AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Cricketer kaise bane – क्रिकेटर बनने में कितना खर्च आता है – पूरी जानकारी

Cricketer kaise bane – भारत में क्रिकेट के लिए लोगों की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। हमारे यहां क्रिकेट किसी त्योहार से कम नहीं है। लोग क्रिकेट

Advertisement
देखना तो पसंद करते ही हैं और कोई भी मौका मिले तो क्रिकेट खेलना भी हाथ से जाने नहीं देते।

तो क्यों न आज हम ये जानें कि क्रिकेटर कैसे बनते हैं? हर दूसरे खेल की तरह क्रिकेटर बनने के लिए भी कुछ योग्यताओं की जरूरत होती है।

हमने इनके बारे में डीटेल में बताया है। आपको बस ये आर्टिकल पूरा पढ़ना है। हम आपको जो जानकारी दे रहे हैं वो इस तरह है-

  • क्रिकेटर बनने की शुरुआत कैसे करें?
  • क्रिकेटर बनने में कितना खर्च आता है?
  • क्रिकेटर बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
  • क्रिकेटर बनने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए?
  • एक क्रिकेटर की आमदनी कितनी होती है?
  • नेशनल क्रिकेट टीम में शामिल कैसे होते हैं?
  • क्रिकेट से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण टूर्नामेंट?
  • Cricketer बनने के फायदे?
  • Cricketer kaise bane?

क्रिकेटर बनने की शुरुआत कैसे करें?


दोस्तों वैसे तो एक आम भारतीय अपने बचपन में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर देता है। गली मोहल्ले से शुरू हुआ ये सफर आगे स्कूल और कॉलेज और उसीए बाद तक चलता रह सकता है। लेकिन अगर आप क्रिकेट को ही अपना प्रोफेशन बनाना चाहते हैं तो आपको अपने आसपास की कोई अच्छी क्रिकेट अकादमी जॉइन करनी होगी।

यहां आपको अच्छे एक्सपर्ट कोच बारीकी से क्रिकेट के हर दांव पेंच सिखाते हैं। आपको ये समझ आने लगता है कि आपमें क्रिकेट के कौन से पहलू का हुनर और रुचि है।

यानि आप आगे एक बैट्समैन बनना चाहते हैं, बॉलर या फिर ऑल राउंडर। इसके बाद उसी स्पेशलाइजेशन के हिसाब से आपकी कोचिंग की जाती है।

अगर आप बचपन से ही ये कोचिंग लेना शुरू कर दें तो कुछ सालों में एक अच्छे खिलाड़ी की तरह उभरने लगते हैं। आपको अकादमी का चुनाव ध्यान से करना चाहिए। हमने आगे इसके बारे में बताया है।

क्रिकेटर बनने में कितना खर्च आता है?


दोस्तों वैसे तो एक क्रिकेटर बनने में लाखों रुपए तक खर्च हो सकते हैं। अकादमी, कोचिंग, क्रिकेट किट, डाइट जैसी चीजों पर इतना खर्च हो ही जाता है।

ये सब पढ़कर आप सोच में पड़ गए होंगे कि एक आम आदमी इतना सब अफोर्ड कैसे करेगा?

आपके लिए राहत की बात ये है कि ज्यादातर अकादमी उन बच्चों के लिए कुछ छूट देती हैं जो बहुत अच्छा खेलते हैं। इतना ही नहीं कुछ कॉर्पोरेट और इंडीविजुअल भी अपनी तरफ से उन बच्चों के लिए स्पांसरशिप देते हैं जिनका प्रदर्शन बहुत अच्छे लेवल पर होता है। पर इसके लिए आपको exceptional परफार्मेंस देनी होगी।

क्रिकेटर बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?


वैसे एक क्रिकेटर बनने के लिए उम्र का कोई तय पैमाना नहीं है। पर आप जितनी जल्दी ट्रेनिंग शुरू कर लेते हैं आपकी स्किल उतनी निखर जाती है। क्योंकि ये कोई स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई नहीं है जिसे आप तय समय में पूरा करके डिग्री हासिल कर लेंगे।

आपको क्रिकेट की बारीकियां समझने और उनको अपने अंदर ढालने के लिए वक्त चाहिए होता है। इसके लिए आपको सालों तक मेहनत और अभ्यास करना पड़ता है। तो अगर आप बचपन से ही क्रिकेट सीखने लगें तो युवा होते होते एक अच्छे क्रिकेटर के तौर पर खुद को जमा सकते हैं।

क्रिकेटर बनने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए?


क्रिकेटर बनने के लिए मिनिमम हाइट का कोई नियम नहीं है। आपने क्रिकेट टीम में हर तरह की लंबाई वाले खिलाड़ियों को देखा होगा।

एक क्रिकेटर की आमदनी कितनी होती है?


क्रिकेट की इतनी प्रतियोगिताएं होती हैं कि अगर आप नेशनल टीम में चुन लिए जाते हैं तो कमाई की गिनती ही नहीं है।

मैच फीस तो मिलती ही है, मैन ऑफ द मैच को ईनाम के तौर पर और पैसे भी दिए जाते हैं। इसके अलावा ढेरों विज्ञापनों से क्रिकेटर एक साल में लाखों-करोड़ों कमा लेते हैं।

ये लिस्ट यहीं खत्म नहीं हो जाती। इनको मोटिवेशनल स्पीकर और चीफ गेस्ट के तौर पर भी बहुत से कार्यक्रमों में बुलाया जाता है।

इसके अलावा क्रिकेटर, एक्टिंग और किताबें लिखकर भी पैसे कमाते हैं। ये सब क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद भी जारी रहता है।

क्रिकेट अकादमी खोलने और कमेंटेटर बनने का ऑप्शन भी खुला रहता है। भूतपूर्व क्रिकेटर, वर्तमान टीम को कोचिंग देकर भी पैसे कमाते हैं।

अब तो आईपीएल का दौर है। आपने खुद ही सुना और पढ़ा होगा कि फलाने क्रिकेटर को इतने करोड़ में खरीदा गया। अगर आप रणजी लेवल तक भी पहुंच जाएं तो बहुत कमा सकते हैं।

इस बात का ध्यान रखिए कि ये सब सुनने पढ़ने में तो बड़ा आकर्षक लगता है लेकिन क्रिकेटर्स को इसके लिए बहुत मेहनत भी करनी पड़ती है। रोज घंटों नेट प्रेक्टिस करके पसीना बहाते हैं।

खानपान और फिटनेस का बहुत ध्यान रखते हैं। फील्ड पर धूप में रंग जलाते हैं। ज्यादातर घर से बाहर रहकर ही खेलते हैं। तब जाकर उनको पहचान मिलती है।

असल में आपकी परफार्मेंस जितनी शानदार होगी आपका नाम उतना बड़ा होगा और कमाई भी उसी अनुपात में होगी। लेकिन जरा सी चूक हुई तो जिन लोगों ने आपको सर आंखों पर बिठाया वही बुराई करने और ताने कसने लगते हैं।

ऐसे न जाने कितने क्रिकेटर्स का उदाहरण आपके सामने होगा जो वन मैच वंडर बनकर रातोंरात चमक गए और आज उनको कोई याद नहीं करता।

नेशनल क्रिकेट टीम में शामिल कैसे होते हैं?


दोस्तों सही मायने में एक क्रिकेटर के तौर पर आपको देश-विदेश में पहचान तब मिलती है जब आप नेशनल टीम का हिस्सा बनते हैं। पर ये राह इतनी आसान नहीं है। आपको सबसे पहले क्रिकेट क्लब में खेलना होता है।

ये DDCA से जुड़े होते हैं। इसमें खेलते हुए आप पहले under 15 टीम का हिस्सा बनते हैं। अगर इस टीम में आपका सलेक्शन न हो तो आगे के सालों में आप under 16,17 या 18 की तैयारी भी कर सकते हैं।

इसके बाद आपका चयन under 19 में हो सकता है। फिर अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो रणजी और फिर नेशनल टीम में जा सकते हैं। तो इस तरह आपके नेशनल टीम तक पहुंचने का सफर पूरा हो सकता है।

पर जैसा हमने पहले कहा कि आपको लगातार अच्छा परफार्म करना पड़ता है। वरना आपको याद होगा कि कई बार नामी खिलाड़ियों को भी खराब फार्म की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया।

Cricketer-kaise-bante-hai
Cricketer-kaise-bante-hai

क्रिकेट से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण टूर्नामेंट

  1. ICC World Cup
  2. ICC Men’s T20
  3. ICC Champions Trophy
  4. Asia Cup
  5. Duleep Trophy
  6. Deodhar Trophy
  7. रणजी ट्रॉफी
  8. आईपीएल

    बहुत से ऐसे टूर्नामेंट जो कंपनियां स्पांसर करती हैं।

Cricketer बनने के फायदे

1. नाम, शोहरत और अच्छा पैसा मिलता है
2. देश के लिए खेलने का मौका मिलता है
3. ढेर सारे फैन मिलते हैं
4. शरीर में फिटनेस बनी रहती है
5. बहुत से ईनाम और सम्मान मिलते हैं। देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी मिल सकते हैं
6. राजनीति में अपना भविष्य बना सकते हैं। राजनैतिक दल उन लोगों को टिकट देना पसंद करते हैं जिनकी लोगों में पहचान हो
7. आप बहुत से लोगों के रोल मॉडल बन सकते हैं
8. कुछ क्रिकेटर्स के जीवन पर फिल्में बनी हैं और किताबें भी लिखी गई हैं
9. आप अच्छा खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। पुराने रिकॉर्ड तोड़ भी सकते हैं
10. मिनिमम क्वालीफिकेशन या हाइट, वेट जैसे क्राइटेरिया वाली पाबंदी भी नहीं है
11. महिला और पुरुष दोनों ही क्रिकेटर बन सकते हैं

इसे भी जानें –

Cricketer kaise bane?

  • सबसे पहले एक अच्छी ख्रिकेट अकादमी जॉइन करें।
  • अकादमी का इतिहास, कोचिंग दे रहे लोगों की जानकारी, फीस, स्कॉलरशिप जैसी बातों का पूरा पता लगा लें।
  • अगर गल्ती से कोई ऐसी अकादमी चुन लेते हैं जो सही कोचिंग न दे पाए तो आपका समय और पैसा खराब होंगे।
  • अब अपनी पसंद और टैलेंट के हिसाब से आगे की राह चुनें। यानि तय करें कि बॉलिंग चुननी है बैटिंग या फिर ऑल राउंडर बनना है।
  • लगातार अभ्यास से अपना खेल सुधारते रहें।
  • समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहें।
  • अपनी डाइट और फिटनेस पर पूरा ध्यान दें।
  • अपनी परफार्मेंस को बेहतर से बेहतरीन बनाते रहें।

Conclusion – Cricketer kaise bane


तो दोस्तों ये था आज का आर्टिकल cricketer kaise bane. हमने आपको वो सब जानकारी दी जो आपके काम आएगी।

आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमें जरूर बताइए। ये भी बताइए कि आपका फेवरेट क्रिकेटर कौन है।

अगर आप क्रिकेटर बनने का सपना देख रहे हैं तो इस आर्टिकल ने आपकी पूरी मदद की होगी। अगर कोई और सवाल आपके मन में है तो भी हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।

आप हमें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर हमारा काम पसंद आए तो हमें सब्सक्राइब करें और आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

ज्यादा जानकारी के लिए – होम पेज

Leave a Comment