पता नही होती |

ये भी पढ़े – आईपीएस बनने के लिए कौनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए

तो दोस्तों अगर हम मार्क्स की बात करे तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं है| ऐसा बिल्कुल नही है कि जो टोपर है सिर्फ वही आईएएस ऑफिसर बन सकते है , जी नहो, अगर क्लास 12th में या फिर ग्रेजुएशन में आपके मार्क्स थोड़े कम भी है तो भी आप आईएएस ऑफिसर बन सकते है |

IAS Officer banne ke liye kitne marks chahiye
IAS Officer banne ke liye kitne marks chahiye

अगर आप सिर्फ पास भी है तब भी आप सिविल सर्विसेज के लिए अप्लाई कर सकते है और अपना आईएएस बनने का सपना पूरा कर सकते है |

IAS Officer kaise bante hai ? आईएएस ऑफिसर कैसे बनते है ?

 

जब अपने अपनी ग्रेजुएशन की पढाई पूरी कर ली या अगर आप ग्रेजुएशन के लास्ट इयर में भी है तब भी आप आईएएस ऑफिसर बनने के लिए अप्लाई कर सकते है |

UPSE की ऑफिसियल वेबसाइट – यहाँ क्लिक करे

UPSC यानि Union Public Service Commission (संघ लोक सेवा आयोग) हर साल सिविल सर्विसेज का एग्जाम कराती है , यह एग्जाम दो चरणों में होता है और जो छात्र इस एग्जाम को पास करते है ,

उसके बाद उनका इंटरव्यू होता है , अगर इंटरव्यू भी पास हो गया तो उसके बाद आपका मेडिकल जाँच होगी , अगर सब कुछ ठीक रहा तो आप एक आईएएस ऑफिसर बन जाओगे |

CONCLUSION

 

तो मेरे प्यारे दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने आपको आईएएस ऑफिसर के बारे में सब कुछ बताने की कोसिस की है कि आईएएस ऑफिसर कैसे बन सकते है , कौनसा सब्जेक्ट पढना होता है, आईएएस बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए इत्यादि|

मुझे उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरुर पसंद आई होगी , अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट कर के जरुर बताइए और इस पोस्ट को शेयर भी जरुर करें |

आने वाले समय में हम आपके लिए ऐसे ही अच्छी-अच्छी जानकारी लाते रहेंगे, आप सभी ने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद |

 

 

 

11 thoughts on “IAS Officer banne ke liye kya karna padta hai ?| IAS बनने की पूरी जानकारी”

    • Kisi bhi subject se padh ke IAS banaja sakta hai … Afsana aap wahi subject lijiye jisme apka jyada man lgta hai….

      Reply
  1. Sir mene 12th me maths+bio subject liya he ,or me diploma kr rhi hu abhi 2nd year me hu to KYa me ‘IAS’ ki teyari kr sakti hu Kya . Please reply me sir

    Reply

Leave a Comment