AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

BMM Course Kya hai | 2024 में BMM कोर्स फीस, सिलेबस, करियर, जॉब, सैलरी जानें

आज की इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि BMM Course kya hai और आपको इस आर्टिकल में BMM Course की full details जानने को मिलेगी ,
तो दोस्तों आप इस आर्टिकल को पूरा पढिएगा |
आजकल देश में मीडिया एक अहम भूमिका निभाती है इसका क्षेत्र धीरे धीरे बढ़ता ही चला जा रहा है।
आजकल मीडिया में कई अलग-अलग क्षेत्र जुड़ रहे हैं जिस कारण इसमें जॉब के अवसर भी बढ़ते जा रहे हैं।
आजकल युवाओं को भी मीडिया क्षेत्र में काम करना पसंद आता है और अधिकांश युवा तो मीडिया क्षेत्र में ही अपना करियर भी बनाना चाहते हैं।
मीडिया क्षेत्र में काम करने से युवाओं को अपने देश और दुनिया से संबंधित जानकारियां उपलब्ध होती है , साथ ही वह अपने आप को भी विकसित कर पाते हैं, उन्हें ज्यादा से ज्यादा जानकारियां उपलब्ध होती है।
इसके अलावा देश में हो रहे हैं नई तरह की क्रांति और देश को विकसित मार्ग पर आगे बढ़ाने का मौका मिलता है।
इस क्षेत्र में जॉब करने से उनकी पहुंच बहुत बड़े-बड़े लोगों के साथ भी हो जाती है।
इन्हीं सब कारणों के चलते युवाओं को मीडिया क्षेत्र अधिक लोकप्रिय लगता है।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको BMM course से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारियां के बारे में बताएंगे –

BMM Course Kya hai ? – (What is BMM Course in Hindi?)

BMM course एक स्नातक
Advertisement
स्तर का कोर्स है जिसे हम 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हैं।
BMM का full form – Bachelor of Mass Media होता है।
यह कोर्स 3 वर्षों में पूरा होता है जिसमें टोटल 6 सेमेस्टर होते हैं।
Bmm course full details in hindi
Bmm course full details in hindi
इस कोर्स के अंतर्गत आपको मास मीडिया कम्युनिकेशन के बारे में पढ़ाया जाता है,
साथ ही इसमें newspaper, television, internet media, news writing anchoring, video graphy, photography
जैसी महत्वपूर्ण चीजों को भी पढ़ाया और सिखाया जाता है।
अगर आपको अच्छा बोलना और लिखना आता है तो मास मीडिया का क्षेत्र आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।
इस कोर्स में बैचलर ऑफ मास मीडिया और मास्टर ऑफ मास मीडिया दोनों की ही शिक्षा दी जाती है।
इस कोर्स को करने के पश्चात आपको बहुत सारे जॉब के ऑप्शन मिल जाते हैं।
इस कोर्स में candidates को journalism के साथ बहुत सारे महत्वपूर्ण स्किल news representation, news formation,
story writing भी सिखाए जाते हैं जो कि मास मीडिया के क्षेत्र में सफल होने के लिए अतिआवश्यक है।

BBM Course करने की योग्यता क्या होनी चाहिए?

BMM course के लिए कम से कम candidates को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा 50% से लेकर 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण (pass) होना आवश्यक है।
इसके अलावा 12वीं की पढ़ाई आप किसी भी विषय जैसे  विज्ञान, कॉमर्स और अन्य कला से कर सकते हैं।
लेकिन कॉलेज और यूनिवर्सिटी के आधार पर योग्यताएं के प्रतिशत बदलते रहते हैं।
बड़े कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए 12th में कम से कम 70 से 80% अंक प्राप्त करने आवश्यक होते हैं। वहीं बहुत से कॉलेजों में 50% में ही एडमिशन ले लिया जाता है।

BBM Course कैसे करें ? – (How to do BBM course in Hindi)?

BBM course में addmission लेने के दो तरीके हैं –
पहला आपके 12वीं की कक्षा में लाए percentage के आधार पर और दूसरा कॉलेज के एडमिशन प्रोसेस के entrance examination के आधार पर इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
बीएमएम कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा किसी भी विषय से अच्छे नंबरों के साथ पास होना होता है।
क्योंकि इस कोर्स में addmission कई कॉलेजों में  Marks के आधार पर भी लिया जाता है।
अगर 12वीं में आपके अच्छे अंक आते हैं तो आपको इस कोर्स को करने के लिए बहुत अच्छे कॉलेजों में दाखिला मिलता है।
इसलिए आवश्यक है कि आप अपने 12th की पढ़ाई बहुत ही अच्छे से करें,
बहुत सारे कॉलेज इस कोर्स में एडमिशन के लिए entrance exam आयोजित कराते हैं।
अगर आप इन प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होकर कॉलेजों में दाखिला लेते हैं, तो कोर्स करने में बहुत ही सहायता मिलती है और कोर्स पूरा
करने के पश्चात कॉलेज द्वारा स्कॉलरशिप भी प्राप्त होता है।
इसलिए आवश्यक है कि आप एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी 12वीं की कक्षा से ही शुरु कर दें ताकि आपको अच्छे कॉलेजों में दाखिला मिल सके।

BBM Course कौन कर सकता है ?

अगर आपको अच्छा बोलना और लिखना आता है तो मास मीडिया का क्षेत्र आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।
साथ ही आप यदि मीडिया के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होना आवश्यक है –
  1. creativity
  2. research skills
  3. communication skill
  4. problem solving skills
  5. networking skills
  6. self confidence
  7. creative writing skill
  8. interviewing skill
  9. observation skill
  10. interpretation skill
  11. analytical skills
आपको यही सारी चीज़े BMM कोर्स में सिखाई जाती है |

BMM कोर्स के लिए 12th में कौन से विषय होने चाहिए ?

BBM course करने के लिए आप 12वीं की पढ़ाई किसी भी विषय की से कर सकते हैं, जैसे- विज्ञान , कॉमर्स और आर्ट्स से।
आपको सुब्जेच्र को लेकर बिल्कुल भी परेशां होने कि जरूरत नही है |

BMM Course करने के लिए फीस कितनी है ?

सरकारी कॉलेजों और निजी कॉलेजों में इस कोर्स को करने की फीस में अंतर होता है, क्योंकि BBM course की फीस प्राइवेट कॉलेजों में सरकारी कॉलेजों के मुकाबले बहुत अधिक होती है।
BMM Course kya hai
BMM Course kya hai
बीएमएम कोर्स के लिए प्राइवेट कॉलेज की 1 साल की फीस लगभग 1 लाख रुपए तक होती है।
बीएमएम कोर्स के लिए सरकारी कॉलेज की 1 साल की फीस लगभग 10 हजार से लेकर 20 हजार तक होती है।

BMM कोर्स में कौन-कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं? (BMM Course ke subjects)

BMM कोर्स में महत्वपूर्ण विषय पढ़ाए जाते हैं, जिससे आप बेस्ट करियर ऑप्शन चुन सकते हैं।
इसके अंतर्गत जिन विषयों की पढ़ाई होती है वे निम्नलिखित हैं –
  • Media Laws and Ethics
  • Mass Communications: Concepts & Processes
  • History of Broadcasting
  • Research Methodology
  • Communicative English
  • Photo-Journalism
  • Introduction to Mass Communication

BMM Course Syllabus Kya hai ? ( BMM course syllabus in Hindi?)

BMM Course 6 semester में पूरा होता है। इसके Syllabus को निम्नलिखित रूप से देखा जा सकता है –

Semester-I

  • Effective Communication Skills-I
  • Fundamentals of Mass Communication
  • Introduction to Computers
  • Landmark Events in 20th Century History of World & India
  • Introduction to Sociology, The Sociology of News and Social Movements in India
  • Introduction to Economics

Semester-II

  • Effective Communication Skills–II
  • Political Concepts and the Indian Political System
  • Principles of Management And Marketing
  • Introduction to Psychology
  • An Introduction to Litterateurs
  • Translation Skills

Semester-III

  • Introduction to Creative Writing
  • Introduction to Culture Studies
  • Introduction to Public Relations
  • Introduction to Media Studies
  • Understanding Cinema
  • Advanced Computers

Semester-IV

  • Introduction to Advertising
  • Introduction to Journalism
  • Print Production and Photography
  • Radio and Television
  • Mass Media Research
  • Organisational Behaviour

Semester-V (Advertising)

  • Advertising in Contemporary Society
  • Copywriting
  • Advertising Design (Project Paper)
  • Consumer Behaviour
  • Media Planning and Buying
  • Brand Building

Semester-V (Journalism)

  • Reporting
  • Editing
  • Feature and Opinion
  • Journalism and Public Opinion
  • Indian Regional Journalism
  • Newspaper – Magazine Making (Project Paper)

Semester-VI (Advertising)

  • Advertising and Marketing Research
  • Legal Environment and Advertising Ethics
  • Financial Management for Marketing and Advertising
  • Agency Management
  • The Principles and Practice of Direct Marketing
  • Contemporary Issues

Semester-VI (Journalism)

  • Press Law and Ethics
  • Broadcast Journalism
  • Business and Magazine Journalism
  • Internet and Issues in the Global Media
  • News Media Management
  • Contemporar

BMM कोर्स के बाद कौन-कौन से जॉब मिलते हैं – Jobs after BMM Course

 

BMM के बाद जॉब आप्शन 

  1. प्रकाशन संस्था
  2. विज्ञापन एजेंसियां
  3. निगमों प्रसारण
  4. मीडिया घरानों
  5. समाचार संस्थाएँ
  6. पत्र सूचना कार्यालय
  7. टी वी चैनल
  8. रेडियो प्रसारण कंपनियों
  9. ऑल इंडिया रेडियो
  10. दूरदर्शन
  11. समाचार पत्र
  12. ई-पत्रिकाओं और वेबसाइटों
  13. टीवी चैनलों / प्रोडक्शन हाउस
  14. आईटी सॉफ्टवेयर कंपनियों
  15. क्रिएटिव / डिजाइन फर्मों
  16. गेमिंग उद्योग
  17. मीडिया विज्ञापन

BMM Course के बाद करियर ऑप्शन क्या हैं? (career option after BMM Course in Hindi?)

आज के समय में मीडिया हाउसेस देश की सबसे बड़ी इंडस्ट्री में से एक है. क्योंकि यह युवाओं को एक बहुत ही बेहतरीन अवसर प्राप्त कर आती है और यह देश के विकास में बहुत अहम् भूमिका निभाती है. आए दिन यहां पर युवाओं के लिए बहुत बेहतरीन नौकरियों के अवसर उत्पन्न होते हैं।
यह इंडस्ट्री बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है जिस कारण से इसमें युवाओं को बहुत अच्छा अवसर प्राप्त हो रहे हैं जो युवा बीएमएम कोर्स को कर रहे हैं उनके लिए बहुत सारे अवसर प्राप्त होते हैं।

इसे भी पढ़े – आईपीएस ऑफिसर कैसे बने ?

इसे भी पढ़े – BBA कोर्स क्या है – फीस ?

इसे भी पढ़े – पोस्ट ग्रेजुएशन क्या होता है ?

इसे भी पढ़े – PWD अधिकारी कैसे बने ?

BMM कोर्स करने वाले छात्रों को फिल्म टेलीविजन जर्नलिज्म पब्लिक रिलेशन जैसे छेत्र में बहुत ही आकर्षक नौकरी प्राप्त होती है।
बीएमएम कोर्स करने वाले छात्रों को इस क्षेत्र में बहुत सारे पदों पर नौकरियां मिलती है क्योंकि मीडिया में बहुत ही क्षेत्र होते हैं. जिनमें
बीएमएम कोर्स करने वाले छात्रों की जरूरत होती है।
अब हम आपको इन सारे पदों की लिस्ट देंगे, जो निम्नलिखित हैं –
  • director
  • sound engineer
  • event manager
  • media manager
  • content writer
  • anchor
  • journalist
  • columnist
  • videographer
  • photographer
  • proofreader

Conclusion – BMM Course in Hindi

 

दोस्तों हमने इस आर्टिकल “BMM Course kya hai” में आपको BMM Course full details बताने की कोशिश की है, अगर फिर भी कुछ आपको न समझ आये तो कमेंट कर के पुच सकते है |

आप इस आर्टिकल को शेयर जरुर करें और हमारे होम पेज पर जाइये वहां आपको और भी बहुत से महत्वपूर्ण आर्टिकल मिलेंगे , उन्हें भी जरुर पढिये |
होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें 

Leave a Comment