AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

CCC Course Fees | CCC ki fees kitni hoti hai | CCC की फीस कितनी होती है ?

CCC Course Fees, CCC ki fees kitni hoti hai –

आज की इस पोस्ट में आपको CCC कंप्यूटर कोर्स के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी ,जैसे कि CCC क्या है , CCC फुल फॉर्म (CCC full form),CCC Course Fees etc.

दोस्तों अगर आप CCC Computer Course के बारे में जानना चाहते है या फिर CCC Course Fees के बारे में जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह आये है ,

इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आपको आपके सारे सवालों का जवाब मिल जायेगा |

तो चलिए सबसे पहले जानते है कि –

CCC क्या है – CCC Kya hai ?

 

CCC Computer Course एक सर्टिफिकेट कोर्स है जिसमे आपको computer की बेसिक नॉलेज दी जाती है |

CCC कोर्स की सर्टिफिकेट सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होती है जिसकी वज़ह से बहुत-सी सरकारी नौकरियों में इस सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है |

ccc kya hai - ccc computer course details
ccc kya hai – ccc computer course details

CCC full form होता है – Course on Computer Concept |  CCC कोर्स को NIELIT द्वारा कराया है जो कि एक सरकारी संस्था है , NIELIT का फुल फॉर्म होता है – National Institute of Electronic and Information Technology.

CCC Kitne months ka Course hota hai  – CCC कोर्स कितने महीने का होता है ?

 

CCC Course 80 घंटे का कोर्स होता है या फिर आप ऐसा कह सकते है CCC तीन महीने का computer कोर्स होता है ,

जिसमे आपको computer की बेसिक नॉलेज दी जाती है|

दोस्तों आज के समय में computer की जानकारी होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है क्यूंकि आज हर तरह का काम computer पर ही होता है |

ये भी पढ़े – आंगनवाडी नयी भर्ती 23730 पदों के लिए

ये भी पढ़े – सरकारी टीचर कैसे बनें ? पूरा प्रोसेस

ये भी पढ़े – वकील कैसे बनें ? सैलरी कितनी मिलेगी जानें

अगर आप इस कोर्स को कर लेते है तो आपके लिए नौकरी पाना बहुत आसन हो जाएगा इसीलिए दोस्तों इस कोर्स को करने में ज्यादा समय भी नहीं लगता और इस कोर्स को करने के बहुत से फायदे भी है और आपको ये कोर्स जरुर करना चाहिए |

CCC Course Kaise Kare – CCC Course Kaha se Kare – CCC कोर्स कैसे करे ?

 

बहुत सारे छात्रों को नहीं पता होता कि CCC का कोर्स कैसे किया जाये , तो मै यहाँ पे आपको बताना चाहूँगा कि अगर आपको CCC Course करना है तो आप इस कोर्स को ऑनलाइन तरीके से कर सकते है |

आप NIELIT की Official वेबसाइट पर जाके इस कोर्स को कर सकते है या फिर अगर आप चाहे तो किसी Institute के माध्यम से भी इस कोर्स को कर सकते है |

 

CCC Course fees – CCC ki fees kitni hai [ CCC की फीस कितनी होती है ]

 

दोस्तों हमने जान लिया कि CCC क्या है , अब एक बहुत महत्वपूर्ण सवाल जो कि आपके मन में आता है कि CCC Course fees कितनी है ?

ccc course fees - ccc ki fees kitni hai
ccc course fees – ccc ki fees kitni hai

अगर हम CCC के फीस की बात करे तो इसकी फीस बहुत कम होती है | CCC कोर्स की फीस मात्र 590 रूपये होती है | दोस्तों अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करते है तो आपको सिर्फ 590 रूपये ही देने होंगे |

लेकिन अगर आप किसी institute से करते है आपके ज्यादा पैसे लग सकते है क्यूंकि इंस्टिट्यूट वाले कोर्स की फीस तो लेंगे ही जो कि 590 रूपये है , उसके अलावा वो अपने इंस्टिट्यूट की फीस लेंगे |

किसी इंस्टिट्यूट से करने का फायदा सिर्फ ये होता है कि वो आपको सारी जानकारी बताते है जैसे कि एग्जाम कब होगा, कब रिजल्ट आयेगा , सर्टिफिकेट कब आयेगा |

और आप खुद से ऑनलाइन अप्लाई करते है तो आपको खुद से ही चेक करते रहना होगा की एग्जाम कब होगा या रिजल्ट कब आएगा|

CCC Ka Exam Kab Hota Hai – CCC का एग्जाम कब होता है ?

 

दोस्तों जैसा कि मैंने शुरुआत में ही बताया कि CCC Course तीन महीने का होता है तो जब भी आप कोर्स के लिए अप्लाई करेंगे उसके ३ महीने में आपका एग्जाम होगा |

ccc ka exam kab hota hai
ccc ka exam kab hota hai

जैसे कि अगर अपने janauary में अप्लाई किया है तो आपका एग्जाम मार्च महीने में होगा यानि की अप्लाई करने के लगभग 90 दिन बाद आपका एग्जाम हो जाएगा |

CCC ka Result kab aata hai – CCC का रिजल्ट कब आता है ?

 

जब भी आपका एग्जाम होगा उसके 20-30 दिन बाद आपका रिजल्ट आता है और रिजल्ट आने के करीब 15-20 दिन बाद आपका CCC का सर्टिफिकेट भी आ जाता है , जिसे आप कहीं से भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है |

ये भी पढ़े –   बैंक में आसानी से ऑफिसर कैसे बने – पूरी जानकारी

ये भी पढ़े – LLB Kya hota hai – LLB की फीस कितनी है ?

एक बार जब आपको CCC कोर्स की सर्टिफिकेट मिल जाये तो उसके बाद आप कहीं भी उस सर्टिफिकेट का उपयोग कर सकते है , क्यूंकि CCC कोर्स सर्टिफिकेट सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होती है तो आपको इसका बहुत जगह फायदा भी मिलेगा |

 

CONCLUSION 

 

तो दोस्तों ये पोस्ट थी जिसमे मैंने आपको CCC computer course के बारे में सब कुछ बताने की कोसिस की है , मुझे उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद ई होगी और आपको सारे सवालों का जवाब भी मिल गया होगा लेकिन फिर भी अगर आपके मन में अभी भी कुछ सवाल है तो आप कमेंट कर के पुच सकते है , आपको आपका जवाब जरुर मिलेगा |

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करे और कमेंट कर के भी बताये कि आपको ये पोस्ट कैसी लगी , आप सभी ने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा इसके लिए आप सभी का धन्यवाद ….|||

 

 

Leave a Comment