AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Arts Stream kya hota hai – आर्ट्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ? पूरी जानकारी

Arts Stream kya hota hai aur Career in Arts Stream – आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आर्ट्स स्ट्रीम क्या होता है और आर्ट्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है |

आज के आर्टिकल में हम आपको Arts Stream kya hai और Career in Arts Stream आदि से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी देंगे ताकि अगर आपने 10th के बाद अपनी आगे की study के लिए Arts Stream का चयन किया है तो आपके पास अच्छे करियर विकल्प मौजूद हो सकें।

Arts Stream kya hai in Hindi

आर्ट्स स्ट्रीम एक ऐसा स्ट्रीम है जहां स्टूडेंट्स के पास कई विषयों के चयन करने के साथ अनेक प्रकार के करियर ऑप्शन्स मौजूद होते हैं।

कुछ समय पहले तक हमारे समाज में लोगों ने अपनी यह धारणा बना रखी थी कि केवल साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम वाले स्टूडेंट के पास ही अच्छे करियर विकल्प होते हैं।

लेकिन अब यह धारणा लोगों की काफी हद तक बदल गई है क्योंकि आज ज्यादातर आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले छात्रों के पास सरकारी नौकरी पाने का सबसे ज्यादा मौके मौजूद होते हैं।

Arts Stream kya hota hai
Arts Stream kya hota hai

सरकारी नौकरी के आलावा आर्ट्स के स्टूडेंट्स अपनी प्रतिभा के दम पर एक कामयाब वकील, नेता, प्रोफेसर, जर्नलिस्ट या फिर सफल कारोबारी भी बन सकते हैं।

Arts Stream ke Subjects

आमतौर पर जब भी कोई student 10th पास करके 11th में जाता हैं तो उसे आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस संकायों में से कोई एक Stream चुनना पड़ता हैं।

अगर आप अपने आगे की पढाई Arts stream से करना चाह रहे
हैं तो आपको इस स्ट्रीम के बारे में गहरी समझ होनी चाहिए क्योंकि इस स्ट्रीम के अंदर बहुत सारे विषय आते हैं।

नीचे हम आपको Arts Stream के अन्तर्गत आने वाले विषयों में बताएंगे जिनका आपको अध्ययन करना होगा –

आर्ट्स स्ट्रीम में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

  • इतिहास
  • समाजशास्त्र
  • राजनीति शास्त्र
  • अर्थशास्त्र
  • भूगोल
  • हिन्दी/अंग्रेजी साहित्य

वैकल्पिक विषय –

  • समाजशास्त्र
  • मनोविज्ञान
  • संगीत
  • नृत्य
  • ललित कला
  • फैशन डिजाइनिंग
  • दर्शनशास्त्र
  • शारीरिक शिक्षा
  • ग्रामीण विकास
  • सामाजिक कार्य
  • टेक्‍न‍िकल कोर्सेज आदि..।

यहां ऊपर बताए गए विषय आर्ट्स के कॉमन Subject हैं, इसके आलावा और भी कई सारे subject होते हैं जिनका आपको अध्ययन करना होता है।

ऊपर बताए गए विषयों में से कौन से विषय आपके विद्यालय में उपलब्ध हैं और उसी के अनुसार आपको विषय का चयन करना होगा।

हम आपको यही सलाह देंगे कि आप अपनी रूचि के अनुसार ही विषय का चयन करें।

Arts stream से 12वीं पास करने के बाद क्या करें?

अगर आप 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम से पास करते हैं तो उसके बाद आपके पास कई सारे आप्शन उपल्ब्ध हो जाते हैं। जैसे –

Bachelor of arts (BA) –

आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं पूरी करने के बाद ज्यादातर students आर्ट्स से ग्रेजुएशन की डिग्री लेते हैं। आप भी अपनी रुचिनुसार Bachelor of arts यानी कि बीए कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े –  ग्रेजुएशन में कितने सब्जेक्ट होते है ?

 

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी –

आज का समय में 12th पास करते ही बच्चे अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने लगते हैं।

ऐसे में अगर आप भी अपने उज्ज्वल भविष्य का स्वप्न देखते हैं तो आप भी अपनी रुचिनुसार SSC, रेलवे, Bank, भारतीय सेना जैसे प्रतियोगी परिक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – एसएससी क्या होता है – पूरी जानकारी

इसे भी पढ़े – बैंक मैनेजर कैसे बने – बैंक मैनेजर सैलरी, ?

 

टेक्नि‍कल कोर्स –

अगर आपने आर्ट्स स्ट्रीम से अपनी study करते हैं तो आगे चलकर आप टेक्नि‍कल कोर्स भी कर सकते हैं।

आर्ट्स स्ट्रीम छात्रों के लिए अंडरग्रेजुएट लेवल पर कुछ टेक्नि‍कल कोर्सेज भी आपको देखने को मिल जाएंगे,

जिसका चयन करके आप टेक्नि‍कल फील्ड में भी अपना करियर बना सकते हैं। जैसे –

  1. बीसीए – बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन।
  2. बी.आर्क – बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर।
arts stream me kaun kaun se subject hote hai
arts stream me kaun kaun se subject hote hai

आर्ट्स (Arts) से क्या बन सकते हैं? (Career in Arts Stream)

अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं और आप अपने आगे की पढाई Arts Stream से करना चाहते हैं लेकिन आपके मन में करियर विकल्प को लेकर कई सारी दुविधाएं हैं तो आपको हम बता दें, आर्ट्स स्ट्रीम एक ऐसा स्ट्रीम है जहां आपको कई सारे करियर विकल्प देखने को मिल जाएंगे –

  1. Lawyer
  2. Fashion designer
  3. Teacher
  4. Graphic Designer
  5. Software Developer
  6. Hotel Management
  7. Journalists
  8. Event Management
  9. Government job (सरकारी नौकरी)

1. लॉ कोर्सेज

अगर आपका सपना एक कामयाब वकील बनने का है और आपको कानूनी दांवपेच अच्छे लगते हैं तो आप अपनी ग्रेजुएशन आर्ट्स स्ट्रीम से पूरी करने के बाद आप एलएलबी में एडमिशन लें।

यहां आपको ग्रेजुएशन करने की सलाह इसलिए दी गई है क्योंकि एलएलबी की योग्यता स्नातक की डिग्री है।

अगर आप ग्रेजुएशन नहीं करना चाहते हैं तो आप लो में 5 साल का एकीकृत course भी ज्वाइन कर सकते हैं।

  1. बैचलर ऑफ आर्ट्स + बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ
  2. बैचलर ऑफ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन + बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ

2. मैनेजमेंट कोर्सेज

अगर आपकी रूचि मैनेजमेंट कोर्स की ओर है तो आपको हम बात दें, आर्ट्स स्ट्रीम से 12 वीं पास करने के बाद आपके लिए कई मैनेजमेंट कोर्सेज उपलब्ध हैं।

आप चाहें तो ग्रेजुएशन डिग्री लेवल के कोर्सेज या पांच साल के एकीकृत कोर्सेज या फिर आप कोई शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेशन प्रोग्राम्स भी कर सकते हैं।

यहां नीचे हम आपको भारत में सबसे लोकप्रिय कुछ मैनेजमेंट कोर्सेज के बारे में बताएंगे –

  • बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
  • बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज़
  • बीबीए + एमबीए प्रोग्राम (5 साल की अवधि)
  • बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट
  • रीटेल मैनेजमेंट (डिप्लोमा)

3. फैशन डिजाइनिंग / अन्य डिजाइनिंग कोर्सेज

आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए डिजाइनिंग में काफ़ी करियर डोमेन उपलब्ध हैं।

अगर आप arts के student हैं और डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको डिजाइन स्ट्रीम में कई ग्रेजुएशन लेवल के कोर्सेज मिल जाएंगे जिनमें आप अपनी रुचिनुसार दाखिला ले सकते हैं।

ग्रेजुएशन लेवल के कोर्सेज के अलावा आप चाहें तो विभिन्न संस्थानों द्वारा सर्टिफिकेशन और डिप्लोमा कोर्सेज भी कर सकते हैं।

यहां नीचे हम आपको कुछ प्रमुख डिजाइनिंग कोर्सेज के बारे में बताएंगे –

  • बैचलर ऑफ टेक्सटाइल डिज़ाइन
  • बैचलर ऑफ डिज़ाइन (एक्सेसरी)
  • बैचलर ऑफ फैशन कम्युनिकेशन
  • बैचलर ऑफ इंटीरियर डिजाइनिंग
  • बैचलर ऑफ प्रोडक्ट डिज़ाइन
  • फर्नीचर और इंटीरियर डिजाइन कोर्सेज
  • बैचलर ऑफ डिजाइन (लेदर)
  • बैचलर ऑफ फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी

 

4. Teacher –

अगर आप भी शिक्षक बनने का ख्वाब देख रहे हैं तो arts Stream से अपनी पढाई पूरी करना आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा।

शिक्षक बनने के लिए सबसे पहले आपको B.A करना होगा, इसके बाद आप B.Ed. करें।

अपनी B.Ed. की पढाई पूरी करने के बाद भी आपको कम से कम 2 वर्ष की टीचर ट्रेनिंग का कोर्स करना होगा।

टीचर ट्रेनिंग का कोर्स करने के बाद ही आप शिक्षक की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं और सिलेक्शन हो जाने पर ही आप सरकारी स्कूल में शिक्षक बन सकते हैं।

इसे भी पढ़े – सरकारी टीचर कैसे बने ?

 

5. Event Management

बड़े बड़े लोगों के घर में जो पार्टियां या शादियां होती हैं, उसके लिए वे खुद कुछ भी काम नहीं करते हैं।

वे अपना सारा काम किसी दूसरे कंपनी को दे देते हैं, जिसके बाद वह कंपनी शादी या पार्टी के सारे कामकाज को मैनेज करती है। या आप कह सकते हैं कि संभालती है।

अगर आप इस तरह के काम करने में रुचि है तो आप इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स करके इवेंट मैनेजर बन सकते हैं।

इवेंट मैनेजमेंट के कोर्स में आपको किसी प्रोग्राम, पार्टी या शादी में सब कुछ कैसे मैनेज किया जाता है, को सिखाया जाता है।

Event Management के कोर्स के लिए आपको कई प्रकार के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स उपल्ब्ध मिलेंगे।

6. Journalists

अगर आप एक न्यूज़ रिपोर्टर बनना चाहते हैं तो आपको Journalism के कोर्स करना होगा। यह कोर्स 3 साल का होता है।

इस कोर्स के अन्तर्गत आपको यह सिखाया जाता है कि अनजान लोगों से आपको किस तरह बात करनी होती है और किस तरह से उनसे सवाल पूछे जाते हैं,

इन सबके आलावा भी इत्यादि चीजें आपको Journalism के कोर्स के अन्तर्गत सिखाई जाती है।

इसे भी पढ़े – न्यूज़ एंकर कैसे बने ?

 

7. Graphic Designer

आप Arts Stream से 12th pass करने के बाद Graphic Designer का कोर्स कर सकते हैं।

Graphic Designer Course के अन्तर्गत कार्टून जैसे एनिमेशन या game बनाने को सिखाता जाता है।

अगर आपकी रुचि Graphic Designer बनने की है तो आपको Bachelor Degree In Graphic Design का कोर्स करना होगा।

8. Software Developer

एक Software Developer का काम मोबाइल या कंप्यूटर के लिए नए एप्लीकेशन बनाना होता है।

सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए 12वीं में आपके पास विज्ञान या गणित की विषय होना जरूरी नहीं है ।

अगर आपने 12वीं के बाद आर्ट्स लिया है तब भी आप सॉफ्टवेयर डेवलपर बन सकते हैं।

Software Developer बनने के लिए आपके पास कोडिंग का ज्ञान होना चाहिए। जिसके लिए आपको Software Developer का कोर्स करना होगा।

Conclusion – Arts Stream kya hota hai ?

आज के आर्टिकल में हमने आपको Arts Stream kya hota hai & Career in Arts Stream के बारे में पुरी जानकारी दी है।

हमने यहां Arts Stream kya hota hai, Arts Stream ke Subjects, 12th Arts stream से करने के बाद क्या करें?, आर्ट्स (Arts) से क्या बन सकते हैं? (Career in Arts Stream) आदि विषयों पर पूरे विस्तार से जानकारी दी है।

ताकि अगर आप 10th पास करने के बाद अपने आगे की पढाई Arts stream से करना चाह रहे हैं तो आपको इस स्ट्रीम के बारे में गहरी समझ हो और आपकी सारी दुविधाएं दूर हो सके।

हमें उम्मीद है कि हमारे आज के आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपने Arts Stream kya h & Career in Arts Stream के बारे में बहुत कुछ जाना होगा।

अगर आपके लिए हमारा आज का आर्टिकल Arts Stream kya h & Career in Arts Stream उपयोगी रहा हो तो इसे आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व social media platforms पर जरूर शेयर करें।

अगर आपके पास हमारे आज के आर्टिकल या हमारे अन्य किसी भी आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है, तो आप उसे comment box में जरूर बताएं।

हमारे होम पेज पर जाएं वहाँ आपको और भी बहुत से महत्त्वपूर्ण आर्टिकल मिलेंगे,  उन्हें भी जरूर पढ़े-

होम पेज पर जाएं  – यहां क्लिक करें

Leave a Comment