ANM, GNM course Hindi क्या है और कैसे करें – अगर आप भी इस के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारा आर्टिकल आपके लिए है।
ANM, GNM Nursing के अन्तर्गत आने वाले कोर्स हैं।
वर्तमान समय मे Nursing का बहुत ही ज्यादा स्कोप है। अगर आप भी Nursing में अपना Career बनाना चाहते हैं तो हमारा आज का आर्टिकल आपके लिए ही है।
आज के आर्टिकल हमने नर्सिंग फील्ड की हर जानकारी के अलावा Nursing के अन्तर्गत आने वाले कोर्स ANM, GNM के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दी है ताकि आप इन course को करके Nursing के फील्ड में अपना career बना सकें।
ANM course के लिए योग्यता / ANM course full details in Hindi
ANM का full form – Auxiliary nurse midwife होता है। जिसका मतलब होता है सहायक नर्स दाई सेवा।
ANM की परीक्षा को ANMTST (AUXILIARY NURSE MIDWIFERY Training Selection Test) कहा जाता है। यह 2 बर्ष का Nursing course है।
यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है जो नर्सिंगफ़ील्ड के अन्तर्गत आता है, इसमें medical field से संबन्धित जानकारी अभ्यर्थियों को दी जाती है।
जब अभ्यार्थी इस कोर्स को करते हैं तो उन्हें medical field me प्रयोग होने वाले उपकरणों के प्रयोग करने को सिखाया जाता है। साथ ही उन्हें उन उपकरणों के रख- रखाव की भी जानकारी दी जाती है।
ANM का course करने के बाद आपको प्रोफशनल डॉक्टर के under में सहायक नर्स का कार्य करने का अवसर मिल जाता है।
यहां हम आपको बता दें, ANM course केवल लड़कियां ही कर सकती हैं।
ANM course की minimum qualification कला या विज्ञान शाखा से 12th पास जरुरी है।
इसके अलावा 12th आप कम से कम 45% के साथ पास होने चाहिएं।
ANM course कैसे करें ?
आप ANM course सरकारी संस्थान और प्राइवेट संस्थान इन दोनों में से कहीं से भी कर सकते हैं।
ANM course की फीस –
अगर आप सरकारी संस्थान से ANM कोर्स करते हैं तो आपको बहुत कम fees देनी होती है। लेकिन वहीं अगर आप किसी प्राइवेट संस्थान से ANM कोर्स करते हैं तो आपको प्रति बर्ष 30 -60 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
ANM course पूरी करने के बाद छात्रों को इंटर्नशिप पूरी करनी होती है।
इसे भी पढ़े – बीएससी नर्सिंग क्या होता है – फीस कितनी है ?
इसे भी पढ़े – डॉक्टर कैसे बने – डॉक्टर बनने में कितना पैसा लगेगा ?
ANM Course Syllabus –
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि ANM course 2 बर्ष का होता है। जिसमें आपको दोनों ही वर्ष अलग-अलग सिलेबस पढ़ना होता है।
1st Year Syllabus –
- Health Promotion
- Community Health Nursing
- Primary Health Care Nursing
- Child Health Nursing
2nd Year Syllabus –
- Midwifery
- Health Center Management
ANM के कार्य क्या होते है ?
ANM कोर्स करने के बाद आपको निम्नलिखित कार्य करने होते है –
- रोगियों की देखभाल करना।
- डॉक्टर के निर्देश के अनुसार मरीजों को समय पर दवाएं देना।
- मरीजों के इलाज के लिए जिन उपकरणों का इस्तेमाल होता है उसका रखरखाव करना।
- मरीजों के रिकार्ड्स को मेंटेन करना।
- प्रथम उपचार (first aid )।
Best College for ANM Course
- All India Institute of Medical Sciences, Delhi
- All India Institute of Medical Sciences, Bhubaneshwar
- Christian Medical College, Belur, Tamil Nadu
- Symbosis International University
- Jawaharlal Institute of Post Graduate
- Medical Education and Research
- Bareilly International University
- Rohilkhand Medical College, Bareilly
- Vivekananda College of Nursing Lucknow
- Bora Institute of Allied Health Science
- Era Nursing College, Lucknow
- Rajiv Gandhi Paramedical Institute, Delhi
- Apollo School of Nursing, Delhi
- Ahilyabai College of Nursing, Delhi
ANM Course Ke Baad Kya Kare / Job and Career Options After ANM Course
ANM Course करने के बाद आप विभिन्न जगहों पर जॉब कर सकते हैं। जैसे –
- ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र
- नर्सिंग होम
- क्लिनिक
- हॉस्पिटल
- गैर सरकारी संगठन
- एनजीओ
- बृद्धावस्था घर
- एजुकेशनल इंस्टीट्यूट
- मेडिकल कॉलेज…..आदि
इन सबके अलावा भी आप ICU nurse, Home nurse, Military Nurse, Midwife, Certified Nursing Assistant, Health care worker जैसे विभिन्न पदों पर कार्य कर सकती हैं।
आप चाहें तो नर्सिंग के क्षेत्र में आगे की पढ़ाई भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़े – नीट परीक्षा क्या है – पासिंग मार्क्स कितना है ?
ANM करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है ?ANM Salary Kitni Hoti Hai?
ANM की Salary आपके कार्य क्षेत्र पर निर्भर करती है।
सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में दोनो जगहों पर मिलने वाली सैलरी में आपको काफी अंतर देखने के मिलेगा।
अगर आप किसी प्राइवेट अस्पताल में ANM का कार्य करते हैं तो आपको सैलरी 10,000 रूपये से 15,000 रूपये प्रतिमाह तक दिया जा सकता है।
लेकिन वहीं अगर आप किसी सरकारी अस्पताल में ANM का कार्य करते हैं तो आपको सैलरी 25,000 रूपये से 30,000 रूपये प्रतिमाह होता है।
GNM course के लिए योग्यता / GNM course full details in Hindi
- सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि GNM (General Nursing and Midwifery) कोर्स को लड़के और लड़कियां दोनो कर सकते हैं।
- GNM course की minimum qualification – फीजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी बिषयों के साथ 12वीं पास मांगी जाती है।
- इसके अलावा 12th में आपके minimum 50% मार्क्स होने चाहिए।
- जीएनएम कोर्स के लिए minnium age 17 वर्ष और maximum age 35 वर्ष तक है।
- यह कोर्स 3 वर्ष का होता है जिसे करने के बाद आपको 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होती है।
GNM Course कैसे करें ?
GNM course को भी आप सरकारी और प्राइवेट किसी भी कॉलेज भी कर सकते हैं।
अगर आप सरकारी संस्थान से GNM कोर्स करते हैं तो आपको fees 25 से 35 हजार रुपए देनी होती है। लेकिन वहीं अगर आप किसी प्राइवेट संस्थान से GNM कोर्स करते हैं तो आपको प्रति बर्ष 70 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
सरकारी संस्थाओं में प्रवेश पाने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।
एंट्रेन्स एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद ही आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिलता है। अगर आप एंट्रेन्स एग्जाम क्वालीफाई नहीं कर पाते हैं, तो आप प्राइवेट कॉलेज से भी इस कोर्स को कर सकते हैं।
GNM Course Syllabus in Hindi –
जैसा कि हम आपको ऊपर बता चूके हैं GNM Course 3 साल का होता है और आपको इन तीनों साल में अलग-अलग विषय पढ़ाए जाते हैं।
1st Year Syllabus –
- Anatomy and physiology
- microbiology
- fundamental of nursing
- first aid
- community health nursing
- psychology
- sociology
- health education
- nutrition
- personal and environmental hygiene
2nd Year Syllabus –
- Medical-surgical nursing
- Pharmacology
- Psychiatric nursing
3rd Year Syllabus –
- Pediatric nursing
- Advanced community health nursing
- Midwifery and gynecology
Best College For GNM Course
- NIMS University
- Sharda University
- Aligarh Muslim University
- Indian Institute of postgraduate Medical Education and Research
- Noida International University
- rayat bahra University
- Rabindranath Tagore University
- Government Medical College and Hospital Chandigarh
- Indira Gandhi Institute of Medical Science
- Maharaja Institute of Medical Science
- Christian Medical College
GNM Course Ke Baad Kya Kare / Job and Career Options After GNM Course
GNM Course करने के बाद आपके लिए विभिन्न जगहों पर जॉब के अवसर उपलब्ध हो जाते हैं। जैसे –
- रूरल हेल्थ सेंटर
- सरकारी हॉस्पिटल
- एनजीओस(NGOs)
- कम्युनिटी हेल्थ सेंटर्स
- गवर्नमेंट डिस्पेंसरीस
- नर्सिंग होम्स
- प्राइवेट हॉस्पिटल या क्लीनिक
इसके अलावा आप नर्सिंग ऑफिसर ,असिस्टेंट नर्सिंग ऑफिसर ,क्रिटिकल केयर नर्स, पीडियाट्रिक सर्जरी नर्स आदि पदों पर कार्य कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – आयुर्वेदिक (BAMS) डॉक्टर कैसे जानें – सैलरी जानें
GNM ki Salary Kitni Hoti Hai?
GNM की Salary इस पर निर्भर करती है कि आपका कार्यक्षेत्र कहां है।
सरल शब्दों में कहा जाए तो GNM ki Salary कॉलेज, इंटर्नशिप, प्रेक्टिकल, एक्साम्स के अलावा आपकी जॉब कहां लगी है, इस पर निर्भर करती है।
अगर आप इसमें fresher हैं तो आपकी salary 2.5 से 3.5 लाख सालाना तक हो सकती है।
लेकिन वहीं जब आप Experienced हो जाते हैं तब आपकी salary 7.5 से 8 लाख सालाना हो सकती है।
निष्कर्ष – ANM/GNM Course Hindi
आपको हमारा आज का आर्टिकल “ANM GNM Course Hindi” क्या है और कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हुए होगी।
जिससे हमारा यह आर्टिकल आपको GNM, ANM का कोर्स करने में काफी मददगार साबित होगा।
आपके मन में इस आर्टिकल “ANM GNM Course Hindi” से संबंधित कोई भी शंका या सलाह हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम आपके शंकाओं का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।
हमे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का article GNM, ANM course क्या है और कैसे करें आपको जरूर पसंद आया होगा।
अगर आपके लिए यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ हो तो आप इस article को social media platforms जैसे कि Facebook, Whatsapp और Telegram इत्यादि पर जरूर share कीजिए।
हमारे होम पेज पर जाइये वहां हमने कई सारे महत्वपूर्ण आर्टिकल लिखे है उन्हें भी जरुर पढ़े –
होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें