AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Cuet Exam kya hai – सभी कॉलेज की पूरी लिस्ट | परीक्षा पैटर्न, सिलेबस,योग्यता

Cuet exam kya hai – दोस्तों, क्या आप भारत की किसी टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाना चाहते हैं, अगर हां तो इसके लिए आपको CUET Exam देना चाहिए।

CUET exam एक अकेला ऐसा एग्जाम है, जिसके जरिए आप एक साथ भारत की सभी top universities में एक ही कॉमन एंट्रेंस देकर एडमिशन पाने के योग्य बन सकते हैं।

आसान शब्दों में कहें तो, अब आपको इंडिया की टॉप सेंट्रल और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के अलग अलग एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होगा। आप बस CUET exam में अच्छे score लाकर पूरे भारत के किसी भी यूनिवर्सिटी में अपना एडमिशन करा सकते हैं।

CUET Exam उन विद्यार्थियों के लिए भी एक बड़ा सहारा है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं क्योंकि CUET exam की एप्लीकेशन फीस बहुत ज्यादा नहीं है और अगर इस एग्जाम के जरिए आपका किसी टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन हो जाता है तो, पढ़ाई की फीस भी बहुत कम ही लगेगी।

Advertisement

इसके अलावा, CUET एग्जाम के और क्या फायदे है, कौन से विद्यार्थी CUET Exam देने के लिए eligible हैं, CUET exam के जरिए किन-किन colleges और यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया जा सकता है, जैसी ढेर सारी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

CUET Exam kya hai ?

CUET एक all-India level entrance exam है, जिसे पास करके आप बड़ी आसानी से उन सभी यूनिवर्सिटी के UG, PG और PhD कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं, जो CUET के scores को स्वीकार करते हैं।

यह एग्जाम एक साल में एक बार होता है और इसे भारत और विदेश समेत कुल 500 शहरों में NTA द्वारा संचालित करवाया जाता है।

आपको बता दें, CUET का full form “Central University Entrance Test” है।

पहले CUET का नाम CUCET यानी Central Universities Common Entrance Test था लेकिन बाद में इसे UGC (University Grants Commission) ने बदलकर CUET कर दिया।

CUCET की तुलना में CUET में क्या नया है?

  • पहले CUCET के scores को केवल 12 सेंट्रल यूनिवर्सिटी के जरिए ही स्वीकार किया जाता था यानी CUCET के एग्जाम के जरिए आप केवल 12 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में से किसी एक में ही एडमिशन पा सकते थे लेकिन अब CUET के scores को कुल 43 सेंट्रल और प्राइवेट यूनिवर्सिटी के जरिए स्वीकार किया जा रहा है।
  • अब CUET का एग्जाम कुल 13 भाषाओं में उपलब्ध है।
  • पिछले साल की तुलना में इस साल एप्लीकेशन फीस में भी बदलाव किया गया है। अब पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को भी एप्लीकेशन फीस चुकानी पड़ेगी।
  • CUET 2022 का एग्जाम 13 इंटरनेशनल शहरों में भी होगा।
  • अब CUET के क्वेश्चन पेपर में एक अनिवार्य language test, दो domain-specific tests, और एक general test शामिल होगा।

CUET Exam eligibility criteria in Hindi

दोस्तों, अगर आप CUET Exam के जरिए किसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें, इसके लिए आपमें सेंट्रल यूनिवर्सिटी के द्वारा निर्धारित उम्मीदवार की योग्यता (eligibility) होना चाहिए, तभी आप CUET Exam का एप्लीकेशन फॉर्म भर पाएंगे।

CUET Exam eligibility criteria for Undergraduate course

दोस्तों, अगर आप CUET exam के जरिए किसी ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपका,

  1. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 th पास होना जरूरी है।
  2. 12 th में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के 50% और SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के 45% marks
    होने चाहिए।
  3. अगर आप CUET के जरिए b.tech में एडमिशन पाना चाहते तो 12 th में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों
    के 45% और SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के 40% marks हो तो भी चलेगा।

CUET Exam eligibility criteria for postgraduate course

अगर आप CUET Exam के जरिए किसी मास्टर कोर्स में एडमिशन पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपका,

  1. किसी अच्छे मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होना आवश्यक है।
  2. ग्रेजुएशन में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार के कम से कम 55% और ST/SC कैटेगरी के उम्मीदवारों के
    50% marks होने चाहिए।

CUET Exam eligibility criteria for PhD course

अगर आप CUET exam के जरिए पीएचडी कोर्स में एडमिशन पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपका,

  1. किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूशन से पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
  2. सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के पोस्ट ग्रेजुएशन में 55%
    और SC/ ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के कम से कम 50% marks होने चाहिए।
  3. इसके अलावा, CUET exam के जरिए किसी भी पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए
    Age limit मांग नहीं की गई है।

CUET Application form कैसे भरें ?

दोस्तों, CUET exam का Application form आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट से भर सकते हैं।

1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी बेसिक पर्सनल डिटेल्स डालकर वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा।

2. वेबसाइट पर रजिस्टर करने के बाद आपको आपकी login details मिल जायेंगी।

3. लॉगिन करने के बाद, आप मांगी गई जानकारी डालकर CUET का एप्लीकेशन फॉर्म भरें। इसके लिए आप मांगी गई, पर्सनल डिटेल्स, पिछली कक्षा से जुड़ी पढ़ाई की डिटेल्स, आप किसी शहर में एग्जाम देना चाहते हैं जैसी सारी डिटेल्स भरें और जरूरी डॉक्युमेंट की फोटो अपलोड कर दें।

4. CUET का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद, एप्लीकेशन फीस भरें। इसके लिए आप पेटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

CUET Exam Application Fees

  • जनरल कैटेगरी – 650 रुपए
  • ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) – 600 रुपए
  • SC/ ST/ पीडब्ल्यूडी/ ट्रांसजेंडर – 550 रुपए
  • विदेशों से अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के लिए – 3000 रुपए

CUET Entrance exam Syllabus

दोस्तों, चूंकि CUET एग्जाम के जरिए 3 अलग – अलग पाठ्यक्रम में एडमिशन लिया जा सकता है, इसलिए इन तीनों के लिए अलग-अलग सिलेबस हैं। ऐसे में प्रत्येक पाठ्यक्रम से जुड़े सिलेबस को यहां विस्तार से बताना संभव नहीं है।

फिर भी बात अगर कॉमन सब्जेक्ट की हो तो, किसी भी पाठ्यक्रम से जुड़े CUET Exam में अंग्रेजी, रीजनिंग, जनरल नॉलेज, जनरल एप्टीट्यूड, एनालिटिकल स्किल्स, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड/ डाटा इंटरप्रिटेशन से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।

CUET exam के विस्तृत सिलेबस के लिए आप NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

CUET Exam pattern

दोस्तों, पिछले साल की तुलना में इस साल CUET Exam के pattern में कुछ बदलाव किए गए हैं। जैसे –

पहले यह एग्जाम ऑफलाइन मोड में होता था लेकिन अब यह एग्जाम computer-based mode (CBT) में होगा।

इस एग्जाम को देने के लिए विद्यार्थी को 2.5 घंटे का समय दिया जायेगा।

इस एग्जाम का पेपर 3 सेक्शन में विभाजित होगा जिसमे से सेक्शन 1 को आगे 2 और सेक्शन (Section 1A और Section1B) में बांटा गया है।

सेक्शन 1 (Section 1A और Section1B) में साहित्यिक योग्यता और शब्दावली से जुड़े 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसमें से आपको 40 प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है।

सेक्शन 2 में आपके domain knowledge यानी पिछले कक्षा (12 th NCERT, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन) से जुड़े 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें से आपको 40 के उत्तर देना अनिवार्य है।

सेक्शन 3 में जनरल नॉलेज, रीजनिंग, मैथ्स आदि से जुड़े 75 बहु विकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें से आपको 60 प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।

सेक्शन 1 और 2 के प्रश्नों को सॉल्व करने के लिए 45 – 45 मिनट का समय दिया जायेगा जबकि सेक्शन 3 के लिए 60 मिनट का समय उपलब्ध होगा

सेक्शनविषयकुल प्रश्नकितने प्रश्न
हल करने
कुल समय
सेक्शन – 1Aसाहित्यिक योग्यता और शब्दावली5040 45
सेक्शन- 1Bसाहित्यिक योग्यता और शब्दावलीसेक्शन 1A और 1B को
मिलकर कुल 50 प्रश्न
सेक्शन – 2मुख्य विषय504045
सेक्शन – 3GK, Reasoning, General Aptitude etc.756060
CUET Exam Pattern

CUET Exam Marking Scheme

विद्यार्थियों को हर एक सही उत्तर पर 1 अंक दिया जायेगा। इसके साथ ही CUET exam में 0.25 की नेगेटिव मार्किंग भी है। यानी एक उत्तर गलत होने पर 0.25 अंक काट लिए जायेंगे।

Exam ModeLanguageTotal SectionTotal QuestionCorrect AnsIncorrect AnsTotal Time
CUET 2022Online ( CBT)Total 13 languages4175+1-0.25150 min

CUET Colleges and University List

दोस्तों, CUET exam में नीचे बताई गए यूनिवर्सिटी participate कर रहें हैं। यानी CUET exam को अच्छे score से क्वालीफाई करके आप इनमें से किसी भी एक यूनिवर्सिटी में अपना एडमिशन करा सकते हैं –

  • यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
  • यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद
  • बाबा भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ आंध्रप्रदेश
  • यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ उड़ीसा
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटक
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरला
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु
  • असम यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार
  • गुरु घासीदास विश्वविद्यालय
  • इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी
  • जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी
  • मणिपुर यूनिवर्सिटी
  • मिजोरम यूनिवर्सिटी
  • नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी
  • राजीव गांधी यूनिवर्सिटी
  • तेजपुर विश्वविद्यालय
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • डॉक्टर हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय
  • त्रिपुरा विश्व विद्यालय
  • हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय
  • जामिया मिलिया इस्लामिया
  • महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्विद्यालय
  • मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी
  • नागालैंड यूनिवर्सिटी
  • पांडिचेरी यूनिवर्सिटी
  • सिक्किम यूनिवर्सिटी
  • द इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी
  • विश्व भारती यूनिवर्सिटी
  • सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी
  • श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय

प्रश्न: NTA की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है?

उत्तर: https://cuet.nta.nic.in/

प्रश्न: CUET 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है?

उत्तर: https://cuet.samarth.ac.in/

प्रश्न – CUET के लिए करंट अफेयर्स और GK की तैयारी कैसे करें ?

उत्तर – इसकी तैयारी आप फ्री में कर सकते है ,

एक टेलीग्राम चैनल है जो आपको इसकी तैओयारी कराएगा – Telegram चैनल को ज्वाइन करें

निष्कर्ष – Cuet exam kya hai

दोस्तों, इस लेख “CUET Exam kya hai” में हमने CUET Exam से जुड़ी सारी जानकारी दी है। जैसे – CUET Exam kya hai, CUET Exam eligibility, exam pattern, syllabus आदि।

अगर हमारी दी हुई जानकारी आपके काम आई हो तो इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ भी सांझा करें। साथ ही CUET exam से जुड़े किसी भी सवाल के जवाब के लिए कमेंट करें।

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आई तो इसे शेयर जरुर करें

और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे homepage पर जाएँ

ज्यादा जानकारी के लिए – होमपेज

Leave a Comment