बीए क्या है पूरी जानकारी – BA kya hai puri jankari-
अगर आप गूगल पर ये सर्च करने के लिए आये है कि बीए क्या है, BA kya hai puri jankari, तो दोस्तों आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आये है ,क्यूंकि आपको की इस आर्टिकल में बीए के बारे में सबकुछ जानने को मिल जाएगा |
इसीलिए आप बीए की पूरी जानकारी के लिए इसे पूरा जरुर पढ़े , तो आइये सबसे पहले जान लेते है कि आपको इस आर्टिकल में क्या- क्या जानने को मिलेगा |
BA क्या होता है – BA Course क्या है ?
जब हम 12th का बोर्ड एग्जाम पास करते है तो उसके बाद भी हमे आगे पढाई करने की जरूरत होती है ताकि हम पढ़-लिख कर अपना अच्छा भविष्य बना सके |
12th की पढाई के बाद आप बहुत सारे डिग्री कोर्स कर व्सकते हो और उन्ही सारे कोर्सेज में से एक होता है BA का course |
BA जिसका फुल फॉर्म होता है – Bachelor of Arts
बीए एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स होता है जिसे हम 12th के बाद कर सकते है , बीए का कोर्स 3 वर्ष का होता है , अगर आप BA का तीन वर्षीय कोर्स पूरी कर लेते हो तो ऐसा कहा जाएगा की आपने ग्रेजुएशन पूरी कर ली है |
या फिर आप ऐसा भी बोल सकते है कि आपने आर्ट्स स्ट्रीम से अपनी स्नातक (ग्रेजुएशन) की पढाई पूरी की है |
BA ke Subjects – BA में कितने सब्जेक्ट होते है ?
आप में से बहुत सरे मेरे दोस्तों को नहीं पता होगा कि BA me kitne subject hote hai , ba me kitna subject lena hota hai –
आइयेवाब हम इस बारे में जानते है , बीए में तो बहुत सारे सब्जेक्ट होते है लेकिन आपको सामान्यत: तीन सब्जेक्ट ही पढने होते है, आप अपनी रूचि के अनुसार कोई भी तीन सब्जेक्ट चुन के बीए का कोर्स कर सकते हो |
लेकिन यह पर्व एक बदलाव होता है , बीए भी दो तरह का होता है –
BA General और BA Honours
BA General क्या होता है –
गर आप BA General करोगे यानि की सामान्य बीए का कोर्स करोगे तब आपको 3 सब्जेक्ट होंगे |
बीए के प्रथम वर्ष और दुसरे वर्ष में आपको आपको वही ३ सब्जेक्ट पढने होंगे और आपको तीनो सब्जेक्ट का एग्जाम भी देना होगा लेकिन बीए के तीसरे यानि की अंतिम वर्ष में आपको 2 सब्जेक्ट ही पढना होगा |
जब आप बीए के अंतिम वर्स में जाओगे तो आप कोई एक सब्जेक्ट छोड़ सकते हो और सिर्फ 2 सब्जेक्ट ही पढना होगा |
BA Honours क्या होता है ?
अगर आपने BA General के स्थान पर BA Honours चुना है तो आपको तीनो साल सिर्फ एक ही सब्जेक्ट की पढाई करनी होगी , BA General की तरह इसमें या दो सब्जेक्ट नही पढना होता है |
लेकिन दोस्तों यहाँ दिक्कत ये है की BA Honours का कोर्स सभी कॉलेज में नही कराया जाता है , सिर्फ कुछ कॉलेज में आपको BA Honours की सुविधा मिलेगी |
- ये भी पढ़े – Diploma क्या है – डिप्लोमा की पूरी जानकारी
- ये भी पढ़े – BA में कौन-कौन विषय होते हैं सबसे अच्छा सब्जेक्ट जानें
एक बात हमेसा यद् रखिये कि अगर आपको BA Honours का कोर्स नही मिल पा रहा है तो आप BA General कर लेना क्यूंकि दोनों की डिग्री का महत्व बिल्कुलएक जैसा ही है ,
बस फर्क ये होता है कि BA Honours का कोर्स करने से आपको किसी एक विषय में काफी जानकारी हो जाती है |
BA me Admission kaise le – बीए में एडमिशन कैसे ले ?
बीए में एडमिशन लेने के लिए ये जरुरी है कि आप 12th पास हो तभी आपका बीए में एडमिशन हो सकता है |
आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है उस कॉलेज में आपको एडमिशन के लिए अप्लाई करना होगा |
बीए कोर्स के लिए कॉलेज में एडमिशन के लिए कैसे अप्लाई करे ?
जब भी एडमिशन का समय होता है तब सारे कॉलेज या यूनिवर्सिटी अपना एडमिशन फॉर्म निकल देती है , ये फॉर्म ऑनलाइन भी हो सकते है या ऑफलाइन भी |
आपको पता करना होगा कि आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन चाहते है उनका एडमिशन फॉर्म कब आता है और जब भी फॉर्म आये तब आपको उसमे अप्लाई करना होगा |
जब आप फॉर्म अप्लाई कर डोज तो एक निश्चित तारीख को उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम होगा , आपको वो एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा उसके बाद ही आपका उस कॉलेज में एडमिशन हो पाएगा |
बहुत सरे ऐसे कॉलेज भी होते है जो बिना एंट्रेंस एग्जाम लिए ही डायरेक्ट एडमिशन कर देते है |
इसे भी पढ़े – Lawyer Kaise Bane – Lawyer (वकील) की सैलरी ?
बीए में एडमिशन के लिए 12th में कितने मार्क्स होने चाहिए ?
बीए कोर्स में एडमिशन के लिए ये जरूरी है कि आपका 12th के बोर्ड एग्जाम में कम-से-कम 50% मार्क्स होना चाहिए , अगर इससे ज्यादा हाई तो और अच्छी बात है |
लेकिन किसी कारणवश अगर आपके 12th के मार्क्स 50% से कम है तो भी आपको परेसान होने की जरूरत नहीं है , बहुत से कॉलेज ऐसे भी होते है जो 50% से कम मार्क्स होने पर भी आसानी से एडमिशन दे देते है |
बीए में एडमिशन के लिए 12th में कौन-सा सब्जेक्ट होना चाहिए ?
दोस्तों अगर आपको बीए के डिग्री कोर्स में एडमिशन लेना है तो आप भी जरुर जानना चाह रहे होगे कि बीए में एडमिशन लेने के लिए कौन-सा सब्जेक्ट होना चाहिए क्लास 12 में |
12th की पढाई के बाद आप बहुत सारे डिग्री कोर्स कर व्सकते हो और उन्ही सारे कोर्सेज में से एक होता है BA का course |
तो मै आपको बता दूँ कि 12th में चाहे आप किसी भी सब्जेक्ट से पढाई किये हो, आप 12th के बाद बीए का कोर्स कर सकते हो और सब्जेक्ट को लेकर बिलकुल भी किसी तरह की टेंशन लेने की कोई जरूरत नही है |
बीए की फीस कितनी है – BA ki fees kitni hai ?
हमने सारी बाते जान ली , अब हम जानेंगे कि बीए की फीस कितनी है ?
अगर आपको बीए का कोर्स करना है तो आपकी जो बीए कोर्स की फीस है वो आपके कॉलेज के उपर निर्भर करता है , अगार आपका कॉलेज प्राइवेट है तो आपकी फीस थोड़ी ज्यादा होगी लेकिन अगर आपका कॉलेज सरकारी कॉलेज है तो आपकी फीस कम होगी |
अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से बीए की पढाई करते हो तो आपकी 1 साल की फीस करीब 4000-5000 रूपये हो सकती है , इस हिसाब से आपकी तीन साल की फीस लगभग 12000-15000 रूपये हो सकती है |
इसे भी पढ़े – B.Ed Kya Hota hai ? B.ed की पूरी जानकारी
वहीँ अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से अपनी बीए की पढाई करते है तो बीए की फीस 12000-15000 रूपये हो सकती है वो भी एक वर्ष की, और तीन सालो फीस लगभग 30000-40000 रूपये हो सकती है |
NOTE – ये फीस थोड़ी सी कम या ज्यादा हो सकती है |
CONCLUSION – BA kya hai puri jankari
दोस्तों हमने इस आर्टिकल में जाना कि बीए क्या है , बीए की पूरी जानकारी मिली होगी आपको इस आर्टिकल में |
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आई तो कमेंट कर के जरुर बताये और इस आर्टिकल को जरुर से शेयर करे |
आप सभी ने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा,आप सभी का दिल से धन्यवाद |
हमारा youtube चैनल – यहाँ क्लिक करे |
Sir agar hume ba ke baad IAS ki taiyari karana hai to hum ba me Hindi medium se kar sakate hai
7070704630
ha bhai..bilkul kar skte hai hindi se..
So nice and interesting the question and BA may baare may jaan Kari Dene ke baare maybso nice…..