AIIMS kya hota hai – दोस्तों, अगर आप medical field में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपने AIIMS का नाम तो जरूर सुना होगा, क्योंकि हर medical student यहां जाने का ख्वाब देखता है।
AIIMS वह सार्वजनिक आयुर्विज्ञान संस्थान है, जो सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे world में अपने मेडिकल Institute के लिए जाना जाता है।
हर साल AIIMS से हजारों students अपनी MBBS की डिग्री हासिल करते हैं। और फिर देशभर में वह लाखों लोगों का इलाज करते हैं।
वैसे मैं यहां आपको बता दूं, AIIMS सिर्फ मेडिकल फील्ड की शिक्षा नहीं देता बल्कि यहां शोध कार्य भी होते हैं। साथ ही यहां मरीजों का इलाज भी होता है। यही वजह है कि पूरे देश भर में AIIMS काफी ज्यादा popular है।
AIIMS के इसी popularity को देखते हुए यहां पढ़ना तो हर मेडिकल स्टूडेंट का सपना होता है लेकीन यहाँ पर Admission बस कुछ ही लोगों को मिल पाता है। वजह है AIIMS से जुड़ी अधूरी जानकारी।
पर आपके साथ ऐसा ना हो और आपको आसानी से AIIMS
- एम्स क्या है – AIIMS kya hota hai ?
- AIIMS की स्थापना कब हुई?
- AIIMS में admission कैसे होता है?
- AIIMS की फीस कितनी है?
- एम्स में सिलेक्शन कैसे होता है ?
जैसी तमाम जानकारियां देने वाला हूं।
दोस्तों यहां सबसे पहले हम जानेंगे
AIIMS क्या है – AIIMS kya hota hai ?
आइये अब जानते जानते है कि AIIMS क्या होता है और AIIMS का फुल फॉर्म क्या होता है –
AIIMS का फुल फॉर्म All India Institute of Medical Sciences है। इसे हिंदी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के नाम से भी जाना जाता है। यहां मुख्य रूप से छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई करवाई जाती है, साथ ही यहां मरीजों का इलाज भी किया जाता है।
आज भारत में AIIMS सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों में से एक है। AIIMS सस्ता इलाज करने के साथ ही बेहतरीन फैसिलिटी भी प्रोवाइड करता है। जिस वजह से यहां हर दिन लाखों में मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं।
भारत में कुल 19 AIIMS Colleges हैं, जिनमें से सबसे पुराना AIIMS अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली है। AIIMS की स्थापना सबसे पहले 1956 में की गई थीं। तब से आज तक यह अपने चिकित्सा योगदान के लिए सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेमस है।
AIIMS से अपनी पढ़ाई complete करने के बाद students अपने study के मुताबिक medical के किसी भी field में डॉक्टर बनने के लिए Eligible हो जाते है।
और सिर्फ अपने देश में ही नहीं, बल्कि Aiims से जो degree मिलती है, उसकी अहमियत विश्व स्तर पर है।
यही वजह है कि देश भर में हजारों college होने के बाद भी medical students AIIMS को अपनी first priority देते हैं। मगर AIIMS में सीट लिमिटेड होने की वजह से ही बहुत कम students ही यहां study कर पाते हैं।
एम्स में सिलेक्शन कैसे होता है ?
दोस्तों, AIIMS मे Admission कैसे मिलता है? ये जाने से पहले आइए अब हम समझ लेते है कि एम्स के कोर्सेज के बारे में और एम्स में सिलेक्शन कैसे होता है ?
दोस्तों अगर courses की बात करें तो आज जिस इंजीनियर बनने के लिए जिस तरह IIT को बेस्ट माना जाता है इस तरह डॉक्टर बनने के लिए AIIMS को भारत में बेस्ट संस्था माना जाता है।
भारत में डॉक्टर बनने -के लिए AIIMS में mainly दो तरह के courses उपलब्ध हैं__
- Undergraduate Course
- Postgraduate Courses.
यहां दोनों ही courses की duration अलग-अलग होती है जहां Undergraduate Courses 5 साल का होता है तो वही Postgraduate Courses में 3 से 5 साल तक चलने वाले कोर्स शामिल हैं।
Undergraduate Courses में MBBS को सबसे बेस्ट कोर्स माना जाता है। MBBS का full form बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी है। यह एक Professional Bachelor Medical Program है। इस Course की Duration 5 साल 6 महीने होती है, जिसमें 1 साल की internship भी शामिल होती है। MBBS के बाद स्पेशलाइजेशन के लिए students PG courses का चयन करते हैं।
PG course यानी Postgraduate Courses में M.D./M.S./M.D.S. जैसे कोर्स आते हैं, यह कोर्स करने के बाद medical field में students को अच्छी salary तो मिलती ही है, साथ ही में उन्हें काफी सम्मान भी मिलता है। क्योंकि यह सभी specialization वाले courses हैं।
वैसे यहां मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं, AIIMS Institutes में 42 specialization course है जिनके ऊपर aiims का डिग्री सर्टिफिकेट मिलता है। आप MBBS करने के बाद इनमें से किसी भी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
AIIMS में एडमिशन कैसे होता है ?
दोस्तों, यहां हमने AIIMS के Courses और एम्स के सिलेक्शन के बारे में तो जान लिया अब आइए को भी समझ लेते हैं ताकि आपको आसानी से AIIMS में एडमिशन मिल सके।
AIIMS मे Admission के लिए आपका शुरुआत से ही मेडिकल सब्जेक्ट से जुड़े रहना काफी जरूरी है।
सरल शब्दों में कहूं, तो medical field में जाने के लिए आपका 12th में Physics, Chemistry, Biology & English सब्जेक्ट होना कंपलसरी है। तभी जाकर आप AIIMS मे Admission लेने के योग्य माने जाएंगे।
AIIMS मे Admission मुख्य रूप से Entrance Exam के through मिलता है।
अगर आप AIIMS के MBBS कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो NEET exam में अच्छे rank लाने होंगे।
दरअसल, पहले MBBS कोर्स के Entrance Exam AIIMS खुद ही कंडक्ट करवाता था। मगर हाल ही के कुछ सालों से यह Exam NEET UG से जुड़ गया है।
यानी अगर आप NEET UG में अच्छी रैंक हासिल करते हैं, तो आपको AIIMS जैसे बडे़ institute से MBBS की पढ़ाई करने का मौका मिल जाता है।
NEET क्या होता है ?
यहां जिन students को NEET UG के बारे में नहीं पता उन्हें मैं बता दूं, NEET यानी नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट एक मेडिकल Entrance Exam है, जो medical students के बीच बहुत ही ज्यादा popular है।
NEET दो लेवल पर होता है__ NEET UG और NEET PG.
इसमें जो NEET UG परीक्षा होती है, वह medical education में UG COURSES में admission के लिए होती है। इस परीक्षा को सिर्फ वही स्टूडेंट दे सकते हैं, जिन्होंने अपना 12th science stream से complete किया हो और science में भी PCB यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी subject होना उनका जरुरी है।
इसके अलावा 12th में 50% से ऊपर marks वाले Students को ही NEET UG exam में बैठने का मौका मिलता है।
NEET UG पास करने के बाद students को जिन courses में admission मिलता है, उनमें MBBS और BDS सबसे कॉमन courses हैं। इसके अलावा अगर students चाहें तो वह BAMS, BHMS, BNYS, BPT, BSMS, BUM, B.Sc नर्सिंग जैसे कोर्सेज में भी admission ले सकते हैं। ये उनकी खुद की इच्छा होती है कि वह किन courses के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।
दोस्तों, ये तो बात हुई Aiims के UG Course में admission कैसे मिलता है लेकिन वहीं अगर बात Aiims के PG Course की करें तो यहां admission पाने के लिए students को Aiims द्वारा conduct कराए जाने वाले AIIMS INI CET Exam को qualify करना होगा। इस exam से जुड़ी जानकारी आप AIIMS की official website पर जाकर देख सकते हैं।
दोस्तों, AIIMS मे Admission पाना ही students के लिए किसी सपने से कम नहीं है, और जिनका यह सपना पूरा होता है वह अपने आप में काफ़ी lucky होते हैं।
और मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं, ये बात आप AIIMS की फीस जानकर समझ जाएंगे।
AIIMS की फीस कितनी होती है ?
दरअसल, AIIMS की फीस सामान्य मेडिकल कॉलेज की तुलना में बहुत ही कम होती है।
AIIMS की फीस इतनी कम होती है कि जिन students की family financially काफी कमजोर हैं, ऐसे students भी अपनी medical की पढ़ाई आसानी से AIIMS से कर लेते हैं।
जी हां, आप जानकर shock हो जाएंगे कि AIIMS में एमबीबीएस की एक साल की फीस मात्र 1628 रुपए है। इसके अलावा हॉस्टल में रहने वाले students को अलग से 2000 रुपए हॉस्टल की फीस pay करनी होती है।
दोस्तों, इस fees से आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि AIIMS वाकई में कितना सस्ता मेडिकल कॉलेज है।
जहां बाकी medical college में लाखों रुपए मेडिकल की पढ़ाई में खर्च होते हैं, वहीं aiims में students महज 2 से 3 हज़ार रुपए के खर्च में अपनी MBBS की पढ़ाई कंप्लीट कर लेते हैं।
दोस्तों, अब तो आप समझ ही गए होंगे कि क्यों Aiims में admission मिलना students के लिए किसी सपने से कम नहीं होता है।
AIIMS में पढ़ने के फायदे
दोस्तों एम्स की फीस जानने के बाद अब यह जरूरी हो जाता है कि आप AIIMS में पढ़ने के फायदे भी जान लें ताकि आप ख़ुद को पूरी तरह से motivate कर सकें।
दोस्तों, AIIMS में पढ़ने के अगर सबसे बड़े फायदे की बात करें तो वह है इसकी fees. जैसा कि मैं आपको अभी-अभी बताया, AIIMS में पढ़ने की fees काफी कम होती है। ऐसे में जो student medical field में अपना करियर बनाने की सोचते हैं, उनके लिए AIIMS से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
Fees कम होने की वजह से एक बार जब स्टूडेंट का AIIMS में एडमिशन हो जाता है, तो उन्हें सिर्फ पढ़ाई पर फोकस करने की जरूरत होती है। उन्हें और किसी तरह की कोई tension नहीं होती है।
अगर दूसरे सबसे बड़े फायदे की बात करें, तो मेडिकल साइंस के field में अगर आप देश में सबसे बेस्ट institute की तलाश करेंगे तो उसमें AIIMS का नाम Top पर आता है। आज के समय में AIIMS की गिनती भारत के most premiere medical institute में होती है। ऐसे में अगर आप यहां से सिर्फ MBBS की पढ़ाई भी कर लेते हैं, तो भी ये आपके लिए एक बहुत बड़ी achievement होगी।
इसलिए दोस्तों मैं तो आपको यही सलाह दूंगा कि अगर आपका एडमिशन एम्स में हो जाता है तो आप खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। ताकि आपका future bright हो सके।
निष्कर्ष – AIIMS kya hota hai
तो दोस्तों उम्मीद है, अब आप समझ गए होने कि AIIMS kya hota hai, AIIMS ki fees kitni hoti hai, Aiims में admission लेने के फायदे को समझ गए होंगे। अगर अभी भी आपके मन में Aiims को लेकर किसी प्रकार का कोई doubt है, तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपके doubt को clear करने की पूरी कोशिश करेंगे।
हमारी आज की Article आपके लिए useful रही हो, तो Article को Share करें
इसे भी पढ़े –
ज्यादा जानकारी के लिए – HOMEPAGE