Bank me PO kaise bane पूरी जानकारी , दोस्तों आप इस पेज पर इसलिये ही पहुंचे हैं न क्योंकि आप बैंक पीओ के बारे में जानना चाहते हैं,
तो मैं बता दूँ आप बिल्कुल सही पेज पर पहुंचे हैं यहाँ आपको बैंक पी ओ से जुड़े सारे पॉइंट्स क्लियर हो जायेंगे और आप बहुत सरलता पूर्वक इसके बारे में जान पाएंगे।
भारत में सरकारी बैंक में पी ओ बनना एक आकर्षक career option है बहुत सारे छात्रों का यह dream job भी होता है और अगर आप भी बैंक में पी ओ बनने की इच्छा रखते हैं |
इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िये, इस पोस्ट में आपको bank po kaise bane , syllabus, pattern, salary etc सबकुछ समझ आ जायेगा।
इसे भी पढ़े – CCC Course Full Information – योग्यता , फीस,परीक्षा सबकुछ जानें
तो चलिए देर न करते हुए एक नजर यह देख लेते हैं कि मैंने इस पोस्ट में बैंक पी ओ से जुड़े किन-किन बिंदुओं को शामिल किया है-
Bank me PO kaise bane – बैंक में PO क्या होता है ?
दोस्तों बहुत सारे छात्रों को PO का मतलब ही नही पता होता है तो सबसे पहले मैं बता दूँ ‘PO‘ का अर्थ है “Probationary Officer” , जी हां दोस्तों बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर जिनकी भर्ती होती है वे ही बैंक पी ओ कहलाते हैं।
Bank PO kaise bane aur kaam kya hota hai – बैंक PO का कार्य क्या होता है ?
बैंक में पी ओ का कार्य – बैंक में प्रतिदिन आने वाली ग्राहकों की शिकायतों एवं समस्यायों को हल करना , ग्राहक लेन-देन , ड्राफ्ट जारी करना, बैंक में आये cash को मैनेज करना, चेक पास करना इत्यादि करना है।
इसके अलावा ग्राहकों के लिए ऋण पास करने की भी जिम्मेदारी बैंक पी ओ की होती है, ऋण पास करने से पूर्व उनके द्वारा दिए गए दस्तावेजो (documents) की जांच करना यदि सारे डाक्यूमेंट्स ठीक होते है तभी वह ऋण को पास करते हैं।
Bank me PO banne ki eligibility kya hai – बैंक में PO बनने की योग्यता क्या है ?
● बैंक में पी ओ बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है इतना ही नहीं बल्कि स्नातक में 55% मार्क्स होने चाहिए।
● आपको कंप्यूटर की बेसिक (Ms Office) की नॉलेज होनी चाहिए।
ये भी पढ़े – Graduation kya hai Kaise Kare – Graduation की फीस जानें |
● उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त कैटेगरी के अनुसार आयु में छूट भी दी जाती है जैसे- Sc/St के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट, Obc कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट एवं Pwd कैटेगरी के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाती है।
Bank PO ka exam pattern aur syllabus kya hai – बैंक PO का एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस क्या है ?
पी ओ परीक्षा तीन चरणों में होती है :-
- Prelims exam (प्रीलिम्स परीक्षा)
- Mains exam (मेन्स परीक्षा)
- Group discussion and Interview
1. Prelims exam :- प्रीलिम्स परीक्षा में 3 भाग होते हैं
- English language
- Reasoning
- Numerical ability
प्रीलिम्स परीक्षा 1 घण्टे (60 मिनट) की होती है जिसमे उपर्युक्त तीनों भागो से प्रश्न पूछे जाते है और प्रत्येक भाग के लिए 20 मिनट समय निर्धारित होते हैं। प्रत्येक प्रश्न 1 मार्क्स के होते हैं और कुल प्रश्नों की संख्या 100 होती है अर्थात 100 प्रश्न 100 मार्क्स के होते है। इसके अतिरिक्त नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।
2. Mains exam :- मेन्स परीक्षा में 4 भाग होते है,
- Reasoning & computer aptitude
- Data analysis & Interpretation
- General/economic/banking awareness
- English language
मेन्स परीक्षा 3 घण्टे की होती है जिसमे उपर्युक्त चारों भागो से प्रश्न पूछे जाते है जिसमे प्रत्येक भाग के लिए अलग अलग समय निर्धारित है |
कुल प्रश्नों की संख्या 155 जबकि 155 प्रश्नों के सही उत्तर पर 200 अंक निर्धारित है। इस परीक्षा में भी नेगेटिव मार्क का प्रावधान है।
इसके अलावा Descriptive exam होते है जिसके 2 भाग होते है-
- Letter writing
- Essay writing
Descriptive exam के लिए 30 मिनट समय निर्धारित है जिसमे 2 प्रश्न पूछे जाते है – पत्र लेखन एवं निबंध लेखन। प्रत्येक प्रश्न 25 मार्क्स के होते है।
3. Group discussion and Interview :- मेन्स परीक्षा के अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है । यह परीक्षा भी 2 भाग में होती है |
जिसमे पहले ग्रुप डिस्कशन होता है जिसके लिए कुल अंक 20 (अंक) होते है उसके बाद साक्षात्कार (interview) टेस्ट होता है जिसके लिए कुल 30 अंक निर्धारित किये गए हैं।
Bank PO ka exam kaise hota hai – बैंक पी ओ का एग्जाम कैसे होता है
बैंक पी ओ का प्रीलिम्स एवं मेन्स परीक्षा वैकल्पिक (mcq) के रूप में होती है । पी ओ के पहले दोनों चरणों की परीक्षा ऑनलाइन होती है ।
Bank PO ki salary kitni hoti hai – बैंक पी ओ की सैलरी कितनी होती है?
बैंक पी ओ की सैलरी एक अच्छी सैलरी मानी जाती है शायद इसलिए भी यह युवाओं के लिए एक ड्रीम जॉब होती है। बैंक पी ओ की बेसिक सैलरी 23 हज़ार 700 ₹ होती है|
इसके अतिरिक्त उनको विभिन्न प्रकार की सुविधाएं भत्ता के रूप में दी जाती है। ये कुल भत्ता मिलाकर 17 हज़ार से 20 हज़ार तक होती है अर्थात कुल मिलाकर एक बैंक पी ओ की सैलरी लगभग 40 हज़ार से 42 हज़ार तक होती है।
इसे भी पढ़े – Income Tax Officer Kaise Bane – पूरी जानकारी पायें
Conclusion
दोस्तों! इस पोस्ट के जरिये मैंने आपको bank po से जुड़ी बेसिक से लेकर हाई तक की सारी जानकारी देने की कोशिश की है लेकिन फिर भी आपके मन में कोई सवाल अधूरे रह गए हो तो आप बेझिझक कमेंट कर के पूछ सकते हैं, मैं आपके सवालों का जबाब जरूर देने की कोशिश करूंगा।
IBPS PO Official Website – Click here
आपको यह पोस्ट कैसी लगी यह भी हमे कमेंट कर के बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों से भी साझा करें ताकि वे भी बैंक पीओ जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सके….. धन्यवाद दोस्तों।
Sir apne bahut gyan diya hai