Police Inspector Kaise bane पूरी जानकारी 2023
नमस्कार दोस्तों , आज की पोस्ट में हम पुलिस इंस्पेक्टर के बारे में बात करेने , इस पोस्ट में हम जानेंगे कि पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने (Police inspector Kaise Bane) |
अगर आप पुलिस बनना चाहते है या फिर जानना चाहते है कि पुलिस में भर्ती कैसे होती है तो आप ये पोस्ट पूरा जरुर पढ़े| इस पोस्ट में मैंने आपको ये भी बताया है कि महिला पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने ( Mahila Police Inspector Kaise bane) |
ये भी पढ़े – IAS Officer कैसे बने पूरी जानकारी
सबसे पहले हम जान लेते है कि इस पोस्ट में हम किन-किन points के बारे में जानेंगे –
- पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या होना चाहिए ?
- पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए फिजिकल Requirments क्या होना चाहिए ?
- पुलिस इंस्पेक्टर के लिए कैसे अप्लाई करते है ?
- पुलिस बनने के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है ?
- पुलिस बनने के लिए किस तरह के एग्जाम देने होते है?
- पुलिस इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है ?
हमारी भारतीय पुलिस विभाग में बहुत सारे पद होते है |
एक हवलदार से लेकर एक आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) तक सारे पुलिस विभाग में ही आते है |
इन सभी पदों की चयन प्रक्रिया भी अलग-अलग होती है |
पुलिस विभाग में इतने सरे पद होने के कारण हमरे भारतीय पुलिस को दो भागो में विभाजित किया गया है –
- Group A – Rank of Gazatted Officers
- Group B – Non-Gazatted Officer
ग्रुप A में पुलिस डिपार्टमेंटके बड़े-बड़े आधिकारी आते है जैसे कि SP ,DSP , Commissiner (पुलिस कमिश्नर) etc आते है
और ग्रुप B में चार तरह के पुलिस आती है जिसमे की इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर , कांस्टेबल एवं हेड-कांस्टेबल शामिल होते है |
लेकिन आज की पोस्ट में हम केवल जानेंगे कि पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) कैसे बने ?
पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या होना चाहिए ? (Police Inspector Banne Ke liye Minimum Qualification Kitni Honi Chahiye)
दोस्तों,अगर आपको पुलिस इंस्पेक्टर बनना है तो कम-से-कम ग्रेजुएशन पूरा करना होगा ,
बिना ग्रेजुएशन कम्पलीट किये आप पुलिस इंस्पेक्टर के लिए अप्लाई नही कर सकते |
अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की आपको किस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की पढाई करनी होगी ,
तो मै आपको बता दूँ कि आपको इस बात की टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नही है |
मेरे कहने का मतलब है कि अगर अपने आर्ट्स से ग्रेजुएशन की है या साइंस से या फिर कॉमर्स से यानि कि आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की पढाई कर के पुलिस इंस्पेक्टर बन सकते है |
अब एक और बात जो आप सोच रहे होंगे की पुलिस बनने के लिए कम-से-कम कितने मार्क्स चाहिए होंगे ?
तो मेरे प्यारे दोस्तों आपको बता दूँ कि ऐसा बिल्कुल जरुरी नही है की जो topper होंगे सिर्फ वही पुलिस में जा सकते है|
अगर आपके मार्क्स थोड़े कम भी है तब भी आप पुलिस इंस्पेक्टर बन सकते है या फिर अगर आपके 40% मार्क्स है तब भी आप पुलिस में जा सकते है |
ये भी पढ़े –बैंक में आसानी से ऑफिसर कैसे बने – पूरी जानकारी |
पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए फिजिकल Requirments क्या होना चाहिए ? (Physical Requirments for Police Inspector)
अगर आपको पुलिस में भर्ती होना है तो सबसे ज्यादा जरुरी है की आपको फिजिकल requirments के बारे में पता होना चाहिये |
यहाँ पे आपको एक बात ध्यान रखनी है कि अलग-अलग केटेगरी के लिए फिजिकल requirments अलग-अलग होता है और महिलाओ के लिए भी हाइट वगेरह अलग- अलग ही होता है | हम आपको सब कुछ विस्तार से बतायेंगे |
तो चलिए जान लेते है की पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए फिजिकल requirments क्या है –
- उम्र (Age) – आपकी उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए |
हाइट (Height) – जनरल केटेगरी में पुरुषो की हाइट कम-से-कम 165 cm. होना चाहिए और अगर आप जनरल केटेगरी की महिला है तो आपकी हाइट कम-से-कम 150 cm. होना चाहिए |- अगर आप आरक्षित वर्ग के पुरुष है तो आपकी हाइट कम-से-कम 160 cm होना चाहिए और आरक्षित वर्ग की महिला के लिए हाइट कम-सेकम 140 cm होना चाहिए |
- छाती (Chest ) – जनरल केटेगरी में पुरुषो की छाती (बिना फुलाए) कम-से-कम 83 cm. होना चाहिए और अगर आप आरक्षित वर्ग के पुरुष है तो आपकी छाती कम-से-कम(बिना फुलाए) 81 cm होना चाहिए|
- जनरल केटेगरी में पुरुषो की छाती ( फुलाव के साथ) 88 cm. होना चाहिए और अगर आप आरक्षित वर्ग के पुरुष है तो आपकी छाती कम-से-कम(फुलाव के साथ ) 86 cm होना चाहिए||
- NOTE– छाती का माप केवल पुरुषो का होता है महिलाओ का नही होता |
ये भी पढ़े – आईपीएस बनने के लिए कौनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए
पुलिस में भर्ती के लिए पुरुषो को 5 Km की दौड़ 25 मिनट में करनी होगी और महिलाओ को 2.5 Km की दौड़ 15 मिनट में करनी होगी अत्भी आपका सिलेक्शन हो पाएगा |
पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए आपकी आँखों का स्वस्थ होना जरुरी है , आपकी आँखों की रोशनी बिलकुल सही होनी चाहिए |
NOTE – फिजिकल requirments अलग-अलग राज्यों में थोडा सा ऊपर-नीचे हो सकती है |
Police Inspector Kaise bane- पुलिस इंस्पेक्टर के लिए कैसे अप्लाई करते है ?
अब हम जानते है की पुलिस इंस्पेक्टर के लिए आवेदन कैसे करते है , पुलिस भर्ती की vacancy हर साल आती है |
हर राज्य में इसकी vacancy निकलती रहती है |
अब बात आती है की आपको कैसे पता चलेगा कि पुलिस की vacancy आई है ? तो दोस्तों इसके लिए पको नियमित रूप से न्यूज़पेपर पढ़ते रहना होगा |
जब भी vacancy अयेर्गी तो उसकी सुचना न्यूज़-पेपर में जरुर आती है| जब भी vacancy आये तो आपको उसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा |
NOTE- बहुत सारे राज्यों में पुलिस इंस्पेक्टर की डायरेक्ट भर्ती नही होती है , आपको सबसे पहले सब-इंस्पेक्टर बनना होगा उसके बाद प्रमोशन के बाद आप पुलिस इंस्पेक्टर बन सकते है|
पुलिस बनने के लिए किस तरह के एग्जाम देने होते है ?
ऑनलाइन अप्लाई करने के कुछ महीनो बाद आपका एग्जाम होगा | पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए जो आपका एग्जाम होगा वो तीन चरणोंमें होता है –
- Written Test
- Physical Test
- Interview
1. Written Test (लिखित परीक्षा) – पुलिस में भर्ती होने का पहला चरान है लिखित परीक्षा | आपको अगले चरण में जाने के लिए लिखित परीक्षा को क्लियर करना जरुरी है |
इसमें आपको 100 प्रश्न पूछे जाएँगे और उनके चार आप्शन होने , आपको सही आप्शन को चुनना होगा | अगर आप सही उत्तर डोज तो आपको 0.60 अंक मिलेंगे | लेकिन एक बात का ध्यान रहे गलत उत्तर देने पे आपका 0.15 अंक काट भी लिए जाएँगे | ये परीक्षा 90 मिनट का होता है |
इस टेस्ट में समान्यत: अंग्रेजी , हिंदी, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग.गणित के प्रश्न पूछे जाते है अगर आप अपनी तैयारी को बहुत अच्छी बनाना चाहते है तो previous year papers जरुर हल करे |
2. Physical Test– पुलिस इंस्पेक्टर बनने का यह दूसरा चरण है , अगर आप लिखित परीक्षा को पास कर लेते हो तब बारी आती है फिजिकल टेस्ट की| इसमें आपकी हाइट, छाती का माप लिया जाता है और इस में आपको एक दौड़ भी तय करनी होती है | अगर आप ये चरण भी क्लियर कर लेते हो तब बारी आती है Interview की |
3.Interview– पुलिस इंस्पेक्टर बनने का यह अंतिम चरण है | लिखित परीक्षा और फिजिकल क्लियर होने के डी आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है | यदि आप इसमें सफल हो जाते है, तो आपको नियुक्ति पत्र दे दिया जाता है, और ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है |
तीनो चरणों में सफलता के बाद आपको डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए बुलाया जाता है |
ये भी पढ़े – Graduation kya hai Kaise Kare – ग्रेजुएशन की फीस जानें |
पुलिस इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है ?
अगर आपका सिलेक्शन हो जता है नूर आप पुलिस सब-इंस्पेक्टर बन जाते हो तो जो आपकी शुरुआत की सैलरी होगी वो करीब 35,000 रूपये होगी |
ये सैलरी जोइनिंग के समय की है और जैसे जैसे आप कम करोगे और आपका प्रमोशन होगा उसी हिसाब से आपकी सैलरी और भी बढती ही जाएगी |
अगर आप पुलिस की vacancy के बारे में अपडेट जानना चाहते है तो – यहाँ क्लिक करे
तो दोस्तों, ये पूरी जानकारी थी की आप कैसे एक पुलिस इंस्पेक्टर या फिर पुलिस सब-इंस्पेक्टर बन सकते है| मु७झे पूरी उम्मीदहै की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी , आप अपने सुझाव कमेंट कर के जरुर बताये |
आप सभी ने इस पोस्ट को पढ़ा आप सभी का बहुत सारा धन्यवाद ||||
Nice Sir
Nice sir
Hello..
I am prince kumay so my dream is inspector… Then my father dream..
Enerveive kaise pass Kare batao
So thanks
Written exam mai koon saa class ka question pucha jata hai ? . Interview mai v koon saa question pucha jata hai
Written exam mai koon saa class ka question pucha jata hai ? . Interview mai v koon saa question pucha jata hai
Nice 👍👍👏🙆
Thanks you sir
Welcome…All the best .
Vryy nycc yrr😍😘😚
Thanks you so much
Osmm video 😉😉😚😘
Thanks
Very very nice
Thank you Arbaj…