10th Me Konse Subject Hote Hai, 10th Ke Baad Kya Kare In Hindi?
आज के समय में पढ़ाई का क्या महत्व है इससे तो आप सभी परिचित ही होंगे। पढ़ाई के महत्व को देखते हुए ही आज के समय में चाहे आर्थिक स्थिती कितनी भी कमजोर क्यों न हो लेकिन हर एक मां बाप अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें स्कूल भेजते हैं।
कक्षा 9वीं तक तो बच्चे आराम से पढ़ लेते हैं लेकिन जैसे ही बच्चे 10वीं में जाते हैं, मां बाप के मन में अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर कई सारे प्रश्न उठने लगते हैं। जैसे- 10th Me Konse Subject Hote Hai या फिर 10th Ke Baad Kya Kare? etc.
अगर आप भी आगे की पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं तो आपको घबराने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है।
आज के आर्टिकल में हम आपको 10th Me Kaun Se Subject Hote Hai, 10th Ke Baad Konsa Subject Le (दसवी के बाद क्या कोर्स करें), 10वीं के बाद साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स में से कौन सा विषय आपके बच्चों के लिए बेहतर है आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
10th Me Kaun kaun Se Subject Hote Hai – दशवीं में कौन-से विषय होते है ?
आपको बता दें, कक्षा 10वीं तक तो हमारे भारत के लगभग सभी राज्यों के स्कूलों में पढाएं जाने वाले विषय लगभग एक समान ही होते हैं।
लेकिन 10वीं के बाद की प्रक्रिया अलग होती है। 10वीं पास करने के बाद बच्चों को अपने भविष्य को ध्यान में रखकर आगे की पढ़ाई का चुनाव करना होता है।
ऐसे में आइए सबसे पहले जानते हैं कि कक्षा 10वीं में पढ़ाए जाने वाले विषय कौन कौन से हैं ?
- हिंदी
- अंग्रेजी/ संस्कृत(वैकल्पिक विषय)
- गणित
- सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थ शास्त्र)
- प्राकृतिक विज्ञान (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान)
- कम्प्यूटर ( वैकल्पिक विषय )
- कला
- गृह विज्ञानं
नोट – इसमें से आपको सिर्फ 6 सब्जेक्ट ही पढने होते हैं , हो सकता है कि आपके राज्य में हिंदी के स्थान पर वहां की लोकल भाषा चलती हो जैसे कि गुजराती, मराठी, बंगाली, इत्यादि
10th Ke Baad Konsa Subject Le?
अगर बात 10th Ke Baad subject के चुनाव करने की है तो आपको मुख्य रूप से तीन streem देखने को मिल जाएंगे।
- ARTS (कला)
- COMMERCE (वाणिज्य)
- SCIENCE (विज्ञान)
ARTS (कला) –
अगर आपका सपना आगे जाकर Govt. Job पाने का है तो आपके ARTS (कला) streem सबसे बेहतर साबित होगा।
ARTS streem में पढ़ाए जाने वाले विषय Govt. Job को क्रैक करवाने में काफी मददगार होते हैं।
Arts Stream के Subjects
- Hindi
- English
- Geography
- History
- Political Science
- Sociology
- Economics
- Psychology
- Physical Education
- Fine Arts
Arts Stream में Career Options
- Civil Services
- Economist
- Geographer
- Historian
- Archaeology
- Anthropology
- Law
- Writing
- Library Management
- Heritage Management etc.
इसे भी पढ़े – 12 आर्ट्स के बाद क्या करें ?
COMMERCE (वाणिज्य) –
10th के बाद सबसे ज्यादा लिया जाना विषय COMMERCE है। एकाउंटिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए COMMERCE एक बेहतरीन विकल्प है।
ऐसे बच्चे जो आगे जाकर अपना खुद का business करना चाहते हैं उन्हें 10th के बाद COMMERCE streem का चयन करना चाहिए।
COMMERCE Stream के Subjects
- Business Studies / Organisation of Commerce
- Mathematics
- Accountancy
- Economics
- Statistics
- Information Practices
- English
COMMERCE Stream में Career Options
- Finance
- Banking
- Planning
- Accountancy
- Broking
- Tax Practitioners etc.
इसे भी पढ़े – कॉमर्स के स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद क्या करें ?
SCIENCE (विज्ञान) –
10th के बाद विषय के चयन में अगर बात की जाए बच्चों की पहली पसंद की तो वह SCIENCE है।
जो बच्चे भविष्य में डॉक्टर या फिर इंजीनियर बनना चाहते हैं उन्हें 11th में SCIENCE stream में एडमिशन लेना चाहिए।
SCIENCE Stream के Subjects
SCIENCE में subjects के तीन group होते हैं –
- Physics, Chemistry, Biology (PCB)
- Physics, Chemistry, Math (PCM)
- General Group (PCMB): Physics, Chemistry, Math, Biology
जो बच्चे आगे जाकर मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं उन्हें Physics, Chemistry, Biology (PCB) ग्रुप का चयन करना चाहिए।
जो बच्चे इंजीनियरिंग करना चाहते हैं उन्हें Physics, Chemistry, Math (PCM) ग्रुप का चैन करना चाहिए।
इसके अलावा जो बच्चे General Group (PCMB) का चयन करते हैं वे Medical Field और Engineering Field दोनों में से किसी में जा सकते हैं।
SCIENCE Stream में Career Options
- Aerospace
- Engineering
- Pharmaceuticals
- Biochemistry
- Chemical Engineering
- Software Design
- Bioinformatics
- Civil Engineering
- Forensic Science
- Biomechanics
- Computer Science
- Ceramics Industry
- Biostatistics
- Electrical Engineering
- Plastics Industry
- Biophysics
- Engineering Management
- Paper Industry
- Cytology
- Industrial Engineering
- Dental Science
- Integrated Engineering
- Agrochemistry
- Embryology
- Materials Engineering
- Astronomy
- Epidemiology
- Mechanical Engineering
- Food Technology
- Genetics
- Military Engineering
- Meteorology
- Immunology
- Nuclear Engineering
- Photonics
- Microbiology
- Electronics Engineering
- Seismology
- Pathology
- Electronics & Communication Engineering
- Palaeontology
- Photobiology
- Geotechnical Engineering
- Geochemistry
NOTE – अगर आप 10th के बाद 11th में एडमिशन लेते हैं तो आपको ऊपर बताए गए इन तीनों streem में से किसी एक का चुनाव करके पढ़ना होता है।
नोट – किसी भी स्ट्रीम से पढ़ के कोई भी सरकारी नौकरी (कुछ को छोड़कर) कर सकते है |
इसे भी पढ़े – 12th साइंस के बाद क्या करें ?
10th क्लास के बाद क्या करें?
आज के समय में भारत में 10th के बाद 11th की पढ़ाई के अलावा अन्य विकल्प भी मौजूद हैं।
आप चाहें 10th पास करने के बाद Professional Course भी कर सकते हैं। Professional Course को डिप्लोमा कोर्स भी कहा जाता है। यह कोर्स maximum 3 साल के होते हैं।
इसे भी पढ़े – डिप्लोमा क्या है – कितनी फीस होती है ?
आपको बता दें, आज के दौर में Professional Course का महत्व दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
यहां हम आपको कुछ Professional Course के नाम बता रहे हैं जिसमें आप अपनी रुचि अनुसार एडमिशन ले सकते हैं।
- पॉलिटेक्निक
- आईटीआई (ITI)
- डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स
- डिप्लोमा इन एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन मरीन इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन गारमेंट टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस
- डिप्लोमा इन प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन लेदर टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर
- डिप्लोमा इन प्रोडक्शन
- डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन माइनिंग इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन फायर इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन एनवॉयरमेंटल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन
- डिप्लोमा इन मेडिकल लैब
- डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस
- डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी
- डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर
- डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
- डिप्लोमा इन अपेरल डिजाइन
- डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग
10th ke baad Job – दशवीं (10th) के बाद जॉब
हमारे समाज में सभी तबके के लोग रहते हैं। ऐसे में सभी के घर की आर्थिक स्थिती समान नहीं होती है।
कई बार कुछ विशेष कारणों के कारण बच्चों की पढ़ाई 10th तक ही हो पाती है और वे 10th के बाद जॉब की तलाश में इधर उधर भटकने लगते हैं और सही जॉब नहीं मिल पाने से वे डिप्रेशन में भी चले जाते हैं।
अगर आप भी 10th के बाद जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
आज आपको कई सारी गवर्मेंट वेकेंसियां ऐसी देखने को मिल जाएंगी जिनके आवेदन के लिए केवल 10th पास ही मान्य होता है। अगर आप 10th पास कर चुके हैं तो आप इन वेकेंसियां के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – 11वीं में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?
आपको बता दें, अगर आप पूरी लगन से तैयारी करेंगे तो आप केवल 6 – 8 महीने की तैयारी में इन वेकेंसियां को qualify कर लेंगे।
यकीन मानिए 10th के बाद जॉब पाने का यह सबसे बेहतरीन तरीका है।
यहां हम आपको कुछ वेकेंसियां के नाम बताएंगे, जिन्हें आप 10th पास करने के बाद आवेदन कर सकते हैं –
- एसएससी MTS
- रेलवे
- नगर निगम
- आर्मी
- पोस्टल डिपार्टमेंट
- फॉरेस्ट डिपार्टमेंट आदि।
निष्कर्ष
आज के आर्टिकल में हमने आपको 10th Me Konse Subject Hote Hai & 10th Ke Baad Kya Kare, 10th ke baad Job आदि के बारे में पूरी जानकारी दी है।
हम आशा करते हैं आपके लिए हमारा आज का आर्टिकल उपयोगी साबित होगा।
इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी अगर आपको उपयोगी लगी हो तो आप इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि उन लोगों तक यह पहुंच सके जिन्हें इस जानकारी की आवश्यकता हो।
हमारे होम पेज पर जाएँ, वहां आपको और भी बहुत से महत्वपूर्ण आर्टिकल मिलेंगे , उन्हें भी जरुर पढिये |
होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें