AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

BA Kya hota hai – बीए की फीस, बीए से क्या-क्या बन सकते है ?


BA kya hota hai – हेलो दोस्तों, अगर आप भी जानना चाहते है कि बीए कोर्स क्या होता है (BA kya hota hai), तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है , इस आर्टिकल में आपको बीए कोर्स से जुडी सभी जानकारी दी गयी है |

आइये सबसे पहले जान लेते है कि आपको इस आर्टिकल में क्या-क्या जानने को मिलेगा –

  • BA Course kya hota hai ?
  • बीए की पढाई क्या होती है ?
  • बीए कौन कर सकता है ?
  • बीए में एडमिशन कैसे होगा ?
  • बीए कितने साल का कोर्स होता है ?
  • बीए की फीस कितनी होती है ?
  • बीए में कितने सब्जेक्ट होते है ?
  • बीए करने से क्या बनते है ?
  • बीए करने के क्या फायदे है ?

दोस्तों, 12th के बाद undergraduate course के लिए सबसे ज्यादा एडमिशन BA में होता है।

In fact, IAS और PCS जैसे देश के प्रतिष्ठित पद पर जाने की तैयारी करने वाले candidates भी BA करना अपने लिए फायदे का सौदा मानता है।

BA करने से students को ना सिर्फ ग्रेजुएशन

की डिग्री मिलती बल्कि वह एलिजिबल हो जातें हैं, देश के बड़े-बड़े job forms पर अप्लाई करने के लिए।

ऐसे में अगर आपने भी अपना 12th कंप्लीट कर लिया है और अब आप BA करने की सोच रहे हैं लेकिन आपको BA के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज की इस Article में मैं आपको BA से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं।

ऐसे तमाम सवालों के जवाब अपनी आज की इस Article में मैं आपको देने वाला हूं। So आप हमारे साथ इस Article में End तक बने रहें।

आइये सबसे पहले जानते है कि BA Course kya hota hai ?

BA kya hota hai?

BA का full form Bachelor of arts है। यह graduation level का एक degree course है, जोकि 3 साल का होता है। लेकिन कई यूनिवर्सिटी बीए के साथ एमए भी कराती है तो integrated BA+MA course 4 साल का कोर्स होता है।

अगर आप बीए कर लेते है तो आपकी ग्रेजुएशन पूरी हो जाती है और आप ग्रेजुएट कहलाते है | आइये अब जान लेते है कि बीए में कितने सब्जेक्ट होते है ?

बीए में कितने सब्जेक्ट होते है ?

BA करने वाले स्टूडेंट्स को कला के विभिन्न क्षेत्रों में अध्ययन करने का मौका मिलता है। जिनमें

  • अंग्रेजी
  • इतिहास दर्शन
  • राजनीति विज्ञान
  • अर्थशास्त्र
  • समाजशास्त्र
  • मनोविज्ञान
  • भाषाविज्ञान
  • संगीत
  • कला
  • रंगमंच

जैसे subjects शामिल हैं।

यही वजह है कि BA का कोर्स students के बीच काफ़ी ज्यादा popular है। लगभग हर साल BA करने वाले students की संख्या दूसरे stream से graduation करने वाले students के comparison में ज्यादा होती है।

इस course को complete करने के बाद students graduate holder तो बनता ही है, साथ ही वह government Jobs का form भरने के लिए भी eligible हो जाता है। इन jobs में UPSC, SSC CGL जैसे बडे़ exams भी शामिल हैं, जिनके exam को crack करके students को ऊंचे post पर सेवा देने का मौका मिलता है।

पर अगर students job ना करके हायर स्टडी करना चाहते हैं, तो वह BA के बाद एमए या एमबीए करने का भी decision ले सकते है।

अब तो आप समझ ही गए होंगे, कि BA students के बीच क्यों सबसे ज्यादा popular है।

बीए का कोर्स कितने प्रकार का होता है ?

BA Course दो प्रकार का होता है__

  1. BA Pass Course
  2. B.A. Honors.

BA Pass Course को सिर्फ BA, BA General या BA Simple भी कहा जाता है। ज्यादातर students BA Pass Course को ही करते हैं, क्योंकि यह कोर्स B.A. Honors के comparision में easy होता है।

दरअसल, B.A. Honors वे students करते हैं, जो UPSC जैसी services में जाना चाहते हैं। क्योंकि इस कोर्स को करने के दौरान स्टूडेंटस को अपने द्वारा चुने गए किसी एक subject में ज्यादा जानकारी मिलती है, जो कि UPSC जैसे exams के लिए काफ़ी फायदेमंद होती है।

दोस्तों अगर कोई स्टूडेंट सिर्फ़ B.A कर रहा है तो उसे B.A में लगभग 5 subjects पढ़ने होंगे जैसे-

  • इतिहास
  • राजनीति विज्ञान
  • भूगोल
  • हिंदी और
  • इंग्लिश।

वैसे आप इनके अलावा other सब्जेक्टस को भी चूज कर सकते हैं। तीनों साल आपको उन्हीं सब्जेक्टस को पढ़ाना होता है।

लेकिन जब कोई student BA Hons. करता है तो इसमें एक सब्जेक्ट main subject होता है। और उस एक सब्जेक्ट के पेपर भी ज्यादा होते है।

मान लीजिए किसी स्टूडेंट के BA honours में History सब्जेक्ट है, तो उसे history के बारे में ज्यादा पढ़ाया जाएगा। इसके साथ उसके दो अन्य subsidiary subject होगें, जिन्हें सिर्फ दो साल पढ़ना होता है। फाइनल ईयर में सिर्फ उसके main subject यानी बीए ऑनर्स वाले सब्जेक्ट के exam होंगे।

तो दोस्तों, यहां हमने कोर्स और उसके सब्जेक्टस के बारे में जान लिया। चलिए अब समझ लेते हैं, BA का form भरने के लिए क्या eligibility होनी चाहिए, ताकि आपको form भरते समय किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

B.A Eligibility Criteria – बीए कौन कर सकता है ?

दोस्तों BA करने की Eligibility Criteria में मुख्य रूप से educational qualification को शामिल किया गया है। अगर आप BA करना चाहते हैं तो आपका किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12th पास करना जरूरी है।

यहां खुशी की बात ये है कि B.A के लिए government ने अभी तक किसी भी खास board को recognize नही किया है।

ऐसे में आप चाहे State board से हो या CBSE board से, आपने 12th में commerce stream से पढ़ाई की हो, या Arts, या फिर आपने Science stream से, इन सबसे से कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर आपने अपना 12th किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से complete किया है, तो आप BA करने के Eligibility माने जाएंगे।

मगर यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कुछ ऐसे भी universities हैं, जो अपने यहां BA में admission के लिए 12th में 50% marks की demand करते है। पर साथ में वे SC और ST category के candidate के लिए 5% का relaxation भी देते है।

इसीलिए form भरने से पहले, आप एक बार उस college या university के admission guidelines को जरूर देख लें, जहां आप BA में admission कराना चाहते हैं, ताकि admission के वक्त आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

दोस्तों यहां हमने BA Eligibility Criteria के बारे में जान लिया, अब आइए जानते हैं कि बीए कोर्स में एडमिशन कैसे लें ?

BA में एडमिशन कैसे लें सकतें हैं?

हमारे देश भारत में बीए एडमिशन की प्रक्रिया दो तरह से होती है,

  1. कट ऑफ़ के आधार पर या फिर
  2. प्रवेश परीक्षा यानी entrance के आधार पर।

एडमिशन की प्रक्रिया यहां पूरी तरह से कॉलेज पर depend करती है। भारत में ऐसे बहुत से colleges or universities हैं, जो entrance exam के through अपने यहां एडमिशन करते है, जबकि कुछ कॉलेज या यूनिवर्सिटी सिर्फ मेरिट के आधार पर भी एडमिशन करते है।

जो बडे़ universities या colleges होते हैं, जो बडे़ शहरों में हैं, बहुत ज्यादा famous हैं। वह अपने यहां entrance exam के through ही admission करना पसंद करते हैं।

Entrance Exam के बाद यहां merit list निकाली जाती है, जो बच्चे एंट्रेंस एग्जाम में ज्यादा number लाते हैं, उन्हें इस merit list में जगह मिलती है और उनका admission होता है।

हालांकि कुछ colleges या universities ऐसे भी हैं, जो students के 12th के marks के आधार पर खुद की कट ऑफ़ जारी करते है।

यदि छात्र इनके द्वारा तय की गयी कट ऑफ़ को फुलफिल करता है, तो उनका एडमिशन easily हो जाता है। भारत के सबसे अच्छे कॉलेज जैसे कि हिन्दू कॉलेज, गार्गी कॉलेज आदि में बीए एडमिशन के लिए की कट ऑफ 98% तक जाती है।

वैसे हमारे देश में कुछ ऐसे colleges ऐसे भी हैं, जहां अगर candidate केवल 12th pass है तो उसका admission हो जाता है। यहां न तो कोई एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है और ना ही कोई कट ऑफ़ जारी किया जाता है।

ऐसे colleges हमें ज्यादातर गांव कस्बे में देखने को मिलते हैं।

अब आपको कैसे college या university में admission चाहिए, ये आपका अपना ख़ुद का decision है।

पर यहां एक बात का आप हमेशा ध्यान रखिएगा, कि अगर आपका एडमिशन अच्छे कॉलेज में होता है, तो वहां पढ़ाई भी अच्छी होगी और जब पढ़ाई अच्छी होगी तो जाहिर सी बात है आपके पास नॉलेज ज्यादा होगा और जब आपके पास नॉलेज ज्यादा होगा तब आपका फ्यूचर ब्राइट होगा।

वैसे यहां मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं अगर आप जॉब करते हैं और आपके पास कॉलेज जाने का समय नहीं है तो आपके पास पास BA करने का एक और ऑप्शन है। आप घर बैठे ओपन यूनिवर्सिटी से भी बीए कर सकते है। इसमें स्टूडेंट्स को कॉलेज नहीं जाना होता है, सिर्फ exams देने होते है और सेशनल वर्क यानी प्रोजेक्ट करना होता है।

अब यहां आपका डिसीजन है कि आपको अपना BA किस तरह से कंप्लीट करना है।

दोस्तों, एडमिशन कराने के बाद बारी आती है फीस की क्योंकि बिना फीस दिए आप इस कोर्स को कंप्लीट नहीं कर सकते, इसीलिए चलिए अब जान लेते हैं कि बीए की फीस कितनी होती है ?

BA ki fees kitni hoti hai ?

दोस्तों, जब बात BA की fees की होती है, तो admission process की ही तरह ये भी mainly college पर depend करता है।

अगर आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज से अपनी BA की पढ़ाई करते हैं तो वहां आपको कम फीस देना होगा, लेकिन जब आप किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन कराते हैं तो आपकी फीस ज्यादा हो जाती है।

गवर्नमेंट कॉलेज की फीस per year 3000 रूपए के आसपास होती है और ये fees भी स्कॉलरशिप के through students को वापस मिल जाती है। जबकि प्राइवेट कॉलेज की फीस per year 10 हज़ार तक पहुंच जाती है। इसके अलावा प्राइवेट कॉलेज students से कई सारे एक्टिविटी के नाम पर एडिशनल चार्ज भी लेते हैं।

इसीलिए प्राइवेट कॉलेज को अफोर्ड कर पाना मिडिल क्लास फैमिली के बच्चों के लिए आसान नहीं होता।

दोस्तों, अब तो आप समझ गए ही होंगे की आपका मन लगाकर पढ़ना कितना ज्यादा जरूरी है।

दोस्तों जब आपने बा के बारे में इतना सब कुछ जान ही लिया है तो अब लिए इसके फायदे के बारे में भी जान लेते हैं, ताकि आप खुद को पूरी तरह से मोटिवेट कर सकें और मन लगाकर अपनी BA की पढ़ाई को पूरा कर सकें।

BA-Course-kya-hai
BA-Course-kya-hai

BA करने के फायदे

दोस्तों BA करने के कई सारे फायदे हैं, जिसमें से सबसे पहला फायदा तो यह है कि आपके पास एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री आ जाती है, जिससे आपका level 10+2 के कैंडिडेट से ऊपर हो जाता है।

BA का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब आप इस कोर्स को कंप्लीट कर लेते हैं तब आप समय-समय पर जो government द्वारा वैकेंसियां निकाली जाती हैं, उन वेकैंसियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप IAS जैसे बडे़ एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो BA में आपके द्वारा चुने गए सब्जेक्ट आपकी तैयारी में बहुत ही ज्यादा सहायता देते हैं।

आप चाहें तो BA के बाद एक अच्छी प्राइवेट नौकरी भी कर सकते हैं।

दोस्तों, 12th के बाद कुछ students job करने लगते हैं। ऐसे students जब BA का course कर लेते हैं, तो उनकी कंपनियां उनके जॉब पोस्ट को प्रमोट कर देती हैं, क्योंकि अब वह अंडरग्रैजुएट की कैटेगरी में आ जाते हैं। और इससे उनकी salary बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़े –

निष्कर्ष – BA kya hota hai ?

दोस्तों, उम्मीद है अब तो आप समझ ही गए होंगे कि BA करना आपके लिए कितना ज्यादा फायदेमंद है।

तो दोस्तों, इस Article में फिलहाल इतना ही। अगर आपने Article पूरा पढ़ा है तो यकीनन BA से जुड़ी सभी जानकारी आपको मिल चुकी है। पर अगर अभी भी आपके मन में इस कोर्स से रिलेटेड कोई doubt है, तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं, हम आपके समस्याओं का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।

Article आपके लिए useful रही हो, तो Article को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

Thanks for Reading!

ज्यादा जानकारी के लिए – होमपेज

Leave a Comment